Class 8 Maths क्षेत्रमिति (प्रश्नावली 11.4)
(a) यह ज्ञात करने के लिए कि इसमें कितना पानी रखा जा सकता है?
(b) इसका प्लास्टर करने के लिए वांछित सीमेंट बोरियों की संख्या।
(c) इसमें भरे पानी से भरे जाने वाले छोटे टैंकों की संख्या।
हल : (a) आयतन (b) पृष्ठीय क्षेत्रफल (c) आयतन।
हल : देखने से पता चलता है कि बेलन B का आयतन अधिक होगा।
अब बेलन A के लिए, त्रिज्या
ऊँचाई (h) = 14cm
संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2???? r(r + h)
आयतन = ???? r2
= 539 cm2
बेलन B के लिए, त्रिज्या
ऊँचाई (h) = 7cm
संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2???? r(r + h)
= 44 x 14 cm2 = 616cm2
आयतन = ???? r2h
अतः जिस बेलन का आयतन अधिक होता है, उसका पृष्ठीय क्षेत्रफल भी अधिक होता है। उत्तर
हल : यहाँ पर, घनाभ के आधार का क्षेत्रफल = 180 cm2
घनाभ का आयतन = 900 cm3
⇒ आधार का क्षेत्रफल x ऊँचाई = 900cm2
या 180 x ऊँचाई = 900
या ऊँचाई =
अतः घनाभ की ऊँचाई (h) = 5cm उत्तर
हल : यहाँ पर, घनाभ का आयतन = (60 x 54 x 30)cm3
= 97200cm3
प्रत्येक घन की भुजा = 6cm
प्रत्येक घन का आयतन = (भुजा)3
= (6)3 cm3
= 216cm3
वांछित घनों की संख्या = घनाभ का आयतन/प्रत्येक घन का आयतन
उत्तर
हल : यहाँ पर, बेलन के आधार का व्यास = 140cm
बेलन के आधार की त्रिज्या
माना बेलन की ऊँचाई = h m
बेलन का आयतन = 1.54 m3
⇒ ???? r2 h = 1.54
⇒
या 1.54 h = 1.54
या
अंत: बेलन की ऊँचाई = 1m उत्तर
हल : यहाँ पर, बेलनाकार टैंक की त्रिज्या (r) = 1.5m
बेलनाकार टैंक की ऊँचाई (h) = 7m
बेलनाकार टैंक का आयतन = ???? r3 h
अतः बेलनाकार टैंक में भरे जा सकने वाले दूध की मात्रा = (49.5 x 1000)लीटर
= 49500 लीटर उत्तर [∵ 1m’ = 1000 लीटर]
(i) इसके पृष्ठीय क्षेत्रफल में कितने गुना वृद्धि होगी?
(ii) इसके आयतन में कितने गुना वृद्धि होगी?
हल : माना, किसी घन का प्रत्येक किनारा = ???? मात्रक
किसी घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल = 6????2 वर्ग मात्रक
घन का आयतन = ????3 घन मात्रक
(i) नया किनारा = 2???? मात्रक
नया पृष्ठीय क्षेत्रफल = 6(2????)2 = 6 x 4????2
= 24????3 (मात्रक) 2
= 4 x 6????2 वर्ग मात्रक
= 4 x मूल घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल
अतः किसी घन के किनारे को दुगुना करने पर उसके पृष्ठीय क्षेत्रफल में चार गुना वृद्धि हो जाती है। उत्तर
(ii) नया किनारा = 2???? मात्रक
नया आयतन = (2????)3
= 8????3 घनात्मक
= 8x मूल घन का आयतन
अतः किसी घन के किनारे को दुगुना करने पर उसके आयतन में आठ गुना वृद्धि हो जाती है। उत्तर
हल : यहाँ पर, कुंड का आयतन = 108m3
= 108 x 1000 लीटर
[∵ 1m3 = 1000 लीटर]
= 108000 लीटर
कुंड में पानी गिरने की गति = 60 लीटर प्रति मिनट
अतः कुंड भरने में लगा समय = आयतन/गति
मिनट
घंटे
= 30 घंटे उत्तर
- Class 8 Maths क्षेत्रमिति Ex 11.1
- Class 8 Maths क्षेत्रमिति Ex 11.2
- Class 8 Maths क्षेत्रमिति Ex 11.3
- Class 8 Maths क्षेत्रमिति Ex 11.4
क्षेत्रमिति के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
इस पोस्ट में आपको ncert solutions for class 8 maths chapter 11 क्षेत्रमिति एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 गणित अध्याय 11 – क्षेत्रमिति Mathematics Class 8th. 11. क्षेत्रमिति. Exercise 11.1 Class 8 Maths Chapter 11 Mensuration Solution NCERT Solutions for Class 8 Maths Chapter 11 Mensuration Class 8th Maths Solutions Chapter 11 क्षेत्रमिति Ex 11.2 कक्षा 8 गणित प्रश्नावली 11.2 प्रश्न से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
NCERT Solutions For Class 8 Maths (Hindi Medium)
- Class 8 Maths Chapter 1 – परिमेय संख्याएँ
- Class 8 Maths Chapter 2 – एक चर वाले रैखिक समीकरण
- Class 8 Maths Chapter 3 – चतुर्भुजों को समझना
- Class 8 Maths Chapter 4 – प्रायोगिक ज्यामिति
- Class 8 Maths Chapter 5 – आँकड़ों का प्रबंधन
- Class 8 Maths Chapter 6 – वर्ग और वर्गमूल
- Class 8 Maths Chapter 7 – घन और घनमूल
- Class 8 Maths Chapter 8 – राशियों की तुलना
- Class 8 Maths Chapter 9 – बीजीय व्यंजक एवं सर्वसमिकाएँ
- Class 8 Maths Chapter 10 – ठोस आकारों का चित्रण
- Class 8 Maths Chapter 11 – क्षेत्रमिति
- Class 8 Maths Chapter 12 – घातांक और घात
- Class 8 Maths Chapter 13 – सीधा और प्रतिलोम अनुपात
- Class 8 Maths Chapter 14 – गुणनखंडन
- Class 8 Maths Chapter 15 – आलेखों से परिचय
- Class 8 Maths Chapter 16 – संख्याओं के साथ खेलना