Class 8 Maths Chapter 10 – ठोस आकारों का चित्रण
NCERT Solutions Class 8 Maths Chapter 10 ठोस आकारों का चित्रण – आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 8th गणित अध्याय 10.( ठोस आकारों का चित्रण ) के लिए समाधान दिया गया है. इस NCERT Solutions For Class 8 Maths Chapter 10. Visualising Solid Shapes की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर Class 8 Mathematics के सभी चेप्टर के सलुसन दिए गए है .
Class | Class 8 |
Subject | Maths |
Chapter | Chapter 10 |
Chapter Name | ठोस आकारों का चित्रण |
Class 8 गणित Chapter 9 ठोस आकारों का चित्रण (प्रश्नावली 10.1)
(a) → (iii) → (iv)
(b) → (i) → (v)
(c) → (iv) → (ii)
(d) → (v) → (iii)
(e) → (ii) → (i)
(ii)→ पार्श्व
(iii)→ ऊपरी
(b) (i) → पार्श्व
(ii) → सामने
(iii) → ऊपरी
(c) (i)→ सामने
(ii)→ पार्श्व
(iii)→ ऊपरी
(d) (i)→ सामने
(ii)→ पार्श्व
(iii)→ ऊपरी
(a) (i)→ ऊपरी
(ii)→ सामने
(iii)→ पार्श्व
(b) (i)→ पार्श्व
(ii)→ सामने
(iii)→ ऊ
(c) (i) → ऊपरी
(ii) → पार्श्व
(iii) → सामने
(d) (i) → पार्श्व,
(ii)→ सामने
(iii)→ ऊ
(e) (i) → सामने
(ii) → ऊपरी
(iii)→ पार्श्व
(a) एक फौजी तंबू
सामने
ऊपर
पाश्र्व
(b) एक मेज
सामने
ऊपर
पाश्र्व
(C) एक नेट
सामने
ऊपर
पाश्र्व
(D) एक षट्भुजाकार
सामने
ऊपर
पाश्र्व
(e) एक पासा
सामने
ऊपर
पाश्र्व
(f) एक ठोस
सामने
ऊपर
पाश्र्व
Class 8 गणित Chapter 9 ठोस आकारों का चित्रण (प्रश्नावली 10.3)
प्रश्न 1. क्या किसी बहुफलक के फलक नीचे दिए अनुसार हो सकते हैं?
(i) 3 त्रिभुज (ii) 4 त्रिभुज (ii) एक वर्ग और चार त्रिभुज
Answer (i) नहीं, (ii) हाँ, (iii) हाँ।
प्रश्न 2. क्या ऐसा बहुफलक संभव है जिसके फलकों की संख्या कोई भी संख्या हो?
Answer चार या उससे अधिक फलकों वाला बहुफलक संभव हो सकता है।
प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन-कौन प्रिज्म हैं?
Answer
(ii) बिना छिली हुई पेन्सिल
(iii) कागजों पर रखने का भार
(ii) पिरामिड और शंकु किस प्रकार एक जैसे हैं?
Answer (i) आकृति में,
फलक (F) = 7
शीर्ष (V) = 10
किनारे (E) = 15
∴ F + V – E = 7 + 10 – 15
= 17 – 15 = 2
अतः ऑयलर सूत्र सत्य है।
(ii) आकृति में,
फलक (F) = 9
शीर्ष (V) = 9
किनारे (E) = 16
∴ F + V – E = 9 + 9 – 16
= 18 – 16 = 2
अतः ऑयलर सूत्र सत्य है।
फलक | ……?…… | ……5…… | ……20…… |
……शीर्ष…… | ……6…… | ……?…… | ……12…… |
किनारे | ……12…… | ……9…… | ……?.….. |
फलक (F) = ?
शीर्ष (V) = 6.
किनारे (E) = 12
हम जानते हैं कि ऑयलर सूत्र अनुसार,
F + V – E = 2
F + 6 – 12 = 2
या F – 6 = 2
या F = 2 + 6 = 8
अतः फलक (F) = 8 उत्तर
(ii) यहाँ पर,
फलक (F) = 5
शीर्ष (V) = ?
किनारे (E) = 9
हम जानते हैं कि ऑयलर सूत्र अनुसार,
F + V – E = 2
⇒ 5 + V – 9 = 2
या V – 4 = 32
या V = 2 + 4 = 6
अतः शीर्ष (V) = 6 उत्तर
(iii) यहाँ पर,
फलक (F) = 20
शीर्ष (V) = 12
किनारे (E) = ?
हम जानते हैं कि ऑयलर सूत्र अनुसार,
F + V – E = 2
⇒ 20 + 12 – E = 2
या 32 – E = 2
या E = 32 – 2 = 30
अतः किनारे (E) = 30 उत्तर
फलक (F) = 10 शीर्ष
(V) = 15 किनारे
(E) = 20
∴ F + V – E = 10 + 15 – 20
= 25 – 20 = 5
क्योंकि F + V – E ≠ 2 अर्थात् ऑयलर सूत्र सत्य नहीं है। इसलिए 10 फलक, 20 किनारे और 15 शीर्ष वाला बहुफलक संभव नहीं है। उत्तर
इस पोस्ट में आपको Class 8 Maths (गणित) Chapter 10 ठोस आकारों का चित्रण एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 गणित अध्याय 10 ठोस आकारों का चित्रण Class 8 Maths Chapter 10 Visualising Solid Shapes class 8 maths chapter 10 pdf class 8 maths chapter 10 exercise 10.2 question 2 class 8 maths chapter 10 notes class 8 maths chapter 10 exercise 10.2 question 1 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
NCERT Solutions For Class 8 Maths (Hindi Medium)
- Class 8 Maths Chapter 1 – परिमेय संख्याएँ
- Class 8 Maths Chapter 2 – एक चर वाले रैखिक समीकरण
- Class 8 Maths Chapter 3 – चतुर्भुजों को समझना
- Class 8 Maths Chapter 4 – प्रायोगिक ज्यामिति
- Class 8 Maths Chapter 5 – आँकड़ों का प्रबंधन
- Class 8 Maths Chapter 6 – वर्ग और वर्गमूल
- Class 8 Maths Chapter 7 – घन और घनमूल
- Class 8 Maths Chapter 8 – राशियों की तुलना
- Class 8 Maths Chapter 9 – बीजीय व्यंजक एवं सर्वसमिकाएँ
- Class 8 Maths Chapter 10 – ठोस आकारों का चित्रण
- Class 8 Maths Chapter 11 – क्षेत्रमिति
- Class 8 Maths Chapter 12 – घातांक और घात
- Class 8 Maths Chapter 13 – सीधा और प्रतिलोम अनुपात
- Class 8 Maths Chapter 14 – गुणनखंडन
- Class 8 Maths Chapter 15 – आलेखों से परिचय
- Class 8 Maths Chapter 16 – संख्याओं के साथ खेलना