RPSC 1st Grade Public Administration Exam Paper 2020 (Answer Key)

61. किस देश में नागरिक अधिकार पत्र की अवधारणा का सर्वप्रथम औपचारिक रूप से क्रियान्वयन किया गया ?

(1) भारत
(2) चीन
(3) ब्रिटेन
(4) जापान

उत्तर. – (3)

62. सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सूचना अधिकारी से सूचना प्राप्त नहीं होने की स्थिति में कितने दिन बाद प्रथम अपील की जा सकती है ?

(1) 20 दिन
(2) 30 दिन
(3) 45 दिन
(4) 60 दिन

उत्तर. – (2)

63. पंचायतों से संबंधित संविधान की अनुसूची XI में विषय सम्मिलित है –

(1) 18 विषय
(2) 28 विषय
(3) 19 विषय
(4) 29 विष

उत्तर. – (4)

64. निम्नलिखित में से कौन से 73वें तथा 74वें संवैधानिक संशोधन अधिनियमों के समान अनिवार्य प्रावधान हैं ?

(A) पाँच वर्ष से चुनाव
(B) पिछड़ी जातियों के लिये आरक्षण
(C) महिलाओं के लिये आरक्षण
(D) नगर पंचायतें
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये –
(1) (B) और (C)
(2) (A) और (D)
(3) (A), (B), (C) और (D)
(4) (A) और (C)

उत्तर. – (4)

65. निम्नांकित में से कौन सा एक लोक प्रशासन पर कार्यपालिका नियंत्रण का साधन नहीं है ?

(1) नीति-निर्माण द्वारा नियन्त्रण
(2) मंत्रालयिक निर्देशों द्वारा नियन्त्रण
(3) बजट प्रणाली द्वारा नियन्त्रण
(4) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव द्वारा नियन्त्रण

उत्तर. – (4)

66. निम्नांकित में से कौन सा एक असाधारण न्यायिक उपचार की श्रेणी में नहीं आता है ?

(1) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(2) परमादेश
(3) अधिकार-क्षेत्र का अभाव
(4) अधिकार-पृच्छा

उत्तर. – (3)

67. निम्नांकित में से कौन सा लोक कल्याणकारी राज्य का प्रमुख साध्य या लक्ष्य है ?

(1) कठोर शासन करना
(2) व्यक्ति एवं समाज का विकास
(3) कानून बनाना
(4) जनता को पूर्ण आजाद छोड़ देना

उत्तर. – (2)

68. भारत के संविधान के किस भाग में लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा अभिव्यक्त की गई है ?

(1) संविधान की प्रस्तावना में
(2) मौलिक अधिकारों के अध्याय में
(3) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों में
(4) विधान-मण्डलों वाले भाग

उत्तर. – (3)

69. निम्नांकित में से कौन ‘न्यू डेस्पोटिज्म’ नामक पुस्तक के रचयिता हैं ?

(1) लार्ड हीवर्ट
(2) लार्ड एक्टन
(3) लार्ड ब्राइस
(4) गुन्नार मिर्डाल

उत्तर. – (1)

70. निम्नलिखित में से कौन सा द्वि-दलीय राजनीतिक व्यवस्था का उदाहरण है ?

(1) चीन तथा भारत
(2) ब्रिटेन तथा रूस
(3) रूस तथा अमेरिका
(4) ब्रिटेन तथा अमेरिका

उत्तर. – (4)

71. निम्नलिखित में से किसे ‘लोकतन्त्र का जीवन रक्त’ कहा गया है ?

(1) सामाजिक परम्पराएँ
(2) दबाव की राजनीति
(3) राजनीतिक दल
(4) कानून के प्रावधान

उत्तर. – (3)

72. निम्नांकित में से कौन एक दबाव समूह नहीं माना जाता है ?

(1) भारतीय चिकित्सा परिषद
(2) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ
(3) अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ
(4) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

उत्तर. – (4)

73. राजस्थान में स्थानीय संस्थाओं के निदेशालय के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत कितने क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किये गये हैं ?

(1) छः
(2) सात
(3) आठ
(4) दस

उत्तर. – (2)

74. निम्नलिखित में से कौन-सी समिति/आयोग ने सचिवालय-निदेशालय सम्बन्धों की व्याख्या की हैं?

(1) सर रॉलैण्ड समिति
(2) मास्टरमैन समिति
(3) पॉल एपलबी समिति
(4) ली आयोग

उत्तर. – (3)

75. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही रूप से सुमेलित नहीं है ?

(1) परमादेश प्रलेख -किसी दायित्व के निष्पादन के लिये पदाधिकारी को निर्देश
(2) निषेधाज्ञा प्रलेख – किसी कार्य की निषेधाज्ञा
(3) उत्प्रेषण प्रलेख – वरिष्ठ न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालय को जारी आज्ञा
(4) अधिकार -किस प्राधिकार से पृच्छा प्रलेख

उत्तर. – (2)

76. निम्नांकित में से कौन सा एक वक्तव्य सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के सन्दर्भ में सही नहीं है ?

(1) किन्हीं परिस्थितियों के अन्तर्गत भारत के राष्ट्रपति को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्ति करने की शक्ति प्राप्त है ।
(2) भारत के मुख्य न्यायाधीश को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की शक्ति प्राप्त है।
(3) यदि भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त हो तो कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जा सकता है।
(4) यदि भारत का मुख्य न्यायाधीश अपने कर्तव्य पालन में असमर्थ हो तो एक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की जा सकती है।

उत्तर. – (2)

77. निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत का राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है ?

(1) अनुच्छेद 141
(2) अनुच्छेद 142
(3) अनुच्छेद 143
(4) अनुच्छेद 145

उत्तर. – (3)

78. राज्य प्रशासन में सुधार हेतु राजस्थान प्रशासनिक सुधार समिति का गठन किस वर्ष में किया गया ?

(1) 1953 में
(2) 1956 में
(3) 1960 में
(4) 1963 में

उत्तर. – (4)

79. राजस्थान राज्य प्रशासन में सुधार हेतु निम्नलिखित में से कौन सा आयोग गठित किया गया था ?

(1) मोहनलाल सुखाड़िया आयोग
(2) शिवचरण माथुर आयोग
(3) भैरोंसिंह शेखावत आयोग
(4) हरदेव जोशी आयोग

उत्तर. – (2)

80. निम्नलिखित में से कौन से वक्तव्य ‘नव लोक प्रशासन’ के सन्दर्भ में सही हैं ?

(A) यह उस लोक प्रशासन को नकारता है जो मूल्य-रहित है।
(B) यह राजनीति-प्रशासन विभाजन को अस्वीकार करता है।
(C) यह उस लोक प्रशासन को अस्वीकृत करता है, जो नीति का समर्थन नहीं करता।
(D) यह कमोबेश नौकरशाह तथा पदसोपानात्मक है।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(1) (A), (B) तथा (C)
(2) (A), (C) तथा (D)
(3) (A), (B) तथा (D)
(4) (B), (C) तथा (D)

उत्तर. – (3)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top