RPSC 1st Grade Public Administration Exam Paper 2020 (Answer Key)

21. भारत में निम्नलिखित में से कौन सी एक लोक तांत्रिक विकेन्द्रीकरण के पश्चात् पंचायती राज संस्थाओं की त्रिस्तरीय योजना में सर्वोच्च निकाय

(1) ग्राम सभा
(2) ग्राम पंचायत
(3) पंचायत समिति
(4) जिला परिषद

उत्तर. – (4)

22. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा श्री (S.H.R.E.E.) योजना राज्य में लागू की गयी थी –

(1) मार्च 2014 से
(2) अप्रैल 2015 से
(3) जुलाई 2016 से
(4) जुलाई 2017 से

उत्तर. – (1)

23. निम्नांकित में से 73वें संविधान संशोधन के बारे में कौन सा एक सही नहीं है ?

(1) पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था
(2) राज्य वित्त आयोग की स्थापना
(3) पंचायती राज निकायों द्वारा 22 विषयों का निष्पादन
(4) ग्राम सभा की नगण्य भूमिका

उत्तर. – (*)

24. कौन से राज्यों ने सरकार के पंचायती राज स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया ?

(1) राजस्थान तथा मध्यप्रदेश
(2) आन्ध्रप्रदेश तथा मध्यप्रदेश
(3) राजस्थान तथा आन्ध्रप्रदेश
(4) राजस्थान तथा गुजरात

उत्तर. – (3)

25. संगठनात्मक प्रबन्ध में कार्य विधियों का मानकीकरण’ का समर्थन किया गया है :

(1) वैज्ञानिक प्रबंध सिद्धान्त में
(2) मानव सम्बन्ध सिद्धान्त में
(3) व्यवहारवादी उपागम में
(4) अभिप्रेरणात्मक सिद्धान्त में

उत्तर. – (1)

26. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट को प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I
(स्पष्टीकरण)
सूची-II
(विचारधारा)
I. संगठन के सार्वभौमिक सिद्धान्त a. मानव संबंध विचारधारा
II. कार्य पद्धतियों का मानकीकरण b. शास्त्रीय विचारधारा
II. मनोवैज्ञानिक अभिप्रेरणाएँ तथा अनौपचारिक समूह व्यवहार c. वैज्ञानिक प्रबंध विचारधारा
IV. मनुष्य पर नियंत्रण प्राप्त करने के साधनों में सर्वाधिक विवेकपूर्ण d. अधिकारीतंत्रीय विचारधारा

कूट :
. I II III IV
(1) d b a c
(2) b c a d
(3) b d c a
(4) a c b d

उत्तर. – (2)

27. हेनरी फेयॉल ने कहा कि शीर्ष प्रबंध 5 महत्त्वपूर्ण कार्य सम्पन्न करने के लिये जिम्मेदार होता है । ये थे

(1) योजना, संगठन, समादेश, समन्वय व नियंत्रण
(2) नीति-निर्माण, योजना प्रबंध, संचार व प्रतिवेदन
(3) संगठन, बजट, जन सम्पर्क, प्रशासनिक सुधार व प्रत्यायोजन
(4) निर्णय-निर्माण, प्रत्यायोजन, योजना, समन्वय व नियंत्रण

उत्तर. – (1)

28. निम्नांकित में से किस विचारक ने संगठन में कार्य करने के ‘एक ही सर्वोत्तम तरीके’ को दिया है ?

(1) हेनरी फेयॉल
(2) एफ.डब्ल्यू. टेलर
(3) एल्टन मेयो
(4) विलोबी

उत्तर. – (2)

29. निम्नलिखित में से कौन संगठन के मानव सम्बन्ध सिद्धांत का मुख्य प्रणेता रहा है ?

(1) एफ.डब्ल्यू. टेलर
(2) एल्टन मेयो
(3) चेस्टर बर्नार्ड
(4) विलियम डिक्सन

उत्तर. – (2)

30. वेस्टर्न इलैक्ट्रिक कम्पनी में संचालित किये गये हाथार्न प्रयोगों ने किसका महत्त्व प्रकट किया ?

(1) कार्य क्रियाविधि का मानकीकरण
(2) संगठन में अनौपचारिक सामाजिक समूह
(3) समूह आधार पर भुगतान
(4) श्रमिक की मांगों के प्रति प्रबंध का जवाब

उत्तर. – (2)

31. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकार मैक्स वेबर के अनुसार सत्ता के प्रकारों में नहीं है?

(1) परम्परागत
(2) नौकरशाही
(3) चमत्कारिक
(4) वैध-विवेकपूर्ण

उत्तर. – (2)

32.निम्नांकित में से कौन सा एक चरण साइमन के निर्णय निर्माण प्रतिमान के अन्तर्गत नहीं आता हैं?

(1) आसूचना
(2) प्रारूप
(3) विकल्प चयन
(4) प्रतिक्रिया

उत्तर. – (4)

33. निम्नांकित में से कौन सा एक प्रशासन में सम्प्रेषण का प्रकार (Type) नहीं है ?

(1) अधो संचार
(2) ऊर्ध्व संचार
(3) अधोपार्श्व संचार
(4) समानान्तर संचार

उत्तर. – (4)

34. “नेतृत्व व्यक्तियों के व्यवहार की उस गुणवता का हवाला देता है जिसके द्वारा वे संगठित प्रयास में लोगों की गतिविधियों में मार्गदर्शन देते हैं ।” नेतृत्व के संबंध में यह कथन किसने दिया ?

(1) सेकलर हडसन
(2) चेस्टर आई. बर्नार्ड
(3) एल.ए. एलैन
(4) कुंज एवं ओ’डोनेल

उत्तर. – (2)

35. अभिप्रेरणा का द्वि घटक सिद्धांत किस विद्वान द्वारा प्रतिपादित किया गया है ?

(1) मैकग्रेगर
(2) हर्ज़बर्ग
(3) मैसलो
(4) पीटर ड्रकर

उत्तर. – (2)

36. निम्नांकित में से कौन सा एक अभिप्रेरणा का सिद्धान्त ए.एच. मैस्लो द्वारा दिया गया है ? (1) सिद्धान्त X तथा सिद्धान्त Y

(2) द्वि घटक सिद्धान्त
(3) आवश्यकता पदसोपान सिद्धान्त
(4) गाजर तथा छड़ी सिद्धान्त

उत्तर. – (3)

37. भारत सरकार में राजभाषा विभाग किस मंत्रालय का भाग है ?

(1) वित्त मंत्रालय
(2) गृह मामलात मंत्रालय
(3) समाज कल्याण मंत्रालय
(4) मानव संसाधन विकास मंत्रालय

उत्तर. – (2)

38. निम्नलिखित विभागों में से कौन सा एक गृह मामलात मंत्रालय, भारत सरकार का भाग नहीं है ?

(1) बोर्डर प्रबंध विभाग
(2) आन्तरिक सुरक्षा विभाग
(3) गृह विभाग
(4) जन सुरक्षा एवं जेल विभाग

उत्तर. – (4)

39. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलात विभाग के निम्नलिखित प्रभागों में से कौन सा एक लोक उधार, बाजार ऋण, सरकार के मार्गोपाय, सरकारी लेन-देन तथा भारत की आकस्मिक निधि पर विचार करता है ?

(1) आर्थिक प्रभाग
(2) बजट प्रभाग
(3) निवेश प्रभाग
(4) मुद्रा एवं सिक्के प्रभाग

उत्तर. – (1)

40. भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के अधीन कुल कितने विभाग आते हैं ?

(1) तीन
(2) चार
(3) पाँच
(4) छः

उत्तर. – (1)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top