RPSC 1st Grade Public Administration Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC 1st Grade Public Administration Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC School Lecturer Exam Paper 2020- 1st Grade Public Administration Group B (Answer Key) |RPSC First Grade Teacher Public Administration Solved Question Paper 2020 – राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC 1st Grade Public Administration की परीक्षा 08 जनवरी 2020 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. जिन उम्मीदवारों ने 08 जनवरी 2020 को RPSC 1st Grade Public Administration Group B परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से अपने उत्तर कुंजी कि जाचं कर सकते है.

पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :- सार्वजनिक प्रशासन (Public Administration)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 08 January 2020
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC (Group-B) School Lecturer  Exam Paper 2018 (Answer Key) Subject – Public Administration

1. वह प्रशिक्षण जिसमें कार्मिक कार्य करके सीखता है तथा अभ्यास के जरिये प्रशासनिक कौशल अर्जित करता है, कहलाता है

(1) औपचारिक प्रशिक्षण
(2) अनौपचारिक प्रशिक्षण
(3) पुनश्चर्या प्रशिक्षण
(4) अभिमुखीकरण प्रशिक्षण

उत्तर. – (2)

2. भारत में लोक सेवाओं के लिए सेंडविच प्रशिक्षण कार्यक्रम’ कब से प्रारंभ किया गया ?

(1) 1969 से
(2) 1970 से
(3) 1973 से
(4) 1975 से

उत्तर. – (1)

3. अप्रत्याशित व्ययों को पूरा करने के लिये भारत की आकस्मिकता निधि से धनराशि अग्रिम दी जा सकती है

(1) राज्य सभा द्वारा
(2) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(3) वित्त मंत्री द्वारा
(4) प्रधानमंत्री द्वारा

उत्तर. – (2)

4. जब किसी सेवा के लिये संसद द्वारा प्राधिकृत धनराशि उस वर्ष के लिए अपर्याप्त पायी जावे तो वह कहलाता है –

(1) अनूपूरक अनुदान
(2) अतिरिक्त अनुदान
(3) अतिरेक अनुदान
(4) लेखानुदान

उत्तर. – (1)

5. बजटिंग की वह प्रणाली जो अनेक उपलब्ध कार्यक्रमों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करने के लिए बजट निर्माण के नियोजन पक्ष तथा आर्थिक शब्दों में चयन को अधिकतम करने पर जोर देती है, कहलाती है –

(1) शून्य-आधारित बजट प्रणाली
(2) सूर्यास्त विधायन
(3) पीपीबीएस
(4) लाईन-आइटम बजट प्रणाली

उत्तर. – (3)

6. राज्य सचिवालय का प्रमुख कार्य है –

(1) राज्य के दिनों-दिन के प्रशासन का संचालन करना
(2) क्षेत्रीय कार्यालयों की देखभाल करना
(3) नीति निरूपण एवं इसके क्रियान्वयन में सहायता करना
(4) जन सम्पर्क साधना

उत्तर. – (3)

7. निम्नांकित में से कौन भारत की संघीय सरकार के सभी मंत्रालय एवं विभागों की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है ?

(1) मंत्रिमण्डल सचिवालय
(2) केन्द्रीय सचिवालय
(3) प्रधानमंत्री कार्यालय (पी.एम.ओ.)
(4) राष्ट्रपति सचिवालय

उत्तर. – (2)

8. भारत में केन्द्रीय स्तर पर मंत्रिमण्डल सचिवालय सर्वप्रथम कौन से वर्ष में अस्तित्व में आया ?

(1) 1947 में
(2) 1948 में
(3) 1950 में
(4) 1951 में

उत्तर. – (1)

9. राज्य प्रशासन में मुख्य सचिव किस कार्यकाल (अवधि) के लिए नियुक्त किया जाता है ?

(1) 3 वर्ष
(2) 4 वर्ष
(3) 5 वर्ष
(4) कार्यकाल अनिश्चित
उत्तर. – (4)

10. राज्य सरकार का मुख्य सचिव

(A) मुख्य मंत्री का सचिव होता है ।
(B) राज्य की सिविल सेवा का प्रमुख होता है ।
(C) राज्य मंत्रिमण्डल का सचिव होता है ।
(D) राज्यपाल का परामर्शदाता होता है ।
इनमें से कौन सा सही है ?
(1) (A) और (B)
(2) (A) और (C)
(3) (B) और (C)
(4) (B) और (D)

उत्तर. – (3)

11. भारत सरकार के सचिव एवं राज्य प्रशासन के मध्य शासकीय संचार की औपचारिक शृंखला है –

(1) मुख्यमंत्री के सचिव
(2) राज्य के राज्यपाल
(3) मुख्य सचिव
(4) संबंधित विभाग के सचिव

उत्तर. – (3)

12. राज्य सचिवालय प्रशासन में, मंत्रिमण्डल के निर्णय के लिये सभी पत्रावलियाँ अन्ततोगत्वा किस माध्यम से गुजरती है ?

(1) विभाग का सचिव
(2) उप सचिव
(3) मुख्य सचिव
(4) अवर सचिव
उत्तर. – (3)

13. राज्य प्रशासन में जिलाधीश का प्रथम उच्च अधिकारी होता है :

(1) गृह आयुक्त
(2) संभागीय आयुक्त
(3) कार्मिक सचिव
(4) मुख्य सचिव

उत्तर. – (2)

14. एक जिलाधीश मूलतः होता है :

(1) एक सामान्यज्ञ अधिकारी
(2) एक विशेषज्ञ अधिकारी
(3) एक राजनीतिज्ञ
(4) एक पत्रकार

उत्तर. – (1)

15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट को प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I           सूची-II
I. ज़िले में राजस्व प्रशासन का प्रमुख a. मुख्यमंत्री
II. राज्य में सिविल सेवा का प्रमुख b. सम्भागीय आयुक्त
III. सम्भागीय प्रशासन का प्रमुख c. जिला कलेक्टर
IV. राज्य प्रशासन का वास्तविक प्रमुख d. मुख्य सचिव

कूट :
. I II III IV
(1) c d b a
(2) c b d a
(3) d b d a
(4) d a c b

उत्तर. – (1)

16. जिला प्रशासन में एक तहसीलदार का प्रधान कार्य

(1) भू-राज्यस्व प्रशासन
(2) जनगणना करवाना
(3) राशन वितरण पर नियंत्रण रखना
(4) गरीबों को ऋण वितरित करना

उत्तर. – (1)

17. लाखीना (अहमदनगर) प्रयोग किससे सम्बन्धित था ?

(1) ग्रामीण विकास
(2) जनजातीय विकास
(3) स्वास्थ्य प्रशासन
(4) जिला प्रशासन

उत्तर. – (4)

18. निम्नांकित में से कौन नगर निगम के मुखिया या अध्यक्ष के रूप में जाना जाता है ?

(1) चेयरमैन/अध्यक्ष
(2) नगर आयुक्त
(3) मेयर (महापौर)
(4) पार्षद

उत्तर. – (3)

19. एक नगर परिषद की निर्वाचित निकाय की बैठक के लिए गणपूर्ति (कोरम) है :

(1) एक चौथाई
(2) एक तिहाई
(3) दो तिहाई
(4) तीन चौथाई

उत्तर. – (2)

20. 74वें संविधान संशोधन अधिनियम के पश्चात् नगरीय स्थानीय निकायों में महिला उम्मीदवारों के लिए कुल रिक्तियों में आरक्षण दिया गया है :

(1) तीन चौथाई
(2) आधा
(3) एक तिहाई
(4) निश्चित नहीं

उत्तर. – (3)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top