KVS PRT Question Paper 2022 pdf download

उपचारात्मक विधि का प्रयोग जिनके लिए किया जाता है, वे हैं
(1) सामान्य बच्चे
(2) समस्यात्मक बच्चे
(3) सामान्य तथा समस्यात्मक बच्चे
(4) प्रभावशाली बच्चे
Answer
समस्यात्मक बच्चे
सोलह वर्षीय नीरज अपने आप में पृथक स्वनियंत्रित व्यक्ति की भावना को विकसित करने का प्रयास कर रहा है। वह विकसित कर रहा है
(1) नियमों के प्रति घृणा
(2) स्वायत्तता
(3) किशोरावस्था अक्खड़पन
(4) परिपक्वता
Answer
स्वायत्तता
बच्चों की झूठ बोलने की आदत को कैसे सुधार सकते
(1) उन्हें दंड देकर
(2) झूठ के कुप्रभावों पर भाषण देकर
(3) सच बोलने वाले बच्चों के उदाहरण देकर
(4) सच बोलने वाले बच्चों को पारितोषिक देकर
Answer
सच बोलने वाले बच्चों को पारितोषिक देकर
स्टेनले हॉल के अनुसार अधिक तनाव और तूफान की अवस्था है
(1) प्रौढ़ावस्था
(2) बाल्यावस्था
(3) किशोरावस्था
(4) शैशवकाल
Answer
किशोरावस्था
रचनात्मक उत्तरों के लिए चाहिए
(1) मुक्त उत्तरीय प्रश्न
(2) तथ्यपरक प्रश्न
(3) सीमित उत्तर वाले प्रश्न
(4) प्रत्यक्ष प्रश्न
Answer
मुक्त उत्तरीय प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बालक के व्यक्तित्व विकास को प्रभावित करता है?
(1) आनुवांशिकता
(2) भौतिक वातावरण
(3) सामाजिक वातावरण
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
थॉर्नडाइक का कौन-सा नियम सीखने में पुरस्कार और दंड के महत्व को बताता है?
(1) तत्परता का नियम
(2) प्रभाव का नियम
(3) अभ्यास का नियम
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
प्रभाव का नियम
निम्नलिखित में से किसका विकास किशोरावस्था में नहीं होता है?
(1) अहं केंद्रिकता
(2) अभिरूचियाँ
(3) तर्कशक्ति
(4) प्रेक्षण की योग्यता
Answer
अहं केंद्रिकता
समस्यात्मक बालक के व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु आप क्या प्रयास करेंगे?
(1) बालक के वातावरण और दृष्टिकोण में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे।
(2) बालक को दंड देकर सुधारने का प्रयास करेंगे।
(3) उस पर ध्यान नहीं देंगे।
(4) उसको कक्षा में आगे की पंक्ति में स्थान देंगे ।
Answer
बालक के वातावरण और दृष्टिकोण में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे।
निम्नलिखित में से कौन-सा विशिष्ट बालकों का प्रकार नहीं माना जाता है?
(1) धीमी गति से सीखने वाले
(2) सृजनशील बालक
(3) शारीरिक रूप से विकलांग
(4) साधन-संपन्न बालक
Answer
साधन-संपन्न बालक
अधिगमकर्ता में बढ़ते हुए क्रोध को रोकने के लिए अध्यापक को चाहिए
(1) कि उसके सभी हितों की सुरक्षा करें भले ही वे अनुचित हो।
(2) कि बालक के दिन-प्रतिदिन के मामलों में कोई हस्तक्षेप न करे।
(3) कि उसको अधिक काम दे ताकि उसको क्रोध करने का समय ही नहीं मिले।
(4) यह सुनिश्चित करें कि कक्षा कक्ष में उसको अति पक्षपातपूर्ण व्यवहार मिले।
Answer
कि बालक के दिन-प्रतिदिन के मामलों में कोई हस्तक्षेप न करे।
निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बच्चे की स्मृति को सुधारने में मदद नहीं करेगा?
(1) दोहराना और अभ्यास
(2) ताल अथवा लय की सहायता लेना
(3) विषय-सामग्री को उचित समूहों में व्यवस्थित करना
(4) अभिप्रेरित विस्मृति का सिद्धांत
Answer
अभिप्रेरित विस्मृति का सिद्धांत
सामान्यतया लड़के और लड़कियों में शारीरिक विकास की निम्नलिखित विशेषता प्रेक्षित की जाती है
(1) समान आयु में दोनों में समान विकास होता है।
(2) लड़के शारीरिक विकास में दो वर्ष आगे होते हैं।
(3) लड़कियाँ शारीरिक विकास में दो-तीन वर्ष आगे होती हैं।
(4) लड़कियाँ लड़कों से 5 वर्ष पीछे होती हैं।
Answer
लड़कियाँ शारीरिक विकास में दो-तीन वर्ष आगे होती हैं।
विद्यार्थियों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए क्या महत्वपूर्ण नहीं है?
(1) सहशैक्षिक गतिविधियों का प्रावधान
(2) पाठ्यक्रम का दोहराना
(3) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देना
(4) रुचियों में भिन्नता का ध्यान रखना
Answer
पाठ्यक्रम का दोहराना
निम्नलिखित में से कौन-सी शिक्षण अधिगम से संबंधित समस्या है?
(1) विषय-वस्तु को समझने की समस्या
(2) कक्षा-कक्ष में अनुशासनहीनता
(3) परीक्षा में नकल करना
(4) कक्षा में देरी से पहुँचना
Answer
विषय-वस्तु को समझने की समस्या
एक बालक पहले पूरे हाथ को, फिर उँगलियों को तथा फिर हाथों और उँगलियों को एक साथ चलाना सीखता है, यह उदाहरण वृद्धि और विकास के किस सिद्धांत को दर्शाता है?
(1) निरंतरता का सिद्धांत
(2) एकीकरण का सिद्धांत
(3) सामान्य से विशेष का सिद्धांत
(4) वैयक्तिक भिन्नता का सिद्धांत
Answer
एकीकरण का सिद्धांत
किसी बच्चे का विद्यालय के मैदान में खेलते हुए निरीक्षण करना, किस प्रकार का निरीक्षण है?
(1) औपचारिक
(2) अनौपचारिक
(3) सहभागी
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
अनौपचारिक
अभ्यास द्वारा सीखना किसका परिमार्जन है?
(1) अभिप्रेरणा
(2) व्यवहार
(3) मूल प्रवृत्ति
(4) अंतर्नोद
Answer
व्यवहार
निम्नलिखित में से किशोरावस्था के संदर्भ में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(1) कई नवीन आंतरिक तथा बाह्य परिवर्तन दिखाई देते हैं।
(2) यह आयु अत्यधिक संवेगात्मक होती है।
(3) बुद्धि अपनी चरमसीमा तक पहुंचने का प्रयास करती है।
(4) आत्म-चेतना कम हो जाती है।
Answer
आत्म-चेतना कम हो जाती है।
मनोविज्ञान प्रारंभ में किस विषय का अंग था?
(1) दर्शनशास्त्र
(2) नीतिशास्त्र
(3) तर्कशास्त्र
(4) भौतिकी
Answer
दर्शनशास्त्र
व्यक्तियों में एक-दूसरे से भिन्नता क्यों होती है?
(1) वातावरण के प्रभाव के कारण
(2) जन्मजात विशेषताओं के कारण
(3) वंशानुक्रम और वातावरण के बीच अन्योन्यक्रिया के कारण
(4) प्रत्येक व्यक्ति को उसके माता-पिता से जीनों का भिन्न समुच्चय प्राप्त होने के कारण
Answer
वंशानुक्रम और वातावरण के बीच अन्योन्यक्रिया के कारण
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही मिलान वाला युग्म
(1) मूर्त संक्रियात्मक बच्चा – संधारण एवं वर्गीकरण करने योग्य
(2)औपचारिक संक्रियात्मक बच्चा – अनुकरण प्रारंभ, कल्पनापरक खेल
(3) शैशवावस्था – तर्क का अनुप्रयोग और अनुमान लगाने में सक्षम
(4) पूर्वसंक्रियात्मक बच्चा – निगमनात्मक विचार
Answer
मूर्त संक्रियात्मक बच्चा – संधारण एवं वर्गीकरण करने योग्य
निम्नलिखित में से कौन-सा मानसिक वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
(1) सीखना
(2) परिपक्व
(3) सीखना तथा परिपक्व दोनों
(4) सामाजिक मानदंड
Answer
सीखना तथा परिपक्व दोनों
निम्नलिखित में से कौन-सा किसी बच्चे के सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक नहीं है?
(1) मित्र मंडली
(2) स्वास्थ्य
(3) संवेग
(4) बुद्धि
Answer
मित्र मंडली
सहपाठियों का दबाव कब सबसे अधिक प्रभाव डालता है?
(1) प्रारंभिक बाल्यावस्था
(2) मध्य बाल्यावस्था
(3) प्रारंभिक किशोरावस्था
(4) उत्तर किशोरावस्था
Answer
उत्तर किशोरावस्था
छात्रों के द्वारा अधिक से अधिक ज्ञानेंद्रियों का उपयोग निम्नलिखित को प्रभावित करता है
(1) शिक्षण प्रक्रिया
(2) अधिगम प्रक्रिया
(3) अधिगम उत्पाद
(4) अधिगम उत्पाद एवं प्रक्रिया
Answer
अधिगम उत्पाद एवं प्रक्रिया
निम्नलिखित में से कौन-सी मानसिक विकास संबंधी विशेषता नहीं है ?
(1) जिज्ञासा की प्रवृत्ति प्रचुर मात्रा में
(2) रट कर याद करने की प्रवृत्ति
(3) रचनात्मक प्रवृत्ति की प्रचुर मात्रा
(4) सहयोगात्मक अभिवृत्ति
Answer
सहयोगात्मक अभिवृत्ति

इस पोस्ट में kvs prt question paper in hindi kvs prt question kvs prt exam question paper kvs prt question paper kvs prt question paper 2019 pdf download kvs prt previous year question papers with answers pdf in hindi kvs prt question paper 22 dec 2018 pdf kvs prt previous paper 2017 PRT प्रश्न पत्र केवीएस 2018 पीडीएफ डाउनलोड केवीएस पीआरटी प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top