KVS PRT Question Paper 2022 pdf download
केवीएस पीआरटी प्रश्न पत्र 2022 पीडीएफ – Kendriya Vidyalaya Sangathan(KVS) ने अब हाल ही में PRT के लिए नौकरियां निकली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार अपना फॉर्म भरेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .इसलिए जो उम्मीदवार KVS PRT के एग्जाम की तैयारी कर रहे ,उन्हें इस पोस्ट में kvs prt model question paper KVS PRT Online Test दिया गया है . इस टेस्ट में जो प्रश्न है वह पहले भी KVS PRT की परीक्षा में आ चुके है .इसलिए इस टेस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा .
चाणक्य का दूसरा नाम क्या था?
(1) भट्टस्वामी(2) विष्णुगुप्त
(3) राजशेखर
(4) विशाखदत्त
किसी तत्त्व के समस्थानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?
(1) प्रोटॉन(2) न्यूट्रॉन
(3) इलेक्ट्रॉन
(4) फोटॉन
क्वांटम सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है?
(1) जी. एम. ओम(2) न्यूटन
(3) मैक्स प्लांक
(4) जे. एस. फ्लेमिंग
बांग्लादेश अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
(1) 26 मार्च(2) 25 मार्च
(3) 22 जून
(4) 23 जून
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प विनिमय का माध्यम कहलाता है?
(1) धन(2) फसल
(3) सोना
(4) ज़मीन
सचिन तेंदुलकर ने अपना अंतिम टेस्ट मैच किस स्टेडियम में खेला था?
(1) वानखेड़े स्टेडियम(2) डी. वाई. पाटिल स्टेडियम
(3) ब्रेबॉर्न स्टेडियम
(4) इनमें से कोई नहीं
‘वर्ल्ड वाइड वेब’ का आविष्कार किसने किया?
(1) टिम बर्नर्स ली(2) जॉन ओ’सुलीवन
(3) जैन कौम
(4) स्टीव जॉब्स
यू.आर.एल. का असंक्षिप्त रूप क्या है?
(1) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर(2) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेशन
(3) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
(4) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेशन
वायु प्रदूषण निम्नलिखित में से किन पर हानिकारक प्रभाव डालता है?
(1) सजीव(2) निर्जीव
(3) सजीव तथा निर्जीव दोनों
(4) न ही सजीव न ही निर्जीव
कुषाणों का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था?
(1) अश्वघोष(2) कनिष्क
(3) हिराईओस
(4) बान योंग
सूरजकुंड, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक त्योहार एक अंतर्राष्ट्रीय मेला है।
(1) पुस्तक(2) शिल्प
(3) विज्ञान
(4) पशु
सूर्य की पृथ्वी से लगभग दूरी (मिलियन किमी में) कितनी
(1) 150(2) 98
(3) 128
(4) 180
निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारत सरकार का/के अंग है/हैं? I. विधायिका ॥. न्यायपालिका
(1) केवल ।(2) केवल ॥
(3) |तथा ।। दोनों
(4) न तो। न ही ॥
एक प्लंबर के हाथों में एक ड्रिल मशीन किस तरह की वस्तु है?
(1) उपभोक्ता(2) महंगी
(3) सस्ती
(4) मध्यवर्ती
क्षेत्रफल के आधार पर पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?
(1) ऑस्ट्रेलिया(2) एशिया
(3) उत्तर अमेरिका
(4) अफ्रीका
जीडीपी का विस्तारित रूप क्या होगा?
(1) सकल घरेलू उत्पाद(2) माल घरेलू उत्पाद
(3) चालू घरेलू उत्पाद
(4) इनमें से कोई नहीं
फुल्कारी, कान्था, चिकनकारी के प्रसिद्ध रूप है .
(1) नृत्य(2) चित्रकारी
(3) संगीत
(4) कढ़ाई
भारतीय संविधान के अनुसार सरकार के कितने अंग हैं?
(1) एक(2) दो
(3) तीन
(4) चार
किस भारतीय क्रिकेटर को वर्ष 2018 में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है?
(1) सचिन तेंदुलकर(2) आर अश्विन
(3) विराट कोहली
(4) राहुल द्रविड़
किस देश की टीम ने 2018 पुरुषों की हॉकी चैम्पपियन ट्रॉफी जीती है?
(1) जापान(2) अफ़गानिस्तान
(3) भारत
(4) ऑस्ट्रेलिया सामान्य बुद्धिमत्ता त
39 विद्यार्थियों की कक्षा में रवि, सुमित से 7 स्थान आगे है। यदि सुमित का स्थान अंत से सत्रहवाँ है, तो प्रारम्भ से रवि का स्थान क्या होगा?
(1) 17वाँ(2) 16वाँ
(3) 14वाँ
(4) 15वाँ
एक खास कोड भाषा में, wela sela tela का अर्थ hot water bath; jela wela nela का अर्थ cold rain water और nela nala pala का अर्थ heavy rain fall होता है। इस कोड भाषा में jela के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?
(1) hot(2) water
(3) fall
(4) cold
संख्या 5734629 के अंकों को बायें से दायें (आरोही क्रम में) क्रमबद्ध किया जाए, तो कितने अंको का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
(1) कोई नहीं(2) एक
(3) दो
(4) तीन
एक शब्द बडे-अक्षरों में लिखा गया है। इसके बाद चार शब्द लिखे गये हैं। इनमें से तीन शब्द बडे-अक्षरों द्वारा नहीं बनायें जा सकते हैं। उस शब्द को पहचाने जो बडेअक्षरों में लिखे शब्द के अक्षरों के द्वारा बनाया जा सकता ESTABLISHMENT
(1) Impure(2) Brocker
(3) Table
(4) Crash था तार्किक योग्यता
लुप्त अक्षर/अक्षरों को चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए:
ppqpqrpqrrpqrpqr
(1) r,p,q,rppqpqrpqrrpqrpqr
(2) q,q,q,r
(3) q,q,p,q
(4) r,q,p,q
निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुये शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता हैं?
(A) हेमन ट्रॉफी
(B) सुखदेव नारायण ट्रॉफी
(C) टेस्ट मैच
(D) विश्व एकादश
(E) रणजी ट्रॉफी
(1) ABECD(A) हेमन ट्रॉफी
(B) सुखदेव नारायण ट्रॉफी
(C) टेस्ट मैच
(D) विश्व एकादश
(E) रणजी ट्रॉफी
(2) BAECD
(3) AEBCD
(4) EABCD
यदि ‘C’ का अर्थ ‘÷’, ‘d’ का अर्थ ‘+’, ‘e’ का अर्थ -‘ तथा ‘f’ का अर्थ ‘x’ हो, तो
24 c 3 f 4 d 6= ?
(1) 3224 c 3 f 4 d 6= ?
(2) 30
(3) 38
(4) 28
यदि 9% 6% 5% 1=5619 तथा 3% 4% 1% 6=1463 हो, तो 1%2%5%7%=?
(1) 1725(2) 5271
(3) 2571
(4) 7125