UP TGT Sanskrit Solved Paper

नखभिन्नः का लौकिक विग्रह है
(A) नखः भिन्नः
(B) नखैः भिन्नः
(C) नखेन भिन्नः
(D) नखात् भिन्नः
Answer
नखैः भिन्नः
‘एडका’ शब्द किस प्रत्यय के योग से बना है?
(A) टाप्
(B) चाप्
(C) डाप्
(D) आप
Answer
टाप्
‘गुणाः पूजा स्थानं गुणिषु न च लिङ्गं न च वयः सूक्ति किस ग्रन्थ से संबंधित है?
(A) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(B) दशकुमारचरितम्
(C) किरातार्जुनीयम्
(D) उत्तररामचरितम्
Answer
उत्तररामचरितम्
नलचम्पू के मंगलाचरण में किस देवता की स्तुति है?
(A) शिव-पार्वती की
(B) गणेश की
(C) सरस्वती की
(D) उपर्युक्त में से किसी की भी नहीं
Answer
शिव-पार्वती की
रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए निम्नांकित चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प उपयुक्त है?
(क) ……लघु प्रकाशकम्
(ख) गुरु वरणकम्……
(ग) …..अर्थतो वृत्तिः
(घ) उपष्टम्भक चलञ्च….
(A) प्रदीपवत्, सत्वम्, तमः, रजः
(B) सत्वम्, तमः, प्रदीपवत्, रजः
(C) तमः, रजः, सत्वम् प्रदीपवत्
(D) रजः, तमः, सत्वम्, प्रदीपवत्
Answer
सत्वम्, तमः, प्रदीपवत्, रजः
‘अचेतनं नाम गुणं न लक्षयेत्’- यह पंक्ति किसने किससे कही?
(A) दुष्यन्त ने धीवर से
(B) विदूषक ने दुष्यन्त से
(C) धीवर ने मन में
(D) दुष्यन्त ने अंगूठी से
Answer
दुष्यन्त ने अंगूठी से
………षङभागमक्षय्यं ददत्यारव्यका हि नः।। उपर्युक्त रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए कौन-सा विकल्प उपयुक्त है?
(A) यशः
(B) तपः
(C) मनः
(D) धनम्
Answer
यशः
“सर्वथा चक्रवर्तिनं पुत्रमाप्नुहि” से क्या निर्दिष्ट है?
(A) अभिज्ञानशाकुन्तल के कथानक का प्रयोजन
(B) कालिदास की पुत्रप्राप्ति
(C) कुमार कार्तिकेय का जन्म
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कालिदास की पुत्रप्राप्ति
नाटक में ‘प्रवेशक’ का प्रयोग होता है
(A) प्रारम्भ में
(B) अन्त में
(C) दो अंकों के मध्य में
(D) चार अंकों के मध्य में
Answer
दो अंकों के मध्य में
निम्नलिखित में से कौन ‘कञ्चुकी’ की विशेषता नहीं है?
(A) अन्त:पुर में जाने वाला वृद्ध
(B) गुणवान् ब्राह्मण
(C) सब कार्यों को करने में कुशल
(D) राजा का विश्वस्त मित्र
Answer
राजा का विश्वस्त मित्र
‘मृगनयना’ में त्रिलुप्ता उपमा दिखलाने के लिए निम्नलिखित विग्रहों में से कौन उपयुक्त है?
(A) मृगस्य नयना
(B) मृगीव नयना चञ्चला
(C) मृगस्य नयने इव चञ्चले नयने यस्याः सा
(D) मृगस्य नयने इव नयने यस्याः सा
Answer
मृगस्य नयने इव चञ्चले नयने यस्याः सा
शब्दपरिवृत्ति असहिष्णुत्व प्राप्त होता है
(A) अर्थालङ्कार में
(B) शाब्दी व्यञ्जना में
(C) शब्दालङ्कार में
(D) उपर्युक्त 2 एवं 3 दोनों में
Answer
उपर्युक्त 2 एवं 3 दोनों में
“शरीरभाजा भवदीयदर्शन, व्यनक्ति कालं त्रितयेऽपि योग्यतम्” सूक्ति उद्धृत है
(A) कादम्बरी से
(B) शिशुपालवधम् से
(C) हर्षचरित से
(D) उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं
Answer
शिशुपालवधम् से
‘सुरभिं सुरभिं सुमनोहरैः’ में कौन-सा अलंकार है?
(A) श्लेष
(B) यमक
(C) उपमा
(D) भ्रान्तिमान
Answer
यमक
‘प्रतिभा’, ‘व्युत्पत्ति’ और ‘अभ्यास’ में सर्वमान्य हेतु है
(A) प्रतिभा
(B) व्युत्पत्ति
(C) अभ्यास
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Answer
प्रतिभा
“प्रतिकूलतानुपगते हि विधौ, विफलत्वमेति बहुसाधनता” में अलंकार है
(A) श्लेष
(B) अनुप्रास
(C) उपमा
(D) उत्प्रेक्षा
Answer
श्लेष
‘काव्यप्रकाश’ के नवम् उल्लास का नाम है
(A) शब्दालङ्कारनिर्णयात्मकः
(B) काव्यस्य प्रयोजन-कारण-स्वरूप निर्णयात्मकः
(C) शब्दार्थस्वरूप निर्णयात्मक:
(D) गुणीभूतव्यङ्गयनिरूपणात्मकः
Answer
शब्दालङ्कारनिर्णयात्मकः
‘तद्दोषौ शब्दार्थो’ में विशेष्य पद क्या है?
(A) तद्
(B) अदोषौ
(C) शब्दार्थो
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
तद्
‘पञ्चगङ्गम्’ में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) बहुब्रीहि
Answer
अव्ययीभाव
‘सप्तर्षयः’ में समास है
(A) तत्पुरुष
(B) बहुब्रीहि
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय
Answer
तत्पुरुष
‘शिशुपालवधम्’ का मूलस्रोत है महाभारत का-
(A) आदिपर्व
(B) शान्तिपर्व
(C) सभापर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सभापर्व
एक प्रसिद्ध नाटक में मधुरिका कौन है?
(A) मेनका की सखी
(B) दुष्यन्त की परिचारिका
(C) मारीचि के आश्रम की तपस्विनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
दुष्यन्त की परिचारिका
चारूदत्त के पुत्र का क्या नाम है?
(A) शूरसेन
(B) आर्यक
(C) रोहसेन
(D) रेभिल
Answer
रोहसेन
“कि कवेस्तेन काव्येन किं काण्डेन धनुष्मतः परस्य हृदये लग्नं न घूर्णयति यच्छिरः” पद्य वाक्य उद्धृत है
(A) उत्तररामचरितम् से
(B) नीतिशतकम् से
(C) नलचम्पू से
(D) वेणीसंहार से
Answer
नलचम्पू से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top