UP TGT Sanskrit Solved Paper

‘स्त्रीप्रमाणः में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुब्रीहि
Answer
बहुब्रीहि
‘असि’ में लकार है
(A) लट
(B) लिट
(C) लङ्
(D) लुङ्
Answer
लट
तुखारी (तोखारी) शाखा का पता कब लगा?
(A) इक्कीसवीं शताब्दी में
(B) बीसवीं शताब्दी में
(C) अट्ठारहवीं शताब्दी में
(D) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं
Answer
बीसवीं शताब्दी में
‘लब्धापि दुःखेन परिपाल्यते’ किसका कथन है?
(A) शुकनाश का
(B) चन्द्रापीड का
(C) तारापीड का
(D) विलासवती का
Answer
शुकनाश का
‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ का सर्वप्रथम अंग्रेजी अनुवाद किसने किया?
(A) शेक्सपीयर
(B) गेटे
(C) विलियम जोन्स
(D) मैक्समूलर
Answer
विलियम जोन्स
‘मृच्छकटिकम्’ की नायिका है
(A) कुलजा
(B) वैश्या
(C) तापसी
(D) कुलजा एवं वैश्या दोनों
Answer
कुलजा एवं वैश्या दोनों
कौन-सा नारी पात्र मृच्छकटिकम् में नहीं है?
(A) वसन्तसेना की सखी
(B) वसन्तसेना की माता
(C) वसन्तसेना की परिचारिका
(D) वसन्तसेना की सपत्नी
Answer
वसन्तसेना की सखी
निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है
(A) मया चन्द्रः पश्यति
(B) मया चन्द्रः पश्यते
(C) मया चन्द्रः दृश्यते
(D) मया चन्द्रः पश्यामि
Answer
मया चन्द्रः दृश्यते
शकारी, अवन्तिजा, चाण्डाली एवं ढक्की ये प्रकार है
(A) वेश्याओं के
(B) विशिष्ट नायिकाओं के
(C) प्राकृत के
(D) काव्य की रीतियों के
Answer
प्राकृत के
‘तया भूयते’ का कर्तृ वाच्य प्रयोग है
(A) सा भवति
(B) सः भवति
(C) सः भविष्यति
(D) तेन भविष्यति
Answer
तेन भविष्यति
इनमें से कौन-सा हेत्वाभास नहीं है?
(A) आश्रयासिद्ध
(B) बाधित
(C) अनैकान्तिक
(D) विपक्षव्यावृत्ति
Answer
विपक्षव्यावृत्ति
पञ्चावयव वाक्य का प्रयोग होता है
(A) स्वार्थानुमान में
(B) परार्थानुमान में
(C) सभी अनुमानों में
(D) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं
Answer
परार्थानुमान में
रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए निम्नलिखित चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प उपयुक्त है?
(क) लिंग परामर्शः ……….।
(ख) व्याप्तिबलेनार्थगमकम ……।
(ग) स्वाभाविकः सम्बन्धः …..।
(घ) साध्यव्यापकत्वे सति साधनाव्यापकत्वम् …..।
(A) अनुमानम्, व्याप्तिः, लिङ्गम्, उपाधिः।
(B) अनुमानम्, उपमानम्, प्रतिज्ञा, व्याप्तिः
(C) अनुमानम्, लिङ्गम्, व्याप्ति, उपाधिः
(D) व्याप्तिः, प्रमाणम्, उपाधिः, अनुमानम्
Answer
अनुमानम्, लिङ्गम्, व्याप्ति, उपाधिः
‘कौशिकी वृत्ति’ किस रस में होती है?
(A) शृंगार रस
(B) वीर रस
(C) रौद्र रस
(D) अद्भुत रस
Answer
शृंगार रस
आचार्य कुन्तक के अनुसार काव्य का लक्षण है:
(A) रमणीयार्थः प्रतिपादकः शब्दः काव्यम्
(B) तद्दोषौ शब्दार्थो सगुणावनलंकृती काव्यम्
(C) वाक्यं रसात्मक काव्यम्
(D) वक्रोक्तिः काव्य जीवितम्
Answer
वक्रोक्तिः काव्य जीवितम्
आरोपित शब्द व्यापार है
(A) लक्षणा
(B) अमिधा
(C) व्यञ्जना
(D) लक्षणा और व्यञ्जना दोनों
Answer
लक्षणा
श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार आत्मा किससे श्रेष्ठ है?
(A) मन से
(B) बुद्धि से
(C) कर्मेन्द्रियों से
(D) ज्ञानेन्द्रियों से
Answer
बुद्धि से
वेदान्तदर्शन के मत से सूक्ष्म शरीर का निर्माण कितने तत्वों से हुआ
(A) 20
(B) 18
(C) 17
(D) 15
Answer
17
‘जीवब्रह्मैक्यं शुद्धचैतन्यं प्रमेयं तत्र….।’
यह पंक्ति किस ग्रंथ से उद्धृत है?
(A) तर्कभाषा
(B) वेदान्तसार
(C) सांख्यकारिका
(D) प्रशस्त पाद भाष्य
Answer
वेदान्तसार
‘अनुबन्ध’ किसे कहते हैं?
(A) नित्यानित्यवस्तुविवेक को
(B) अधिकारिविषयसम्बन्धप्रयोजनानि को
(C) इहमुत्रार्थफलभोगविराग को
(D) उपर्युक्त में से किसी को भी नहीं
Answer
अधिकारिविषयसम्बन्धप्रयोजनानि को
‘आनुश्रविक’ कहते हैं:
(A) लौकिक उपाय को
(B) वैदिक उपाय को
(C) भौतिक उपाय को
(D) नैतिक उपाय को
Answer
वैदिक उपाय को
‘उष्ट्र’ का ‘ऊंट’ ध्वनि परिवर्तन निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकार है?
(A) विपर्यय
(B) लोप
(C) आगम
(D) अनुनासिकता
Answer
अनुनासिकता
‘कटे आस्ते’ यह कैसा आधार है?
(A) वैषयिक
(B) अभिव्यापक
(C) औपश्लेषिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
औपश्लेषिक
‘वैनतेय’ पद में किस प्रत्यय का विधान है?
(A) मयट्
(B) वतुप्
(C) ढक्
(D) मतुप्
Answer
ढक्
‘अस्’ धातु का लृट् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप है-‘
(A) भविष्यति
(B) असि
(C) अस्मि
(D) सन्ति
Answer
भविष्यति

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top