UP TGT Sanskrit Question Paper Pdf Download

‘लावणिक’ का स्त्रीलिंग क्या होगा?
(A) लावणिकी
(B) लावणिका
(C) लावणिक्
(D) लावणिजा
Answer
लावणिकी
“लौकिकानां हि साधूनामर्थ वागनुवर्तते। ऋषीणां पुनराधानां वाचमर्थोऽनुधावति।।’ यह उपर्युक्त श्लोक किस ग्रंथ से है
(A) अभिज्ञान शाकुन्तलम्
(B) शिशुपालवधम्
(C) उत्तररामचरितम्
(D) रघुवंशम्
Answer
उत्तररामचरितम्
‘कस्यात्यन्तं सुखमुपनतं दु:खमेकान्ततो वा; नीचैर्गच्छत्युपरि च दशा चक्रनेमिक्रमेण।” इस श्लोक का संदेश है
(A) संसार परिवर्तनशील है
(B) दुःख में स्थिर रहना चाहिए
(C) सुख-दुःख परिवर्तनशील है
(D) नीच का साथ नहीं देना चाहिए
Answer
सुख-दुःख परिवर्तनशील है
‘बाण’ का काल कौन-सा है?
(A) सप्तम शताब्दी का पूर्वार्ध
(B) छठी शताब्दी
(C) चतुर्थ शताब्दी
(D) अष्टम शताब्दी
Answer
सप्तम शताब्दी का पूर्वार्ध
‘तद्दोषौ शब्दार्थो सगुणावनलंकृती पुनः क्वापि’ लक्षण है
(A) अलंकार का
(B) गुण का
(C) काव्य का
(D) दोष का
Answer
काव्य का
मम्मट के अनुसार काव्य-प्रयोजन की संख्या है
(A) चार
(B) पाँच
(C) छः
(D) सात
Answer
छः
अगस्त्याश्रम में राम के रहने के लिए पर्णकुटी का निर्माण किसने किया था
(A) राम
(B) लक्ष्मण
(C) अगस्त्य
(D) शिव
Answer
लक्ष्मण
कादम्बरी है
(A) आख्यायिका
(B) कथा
(C) प्रकरण
(D) ऐतिहासिक काव्य
Answer
कथा
‘वाक्यं रसात्मक काव्यम्’ के प्रतिपादक हैं
(A) मम्मट
(B) जगन्नाथ
(C) विश्वनाथ
(D) आनन्दवर्धन
Answer
विश्वनाथ
‘श्लिष्टैः पदरैनेकार्याभिधाने श्लेषइष्यते’ श्लेष के इस लक्षण के प्रतिपादक हैं
(A) विश्वनाथ
(B) मम्मट
(C) रुद्रट
(D) भामह
Answer
विश्वनाथ
‘सदाभिमानैकघना हिमानिनः’ एक सूक्ति है
(A) रामायण में
(B) शिशुपाल वध में
(C) नलचम्पू में
(D) कुमारसंभव में
Answer
शिशुपाल वध में
“सुजनः खलु भृत्यानुकम्पकः स्वामी निर्धनकोऽपि शोभते।
पिशुनः पुनर्द्रव्यगर्वितो दुष्करः खलु परिणामदारुणाः” इस श्लोक के ग्रन्थ और उसके कवि हैं
(A) मृच्छकटिकम् शूद्रक
(B) भर्तृहरि-नीतिशतकम्/भर्तृहरि
(C) किरातार्जुनीयम्/भारवि
(D) मेघदूतम्/कालिदास
Answer
भर्तृहरि-नीतिशतकम्/भर्तृहरि
“परावभवोऽप्युत्सव एव मानिनाम्’ इस सूक्ति के रचयिता हैं
(A) कालिदास
(B) माघ
(C) भारवि
(D) भर्तृहरि
Answer
भारवि
“ज्वलति चलितेन्धनोऽग्निर्विप्रकृतः पन्नगः फणां कुरुते। प्रायः स्वमहिमानं क्षोभात् प्रतिपघते हि जनः।। यह श्लोक निम्नलिखित में किससे संबंधित है
(A) मृच्छकटिकम्/शूद्रक
(B) अभिज्ञान शाकुन्तलम्/मातलि
(C) उत्तररामचरितम्/लव
(D) किरातार्जुनीयम्/द्रौपदी
Answer
अभिज्ञान शाकुन्तलम्/मातलि
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध है
(A) त्वया सह अहं चित्रं द्रक्षिष्यामि
(B) तव सह अहं चित्रं द्रक्षष्यामि
(C) त्वया सह अहं चित्रं द्रक्ष्यामि
(D) त्वया सः अहम् चित्रं द्रक्ष्यामि
Answer
त्वया सह अहं चित्रं द्रक्ष्यामि
‘साधन चतुष्टय संपन्न’ किसके लिए है
(A) संबंध
(B) विषय
(C) अधिकारी
(D) प्रयोजन
Answer
अधिकारी
‘श्रीमद्भगवद्गीता’ में कितने अध्याय हैं?
(A) चौदह
(B) सत्रह
(C) अट्ठारह
(D) बीस
Answer
अट्ठारह
साहित्य-दर्पण में परिच्छेदों की संख्या है
(A) दस
(B) आठ
(C) सात
(D) नौ
Answer
आठ
‘लक्षणा’ के 80 भेद किसने किए हैं?
(A) वामन ने
(B) विश्वनाथ ने
(C) मम्मट ने
(D) कुन्तक ने
Answer
विश्वनाथ ने
संकेतिक अर्थ को बताने वाली शक्ति है
(A) अभिधा
(B) लक्षणा
(C) व्यञ्जना
(D) तात्पर्या
Answer
अभिधा
तर्कभाषा के रचयिता हैं
(A) गौतम
(B) वात्स्यायन
(C) केशव मिश्र
(D) पतञ्जलि
Answer
केशव मिश्र
तर्कभाषा के अनुसार पदार्थों की संख्या है
(A) सात
(B) सोलह
(C) नौ
(D) दस
Answer
सोलह
‘न्यायदर्शन’ में निम्नलिखित में से कौन से प्रमाण स्वीकृत हैं?
(A) प्रत्यक्ष, अनुमान
(B) प्रत्यक्ष, अनुमान, शब्द
(C) प्रत्यक्ष, अनुमान, उपमान, शब्द
(D) प्रत्यक्ष, अनुमान, शब्द, अर्थापत्ति
Answer
प्रत्यक्ष, अनुमान, उपमान, शब्द
‘उत्पत्तिवाद’ के प्रतिपादक हैं
(A) भट्ट लोल्लट
(B) शंकुक
(C) भट्ट नायक
(D) अभिनव गुप्त
Answer
भट्ट लोल्लट
शुद्ध वाक्य है
(A) नमस्कृत्वा हरिं गच्छति
(B) नमस्कृत्य हरये गच्छति
(C) नमस्कृत्य हरिं गच्छति
(D) नमस्कृत्वा हरिये गच्छति
Answer
नमस्कृत्य हरिं गच्छति

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top