RPSC 1st Grade Music Exam Paper 2020 (Answer Key)

141. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार लिखिये :

I. ठाठ
II. स्वर
III. नाद
IV. सप्तक
(1) III, II, IV.I
(2) II III, I, IV
(3) I, III, IV, II
(4) III, I, II, IV

उत्तर. – (1)

142. कौन सी जोड़ी सुमेलित नहीं है ?

. ताल रचना
(1) झपताल – सादरा
(2) एकताल – ख़याल
(3) चौताल – धमार
(4) दादरा – सुगम संगीत

उत्तर. – (3)

143. फिरत-तान’ की श्रेणी के अन्तर्गत आने वाली स्वरावली को इंगित करें :

(1) नि सा ग म प म, ग म प ध प म, ग म प ध नि ध पम
(2) गग रे सा, प प म ग रे सा, नि नि ध प म ग रे सा
(3) सारेगम, रे ग म प, ग म प ध ।
(4) नि सा, नि सा, सा रे, सा रे, रे ग, रेग

उत्तर. – (1)

144. सुमेलित कीजिये:

. सूची-1 सूची-II
a. नि ध, म प ध- मग I. यमन
b. ग म ध – प, ग म रे- सा II. भूपाली
c. मंध नि, ध प, मंग, परे – सा III. भैरव
d. ध सा रे ग, पग, ध प ग IV. खमाज
कूट:
. a b c d
(1) I IV II III
(2) III III IV
(3) III II IV I
(4) IV III I II

उत्तर. – (4)

145. निम्नलिखित को, मात्राओं के बढ़ते क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये :

I. दादरा
II. झपताल
III. चौताल
IV. पंजाबी
V. धमार
(1) I, II, III, IV, V
(2) I, II, IV, III, V
(3) I, II, III, V, IV
(4) II, I, V, IV, III

उत्तर. – (3)

146. निम्नलिखित में, सुषिर-वाद्य कौन सा है ?

(1) नड़
(2) ताशा
(3) खंजरी
(4) पटह

उत्तर. – (1)

147. भिन्न को चुनिये :

(1) कराली
(2) हारिरह
(3) धारणान्वित
(4) सुसंप्रदाय

उत्तर. – (1)

148. राग-भूपाली में ‘ध’ को प्रबल कर देने पर, किस अन्य राग की छाया आएगी?

(1) बिहाग
(2) देशकार
(3) खमाज
(4) मालकौंस

उत्तर. – (2)

149. सितार पर बँधे अन्तिम दो तारों को कहते हैं –

(1) तरब
(2) परदा
(3) बाज का तार
(4) चिकारी

उत्तर. – (4)

150. व्यंकटमखि के मेलों के पूर्वांग में, ‘री तथा गी किसे इंगित करते है ?

(1) शुद्ध रे-ग
(2) चतु:श्रुति रे- साधारण ग
(3) षटश्रुति रे- अन्तर ग
(4) पंचश्रुति रे – अन्तर ग

उत्तर. – (2)

इस पोस्ट में आपको Rajasthan RPSC 1st Grade Music Solved Question Paper, RPSC 1st Grade Music Solved Question Paper Rajasthan School Lecturer Music Solved Question Paper ,आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर Music साल्व्ड क्वेश्चन पेपर 2020 ,RPSC 1st Grade Music Answer Key 2020, rpsc 1st grade Music question paper ,rpsc 1st grade Music solved paper rpsc 1st grade Music paper 2020 आरपीएससी प्रथम ग्रेड संगीत प्रश्न पत्र के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top