RPSC 1st Grade Music Exam Paper 2020 (Answer Key)

61. निवृत्ति बुआ सरनाईक का संबंध किस घराने से है?

(1) आगरा
(2) किराना
(3) जयपुर
(4) ग्वालियर

उत्तर. – (3)

62. निम्नलिखित वाद्यों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये:

I. मधुकरी
II. दुन्दुभी
III. चित्रावीणा
IV. सरोद
(1) I IV III II
(2) II I IV III
(3) II III I IV
(4) IV II III I

उत्तर. – (3)

63. सुमेलित कीजिए :

a. नत्थन पीर बख्श i. किराना
b. धग्गे खुदा बख्श ii. ग्वालियर
c. काले खां कसूरिया iii. आगरा
d. बन्दे अली खां iv. पटियाला कूट :
. a b c d
(1) ii iv iii i
(2) iii i ii iv
(3) iv iii i ii
(4) ii iii i vi

उत्तर. – (4)

64. शारंगदेव के अनुसार अच्युत षड्ज किस श्रुति पर स्थित है ?

(1) कुमुद्वती
(2) मंदा
(3) छंदोवती
(4) दयावती

उत्तर. – (3)

65. अहोबल ने ‘अतितीव्रतम’ संज्ञा, किस स्वर हेतु प्रयुक्त की है ?

(1) ऋषभ
(2) गंधार
(3) धैवत
(4) निषाद

उत्तर. – (2)

66. पाइथोगोरियन सप्तक में, 220 अंतराल कहलाता है

(1) कोमा
(2) सेमीटोन
(3) हैमीटोन
(4) माइनरटोन

उत्तर. – (3)

67. पं. भातखण्डे के किन शुद्ध स्वरों की आंदोलन संख्या पश्चिमी स्वरों से भिन्न है ?

(1) सा, प
(2) म, प
(3) म, नि
(4) ग, ध

उत्तर. – (4)

68. संगीत पारिजात में कितने – पूर्व विकृत तथा तीव्र विकृत स्वरों का उल्लेख है ? पूर्व विकृत तीव्र विकृत

(1) 6
(2) 4
(3) 7
(4) 8

उत्तर. – (4)

69. पदाश्रित गीतियों की संख्या है

(1) चार
(2) पाँच
(3) सात
(4) नौ

उत्तर. – (1)

70. पाश्चात्य स्वरलिपि में चिह्न को कहा जाता है

(1) मिनिम
(2) क्रोशे
(3)क्वेवर
(4) सेमी-क्वेवर

उत्तर. – (4)

71. सरस्वती हृदयालंकार ग्रंथ के लेखक हैं

(1) नान्यदेव
(2) पार्श्वदेव
(3) श्रीकंठ
(4) सोमेश्वर

उत्तर. – (1)

72. निम्नलिखित में से कौन कत्थक नृत्य के विकास से संबंधित नहीं हैं ?

(1) राजा चक्रधर सिंह
(2) बिंदादीन महाराज
(3) वाजिद अली शाह
(4) राजा भाग्यचंद्र सिंह

उत्तर. – (4)

73. तबले के दिल्ली घराने के संस्थापक थे

(1) कादिर बख्श
(2) मुनीर खां
(3) सिद्धार खां
(4) रामसहाय

उत्तर. – (3)

74. निमलिखित में से किस संगीतज्ञ ने वाद्यवंद के विकास में योगदान नहीं किया है ?

(1) तिमिर बरन
(2) उस्ताद अलाउद्दीन खान
(3) जुबिन मेहता
(4) मल्लिकार्जुन मंसूर

उत्तर. – (4)

75. मेजर स्केल के लोअर टेट्राकोर्ड में कितने सेमीटोन

(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) चार

उत्तर. – (1)

76. कौन सी जोड़ी गलत है ?

(1) भरतनाट्यम – तमिलनाडु
(2) कुचिपुड़ी – आंध्रप्रदेश
(3) सत्रिया अरुणाचलप्रदेश
(4) मोहिनीअट्टम – केरल

उत्तर. – (3)

77. कर्नाटक संगीत में मींड हेतु प्रयुक्त चिह्न है

उत्तर.

78. कर्नाटक संगीत की सात मुख्य तालों के जति-भेद’ से कितने प्रकार बनते हैं?

(1) 35
(2) 108
(3) 175
(4) 225

उत्तर. – (1)

79. सितार में सर्वप्रथम तरब के तार लगाने का श्रेय किसे है ?

(1) रहीम सेन
(2) अल्लाउद्दीन खां
(3) इमदाद खां
(4) पं. रविशंकर

उत्तर. – (3)

80. किराना घराने से संबंधित गायिका है

(1) मालिनी राजुरकर
(2) केसरबाई केरकर
(3) हीराबाई बरोदकर
(4) मोघूबाई कुर्डीकर

उत्तर. – (3)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top