RPSC 1st Grade Music Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC 1st Grade Music Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC School Lecturer Exam Paper 2020- 1st Grade Music Group B (Answer Key) |RPSC First Grade Teacher Music Solved Question Paper 2020 – राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC 1st Grade Music की परीक्षा 07 जनवरी 2020 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. जिन उम्मीदवारों ने 07 जनवरी 2020 को RPSC 1st Grade Music Group B परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से अपने उत्तर कुंजी कि जाचं कर सकते है.

पोस्ट (Post) :-RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :-संगीत (Music)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :-RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :-07 January 2020
कुल प्रश्न (Number of Questions) :-150

RPSC (Group-B) School Lecturer Question Paper 2020 (Answer Key) Subject – Music

1. भिन्न को चुनिये :

(1) लक्ष्य संगीत
(2) अभिनव राग मंज़री
(3) अभिनव गीतांजली
(4) श्रीमल्लक्ष्यसंगीतम्

उत्तर. – (3)

2. ‘म-सा वादी-संवादी वाली रागों को इंगित कीजिये :

I. खमाज
II. मालकौंस
III. बागेश्री
IV. वृंदावनी सारंग
(1) I तथा III
(2) I तथा IV
(3) II तथा IV
(4) II तथा III

उत्तर. – (4)

3. रात्रिगेय रागों को इंगित कीजिये :

I. भूपाली
II. यमन
III. बिहाग
IV. खमाज
(1) I, II, III तथा IV
(2) I, III तथा IV
(3) II तथा III
(4) तथा II

उत्तर. – (1)

4. निम्नलिखित में कौन से वाद्य, वितत-वाद्यों की श्रेणी में आते हैं :

I. रावणहत्था
II. कामाइचा
III. अलगोजा
IV. मोरचंग
(1) II तथा III
(2) I तथा II
(3) तथा III
(4) II तथा IV

उत्तर. – (2)

5. भिन्न को चुनिये :

(1) अलाउद्दीन खाँ
(2) अल्लाहदिया खाँ
(3) अली अकबर खाँ
(4) अन्नपूर्णा

उत्तर. – (2)

6. संगीत-मार्तण्ड की उपाधि किसे प्रदान की गई ?

(1) नारायण मोरेश्वर
(2) डी.वी. पलुस्कर
(3) फैयाज़ खाँ
(4) ओंकार नाथ

उत्तर. – (4)

7. हिंदुस्तानी संगीत का शुद्ध-म व्यंकटमखि के किस स्वर के समकक्ष है ?

(1) शुद्ध-म
(2) प्रति-म
(3) अंतर-ग
(4) साधारण-ग

उत्तर. – (1)

8. यदि एकताल’ की दुगुन और चौगुन को एक आवर्तन में कहना हो, तो इस लयकारी का प्रारंभ किस मात्रा से किया जाएगा?

(1) दूसरी
(2) तीसरी
(3) चौथी
(4) पाँचवी

उत्तर. – (3)

9. भिन्न को चुनिये :

(1) वृंदावनी सारंग
(2) यमन
(3) भूपाली
(4) देशकार

उत्तर. – (2)

10. तानपुरे की जवारी, किस गुण को इंगित करती है ?

(1) अवशोषण
(2) अनुरणन
(3) कर्णातीत
(4) खण्ड

उत्तर. – (2)

11. सुमेलित कीजिये :

. सूची-I सूची-II
a. बिलावल I. माया मालव गौल
b. भैरव II. गमन श्रिय
c. तोड़ी III. शंकराभरण
d. मारवा IV. शुभपंतु वराली
कूट :
. a b c d
(1) I IV II III
(2) III I IV II
(3) II III I IV
(4) IV II II I

उत्तर. – (2)

12. राग मालकौंस में यदि कोमल “रे” और “प” को जोड़ दिया जाये तो अन्य कौन सा राग प्रकट होगा?

(1) भैरव
(2) भैरवी
(3) खमाज
(4) बागेश्री

उत्तर. – (*)

13. पलुस्कर के द्वारा रामनाम आश्रम की स्थापना कहाँ की गई?

(1) लाहौर
(2) नासिक
(3) मिरज
(4) धारवाड़

उत्तर. – (2)

14. आधुनिक कालीन ग्रंथों को इंगित कीजिये :

I. ध्वनि और संगीत
II. संगीत चिंतामणि
III. राग तत्व विबोध
IV. संगीतांजलि
(1) II, III तथा IV
(2) I तथा III
(3) I, II तथा III
(4) I, II तथा IV

उत्तर. – (4)

15. राग बिहाग के अवरोह में, किन स्वरों का अनभ्यासअल्पत्व दिखाया जाता है?

(1) ध-रे
(2) नि-प
(3) म – ग
(4) सां-नि

उत्तर. – (1)

16. निम्नलिखित में से किसमें सात स्वरों की आवश्यकता नहीं है ?

(1) ग्राम
(2) थाट
(3) राग
(4) सप्तक

उत्तर. – (3)

17. अनिबद्ध-गान का समूह छाँटिए :

(1) प्रबंध, वस्तु, रूपक
(2) ख्याल, टप्पा, धमार
(3) कृति, तिल्लाना, पद्म
(4) रागालाप, रूपकालाप, आलाप्ति

उत्तर. – (4)

18. मध्यम ग्राम में मध्यम स्वर है –

(1) द्विश्रुतिक
(2) त्रिश्रुतिक
(3) चतुश्रुतिक
(4) षड्जांतर

उत्तर. – (3)

19. सितार वादन में सही क्रम छाँटिए :

(1) मसीतखानी, रज़ाखानी, जोड़-आलाप
(2) मसीतखानी, जोड़-आलाप, रज़ाखानी
(3) जोड़-आलाप, रज़ाखानी, मसीतखानी
(4) जोड़-आलाप, मसीतखानी, रज़ाखानी

उत्तर. – (4)

20. किस राग-समूह का वादी स्वर ‘ग’ है ?

(1) देशकार, भैरवी, भैरव
(2) यमन, भूपाली, भैरव
(3) देस, वृंदावनी, भैरवी
(4) बिहाग, खमाज, यमन

उत्तर. – (4)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top