RPF Constable General Awareness Question In Hindi
RPF Constable की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. RPF Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rpf Question Paper In Hindi Pdf Rpf Previous Year Question Paper 2012 In Hindi Rpf Question Paper 2013 Pdf In Hindi Rpf Question Paper In Hindi Pdf Download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .इन्हें आप ध्यान से करें ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
◉ अनु० 376
◉ अनु० 390
◉ अनु० 370
2. निम्नलिखित का मिलान करें- शासक युद्ध/विद्रोह
(1) बाबर I. खुर्रम का विद्रोह
(2) हुमायूँ II. बिलग्राम की लड़ाई
(3) अकबर III. पानीपत का प्रथम युद्ध
(4) जहाँगीर IV. पानीपत का दूसरा युद्ध
(1) (2) (3) (4)
(A) I II III IV
(B) II I IV III
(C) III II IV I
(D) III II I IV
◉ (B) II I IV III
◉ (C) III II IV I
◉ (D) III II I IV
3. सबसे अधिक ओजोन कहाँ पाया जाता है?-
◉ ओजोन मण्डल में
◉ बर्हिमण्डल में
◉ क्षोभ मण्डल में
4. औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया, क्योंकि –
◉ राजगीर उपलब्ध नहीं थे
◉ उसे उसके शासनकाल में निरंतर युद्ध करने पड़े
◉ वह मितव्ययी था
5. मोनाजाइट अयस्क है-
◉ लोहा का
◉ जर्कोनियम का
◉ थोरियम का
◉ बाएँ फेफड़े की तुलना में दायाँ फेफड़ा बड़ा होता है
◉ दोनों फेफड़े आकार में बराबर होते हैं
◉ दोनों फेफड़ों में बराबर पालिकाएँ होती हैं
7. भारत के किस प्रधानमन्त्री के कार्यकाल में जीएसटी विधेयक पहली बार लोकसभा में पेश किया गया था?
◉ मनमोहन सिंह
◉ पीवी नरसिम्हा राव
◉ अटल बिहारी वाजपेयी
8. भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
◉ 30,45,954 वर्ग किमी
◉ 35,90,563 वर्ग किमी
◉ 32,87,263 वर्ग किमी
9. निम्नलिखित में से कौन भारत की संसद का भाग नहीं है?
◉ राष्ट्रपति
◉ महान्यायवादी
◉ राज्यसभा
10. निम्न में से एक बरसाती नदी है?
◉ ब्रह्मपुत्र
◉ गंगा
◉ महानदी
11. इनमें से कौन-सा आधि वर्ष है?
◉ 1980 ई०
◉ 1986 ई०
◉ 1906 ई०
12. ‘द अनसीन इन्दिरा गाँधी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
◉ केपी माथुर
◉ विकल राय
◉ अनन्या कौशिक
13. भारत के किस राज्य की तटीय सीमा सबसे लम्बी है ?
◉ आंध्रप्रदेश
◉ बिहार
◉ गुजरात
14. प्लासी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
◉ वर्ष 1757
◉ वर्ष 1761
◉ वर्ष 1576
15. चालुक्य राजा पुलकेशिन द्वितीय की किसने पराजित किया था
◉ नरसिंह वर्मन प्रथम
◉ परमेश्वर वर्मन प्रथम
◉ जटिल परन्तक
16. नियत वेग पर चलती हुई एक ट्रेन से एक व्यक्ति प्लेटफार्म पर एक गेन्द को गिराता है। प्लेटफार्म पर खड़ा एक प्रेक्षक द्वारा देखा गया गेन्द का मार्ग होगा-
◉ एक सीधी रेखा
◉ एक परवलय
◉ इनमें से कोई नहीं
17. जब किसी धातु को गर्म किया जाता है, तो इसका प्रतिरोध-
◉ बढ़ सकता है या घट सकता है
◉ स्थिर रहता है
◉ घट जाता है
18. किस देश ने दुनिया की सबसे लम्बी जिप लाइन खोलकर एक रिकॉर्ड बनाया है जो लम्बाई 2.83 किमी की दूरी तय करती है?
◉ नॉर्वे
◉ सऊदी अरब
◉ डेनमार्क
19. इन्दिरा गाँधी नहर कमाण्ड क्षेत्र में भू-प्रदूषण का मूल कारण क्या है?
◉ विगठित जलप्रवाह
◉ प्रदूषित भू-जल
◉ मिट्टी की लवणीयता व क्षारीयता
20. पराबैंगनी किरणों को अवशोषित किया जाता है-
◉ क्षोभ मण्डल द्वारा
◉ ओजोन परत द्वारा
◉ बाह्य मण्डल द्वारा
21. कुल जनसँख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
◉ दूसरा
◉ तीसरा
◉ चौथा
22. किस राजपूत राजा की मृत्यु बुरहानपुर में हुई?
◉ जसवन्त सिंह
◉ राय सिंह
◉ अजीत सिंह
23. ”मैं ही राज्य हूँ मेरे शब्द ही कानून हैं” कथन, किस देश के शासक लुई चौदहवें का है?
◉ ब्रिटेन
◉ प्रशा
◉ रूस
24. ‘बुल’ एवं ‘वियर’ सम्बंधित है-
◉ बैंकिंग क्षेत्र से
◉ गल्ला बाजार से
◉ माँग मुद्रा बाजार से
25. निम्न में से कौन-सी दवा टायफायड के उपचार में प्रयुक्त होती है?
◉ क्लोरोक्वीन
◉ क्लोरोमाइसोटिन
◉ विटामिन A
26. निम्नलिखित में से कौन-सा दक्षिण भारत का हिल स्टेशन है?
◉ नैनीताल
◉ मसूरी
◉ खण्डाला
27. गैर-सरकारी संगठन, एमनेस्टी इण्टरनेशनल का मुख्यालय कहाँ है?
◉ वार्सिलोना
◉ लन्दन
◉ जेनेवा
28. गणतंत्र’ का अर्थ होता है-
◉ केवल एक लोकतांत्रिक राज्य
◉ राज्य जहाँ का अध्यक्ष वंशागत रूप से न हो
◉ संसदीय पद्धति शासन वाला राज्य
29. गोल्डमैन अवार्ड किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
◉ पर्यावरण
◉ बिजनेस
◉ खेल
30. पश्चिम बंगाल की सीमाएँ कितने देशों के साथ लगती हैं?
◉ दो
◉ चार
◉ तीन
31. ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ कब मनाया जाता है?
◉ 21 अप्रैल
◉ 20 अप्रैल
◉ 25 अप्रैल
32. गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
◉ कुशीनगर
◉ बोधगया
◉ कपिलवस्तु
33. किसे दक्षिण भारत का ‘मैनचेस्टर’ कहा जाता है?
◉ कोयम्बटूर
◉ चेन्नई
◉ बेंगलुरु
34. मिताली राज का सम्बन्ध किस खेल से है?
◉ क्रिकेट
◉ एथलेटिक्स
◉ टेनिस
35. बजट 2017-18 में किस वर्ष गाँवों के 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है?
◉ 2020
◉ 2018
◉ 2019
36. भारत के संविधान निर्माताओं ने किस देश के संविधान से ‘समवर्ती सूची’ की प्रेरणा प्राप्त की थी?
◉ अमेरिका
◉ ऑस्ट्रेलिया
◉ जापान
37. दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 किस देश में आयोजित किए जा रहे हैं?
◉ नेपाल
◉ श्रीलंका
◉ भारत
38. राजा राममोहन राय निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित नहीं थे?
◉ विधवा पुनर्विवाह
◉ संस्कृत शिक्षा
◉ सती प्रथा
39. भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में किस टीम को हराकर जीता?
◉ इंग्लैण्ड
◉ न्यूज़ीलैण्ड
◉ पाकिस्तान
40. क्षेत्रीय रेलवे एवं उनके मुख्यालय की सूची में से किसका मिलान सही नहीं है?
◉ उत्तर रेलवे – नई दिल्ली
◉ पूर्व-मध्य रेलवे – हाजीपुर
◉ पूर्व रेलवे – कोलकाता
41. एक पिण्ड को एक मीनार से शून्य वेग के साथ नीचे गिराया जाता है। यदि 4 सेकण्ड बाद वह धरातल पर पहुँचता है, तो मीनार की लगभग ऊँचाई होगी-
◉ 80 मीटर
◉ 40 मीटर
◉ 160 मीटर
42. निम्नांकित में से कौन-सा तत्व मानव जाति में प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता है?
◉ आयोडीन
◉ जिंक
◉ ताँबा
43. भारत में निम्नलिखित सेक्टरों में से किसके द्वारा सर्वाधिक बचत की जाती है?
◉ सार्वजनिक क्षेत्र
◉ कम्पनी क्षेत्र
◉ निजी क्षेत्र
44. सूची-I में दी गई धार्मिक पुस्तकों का मिलान सूची-II में दी गई धर्म से करें तथा नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें- सूची-I (धार्मिक पुस्तकें) (A) कुरान (B) बाइबिल (C) जातक (D) गुरु ग्रन्थ साहिब सूची-II (धर्म) 1. ईसाई 2. इस्लाम 3. सिख 4. बौद्ध कूट : (A) (B) (C) (D)
◉ 2 1 3 4
◉ 1 2 4 3
◉ 2 3 1 4
45. महात्मा गाँधी किस आंदोलन में मार्च, 1919 में धरना पर बैठे थे?
◉ रॉलेट एक्ट के विरुद्ध
◉ चौरा-चौरी हत्याकाण्ड
◉ जलियाँवाला बाग़ हत्याकाण्ड
46. रक्त का PH सामान्यतः होता है-
◉ 6.4
◉ 7.0
◉ 6.8
47. तुलबुल नौवहन परियोजना किस नदी पर स्थित है?
◉ झेलम
◉ व्यास
◉ रावी
48. आर्यभट्ट ने 5वीं शताब्दी में जन्म लिया था, वे क्या थे-
◉ चिकित्सक
◉ राजनीतिज्ञ
◉ साहित्यकार
49. पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। टुकड़े के पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल-
◉ सभी असत्य है
◉ अपरिवर्तित रहता है
◉ बढ़ जाता है
50. ‘ओस्टियोलॉजी’ अध्ययन है –
◉ जोड़ों का
◉ पेशियों का
◉ अस्थियों का
इस पोस्ट में आपको Rpf Model Question Paper Pdf In Hindi Rpf Previous Year Question Paper Pdf Download Rpf Exam Model Question Paper Pdf Rpf Previous Year Question Paper In Hindi रेलवे जनरल नॉलेज 2018rpf General Awareness Pdf Rpf General Awareness Questions RPF GA Question Papers In Hindi,Rpf Exam Model Question Paper Pdf से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
typical question
Mai aapko follow karna chahti hu..
Quistion gjb