रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें Railway Ki Taiyari In Hindi

रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें Railway Ki Taiyari In Hindi

जैसे भारत का रेलवे नेटवर्क बहुत बड़ा है वैसे ही रेलवे विभाग में हर साल बहुत सारी नौकरियां निकलती हैं और उनमें बहुत सारे उम्मीदवार लग भी जाते हैं लेकिन रेलवे परीक्षा की तैयारी करना इतना भी आसान नहीं है और ज्यादा मुश्किल भी नहीं है आपको सिर्फ कुछ नियम बनाने होंगे और कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा और आप आसानी से रेलवे परीक्षा ही नहीं दूसरी सभी परीक्षाओं की तैयारी भी कर पाओगे.

रेलवे विभाग में सबसे ज्यादा नौकरियाँ 8th, 10th, 12th, Graduate, Post Graduate, ITI, Polytechnic, Engineering विद्यार्थियों से संबंधित निकलती है. और इसके अलावा रेलवे विभाग में कुछ विशेष वर्ग और श्रेणियों के हिसाब से नौकरियाँ दी जाती है जैसे पुरुष , महिला, विकलांग, खेल कोटा इत्यादि.विशेष वर्गों और श्रेणियों के उम्मीदवारों को परीक्षाओं में कुछ छूट दी जाती है जिससे कि वह आसानी से परीक्षा को पास कर सके और नौकरी पा सके लेकिन एक सामान्य उम्मीदवार को परीक्षा में कोई छूट नहीं दी जाती और उसे वह खुद अपनी मेहनत से पास करना पड़ता है तो आज इस पोस्ट में आपको railway ki taiyari in hindi, railway tayari in hindi, railway ki teyari kese kare के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी .

Railway Ki Tayari Kaise Kare

{railway ki tayari kaise kare } रेलवे परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको रेलवे परीक्षा में आने वाले विषय से संबंधित प्रश्न उत्तर याद करने हैं और इन विषय के बारे में आपको पहले पूरी जानकारी लेनी है रेलवे परीक्षा में मुख्य चार विषयों के बारे में प्रशन आते हैं.

  • सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • अंकगणित (Arithmetic)
  • तकनीकी (Technical)
  • रीजनिंग (Reasoning)

तो सबसे पहले आपको इन चार विषयों को अच्छे से तैयार करना है इन विषय के बारे में आने वाले सभी प्रशन आपको आने चाहिए. रेलवे परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न उत्तर आप हमारे रेलवे परीक्षा श्रेणी में देख सकते हैं जहां पर हम रेलवे परीक्षा में आए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में बताते हैं और आगे आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में भी बताते हैं.

रेलवे परीक्षा पैटर्न

रेलवे परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्न के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए कि कौन से विषय से कितने प्रशन आएंगे और उन्हें हल करने में आपको कितना समय लगेगा जब आपको रेलवे परीक्षा के प्रश्नों का पैटर्न पता होगा तो आप उस परीक्षा को ज्यादा आसानी से समझ सकते हैं और उसे हल कर सकते हैं. नीचे आपको रेलवे परीक्षा के पैटर्न के बारे में कुछ पॉइंट दिए गए हैं जिन्हें आप याद रखें.

  1. रेलवे परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप आएंगे आपको एक प्रश्न के चार उत्तर दिए जाएंगे उनमें से आप को एक सही उत्तर चुनना है.
  2. जैसा की हमने ऊपर बताया आपको उन चार विषयों से संबंधित प्रशन उत्तर याद करने हैं.
  3. यह परीक्षा कंप्यूटर पर होगी और इसके लिए आपको सिर्फ 90 मिनट दिए जाएंगे और 90 मिनट में आपको 100 प्रशन हल करने होंगे.
  4. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में प्रश्न, पदों के लिए आवश्यक शिक्षा मानक (standard) के अनुसार निर्धारित किये जायेगे.

Railway Exam Ki Tayari Ke liye Tips

1. रेलवे परीक्षा की तैयारी करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप रेलवे परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र को देखें और उन में आए सभी प्रश्नों को याद करें क्योंकि ज्यादातर प्रश्न हमेशा पुरानी परीक्षाओं में से लिए जाते हैं इसका आपको एक और भी फायदा होगा कि आपको पता चल जाएगा कि किस तरह के प्रशन रेलवे की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.
2. रेलवे परीक्षा में आने वाली सभी विषयों के लिए एक समय सारणी बनाएं जिससे कि आप एक समय पर सिर्फ एक ही विषय के बारे में पढ़ें और सभी विषयों को अलग-अलग समय देकर याद करें.
3. जहां तक संभव हो सभी प्रशन शॉर्ट ट्रिक्स से याद करने की कोशिश करें ताकि वह ज्यादा और जल्दी याद हो सके क्योंकि परीक्षाओं में आपका एक-एक सैकेंड कीमती होगा तो अगर आप जितनी जल्दी और सही परीक्षा को हल करेंगे आपको उतना ज्यादा समय दूसरे प्रश्नों को हल करने में मिलेगा.
4. रेलवे परीक्षा से संबंधित आने वाले करेंट अफेयर के ऊपर ज्यादा ध्यान दें. और करंट अफेयर को याद करने के लिए ज्यादा से ज्यादा न्यूज़पेपर पढ़े और TV में न्यूज़ भी देखें जिससे आप करंट अफेयर के बारे में ज्यादा जानकारी पा सकेंगे.
5. आखरी और सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट परीक्षा के बारे में सोच कर अपने दिमाग पर ज्यादा जोर ना डालें और अपने दिमाग में किसी तरह का तनाव ना बनाएं अगर आप अच्छी तैयारी करेंगे तो आपकी परीक्षा जरूर पास होगी तो इसके लिए आप चिंता ना करें अगर आप ज्यादा चिंता करेंगे तो आपका दिमाग कुछ याद नहीं रख पाएगा और इस तरह आप परीक्षा में असफल हो जाएंगे तो हमेशा खुश रहे और अपने दिमाग को भी खुश रखें.

तो इस तरह आप ऊपर बताई गई टिप्स को फॉलो करके रेलवे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं इसके अलवा इस पोस्ट में railway ki taiyari in hindi railway exam ki tayari railway ki taiyari book gk for railway group d in hindi pdf railway group d syllabus railway exam tayari रेलवे तैयारी सामग्री रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे रेलवे परीक्षा माडल पेपर रेलवे ग्रुप d परीक्षा पेपर रेलवे परीक्षा पैटर्न रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारीके बारे में बताया गया है .अगर इसके अलावा कोई आपका सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

24 thoughts on “रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें Railway Ki Taiyari In Hindi”

  1. 3860fd7c69d5f42b58a83b60cba63c639a7cc1fb71c2c2dabc83fbfd9113f75d
    Ganesh shirsath

    sir, railway ke jo exams hote hai. voh sub post ke exam pattern same hote hai ya aalag hote hai please help me sir.

  2. F64452ddabde0506ec90bcac5c146a602f6d46a75feefe3e3ea42bdef4cb1c9b
    Job milti h ya cut of list nikalte h .pls tell me sir.written k bd or kon kon se test hote h?

    Sir passing marks walo ko

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top