रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें Railway Ki Taiyari In Hindi
जैसे भारत का रेलवे नेटवर्क बहुत बड़ा है वैसे ही रेलवे विभाग में हर साल बहुत सारी नौकरियां निकलती हैं और उनमें बहुत सारे उम्मीदवार लग भी जाते हैं लेकिन रेलवे परीक्षा की तैयारी करना इतना भी आसान नहीं है और ज्यादा मुश्किल भी नहीं है आपको सिर्फ कुछ नियम बनाने होंगे और कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा और आप आसानी से रेलवे परीक्षा ही नहीं दूसरी सभी परीक्षाओं की तैयारी भी कर पाओगे.
रेलवे विभाग में सबसे ज्यादा नौकरियाँ 8th, 10th, 12th, Graduate, Post Graduate, ITI, Polytechnic, Engineering विद्यार्थियों से संबंधित निकलती है. और इसके अलावा रेलवे विभाग में कुछ विशेष वर्ग और श्रेणियों के हिसाब से नौकरियाँ दी जाती है जैसे पुरुष , महिला, विकलांग, खेल कोटा इत्यादि.विशेष वर्गों और श्रेणियों के उम्मीदवारों को परीक्षाओं में कुछ छूट दी जाती है जिससे कि वह आसानी से परीक्षा को पास कर सके और नौकरी पा सके लेकिन एक सामान्य उम्मीदवार को परीक्षा में कोई छूट नहीं दी जाती और उसे वह खुद अपनी मेहनत से पास करना पड़ता है तो आज इस पोस्ट में आपको railway ki taiyari in hindi, railway tayari in hindi, railway ki teyari kese kare के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी .
Railway Ki Tayari Kaise Kare
{railway ki tayari kaise kare } रेलवे परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको रेलवे परीक्षा में आने वाले विषय से संबंधित प्रश्न उत्तर याद करने हैं और इन विषय के बारे में आपको पहले पूरी जानकारी लेनी है रेलवे परीक्षा में मुख्य चार विषयों के बारे में प्रशन आते हैं.
- सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- अंकगणित (Arithmetic)
- तकनीकी (Technical)
- रीजनिंग (Reasoning)
तो सबसे पहले आपको इन चार विषयों को अच्छे से तैयार करना है इन विषय के बारे में आने वाले सभी प्रशन आपको आने चाहिए. रेलवे परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न उत्तर आप हमारे रेलवे परीक्षा श्रेणी में देख सकते हैं जहां पर हम रेलवे परीक्षा में आए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में बताते हैं और आगे आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में भी बताते हैं.
- रेलवे परीक्षा माडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- रेलवे परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- Railway clerk question paper in hindi
- रेलवे परीक्षा हल प्रश्न पत्र माडल Test पेपर
रेलवे परीक्षा पैटर्न
रेलवे परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्न के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए कि कौन से विषय से कितने प्रशन आएंगे और उन्हें हल करने में आपको कितना समय लगेगा जब आपको रेलवे परीक्षा के प्रश्नों का पैटर्न पता होगा तो आप उस परीक्षा को ज्यादा आसानी से समझ सकते हैं और उसे हल कर सकते हैं. नीचे आपको रेलवे परीक्षा के पैटर्न के बारे में कुछ पॉइंट दिए गए हैं जिन्हें आप याद रखें.
- रेलवे परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप आएंगे आपको एक प्रश्न के चार उत्तर दिए जाएंगे उनमें से आप को एक सही उत्तर चुनना है.
- जैसा की हमने ऊपर बताया आपको उन चार विषयों से संबंधित प्रशन उत्तर याद करने हैं.
- यह परीक्षा कंप्यूटर पर होगी और इसके लिए आपको सिर्फ 90 मिनट दिए जाएंगे और 90 मिनट में आपको 100 प्रशन हल करने होंगे.
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में प्रश्न, पदों के लिए आवश्यक शिक्षा मानक (standard) के अनुसार निर्धारित किये जायेगे.
Railway Exam Ki Tayari Ke liye Tips
1. रेलवे परीक्षा की तैयारी करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप रेलवे परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र को देखें और उन में आए सभी प्रश्नों को याद करें क्योंकि ज्यादातर प्रश्न हमेशा पुरानी परीक्षाओं में से लिए जाते हैं इसका आपको एक और भी फायदा होगा कि आपको पता चल जाएगा कि किस तरह के प्रशन रेलवे की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.
2. रेलवे परीक्षा में आने वाली सभी विषयों के लिए एक समय सारणी बनाएं जिससे कि आप एक समय पर सिर्फ एक ही विषय के बारे में पढ़ें और सभी विषयों को अलग-अलग समय देकर याद करें.
3. जहां तक संभव हो सभी प्रशन शॉर्ट ट्रिक्स से याद करने की कोशिश करें ताकि वह ज्यादा और जल्दी याद हो सके क्योंकि परीक्षाओं में आपका एक-एक सैकेंड कीमती होगा तो अगर आप जितनी जल्दी और सही परीक्षा को हल करेंगे आपको उतना ज्यादा समय दूसरे प्रश्नों को हल करने में मिलेगा.
4. रेलवे परीक्षा से संबंधित आने वाले करेंट अफेयर के ऊपर ज्यादा ध्यान दें. और करंट अफेयर को याद करने के लिए ज्यादा से ज्यादा न्यूज़पेपर पढ़े और TV में न्यूज़ भी देखें जिससे आप करंट अफेयर के बारे में ज्यादा जानकारी पा सकेंगे.
5. आखरी और सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट परीक्षा के बारे में सोच कर अपने दिमाग पर ज्यादा जोर ना डालें और अपने दिमाग में किसी तरह का तनाव ना बनाएं अगर आप अच्छी तैयारी करेंगे तो आपकी परीक्षा जरूर पास होगी तो इसके लिए आप चिंता ना करें अगर आप ज्यादा चिंता करेंगे तो आपका दिमाग कुछ याद नहीं रख पाएगा और इस तरह आप परीक्षा में असफल हो जाएंगे तो हमेशा खुश रहे और अपने दिमाग को भी खुश रखें.
- रेलवे की परीक्षाओं में पूछे गए 70 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- Railway Exam Question Paper With Answer In Hindi
- रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें Railway Ki Taiyari In Hindi
- रेलवे परीक्षा माडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र One Liner
- रेलवे परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- Railway Ticket Collector Commercial Clerk Exam Question paper in hindi
- Railway Paper Group D Question Answer in Hindi
- Railway clerk question paper in hindi
तो इस तरह आप ऊपर बताई गई टिप्स को फॉलो करके रेलवे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं इसके अलवा इस पोस्ट में railway ki taiyari in hindi railway exam ki tayari railway ki taiyari book gk for railway group d in hindi pdf railway group d syllabus railway exam tayari रेलवे तैयारी सामग्री रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे रेलवे परीक्षा माडल पेपर रेलवे ग्रुप d परीक्षा पेपर रेलवे परीक्षा पैटर्न रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारीके बारे में बताया गया है .अगर इसके अलावा कोई आपका सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.
बढ़िया जानकारी
Sir mujha maths Ka questions ki tayari kha say karu
Mai handicapped Ho Mai kaise tyari kro sir
Brother aapke liye cut off bhut low hogi or physical test nhi Hoga aap bs written test ki tyari kro
Koi upay btaye sir
Bahut hi badiya jankari diye h.
Sirbis eaxam me passingbmarks jaisa kuch hota hai kya
And thanks for all information
MUJHE KUCH YAAD HI NAHI HO REHA HAI
THANK YOU SIR ….
sir, 2 month main tayari ho sakti h kya??
Sir m railway k paper m bar bar fail ho jata hu kuchh tik sa trika btaye
sir, railway ke jo exams hote hai. voh sub post ke exam pattern same hote hai ya aalag hote hai please help me sir.
Tarika accha h
Sir app n bhahut hi achhchi jankari di uske
Liye thanks
Sir passing marks walo ko
General knowledge mein kya aayega current affairs kya
Paper hindi m hoga / English m
r r b ka modal pepar do
Your Comment
Sir paper kb se h
Sir ye test 10th class vale boy de sakhete hai
Good luck
Thanks sir jankari dene ke lie
nice
father ne Name change karwaya h…toh iska asar govt job par toh nahi padega?