MPPSC Assistant Registrar Question Paper 2018 With Answer Key

121. 1, 1, 4, 8, 9, ? , 16, 64 में लुप्त संख्या है

(A) 27
(B) 23
(C) 21
(D) 20

उत्तर. – (A)

122. निम्नलिखित का अगला पद है
AB, BA, ABD, DBA, PQRS, ?

(A) QPSR
(B) SRQP
(C) PROS
(D) RSQP

उत्तर. – (B)

123. निम्नलिखित में लुप्त अक्षरों को प्राप्त करें
a_bc_a_bcda_ccd_bcd

(A) abdbdb
(B) acbdbb
(C) adbbad
(D) bbbbbb

उत्तर. – (C)

124. निम्न चित्र में लुप्त संख्या को प्राप्त करे

(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 40

उत्तर. – (B)

125. यदि किसी कूट भाषा में CLERK को AHYJA से कूट किया जाता है, तब JOB को निम्न प्रकार का कूट किया जाएगा

(A) HKW
(B) HKV
(C) HKU
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (B)

126. यदि कूट भाषा में 157 का अर्थ ‘mother always lovable’, 619 का अर्थ ‘always happy future’ और 952 का अर्थ ‘mother very happay’ है, तब समान भाषा में शब्द ‘future’ के लिए है

(A) 9
(B) 6
(C) 1
(D) 5

उत्तर. – (B)

127. यदि x का अर्थ ÷, – का अर्थ x, ÷ का अर्थ + और + का अर्थ – है, तब
(3 – 15 ÷ 19) x 8 + 6 = ?

(A) 8
(B) 4
(C) 2
(D) -1

उत्तर. – (C)

128. निम्नलिखित में लुप्त पद प्राप्त करें

(A) dc
(B) gi
(C) ml
(D) tu

उत्तर. – (D)

129. विषम पद प्राप्त करें

(A) हरा
(B) बैंगनी
(C) भूरा
(D) पीता

उत्तर. – (C)

130. निम्न चित्र में, त्रिभुज शिक्षक को प्रदर्शित करता है, वर्ग विवाहित व्यक्ति को प्रदर्शित करता है और वृत्त उन व्यक्तियों को प्रदर्शित करता है, जो संयुक्त परिवार में रहते हैं –

तब विवाहित व्यक्ति जो संयुक्त परिवार में रहते हैं, लेकिन शिक्षक नहीं है को निम्नलिखित द्वारा प्रदर्शित किया जाता है

(A) C
(B) F
(C) D
(D) A

उत्तर. – (C)

131. यदि घड़ी में समय 4 : 46 है, तो इसका दर्पण में प्रतिबिम्ब क्या है ?

(A) 7 : 14
(B) 8 : 16
(C) 9 : 17
(D) 10 : 18

उत्तर. – (A)

132. रवि दक्षिण की ओर 4 किमी सीधे यात्रा करता है, फिर वह बायीं ओर मुड़कर 6 किमी सीधे यात्रा करता है, पुनः वह दायीं ओर मुड़कर 4 किमी सीधे यात्रा करता है, वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है ?

(A) 8 किमी
(B) 10 किमी
(C) 12 किमी
(D) 18 किमी

उत्तर. – (B)

133. ‘Hour’ सम्बन्धित है ‘Second’ से इसी प्रकार ‘Tertiary’ सम्बन्धित है

(A) Ordinary
(B) Secondary
(C) Primary
(D) Intermediary

उत्तर. – (C)

134. यदि ‘A + B’का अर्थ ‘A, B का पिता है’, ‘A – B’ का अर्थ ‘A, B की पत्नी है’, ‘A x B’ का अर्थ ‘A, B का भाई है’, ‘A ÷ B’ का अर्थ ‘A, B की पुत्री है’, तब समीकरण P x R ÷ Q के लिए निम्नलिखित में से कौनसा सत्य है ?

(A) P, Q का चाचा है
(B) P, Q का पिता है
(C) P, Q का भाई है
(D) P, Q का पुत्र है

उत्तर. – (D)

135. उस संख्या का चुनाव करें, जो निम्न लिखित समूह में शामिल नहीं है

(A) 43
(B) 53
(C) 63
(D) 73

उत्तर. – (C)

136. निम्नलिखित में से कौन वेब ब्राउजर (Browser) प्रथम वेब ब्राउजर था?

(A) मोजाइक
(B) ओपेरा
(C) सफारी
(D) एमएसआईई
उत्तर. – (A)

137. प्रत्येक वेबब पेज जो इंटरनेट पर प्रदर्शित होता है, अपने से सम्बन्धित एक विशिष्ट पता रखता है, यह पता जाना जाता है

(A) यूनिफॉर्म रिसर्च लिमिटेड
(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(C) यूनिलाइन रिसोर्स लैब्स
(D) यूनिफॉर्म रिसर्च लोकेटर

उत्तर. – (B)

138. इंटरनेट की गति की माप निम्न लिखित संख्या द्वारा की जाती है

(A) प्रति यूनिट समय बिट ट्रांसफर
(B) प्रति यूनिट समय बाइट ट्रांसफर
(C) प्रति वर्ग यूनिट समय बिट ट्रांसफर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (A)

139. निम्नलिखित में से कौनसी वेबसाइट अकादमिक नहीं है ?

(A) www.ignou.ac.in
(B) www.finance.org.in
(C) www.ugc.ac.in
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (B)

140. निम्नलिखित में से कौन सर्च इंजन (Search Engine) नहीं है ?

(A) www.google.com
(B) www.webopedia.com
(C) www.highereducation.mp.org
(D) www.yahoo.com

उत्तर. – (C)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top