(A) योजना का उद्देश्य राजनीतिक चन्दे को पारदर्शी बनाना है।
(B) आरबीआई को चुनावी बॉण्ड जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है
(C) योजना का प्रथम निर्गमन मार्च 2018 में किया गया
(D) भारत का कोई भी नागरिक चुनावी बॉण्ड खरीद सकता है
उत्तर. – (B)
(A) द शेप ऑफ द वाटर
(B) डार्केस्ट ऑवर
(C) मूनलाइट
(D) ला ला लैण्ड
उत्तर. – (A)
1. गुलजारी लाल नन्दा
2. अटल बिहारी वाजपेयी
3. मनमोहन सिंह
सही कूट का चुनाव कीजिए
(A) केवल 3
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
उत्तर. – (B)
1. यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन के रूप में भी जानी जाती है
2. योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख का कवरेज प्रदान करती है
3. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2018 को घोषणा की कि ‘आयुष्मान भारत’ 2 अक्टूबर, 2018 से प्रारम्भ होगी.
उपर्युक्त में से कौनसा/कौनसे कथन सत्य हैं ?
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
उत्तर. – (B)
(A) विनोद खन्ना
(B) मनोज कुमार
(C) के विश्वनाथ
(D) शशि कपूर
उत्तर. – (A)
(A) जाक्सा ने दो जापानियों को अन्तरिक्ष में भेजा
(B) इसने एकल उड़ान में 200 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया
(C) इसने सफलतापूर्वक विश्व के सर्वाधिक वजनी उपग्रह को अन्तरिक्ष में प्रक्षेपित किया
(D) इसने उपग्रह ले जा सकने वाले विश्व के सबसे छोटे रॉकेट को प्रक्षेपित किया
उत्तर. – (D)
(A) झाबुआ
(B) जालंधर
(C) झुंझुनू
(D) जबलपुर
उत्तर. – (C)
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर. – (B)
(A) पी.जे. कुरियन
(B) बी के हरिप्रसाद
(C) नज्मा हेपतुल्ला
(D) हरिवंश नारायण सिंह
उत्तर. – (D)
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) सुबर्णरेखा
(D) बैतरणी
उत्तर. – (A)
(A) धौलावीरा
(B) लोथल
(C) देसलपुर
(D) सुरकोटडा
उत्तर. – (B)
1. इस कालखण्ड में वैदिक समाज का पूर्व की ओर प्रसार हुआ.
2. इस कालखण्ड में लोहा खोजा गया.
(A) केवल कथन (1) सत्य है
(B) केवल कथन (2) सत्य है
(C) न तो कथन (1) सत्य है और न ही कथन (2) सत्य है
(D) कथन (1) तथा (2) दोनों सत्य हैं
उत्तर. – (D)
(A) मुद्राराक्षस
(B) इंडिका
(C) अशोक के अभिलेख
(D) अर्थशास्त्र
उत्तर. – (B)
. गुप्त शासक विरुद/पदवी
(a) समुद्रगुप्त 1. क्रमादित्य
(b) चन्द्रगुप्त-II 2. महेन्द्र
(c) कुमारगुप्त 3. विक्रमादित्य
(d) स्कन्दगुप्त 4. पराक्रमांक
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 2 3 1 4
(B) 4 3 2 1
(C) 1 2 3 4
(D) 1 3 4 2
उत्तर. – (B)
(A) प्रयाग प्रशस्ती में
(B) उदयगिरी अभिलेख में
(C) देवपारा अभिलेख में
(D) एरण अभिलेख में
उत्तर. – (D)
(A) उर्दू भाषा में
(B) फारसी भाषा में
(C) अरबी भाषा में
(D) तुर्की भाषा में
उत्तर. – (C)
(A) बोदिगई
(B) अमरनायक
(C) मंत्रिण
(D) प्रधान
उत्तर. – (B)
सल्तनत कालीन – अधिकारी दायित्व
(A) वजीर – वित्त
(B) दबीर-ए-खास – शाही पत्र व्यवहार
(C) वकील-ए-दर – शाही महल का प्रभारी
(D) बरीद – मुख्य न्यायिक अधिकारी
उत्तर. – (D)
(A) दादूदयाल
(B) सुन्दरदास
(C) शंकरदेव
(D) नानक
उत्तर. – (C)
1. चित्तौड़ के किले की विजय
2. गुजरात की विजय
3. जजिया का उन्मूलन
4. महज़र की घोषणा
सही कूट को चुनिए
(A) 1, 3, 4, 2
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 1, 3, 2, 4
(D) 3, 1, 2, 4
उत्तर. – (D)