MPPSC Assistant Registrar Question Paper 2018 With Answer Key
MPPSC Assistant Registrar Exam Paper 19 August 2018 (Answer Key),MP Assistant Registrar Question Paper 2018 (General Studies ) – मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के द्वारा आयोजित Assistant Registrar की परीक्षा 19 अगस्त 2018 को सम्पन्न हुई जिसमें 150 प्रश्न पूछे गए थे। यहाँ पर MPPSC Assistant Registrar के सभी हल प्रश्न उपलब्ध हैं ।वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से MPPSC Assistant Registrar Exam Paper 2018 With Answer Key कि जाचं कर सकते है.और MPPSC Assistant Registrar की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को इसे अच्छे से देखना चाहिए.
परीक्षा (Exam) – MPPCS Assistant Registrar 2018
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र (General Studies Paper )
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 19 August 2018
MP Assistant Registrar Exam 2018 General Studies Paper
(A) अपरिवर्तनीय एवं स्थावर
(B) परस्पर एक-दूसरे से अपवर्जक
(C) एक-दूसरे से परस्पर अन्तर्सम्बन्धित
(D) पूर्णतः दृष्टिगोचर एवं स्पर्शनीय
उत्तर. – (C)
(A) पदार्थ, ऊर्जा एवं अनुकूल दशाएं
(B) कूड़ाकरकट फेंकने के लिए मुफ्त स्थल
(C) संचार एवं परिवहन के लिए माध्यम
(D) सभी सही हैं
उत्तर. – (D)
(A) चक्रवात (Cyclone)
(B) बाढ़ (Flood)
(C) ज्वालामुखी (Volcanism)
(D) औद्योगिक दुर्घटना (Industrial Accident)
उत्तर. – (D)
. सूची-I (व्यक्ति) सूची-II (कार्य क्षेत्र)
(a) चन्द्रशेखर टी. सरवटे 1. स्वतंत्रता सेनानी
(b) चन्द्रशेखर आजाद 2. संविधान निर्माण में अहम भूमिका
(c) किशोर कुमार 3. क्रिकेट खिलाड़ी
(d) बी आर अम्बेडकर 4. पार्श्वगायक
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 3 4 2
(B) 2 4 3 1
(C) 3 1 4 2
(D) 2 1 4 3
उत्तर. – (C)
(A) शंकर दयाल शर्मा
(B) केशवदास
(C) रानी लक्ष्मी बाई
(D) जे. एस वर्मा
उत्तर. – (C)
(A) सुन्दरलाल बहुगुणा
(B) राजेन्द्र सिंह
(C) श्रीमती राधा बेन
(D) मेधा पाटकर
उत्तर. – (A)
(A) 1975
(B) 1986
(C) 1985
(D) 1976
उत्तर. – (B)
(A) रणथम्भौर बाघ प्रोजेक्ट
(B) पेंच बाघ प्रोजेक्ट
(C) मानस बाघ प्रोजेक्ट
(D) बक्सा बाघ प्रोजेक्ट
उत्तर. – (B)
(A) आर्थिक तत्व
(B) सामाजिक तत्व
(C) राजनैतिक तत्व
(D) सभी सही हैं
उत्तर. – (D)
(A) पश्चिमी घाट
(B) उत्तर-पूर्वी भारत
(C) हिमालय
(D) सभी सही हैं
उत्तर. – (D)
(A) सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ापन
(B) गरीबी
(C) जनसंख्या विस्फोट
(D) सभी सही हैं
उत्तर. – (D)
(A) 10° से 20° अक्षाशों के मध्य
(B) 20 से 30° अक्षांशों के मध्य
(C) 5° से 10° अक्षाशों के मध्य
(D) 0° से 10° अक्षाशों के मध्य
उत्तर. – (A)
(A) 78.084
(B) 20.947
(C) 87.84
(D) 4.934
उत्तर. – (A)
(A) जिनेवा
(B) टोकिया
(C) न्यूयॉर्क
(D) दिल्ली
उत्तर. – (A)
(A) सौर्यक विकिरण
(B) ब्रह्माण्ड विकिरण
(C) भूतापीय ऊर्जा
(D) इनमें से सभी
उत्तर. – (D)
(A) उन्होंने 2017 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीता
(B) वे यूनेस्को के निदेशक चुने गए
(C) उन्होंने 2017 का मान बुकर पुरस्कार जीता
(D) वे डब्ल्यूएचओ के निदेशक चुने गए
उत्तर. – (C)
(A) बालू रेत के कलाकार हैं
(B) मूर्तिकार हैं
(C) ओडिसी नृत्यकार है
(D) ओडिसी कवि हैं
उत्तर. – (B)
(A) श्री लालकृष्ण आडवाणी की
(B) श्रीमती सोनिया गांधी की
(C) डॉ. मनमोहन सिंह की
(D) श्री प्रणब मुखर्जी की
उत्तर. – (D)
(A) न्यायपालिका
(B) खेल
(C) चिकित्सा विज्ञान
(D) बैंकिंग क्षेत्र
उत्तर. – (A)
(A) चाबहार
(B) कोलम्बो
(C) गाले
(D) हण्डनटोटा
उत्तर. – (D)