151. “वातावरण वह बाहरी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है।” किसने कहा था?
⚪ रॉस
⚪एनास्टसी
⚪इनमें से कोई नहीं
152. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता शिक्षार्थी की है?
⚪ यदि कक्षा की गतिविधियाँ अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं होती हैं,तो वह कम प्रेरित अनुभव करता है और ऊब जाता है।
⚪वह बहुत ही तुकमिज़ाज होता है।
⚪वह रस्सी व्यवहार करता है जैसे – हाथ थपथपाना,डोलना आदि।
153. बच्चों में अमूर्तमान प्रत्ययों को ग्रहण करने की योग्यता होती है।
⚪प्रतिभाशाली
⚪ मानसिक रूप से पिछड़े
⚪इनमें से कोई नहीं
154. किस प्रकार के विकास से एकाग्रता तथा सृजनात्मकता का संबंध है?
⚪नैतिक विकास
⚪बौद्धिक विकास
⚪ संवेगात्मक विकास
155. कक्षा में वंचित शिक्षार्थियों के साथ व्यवहार करने के संदर्भ में शिक्षकों को निम्नलिखित मूल्यों में से किसमें विश्वास व्यक्त करना चाहिए?
⚪समुचित व्यवहार की उच्च अपेक्षाएं
⚪छात्रों से किसी भी प्रकार की कोई माँग न होना
⚪ विद्यार्थियों द्वारा स्वीकृति हेतु आघात्मकता व क्रोध का प्रयोग करना।
156. व्यक्तित्व के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है?
⚪व्यक्तित्व वंशानुक्रम और वातावरण की संयुक्त उपज है।
⚪ व्यक्तित्व व्यक्ति के अर्थ चेतन और अचेतन व्यवहार तक फैला रहता है ।
⚪व्यक्तित्व व्यक्ति के केवल बाहरी रूप तक सीमित होता है।
157. निम्न में से कौन-सा उदाहरण अर्जित प्रेरक का है?
⚪रुचि
⚪विश्राम
⚪पुरस्कार
158. निम्न में से कौन सा मूल्यांकन के त्रिकोण का भाग नहीं
⚪मूल्यांकन
⚪ शिक्षण अनुभव
⚪अधिगम अनुभव
⚪अन्तक्रिया का सिद्धांत
⚪अंतर-संबंधों का सिद्धांत
⚪निरन्तरता का सिद्धांत
160. अधिगम अन्तरण का थॉर्नडाइक सिद्धान्त कहा जाता है।
⚪ अनुरूप तत्त्वों का सिद्धान्त
⚪औपचारिक नियमों का सिद्धान्त
⚪इनमें से कोई नहीं
161. यदि कोई विद्यार्थी कक्षा में गलत प्रश्न पूछता है, तो आप क्या करेंगे?
⚪अन्य विद्यार्थियों की मदद से प्रश्न को सही करेंगे
⚪ उदाहरण देकर गलती बताएँगे
⚪ गलत प्रश्न के कारण उत्तर पर प्रभाव समझाएँगे
162. छात्रों में चोरी करने की आदत को कैसे दूर किया जा सकता है?
⚪उदाहरण देकर
⚪ताड़ना देकर
⚪सजा देकर
163. कद, हड्डियों का ढाँचा, बाल, नाक और आंखों का रंग आदि शारीरिक विशेषताएं हैं
⚪वंशानुगत विशेषताएँ
⚪द्वितीय विशेषताएँ
⚪अवंशानुगत विशेषताएँ
164. एक कक्षा में लिंग भूमिकाओं पर चर्चा में इस बात पर बल देना चाहिए कि
⚪लिंग आधारित मुद्दों को सावधानीपूर्वक और अर्थपूर्ण ढंग से हल करना चाहिए।
⚪जब धन कमाने की बात आती है तो केवल पुरुष ही ऐसा कर सकते हैं।
⚪महिलाओं का घरेलू कार्य महत्त्वहीन है।
⚪ प्रयोग करने की
⚪कहानी लेखन की
⚪व्याख्यान देने की
166. तनाव को कम करने के अप्रत्यक्ष ढंग कहलाते हैं।
⚪व्यक्तिगत विधि
⚪रक्षात्मक यांत्रिकता
⚪इनमें से कोई नहीं
167. श्रव्य-दृश्य सामग्री के वर्गीकरण का/ के आधार क्या
⚪शैक्षिक प्रौद्योगिकी उपागम
⚪उपर्युक्त दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
168. बच्चों के बौद्धिक विकास के चार भिन्न-भिन्न चरणों की पहचान किसके द्वारा की गयी?
⚪पियाजे
⚪कोलबर्ग
⚪एरिक्सन
⚪जिज्ञासा
⚪उपलब्धि
⚪आक्रामकता
170. निम्न में से कौन सा पिछड़ेपन का कारण नहीं है?
⚪शारीरिक दोष
⚪विशिष्ट पिछड़ापन
⚪स्वस्थ वातावरण
जो उम्मीदवार DSSSB PRT के प्रश्न ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में Dsssb Prt Previous Year Question Papers In Hindi Previous Solved Papers Of Dsssb Prt In Hindi Dsssb Prt Question Paper 2017 Dsssb Prt Old Paper Download हिंदी में Dsssb Prt प्रश्न पत्र पीडीएफ Dsssb प्राथमिक शिक्षक हिंदी में पिछले प्रश्न पत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.