DSSSB PRT Model Test Paper in Hindi

151. “वातावरण वह बाहरी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है।” किसने कहा था?

⚪वुडवर्थ
⚪ रॉस
⚪एनास्टसी
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
रॉस

152. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता शिक्षार्थी की है?

⚪वह आक्रामक और कुंठित हो जाता है।
⚪ यदि कक्षा की गतिविधियाँ अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं होती हैं,तो वह कम प्रेरित अनुभव करता है और ऊब जाता है।
⚪वह बहुत ही तुकमिज़ाज होता है।
⚪वह रस्सी व्यवहार करता है जैसे – हाथ थपथपाना,डोलना आदि।
Answer
यदि कक्षा की गतिविधियाँ अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं होती हैं,तो वह कम प्रेरित अनुभव करता है और ऊब जाता है।

153. बच्चों में अमूर्तमान प्रत्ययों को ग्रहण करने की योग्यता होती है।

⚪पिछड़े हुए
⚪प्रतिभाशाली
⚪ मानसिक रूप से पिछड़े
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रतिभाशाली

154. किस प्रकार के विकास से एकाग्रता तथा सृजनात्मकता का संबंध है?

⚪सामाजिक विकास
⚪नैतिक विकास
⚪बौद्धिक विकास
⚪ संवेगात्मक विकास
Answer
बौद्धिक विकास

155. कक्षा में वंचित शिक्षार्थियों के साथ व्यवहार करने के संदर्भ में शिक्षकों को निम्नलिखित मूल्यों में से किसमें विश्वास व्यक्त करना चाहिए?

⚪छात्रों की सफलता के लिए व्यक्तिगत उत्तरदायित्व
⚪समुचित व्यवहार की उच्च अपेक्षाएं
⚪छात्रों से किसी भी प्रकार की कोई माँग न होना
⚪ विद्यार्थियों द्वारा स्वीकृति हेतु आघात्मकता व क्रोध का प्रयोग करना।
Answer
छात्रों की सफलता के लिए व्यक्तिगत उत्तरदायित्व

156. व्यक्तित्व के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है?

⚪व्यक्तित्व और विशिष्ट होता है।
⚪व्यक्तित्व वंशानुक्रम और वातावरण की संयुक्त उपज है।
⚪ व्यक्तित्व व्यक्ति के अर्थ चेतन और अचेतन व्यवहार तक फैला रहता है ।
⚪व्यक्तित्व व्यक्ति के केवल बाहरी रूप तक सीमित होता है।
Answer
व्यक्तित्व व्यक्ति के केवल बाहरी रूप तक सीमित होता है।

157. निम्न में से कौन-सा उदाहरण अर्जित प्रेरक का है?

⚪भूख
⚪रुचि
⚪विश्राम
⚪पुरस्कार
Answer
पुरस्कार

158. निम्न में से कौन सा मूल्यांकन के त्रिकोण का भाग नहीं

⚪शैक्षिक उद्देश्य
⚪मूल्यांकन
⚪ शिक्षण अनुभव
⚪अधिगम अनुभव
Answer
शिक्षण अनुभव
159. ‘विकास एक कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है यह विचार किससे संबंधित है:
⚪एकीकृत का सिद्धांत
⚪अन्तक्रिया का सिद्धांत
⚪अंतर-संबंधों का सिद्धांत
⚪निरन्तरता का सिद्धांत
Answer
निरन्तरता का सिद्धांत

160. अधिगम अन्तरण का थॉर्नडाइक सिद्धान्त कहा जाता है।

⚪ समानता सिद्धान्त
⚪ अनुरूप तत्त्वों का सिद्धान्त
⚪औपचारिक नियमों का सिद्धान्त
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
अनुरूप तत्त्वों का सिद्धान्त

161. यदि कोई विद्यार्थी कक्षा में गलत प्रश्न पूछता है, तो आप क्या करेंगे?

⚪ विद्यार्थी को डाँटेगे।
⚪अन्य विद्यार्थियों की मदद से प्रश्न को सही करेंगे
⚪ उदाहरण देकर गलती बताएँगे
⚪ गलत प्रश्न के कारण उत्तर पर प्रभाव समझाएँगे
Answer
उदाहरण देकर गलती बताएँगे

162. छात्रों में चोरी करने की आदत को कैसे दूर किया जा सकता है?

⚪बालकों को पारितोषिक देकर
⚪उदाहरण देकर
⚪ताड़ना देकर
⚪सजा देकर
Answer
उदाहरण देकर

163. कद, हड्डियों का ढाँचा, बाल, नाक और आंखों का रंग आदि शारीरिक विशेषताएं हैं

⚪ प्राथमिक विशेषताएँ
⚪वंशानुगत विशेषताएँ
⚪द्वितीय विशेषताएँ
⚪अवंशानुगत विशेषताएँ
Answer
वंशानुगत विशेषताएँ

164. एक कक्षा में लिंग भूमिकाओं पर चर्चा में इस बात पर बल देना चाहिए कि

⚪लड़कों के लिए शिक्षा अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि वे । परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाते हैं।
⚪लिंग आधारित मुद्दों को सावधानीपूर्वक और अर्थपूर्ण ढंग से हल करना चाहिए।
⚪जब धन कमाने की बात आती है तो केवल पुरुष ही ऐसा कर सकते हैं।
⚪महिलाओं का घरेलू कार्य महत्त्वहीन है।
Answer
लिंग आधारित मुद्दों को सावधानीपूर्वक और अर्थपूर्ण ढंग से हल करना चाहिए।
165. कक्षा में रचनात्मकता के विकास के लिए निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता नहीं है?
⚪खेल खेलने की
⚪ प्रयोग करने की
⚪कहानी लेखन की
⚪व्याख्यान देने की
Answer
व्याख्यान देने की

166. तनाव को कम करने के अप्रत्यक्ष ढंग कहलाते हैं।

⚪समस्या समाधान विधि
⚪व्यक्तिगत विधि
⚪रक्षात्मक यांत्रिकता
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
रक्षात्मक यांत्रिकता

167. श्रव्य-दृश्य सामग्री के वर्गीकरण का/ के आधार क्या

⚪परम्परागत उपागम
⚪शैक्षिक प्रौद्योगिकी उपागम
⚪उपर्युक्त दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं

168. बच्चों के बौद्धिक विकास के चार भिन्न-भिन्न चरणों की पहचान किसके द्वारा की गयी?

⚪स्किनर
⚪पियाजे
⚪कोलबर्ग
⚪एरिक्सन
Answer
पियाजे
169. प्रगतिशील परिवारों में बच्चों में अपेक्षाकृत कौन-सा प्रेरक अधिक प्रबल होता है?
⚪सम्बन्धन
⚪जिज्ञासा
⚪उपलब्धि
⚪आक्रामकता
Answer
उपलब्धि

170. निम्न में से कौन सा पिछड़ेपन का कारण नहीं है?

⚪सामान्य बुद्धि का अभाव
⚪शारीरिक दोष
⚪विशिष्ट पिछड़ापन
⚪स्वस्थ वातावरण
Answer
स्वस्थ वातावरण

जो उम्मीदवार DSSSB PRT के प्रश्न ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में Dsssb Prt Previous Year Question Papers In Hindi Previous Solved Papers Of Dsssb Prt In Hindi Dsssb Prt Question Paper 2017 Dsssb Prt Old Paper Download हिंदी में Dsssb Prt प्रश्न पत्र पीडीएफ Dsssb प्राथमिक शिक्षक हिंदी में पिछले प्रश्न पत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top