DSSSB PRT Model Test Paper in Hindi

126. अपनी व्यक्तिगत पहचान बनाने के लिए बच्चे को निम्नलिखित में से स्वयं को क्या समझना चाहिए?

⚪ बच्चे
⚪मशीन
⚪ मनुष्य
⚪परिपक्व व्यक्ति
Answer
मनुष्य

127. शिशु प्रेम, भोजन, आराम और अधिगम की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए _ पर निर्भर होते हैं।

⚪स्कूल
⚪ साथी समूह
⚪माता-पिता
⚪ दादा-दादी
Answer
माता-पिता

128. निम्न में से कौन-सी विधि बाल केंद्रित विधि है?

⚪व्याख्यान विधि
⚪व्याख्यान प्रदर्शनी विधि
⚪कहानी विधि
⚪ अन्वेषण विधि
Answer
अन्वेषण विधि

129. संविधान के अनुच्छेदों में से निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद ‘निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की अधिसूचना के बाद प्रभावित हुआ है?

⚪अनुच्छेद 51
⚪अनुच्छेद 46
⚪अनुच्छेद 22
⚪अनुच्छेद 20
Answer
अनुच्छेद 46

130. प्रतिक्रिया का विलोप होना किसके बाद अधिक कठिन हो जाता है?

⚪आंशिक पुनर्बलन
⚪सतत पुनर्बलन
⚪दंड
⚪मौखिक भत्र्सना
Answer
आंशिक पुनर्बलन

131. प्रखर चिंतन शक्ति, तर्कशक्ति, मानसिक योग्यताओं का विकास किस अवस्था की विशेषता माना जाता है?

⚪वृद्धावस्था
⚪किशोरावस्था
⚪बाल्यावस्था
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
किशोरावस्था

132. तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है। ___ की आयु पर।

⚪7 वर्ष
⚪11 वर्ष
⚪ 9 वर्ष
⚪6 वर्ष
Answer
11 वर्ष

133. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बाल केंद्रित शिक्षा का आधार है?

⚪बाल अधिकार
⚪व्यक्तिगत विभिन्नता
⚪मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009
⚪सभी बालक सभी प्रकार समान होते हैं
Answer
व्यक्तिगत विभिन्नता

134. निम्न में से कौन सा वंशानुक्रम का नियम नहीं है?

⚪समानता
⚪भिन्नता
⚪ प्रत्यागमन
⚪अभिप्रेरणा
Answer
अभिप्रेरणा

135. कोहलबर्ग के अनुसार, नैतिक विकास का सर्वोच्च चरण

⚪ दंड और आज्ञाकारिता उन्मुखीकरण
⚪सामाजिक अनुबंध उन्मुखीकरण
⚪सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत उन्मुखीकरण
⚪ पुरस्कार उन्मुखीकरण
Answer
सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत उन्मुखीकरण

136. निम्न में से क्या पाठ्य-पुस्तक विधि का/के दोष हो सकते है/हैं?

⚪समय व धन की बचत करने में सहायक
⚪स्वाध्याय की आदत का विकास करने में सहायक
⚪सैद्धांतिक पक्ष पर बल, प्रयोगात्मक पक्ष पर बल नहीं
⚪उपर्युक्त सभी
Answer
सैद्धांतिक पक्ष पर बल, प्रयोगात्मक पक्ष पर बल नहीं

137. किस प्रकार की शिक्षा कला, मानविकी और सामाजिक विज्ञान पर केंद्रित होती है?

⚪मानवीय शिक्षा
⚪रचनावादी शिक्षा
⚪ मांटेसरी शिक्षा
⚪प्रगतिशील शिक्षा
Answer
मानवीय शिक्षा

138. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बालक के विकास को प्रभावित नहीं करता?

⚪ अधिगम
⚪वृद्धि
⚪उपलब्धियाँ
⚪ संस्कृति
Answer
उपलब्धियाँ

139. रुचि में कमी, कार्यकुशलता में कमी तथा अवधान की कमी निम्न में से किसके परिणामस्वरूप देखी जाती है?

⚪थकान
⚪उत्सुकता
⚪उपर्युक्त दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
थकान

140. आप प्रभावी ढंग से कैसे सीख सकते हैं?

⚪पढ़ने में अधिक समय व्यतीत करना
⚪लिखने में अधिक समय व्यतीत करना
⚪अपनी इच्छाओं को समझना
⚪आवश्यकता और उपागम के अनुसार अपनी अध्ययन की आदत का निर्माण करना
Answer
आवश्यकता और उपागम के अनुसार अपनी अध्ययन की आदत का निर्माण करना

141. निम्न में से कौन-से कारक सीखने को प्रभावित करते है?

⚪शिक्षण उद्देश्य
⚪व्यक्तिगत विभिन्नताएँ
⚪भौतिक साधन तथा सहायक सामग्री
⚪उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

142. प्रतिभावान बालकों की पहचान करने के लिए हमें सबसे अधिक महत्त्व

⚪अभिभावकों के मत को देना चाहिए
⚪वस्तुनिष्ठ परीक्षणों के परिणाम को देना चाहिए
⚪शिक्षक के निर्णय को देना चाहिए।
⚪समुदाय के विचारों को देना चाहिए
Answer
वस्तुनिष्ठ परीक्षणों के परिणाम को देना चाहिए

143. इस अवस्था में बालकों में नई खोज करने की और घूमने की प्रवृत्ति बहुत अधिक बढ़ जाती है :

⚪शैशव
⚪उत्तर बाल्यकाल
⚪किशोरावस्था
⚪प्रौढ़ावस्था
Answer
उत्तर बाल्यकाल

144. निम्न में कौन-सा तनाव को कम करने का अप्रत्यक्ष ढंग

⚪विश्लेषण और निर्णय
⚪रुकावट को दूर करना
⚪दूसरे लक्ष्यों का प्रतिस्थापन
⚪ उदात्तीकरण
Answer
उदात्तीकरण

145. व्यक्तिगत भेद पाए जाते हैं।

⚪बुद्धि स्तर में
⚪ अभिवृत्ति में
⚪गतिवाही योग्यता में
⚪उपर्युक्त सभी में
Answer
उपर्युक्त सभी में

146. निम्न में से कौन सी डिसलेक्सिया (Dyslexia) की विशेषता नहीं है?

⚪वाचन परिशुद्धता, गति तथा बोध की समस्याएँ
⚪ सीधे या उल्टे हाथ के प्रयोग के सम्बन्ध में निश्चय
⚪लिखने की धीमी गति
⚪छपे हुए शब्दों को सीखने और याद करने की कठिनाइयाँ
Answer
सीधे या उल्टे हाथ के प्रयोग के सम्बन्ध में निश्चय

147. अधिगम सिद्धांत के संदर्भ में ”स्कैफोल्डिग” संकेत करता

⚪ अनुरूपित शिक्षण
⚪पूर्व अधिगम की पुनरावृत्ति
⚪ वयस्कों द्वारा अधिगम में अस्थायी सहायता
⚪छात्रों द्वारा की गयी गलतियों के कारणों पता लगाना
Answer
वयस्कों द्वारा अधिगम में अस्थायी सहायता

148. निम्न में से कौन-सी सामाजिक रूप से वंचित की समस्या नहीं है?

⚪सीखने के लिए प्रेरणा का अभाव
⚪ सृजनशीलता को पोषित होने के अवसर नहीं मिलना
⚪रहने के लिए स्वस्थ परिवेश
⚪विद्यालय में पक्षतापूर्ण वातावरण का सामना करना
Answer
रहने के लिए स्वस्थ परिवेश

149. किस अवस्था में गतिविधि के कारण और कार्य की बच्चे द्वारा खोज की जाती है?

⚪ज्ञानेन्द्रिय अवस्था
⚪पूर्वसंक्रियात्मक अवस्था
⚪मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
⚪औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
Answer
ज्ञानेन्द्रिय अवस्था

150. छात्रों में पढ़ाई के दौरान जो कमियाँ रह जाती हैं, उनके निदान के बाद ___होना चाहिए।

⚪उपयुक्त उपचारात्मक कार्य
⚪ सघन अभ्यास कार्य
⚪सभी पाठों को व्यवस्थित रूप से दोहराना
⚪शिक्षार्थियों और माता-पिता को निष्कर्षों की सूचना देना
Answer
उपयुक्त उपचारात्मक कार्य

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top