Class 9 Mathematics समांतर चतुर्भुजों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल (प्रश्नावली 9.4)
हल : दिया है : समांतर चतुर्भुज ABCD और आयत ABEF एक ही आधार AB पर और एक ही समांतर रेखाओं के बीच स्थित हैं।
क्षे० (समांतर चतुर्भुज ABCD) = क्षे० (आयत ABEF)
सिद्ध करना है : AB + BC + CD + AD > AB + BE + EF + AF
उपपत्ति : AB = CD.
[समांतर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ बराबर होती है। AB = EF
[∵ आयत की सम्मुख भुजाएँ बराबर होती हैं।
⇒ CD = EF …….(1)
(1) के दोनों ओर AB जोड़ने पर
AB + CD = AB + EF
∴ किसी बिंदु से जो दी हुई रेखा पर स्थित नहीं है, रेखा तक खींचे गए सभी रेखाखंडों में से लांबिक रेखाखंड सबसे छोटा होता है।
∴ BE < BC
और AF < AD
या BC > BE
और AD > AF
∴ BC + AD > BE + AF …(3)
(2) और (3) से हमें प्राप्त होता है।
AB + BC + CD + AF > AB + BE + EF + AE [इति सिद्धम् ]
क्या आप अब उस प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं, जो आपने इस अध्याय की भूमिका में छोड़ दिया था। कि “क्या बुधिया का खेत वास्तव में बराबर क्षेत्रफलों वाले तीन भागों में विभाजित हो गया है ?
हल :∆ABC में, बिंदु D और E, BC को तीन बराबर भागों में इस प्रकार विभाजित करते हैं कि
BD = DE = EC है।
∴ BD = DE = EC = BC
AF ⊥ BC खींचिए।
क्षे० (∆ ABC) = BC x AF …..(i)
[∵ त्रिभुज का क्षेत्रफल = आधार x लम्ब]
क्षे० (∆ABD) = x BD x AF
= क्षे० (∆ ABC) …(ii)
इसी प्रकार, क्षे० (∆ADE) = क्षे० (∆ABC) …(iii)
और क्षे० (∆AEC) = क्षे० (∆ABC) …(iv)
(ii), (iii) और (iv) से हमें प्राप्त होता है :
क्षे० (∆ ABD) = क्षे० (∆ADE) = क्षे० (∆ AEC) [इति सिद्धम् ]
[टिप्पणी : ध्यान दीजिए कि यदि BD = DE= EC, लें तो ∆ABC बराबर क्षेत्रफलों वाले तीन त्रिभुजों ABD, ADE और AEC में विभाजित हो जाता है। इसी प्रकार, BC को n बराबर भागों में विभाजित करके और इस भुजा को विभाजित करने वाले बिंदुओं को सम्मुख शीर्ष A से मिलाकर हम इस त्रिभुज को बराबर क्षेत्रफलों वाले n त्रिभुजों में विभाजित कर सकते हैं।
दर्शाइए कि :
क्षे० (ADE) = क्षे० (BCF) है।
हल : जैसा कि हम जानते हैं कि समांतर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ बराबर होती हैं।
∴ समांतर चतुर्भुज ABFE में,
AE = BF और AB = EF
समांतर चतुर्भुज DCFE में,
DE = CF और DC = EF
समांतर चतुर्भुज ABCD में,
AD = BC और AB = DC
अब, ADE और ABCF में,
AE = BF (समांतर चतुर्भुज ABFE की सम्मुख भुजाएँ)
DE = CF (समांतर चतुर्भुज DCFE की सम्मुख भुजाएँ।
और AD = BC (समांतर चतुर्भुज ABCD की सम्मुख भुजाएँ।
… ∆ADE = ∆BCF [SSS सर्वांगसमता नियम]
इसलिए, क्षे० (∆ADE) = क्षे० (∆BCF)
[∵ दो सर्वांगसम आकृतियों का क्षेत्रफल सदैव बराबर होता है।]
क्षे० (BPC) = क्षे० (DPQ) है।
हल : A और C मिलाइए।
∆APC और ∆BPC एक ही आधार PC पर तथा एक ही समांतर रेखाओं PC और AB के बीच स्थित हैं।
∴ क्षे० (AAPC) = क्षे० (ABPC) … (1)
ACBD एक समांतर चतुर्भुज है।
∴ AD = BC
[∵ समांतर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ बराबर होती हैं।]
साथ ही, BC = CQ (दिया है)
∴ AD = CQ
अब, AD || CQ [∵ CQ, बढ़ी हुई BC है।]
AD = CQ
∴ ∆DQC एक समांतर चतुर्भुज है।
[∵ यदि चतुर्भुज की सम्मुख भुजाओं का एक युग्म बराबर और समांतर हो, तो वह समांतर चतुर्भुज होती है।]
क्योंकि समांतर चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समद्विभाजित होते हैं।
∴ AP = PQ और CP = DP
अब, ∆APC और ∆DPQ
AP = PQ [ऊपर सिद्ध किया है।
∠APC = ∠DPQ [शीर्षाभिमुख कोण]
PC = PD [ऊपर सिद्ध किया गया है।
∴ ∆APC ≅ ∆DPQ … (2)
⇒ क्षे० (∆APC) = क्षे० (∆DPQ)
[∵ सर्वांगसम आकृतियों का क्षेत्रफल सदैव बराबर होता है।]
(1) और (2) से हमें प्राप्त होता है।
क्षे० (∆BPC) = क्षे० (∆DPQ) [इति सिद्धम्]
(i) क्षे० (BDE) = क्षे० (ABC)
(ii) क्षे० (BDE) = क्षे० (BAE)
(iii) क्षे० (ABC) = 2 क्षे० (BEC)
(iv) क्षे० (BFE) = क्षे० (AFD)
(v) क्षे० (BFE) = 2 क्षे० (FED)
(vi) क्षे० (FED) = क्षे० (AFC)
हल : EC और AD को मिलाइए।
∆ABC एक समबाहु त्रिभुज है।
∴ ∠A = ∠B = ∠C = 60°
∆BDE भी एक समबाहु त्रिभुज है।
∴ ∠B = ∠D = ∠E = 60°
यदि हम दो रेखाएँ AC और BE तथा BC को तिर्यक रेखा लें,
तो ∠B = ∠C [(प्रत्येक = 60°) एकांतर कोण]
⇒ BE || AC [∵ जब एकांतर कोण बराबर होते हैं, तो रेखाएँ समांतर होती हैं।]
इसी प्रकार, रेखाओं AB और DE तथा BF तिर्यक रेखा के लिए।
∠B = ∠D [(प्रत्येक = 60°) एकांतर कोण]
∴ AB || DE
(i) समबाहु त्रिभुज BDE का क्षेत्रफल
[∴ समबाहु ∆ का क्षेत्रफल (भुजा)2] …(1)
समबाहु ∆ABC का क्षेत्रफल
…(2)
(1) को (2) से भाग देने पर हम प्राप्त करते हैं।
क्षे०
⇒ क्षे०
⇒ क्षे०
⇒ क्षे० [∵ दिया है कि D, BC का मध्य-बिंदु है।]
∴ BD = DC
अब, BC = BD + DC
BC = BD + BD
BC = 2BD
या, क्षे० (∆BDE) = क्षे० (∆ABC)
(ii) ∆BEC में, ED माध्यिका है।
∴ क्षे० (∆BDE) = क्षे० (∆BEC) …(3)
[∵ माध्यिका त्रिभुज को बराबर क्षेत्रफलों वाले दो त्रिभुजों में विभाजित करती है।]
हमें प्राप्त है : BE || AC
इसलिए ∆BEC और ∆BAE एक ही आधार BE तथा एक ही समांतर रेखाओं BE और AC के बीच स्थित है।
∴ क्षे० (∆BEC) = क्षे० (∆BAE) …(4)
(4) को (3) में प्रयोग करने पर हमें प्राप्त होता है।
क्षे० (∆BDE) = क्षे० (∆BAE)
(iii) क्योंकि ED त्रिभुज BEC की एक माध्यिका है।
∴ क्षे० (BDE) = क्षे० (BEC)
भाग (i) से, क्षे० (BDE) = क्षे० (ABC)
∴ क्षे० (ABC) = क्षे० (BEC)
क्षे० (ABC) = क्षे० (BEC)
अतः, क्षे० (ABC) = 2 क्षे० (BEC)
(iv) अब, ∠BDE = ∠ABD = 60° (दिया है)
परंतु ये एकांतर कोण का युग्म है।
∴ AB || DE
अब, ∆BDE और ∆ADE एक ही आधार DE तथा समांतर रेखाओं AB और DE के बीच स्थित हैं।
∴ क्षे० (BDE) = क्षे० (ADE)
दोनों ओर से क्षे० (FED) घटाने पर,
क्षे० (BDE) – क्षे० (FED) = क्षे० (ADE) – क्षे० (FED)
क्षे० (BFE) = क्षे० (AFD)
(v) ∆BDE और ∆AED एक ही आधार DE एक ही समांतर रेखाओं DE पर स्थित हैं।
क्षे० (∆BDE) = – क्षे० (∆AED)
क्षे० (∆FED) को दोनों पक्षों में से घटाने पर हमें प्राप्त होता है :
क्षे० (∆BDE) = – क्षे० (∆FED)
= क्षे० (∆AED) – क्षे० (∆FED)
⇒ क्षे० (∆BFE) = क्षे० (∆AFD) …(5)
एक समबाहु त्रिभुज में खींची गई माध्यिका भुजा पर लम्ब भी होती है।
∴ AD ⊥ BC [∵ AD, ∆ABC की माध्यिका है।]
अब क्षे० (∆AFD) = FD x EG …(6)
EG ⊥ BC खींचिए।
∴ क्षे० (∆AFD) = FD x EG
(6) को (7) से भाग देने पर हमें प्राप्त होता है।
क्षे०
⇒ क्षे०
⇒ क्षे०
[∵ समबाहु त्रिभुज के शीर्षलम्ब भुजा)
⇒ क्षे०
[∵ D, भुजा BC का मध्य-बिन्दु है।]⇒ क्षे०या, क्षे० (∆AFD) = 2 क्षे० (∆FED) …(8)
(8) को (5) में प्रयोग करने पर हमें प्राप्त होता है।
क्षे० (∆BFE) = 2 क्षे० (∆FED) [इति सिद्धम् ] (vi) क्षे० (∆AFC) = क्षे० (∆AFD) + क्षे० (∆ADC)
= 2 क्षे० (∆FED) + क्षे० (∆ABC)
[संबंध (8) के प्रयोग करने पर और हम यह भी जानते हैं कि माध्यिका त्रिभुज को बराबर क्षेत्रफलों वाले दो त्रिभुजों में विभाजित करती है।] = 2 क्षे० (∆FED) + [4 क्षे० (∆BDE)] [भाग (i) के परिणाम को प्रयोग करने पर] = 2 क्षे० (∆FED) + 2 क्षे० (∆BDE)
= 2 क्षे० (∆FED) + 2 क्षे० (∆AED)
[∵ ∆BDE और ∆AED एक ही आधार ED तथा एक ही समांतर रेखाओं AB और DE के बीच स्थित हैं।
= 2 क्षे० (∆FED) + 2 [क्षे० (∆AFD) + क्षे० (∆FED)] = 2 क्षे० (∆FED) + 2 क्षे० (∆AFD) + 2 क्षे० (∆FED)
= 4 क्षे० (∆FED) + 2 (2 क्षे० (∆FED)
[परिणाम को (8) में प्रयोग करने पर] = 4 क्षे० (∆FED) + 4 क्षे० (∆FED)
⇒ क्षे० (∆AFC) = 8 क्षे० (∆FED)
या, 8 क्षे० (∆FED) = क्षे० (∆AFC)
या, क्षे० (∆FED) = = क्षे० (∆AFC) [ इति सिद्धम् ]
हल : दिया है : एक चतुर्भुज ABCD जिसमें विकर्ण AC और BD परस्पर P पर प्रतिच्छेद करते हैं।
सिद्ध करना है : क्षे० (∆APD) X क्षे० (∆BPC) = क्षे० (∆ABP) x क्षे० (∆CDP)
रचना : A से AM ⊥ BD और
C से CN ⊥ BD खींचिए।
उपपत्ति : क्षे० …(i)
क्षे० …(ii)
(ii) को (i), से भाग देने पर हमें प्राप्त होता है।
क्षे० …(iii)
क्षे०
इसी प्रकार
क्षे०
⇒ क्षे० …(iv)
(iii) और (iv) से हमें प्राप्त होता है।
क्षे० = क्षे०
⇒ क्षे० (∆APD) x क्षे० (∆BPC)
= क्षे० (∆ABP) x क्षे० (∆CDP) [इति सिद्धम् ]
(i) क्षे० (PRQ) = क्षे० (ARC)
(ii) क्षे० (RQC) = क्षे० (ABC)
(iii) क्षे० (PBQ) = क्षे० (ARC)
हल :
(i) ∆ABC में, P और Q क्रमश: भुजाओं AB और BC के मध्य बिंदु हैं।
AQ और PC को मिलाइए।
QR, त्रिभुज ABQ की माध्यिका है।
∴ क्षे० (PRQ) = क्षे० (APQ) ….(1)
QP, त्रिभुज ABQ की माध्यिका है।
∴ क्षे० (APQ) = क्षे० ABQ) ….(2)
AQ, त्रिभुज ABC की माध्यिका है।
∴ क्षे० (ABQ) = क्षे० (ABC) ….(3)
(1) और (2) से,
क्षे० (PRQ) = क्षे० (APQ)
क्षे०(ABQ)
= क्षे० (ABQ)
क्षे० (ABC) [(3) से]∴ क्षे० (PRQ) = क्षे० (ABC) ….(4)
अब, CR, ∆APC की माध्यिका है।
∴ क्षे० (PRQ) = क्षे० (APC)
क्षे० (ABC)
= क्षे० (ABC) [∵ CP त्रिभुज, ABC की माध्यिका है।]⇒ क्षे० (ABC) = 4 क्षे० (ARC) …… (5)
(4) और (5) से,
क्षे० (PRQ) = x4 क्षे० (ARC) [(5) से)
क्षे० (PRQ) = क्षे० (ARC)
(iii) क्षे० (RQC)
= क्षे० (RQA) + क्षे० (AQC) –
क्षे० (ARC) अब, RQ, ∆PQA की माध्यिका है। …(6)
∴ क्षे० (RQA) = क्षे० (PQA)
क्षे (AQB) [∵ AQ, ∆AQB की माध्यिका है।
= क्षे० (AQB)
क्षे० (ABC) [∵ AQ, ∆ABC की माध्यिका है।
= क्षे० (ABC) …(7)
∴ AQ, ∆ABC की माध्यिका है।
क्षे० (AQC) = क्षे० (ABC) …(8)
∴ CR, ∆APC की माध्यिका है।
क्षे० (ARC) = क्षे० (APC)
क्षे० (ABC) [∵ CP ∆ABC की माध्यिका है।
= क्षे० (ABC) …(9)
समीकरण (6), (7) (8) और (9) से,
क्षे० (RQC) = क्षे० (ABC) + क्षे० (ABC) – क्षे० (ABC)
= क्षे० (ABC)
= क्षे० (ABC)
(iii) PQ, ∆ABQ की माध्यिका है।
∴ क्षे० (PBQ) = क्षे० (ABQ)
क्षे० (ABC) [∵ AQ, ∆ABC की माध्यिका है।]
= क्षे० (ABC) …(10)
समीकरण (9) और (10) से
क्षे० (PBQ) = क्षे० (ARC)
(i) ∆MBC ≅ ∆ABD
(ii) क्षे० (BYXD) = 2 क्षे० (MBC)
(iii) क्षे० (BYXD) = क्षे० (ABMN)
(iv) ∆FCB ≅ ∆ACE
(v) क्षे० (CYXE) = 2 क्षे० (FCB)
(vi) क्षे० (CYXE) = क्षे० (ACFG)
(vii) क्षे० (BCED) = क्षे० (ABMN) + क्षे० (ACFG)
हल : (i) ∆MBC और ∆ABD में, BC = BD [वर्ग BCED की भुजाएँ।
∠MBC = ∠ABD [∵ प्रत्येक = 90° + ∠ABC]
MB = AB [वर्ग ABMN की भुजाएँ]∴ ∆MBC ≅ ∆ABD [SAS सर्वांगसमता नियम से]
(ii) ∆ABD और वर्ग BYXD एक ही आधार BD और एक ही समांतर रेखाओं BD और AX के बीच स्थित हैं।
∴ क्षे० (ADB) = क्षे० (BYXD)
परंतु ∆MBC ≅ ∆ABD
[भाग (i) में सिद्ध किया है।
⇒ क्षे० (MBC) = क्षे० (ABD)
∴ क्षे० (MBC) = क्षे० (BYXD) …(1)
⇒ क्षे० (BYXD) = 2क्षे० (MBC)
(iii) ∆MBC और वर्ग ABMN एक ही आधार MB और एक ही समांतर रेखाओं MB और NAC के बीच स्थित है।
∴ क्षे० (MBC) = क्षे० (ABMN) …(2)
(1) और (2) से,
क्षे० (BYXD) = क्षे० (ABMN)
(iv) ∆FCB और ∆ACE में,
CB = CE [वर्ग BCED की भुजाएं]∠FCB = ∠ACE [∵ प्रत्येक = 90° + ∠BCA]
FC = AC [वर्ग ACFG की भुजाएं]∴ ∆FCB ≅ ∆ACE [SAS सर्वांगसमता नियम]
(v) ∆ACE और वर्ग ∆YXE एक ही आधार CE और एक ही समांतर रेखाओं CE और AYX के बीच स्थित हैं।
∴ क्षे० (ACE) = क्षे० (CYXE)
⇒ क्षे० (CYXE) = क्षे० (FCB)
⇒ क्षे० CYXE) = 2 क्षे० (FCB) [भाग (iii) से AFCB = AACE]
(vi) वर्ग ACFG और ABCF एक ही आधार CF और एक ही समांतर रेखाओं CF और BAG के बीच स्थित है।
∴ क्षे० (BCF) = क्षे० (ACFG)
साथ ही, क्षे० (FCB) = क्षे० (CYXE)
⇒ क्षे० (CYXE) = क्षे० (ACFG)
⇒ क्षे० (CYXE) = क्षे० (ACFG)
भाग (iii) से, क्षे० (BYXD) = क्षे० (ABMN)
भाग (vi) से, क्षे० (CYXE) = क्षे० (ACFG)
जोडने पर,
क्षे० (BYXD) + क्षे० (CYXE) = क्षे० (ABMN) + क्षे० (ACFG)
⇒ क्षे० (BCED)
= क्षे० (ABMN) + क्षे० (ACFG) [इति सिद्धम्]
Class 9 Mathematics समांतर चतुर्भुजों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल Ex 9.1
Class 9 Mathematics समांतर चतुर्भुजों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल Ex 9.2
Class 9 Mathematics समांतर चतुर्भुजों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल Ex 9.3
Class 9 Mathematics समांतर चतुर्भुजों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल Ex 9.4
इस पोस्ट में आपको Class 9 Mathematics hindi medium chapter 9. समान्तर चतुर्भुज और त्रिभुजों के क्षेत्रफल Class 9 Maths Chapter 9 Areas of Parallelograms and Triangles एनसीईआरटी समाधान कक्षा 9 गणित अध्याय 9 समांतर चतुर्भुजों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल NCERT Solutions for Class 9 Maths Chapter 9 कक्षा 9 गणित अध्याय 9 समांतर चतुर्भुजों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल नोट्स NCERT Solutions Class 9 ch 9 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
NCERT Solutions For Class 9 Maths (Hindi Medium)
- Class 9 Maths Chapter 1 – संख्या पद्धति
- Class 9 Maths Chapter 2 – बहुपद
- Class 9 Maths Chapter 3 – निर्देशांक ज्यामिति
- Class 9 Maths Chapter 4 – दो चरों वाले रैखिक समीकरण
- Class 9 Maths Chapter 5 – यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय
- Class 9 Maths Chapter 6 – रेखाएँ तथा कोण
- Class 9 Maths Chapter 7 – त्रिभुज
- Class 9 Maths Chapter 8 – चतुर्भुज
- Class 9 Maths Chapter 9 – समांतर चतुर्भुजों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल
- Class 9 Maths Chapter 10 – वृत्त
- Class 9 Maths Chapter 11 – रचनाएँ
- Class 9 Maths Chapter 12 – हीरोन का सूत्र
- Class 9 Maths Chapter 13 – पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन
- Class 9 Maths Chapter 14 – सांख्यिकी
- Class 9 Maths Chapter 15 – प्रायिकता