UPSSSC नलकूप चालक मॉडल पेपर इन हिंदी

UPSSSC नलकूप चालक मॉडल पेपर इन हिंदी

UPSSSC Tubewell Driver Model Paper in Hindi – UPSSSC हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरी निकलता है .UPSSSC ने अब हाल ही में नलकूप चालक के लिए भर्ती निकाली है .जिसके लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार नलकूप चालक के प्रश्न ढूढ़ रहे है ,उन सभी को इस पोस्ट में नलकूप चालक सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर Tubewell Operator Technical Question Tubewell Operator Trade Question नलकूप चालक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न हर बार नलकूप चालक की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए उपयोगी होंगे.

UPSSSC Tubewell Operator Model Paper in Hindi
UPSSSC Nalkoop Chalak Question Paper in Hindi
UPSSSC Tubewell Operator Solved Papers In Hindi

1. आल्टरनेटर में आर्मेचर फ्लक्स मुख्य क्षेत्र का विरोध कब करेगा उत्तर. यदि शक्ति गुणक शून्य अग्रगामी है
2. किसी सिलण्ड्रिकल सर्फेस पर स्क्रू थ्रेड बनाई जाती है उत्तर. हेलिकल ग्रुप काटकर
3. चुंबक की ध्रुवता के निश्चित सुबूत क्या है? उत्तर. . प्रतिकर्षण
4. सबसे अधिक कठोरता किससे प्राप्त कि जा सकती है उत्तर. हाई कार्बन स्टील
5. आल्टरनेटर का नियम किस पर ऋणात्मक होगा उत्तर. अग्रगामी शक्ति गुणक पर
6. यदि औसत मान ज्ञात हो तो r.m.s. मान किससे ज्ञात किया जा सकता है उत्तर. 1.11 X औसत मान
7. सर्फेस गेज किस कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है उत्तर. जॉब को टू करने के लिए
8. M.K.S. पध्दति में कार्य की इकाई क्या है? उत्तर. . वाट सेकेण्ड
9. वायु संपीडक के लिये उपयुक्त मोटर कौन सी है उत्तर. .कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर
10. मोटर में विद्युत धारा किस प्रकार का प्रभाव उत्पन्न करती है उत्तर. ऊष्मीय प्रभाव तथा चुंबकीय प्रभाव

11. ड्रिल किए होल में टैपिंग करने के बाद उसे क्या कहते हैं उत्तर. टैप्ड होल
12. जो सेंटर कार्यखंड के साथ घूमता है वह क्या कहलाता है उत्तर. स्लिव सेंटर
13. तन्तु वालों में निर्वात दाब कितना होता है? उत्तर. .10-4 mm होता है
14. लिफ्ट के लिए उपयुक्त डी.सी. मोटर कैसी मोटर है उत्तर. श्रेणी मोटर
15. किसके कारण मोटर धीमे चलती है उत्तर. मोटर ओवरलोड होने के कारण
16. साम्यावस्था में एक द्विध्रुव को समकोण में घुमाने में किया गया कार्य क्या होगा उत्तर. PE
17. एक प्ररेण मोटर को सप्लाई देने पर सामान्य गति पर नहीं चलती मोटर के इस प्रकार के व्यवहार का क्या कारण नहीं हो सकता उत्तर. वायु अंतराल हर स्थान पर सामान्य होना
18. फेज बढ़ने से समान आकार की सिंगल फेज मोटर के लिए समान आउटपुट पर मशीन की रेटिंग में क्या परिवर्तन होता है उत्तर. .रेटिंग बढती है
19. टी. आई. जी. वेल्डन के लिये सर्वाधिक उपयुक्त रहती है उत्तर. एल्युमिनियम
20. स्थिर विभवान्तर पर किसी विद्युत परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाए तो उत्पन्न ऊष्मा कितनी होगी उत्तर. दोगुनी

21. यदि आल्टरनेटर में आर्मेचर प्रतिक्रिया प्रभाव से क्षेत्र पर विचुम्बकीय प्रभाव पड़ता है तब शक्ति गुणक क्या होगा उत्तर. शून्य पश्चगामी
22. कम शक्ति के प्रेरण मोटर के स्टेटर खांचे किस प्रकार के होते हैं उत्तर. समान्तर दांतो वाले अर्ध्दबंद खांचे
23. ए. सी. को डी. सी. में परिवर्तन करने वाली मशीन क्या कहलाती है? उत्तर. . कन्वर्टर
24. कौन से फाउंडेशन बोल्ट को आसानी से बदला जा सकता है उत्तर. कॉटर बोल्ट
25. कौन सी धातु कोरोजन रेसिस्टेंट होती है उत्तर. टिन
26. डी. सी. जेनरेटर में क्रांतिक प्रतिरोध का संबंध किससे है उत्तर. क्षेत्र कुण्डलन से
27. लेजर वेल्डर का सबसे अधिक व्यापक अनुप्रयोग किस में होता है उत्तर. इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों में
28. विद्युत मोटर में योक और आर्मोचर के मध्य वायु गैप कम रखने का क्या कारण है उत्तर. प्रबल चुंबकीय क्षेत्र प्राप्त करना
29. आल्टरनेटर का चुम्बकन वक्र किसको प्रदर्शित करता है उत्तर. उत्तेजन धारा एंव टर्मिनल वोल्टेज में सम्बन्ध
30. मीट्रिक वर्नियर माइक्रोमीटर का अल्पमाप कितना होता है उत्तर. 0.001 मि.मी.

31. सभी चुंबकीय पदार्थ अपनी शक्ति क्यों खो देते हैं उत्तर. जब उन्हें तेज गर्म किया जाता है
32. उच्च चुंबकशीलता के कारण वह पदार्थ जो विद्युत मशीनों में इस्तेमाल किया जाता है वह है? उत्तर. . लोहा
33. ड्राइविंग प्लेट किस कार्य के लिए इस्तेमाल की जाती है उत्तर. दो केंद्रको के मध्य लगी शाफ्ट को डॉग द्वारा घुमाने के लिए
34. A.C. को किसके द्वारा आसानी से घटाया/बढाया जा सकता है उत्तर. ट्रांसफार्मर
35. डी.सी. जेनरेटर में वायु एवं घर्षण हानियां होती है उत्तर. मशीन के गति के समानुपाती
36. एक आवेशित कण चुंबकीय क्षेत्र की दिशा में चल रहा है कण पर लगने वाला चुंबकीय बल कैसा होगा उत्तर. शून्य
37. माइक्रोमीटर का स्पिंण्डल तथा एनविल के फेस किसके बने होते हैं उत्तर. टंगस्टन
38. ब्रिटिश माइक्रोमीटर के स्पिंण्डल पर पिच की चूड़ियां कटी होती है उत्तर. 1/40”
39. बेलनाकार प्रकार के रोटरो में प्राय: प्राइम मूवर प्रयोग होते है उत्तर. .उच्च गति के
40. समकारी रिंग का क्या कार्य है उत्तर. कम्यूटेटर पर चिंगारी से रहित प्रत्येक ब्रुश के समान धारा का वितरण करना

41. गैप बैंड लेथ के मेन बैंड के कौन से भाग में फिट रहता है उत्तर. हैड स्टॉक वाले सिरे पर
42. जूल ऊष्मा कैसे होते हैं उत्तर. धारा के वर्ग के अनुक्रमानुपाती
43. गैस पूरित तन्तु वालों में प्रयुक्त गैस कोण सी है? उत्तर. .नाइट्रोजन है
44. यूनिवर्सल मोटर को किस में चलाया जाता है उत्तर. .AC अथवा DC किसी भी सप्लाई पर चलाया जा सकता है
45. एक माइक्रोन का मान कितना होता है उत्तर. 0.001 मि.मी.
46. डी.सी. मशीन में चुंबकीय उत्क्रमण बढ़ने पर कौन सी हानियां अन्य हानियों की तुलना में तीव्रता से बढ़ती है उत्तर. भंवर धारा हानियां
47. बैटरी को डिस्चार्ज करने के बाद प्लेट का रंग कैसा होगा उत्तर. .भूरा
48. फ्लोरीसेन्ट ट्यूब में प्रयुक्त चोक का कार्य करता है? उत्तर. .धारा सीमित करना
49. थर्मिट वेलडन में तथा को इस्पात अनुपात में मिश्रित किया जाता है उत्तर. 1 : 3
50. जब कार्य खंड की लंबाई उने व्यास की 10 गुना या अधिक हो तब किसका इस्तेमाल करना चाहिए उत्तर. रैस्ट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए

51. कैपेसिटर स्टार्ट मोटर में यदि कैपेसिटर के स्थान पर सामान्य प्रतिघात का एक प्रेरकत्व लगाया जाये तब क्या होगा उत्तर. .स्टार्ट नहीं होगी
52. इल्यूमिनेशन की तीव्रता किस से मापी जाती है उत्तर. .ल्युमन/स्टिरेडियन में
53. यदि चक्र का अधिकतम मान ज्ञात हो तो r.m.s मान किसने ज्ञात किया जा सकता है उत्तर. 0.707 E max मान
54. स्प्लिट पिन अर्ध्द गोलाकार तार को मोड़कर बनाई जाती है स्प्लिट पिन के अन्य कौन सी युक्ति लॉकिंग युक्तियों के अंतर्गत आते हैं उत्तर. स्प्रिंग वाशर
55. दो प्रत्यावर्ती परिणाम किस विधि से जोड़े जाते है उत्तर. सदिश
56. उच्च अश्व शक्ति की प्रेरण मोटर के लिये उपयुक्त रोटर कौन सा है उत्तर. पिंजरा प्रारुपी
57. प्रतिरोध वेल्डन में इलैक्ट्रोड किस पदार्थ का बना होता है उत्तर. ताँबा
58. किस कारण से मोटर चलती रहती है परंतु कूलिंग अपर्याप्त होती है उत्तर. रेफ्रिजरेन्ट गैस कम होने के कारण
59. इन्टर पोल्स को कौन सी श्रेणी में कनेक्ट किया जाता है उत्तर. आर्मेचर वाइंडिंग के श्रेणी में कनेक्ट किया जाता है
60. आई.एस.ओ.थ्रेड का रुट क्या होता है उत्तर. राउण्ड

61. क्रांतिक गति से अधिक गति पर क्या होगा उत्तर. प्रेरित वि.वा. बल शून्य होगा
62. स्थिर वैधुतिक क्षेत्र में किसी आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किया गया कार्य किस पर निर्भर करता है उत्तर. अंतिम स्थिति पर
63. ग्राइंडिंग व्हील मशीन में ग्राइंडिंग व्हील के ग्लेज होने का क्या कारण है उत्तर. ग्राइंडिंग व्हील की स्पीड बहुत अधिक और वर्क स्पीड कम होना
64. जहां अधिक कम्पन या झटके लगने से नट के ढीले होने की संभावना होती है वहां कौन सा वाशर इस्तेमाल किया जाता है उत्तर. स्प्रिंग वाशर
65. Loose Piece पैटर्न किसका बना होता है उत्तर. ये तब इस्तेमाल किये जाते हैं जब पैटर्न को साँचे से खींचना संभव नहीं होता
66. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक क्या है उत्तर. न्यूटन/फूलॉम
67. Loam Sand किसका बना होता है उत्तर. 40% clay तथा 10 Moisture
68. कौन सा फाउंडेशन बोल्ट नहीं है उत्तर. टेपर बोल्ड
69. कौन से बोल्ट का हैड राउंड नहीं है उत्तर. हैड बोल्ट
70. पैटर्न बाहर निकालने में आसानी के लिए क्या किया जाता है उत्तर. पैटर्न पर ड्राफ्ट प्रदान किया जाता है

71. किसी पदार्थ के Atomic Weight एवं Valency के अनुपात को क्या कहते हैं उत्तर. रासायनिक तुल्यांक
72. अलौह धातु क्या है उत्तर. एल्युमिनियम अलॉय
73. चुंबकीय मानचित्र में समदिक्पाती रेखाओं का क्या होता है उत्तर. समान अवनमन कोण
74. चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता की क्या परिभाषा है उत्तर. इकाई चुंबकीय ध्रुव पर कार्य कर रहा चुंबकीय प्रेरण बल
75. एक प्ररेण मोटर अपनी सामान्य गति से बहुत कम गति पर चलता है इसका कौन सा कारण नहीं हो सकता उत्तर. उच्च आवृत्ति
76. R त्रिज्या वाले अर्ध्दगोले के केंद्र पर बना सॉलिड कोण होता है? उत्तर. .2π होत्ता है
77. किसके कारण मोटर चलते समय गर्म हो जाती हैं उत्तर. निम्न वोल्टेज
78. बी.ए.स्क्रू. थ्रेड कि गहराई कितनी होती है उत्तर. 0.6 p
79. किसके कारण काम करते समय कंप्रेसर बहुत अधिक शोर करता था उत्तर. माऊटिंग वोल्ट ढीले होने के कारण
80. लकड़ी के पैटर्न की तुलना में धातु के पैटर्न पर ड्राफ्ट एलाउन्स होता है उत्तर. कम

81. सोडियम वाष्प लैम्प कि औसत आयु होती है उत्तर. .5000 घंटे
82. सतत ढलाई प्रक्रम में लौह पदार्थो की ढलाई के लिए साँचा किस धातु का बना होता है उत्तर. ताँबा
83. ट्यूब लाइट को दूषित डी. सी. पर प्रयुक्त करने के लिए आवश्यक अतिरिक्त युक्ति है? उत्तर. .प्रतिरोध
84. एवापोरेटर में प्रवेश करने वाला द्रव रेफ्रिजरेंट किस पर होता है उत्तर. निम्न दाब और तापमान दोनों पर
85. वेल्डन प्रक्रम में इलैक्ट्रोड खर्च हो जाता है उत्तर. आर्क
86. ब्रिटिश वर्नियर माइक्रोमीटर का अल्पमाक कितना होता है उत्तर. 0.0001”
87. Electrolysis के समय निकले हुए आयन का भार उसमें गुजारी गई विद्युत की मात्रा के होता है उत्तर. अनुक्रमानुपाती
88. कुल फ्लक्स और लाभदायक फ्लक्स के अनुपात को क्या कहते हैं? उत्तर. . क्षरण गुणांक
89. एकल कला मोटर में स्टार्टिंग कुण्डली में वर्तनों की संख्या रनिंग कुण्डली के बर्तनों की संख्या कि तुलना में कितनी है उत्तर. .कम होती है
90. तापयुग्म एक साधन है यह किसको परिवर्तन करता है उत्तर. ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

91. लघु कुण्डलन का मुख्य लाभ क्या है उत्तर. हारमोनिक्स का प्रभाव कम करना तथा ज्या तरंग उपलब्ध होना
92. प्रेरण मोटर में जोगिंग का क्या अर्थ है उत्तर. मोटर के अल्प चालन के लिए मोटर को एक या बारम्बार सप्लाई देना
93. एक कलीय मोटर में प्रयुक्त कैपेसिटर कौनसा है उत्तर. .इलेक्ट्रोलेटिक कैपेसिटर
94. शण्ट जेनरेटर की परिभ्रमण की दिशा विपरीत करने के लिए किसको परिवर्तित करते हैं उत्तर. क्षेत्र कुण्डलन की ध्रुवता
95. कास्ट आयरन का उपयोग मशीनों के बैड बनाने के लिए किया जाता है उत्तर. अधिक कम्प्रैसिव लोड सहन करने के लिए
96. द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक क्या है उत्तर. फूलॉम मीटर
97. रिले आदि में बिजली कन्डक्टर बनाने के लिए कौन सी धातु इस्तेमाल कि जाती है उत्तर. सिल्वर
98. जब एक धनावेशित चालक को भू-सम्पर्कित किया जाता है तब क्या होता है उत्तर. इलेक्ट्रॉन पृथ्वी से चालक में प्रवाहित होते हैं
99. निम्न प्रतिरोधकता वाला पदार्थ कौन सा है उत्तर. .ताँबा
100. रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर में उपयोग किये जाने वाले मोटर का प्रकार है? उत्तर. . संधारित्र प्रकार के मोटर

जो उम्मीदवार UPSSSC Tubewell Operator प्रश्न ढूढ़ रहे उन्हें इस पोस्ट नलकूप चालक क्वेश्चन पेपर इन हिंदी UPSSSC Nalkoop Chalak Question Paper in Hindi ,Tubewell Operator exam paper in hindi practice test for Tubewell Operator exam in hindi Nalkoop Chalak solved paper hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है. इन्हें आप अच्छे से याद करे अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top