UPSSSC ट्यूबवेल ऑपरेटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Tubewell Operator की नौकरिया निकलती रहती है .अब हाल ही में UPSSSC ने ट्यूबवेल ऑपरेटर के लिए नौकरियां निकाली है .जो उम्मीदवार ट्यूबवेल ऑपरेटर के प्रश्न ढूढ़ रहे है उन्हें इस पोस्ट मे UPSSSC नलकूप ऑपरेटर तकनीकी सवाल Tubewell Operator सामान्य हिन्दी Practice Set Tubewell Operator Technical Questions से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न ट्यूबवेल ऑपरेटर की परीक्षाओं में हर बार पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .
1. सेंट्रर ड्रिलिंग करते समय ड्रिल किन कारणों से टूट सकता है उत्तर. बहुत अधिक फीड देने पर
2. विद्धतीय परिपथ की धारा मापने के लिए प्रयुक्त मीटर क्या कहलाता है उत्तर. .आमीटर
3. प्रत्यावर्ती धारा का समीकरण है i = 42.42 sin 628t का प्रभावी मान होगा? उत्तर. . 30 एम्पियर
4. जब दो आल्टरनेटर ठीक तुल्यकाली स्थिति में कार्य कर रहे हो तब तुल्यकाली शक्ति में क्या परिवर्तन होगा उत्तर. शक्ति शून्य होगी
5. बहुफेजीय प्रणाली में, फेज अनुक्रम को किस द्वारा प्रदर्शित किया जाता है उत्तर. .BYR द्वारा
6. विद्युत मशीन में कौन सी हानियां स्थिर नहीं है उत्तर. ताम्र हानियाँ
7. घरेलू फ्रिज में प्रयुक्त मोटर कौनसी है उत्तर. .कैपेसिटर मोटर
8. ब्लास्ट फरनेस में सबसे अधिक फ्लस्क के रूप में इस्तेमाल होता है उत्तर. लाइम स्टोन
9. कौन सा ढलाई प्रकम नहीं है उत्तर. बहिर्वेधन
10. कुण्डलित तन्तु का इस्तेमाल किसमें किया जाता है? उत्तर. .गैस पूरित लैम्प में
11. ऊर्जामीटर का मीटर स्थिरांक किया जाता है? उत्तर. . rev/kwh द्वारा
12. जलयुक्त तथा धूल भरे वातावरण में प्रयुक्त की जाने वाली मोटर का एन्क्लोजर कैसा होना चाहिए उत्तर. Totally end closed fan टाइप का होना चाहिये
13. रेफ्रिजरेटर का बल्ब कार्य नहीं करता है इसका क्या कारण हो सकता है उत्तर. डोर स्विच में दोष
14. त्रिकला प्रेरण मोटर के परिभ्रमण की दिशा परिवर्तित कैसे की जा सकती है उत्तर. केवल दो फेज परस्पर बदल कर
15. टेबल पर मजबूती से बँधे जॉब में ड्रिलिंग के लिए कौन सी ड्रिलिंग मशीन इस्तेमाल की जाती है उत्तर. पिल्लर ड्रिलिंग मशीन
16. स्क्वायर सोल्डर बनाने का क्या उद्देश्य है उत्तर. मिलने वाले पाटर्स ठीक से शोल्डर पर मिल सके
17. डी. सी. शण्ट जेनरेटर में भंवर धारा हानियां कहां होती है उत्तर. मशीन के सभी चुंबकीय एवं अचुंबकीय भागों में होती है
18. कार्बन ब्रुशो का धारा घनत्व रखा जाता है उत्तर. .5 एम्पियर/सेमी.2
19. तन्तु बल्बों में प्रयुक्त तन्तु के लिए प्रयुक्त पदार्थ कौन सा है? उत्तर. .टंगस्टन
20. दो प्रत्यावर्ती परिमाण को जोड़ा जाता है? उत्तर. . सादिश विधि द्वारा
21. फोर्जन वेल्डन किसके लिए (Forge Welding) सबसे अधिक उपयुक्त है उत्तर. पिटवाँ लोहा के लिये
22. हाई स्पीड स्टील का मुख्य मिश्रण तत्व क्या है उतर टंगस्टन
23. दो समान किन्तु विपरित आवेशों को मिलाने वाली रेखा के अर्ध द्वि-भाजक के किसी बिंदु पर विद्युत विभव क्या होगा उत्तर. शून्य
24. किस अनुप्रयोग में स्पीड में अधिक तथा सूक्ष्म परिवर्तन करने की आवश्यकता होती है उत्तर. खानों में प्रयुक्त वाइन्डर्स
25. वृत्तीय पथ पर गति करते हीलियम नाभिक का वेग V है उसी पथ पर उसी क्षेत्र में गति करते प्रोटान का वेग क्या होगा उत्तर. 2V
26. टैब वाशर किस कारण इस्तेमाल किया जाता है उत्तर. नट को लाक करने के लिए
27. विद्युत हीटर में किस तत्व का व्यवहार किया जाता है उत्तर. नाइक्रोम
28. R.M.S. मान/औसत मान = ? है? उत्तर. . फॉर्म गुणांक
29. स्क्रू थ्रेड का पिच डायमीटर होता है उत्तर. थ्रेड के मेजर और माइनर डायमीटर के बीच काल्पनिक डायमीटर
30. टेपरिकार्ड में प्रयोग किये जाने वाला मोटर कौन सा है उत्तर. .हिस्टैरीसिस मोटर
31. लैटर साइज ड्रिल में सबसे बड़े ड्रिल का व्यास कितना होता है उत्तर. 10.49 मि.मी.
32. वाशर का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है उत्तर. नट की अच्छी पकड़ बनाने के लिए
33. विभवांतर बल उत्पन्न किया जा सकता है? उत्तर. . विद्युत चुंबकीय क्रिया द्वारा
34. वह कौनसी ड्रिलिंग मशीन है जो बिना विद्युत के रेलवे ट्रैक में ड्रिलिंग के लिए इस्तेमाल की जाती है उत्तर. रैचेट ड्रिलिंग मशीन
35. शॉफ्ट सोल्डर बनाने के लिए लैड के साथ किस धातु को मिलाया जाता है उत्तर. टिन
36. एक स्लिप रिंग मोटर का चयन कब नहीं किया जा सकता उत्तर. मुख्य बात मोटर का मूल्य है
37. वुडरफ ‘कि’ का आकार कैसा होता है उत्तर. वृत्त के वृतखंड व आकार में
38. किस ढलाई विधि में पिघली धातु को ठोस होने के लिए घूमते हुए साँचे में डाला जाता है उत्तर. उपकेंद्री ढलाई विधि
39. सैडल ‘की’ को फिट करने के लिए क्या किया जाता है उत्तर. शाफ्ट पर कोई कीवे नही काटा जाता है
40. लेथ मशीन पर एक कटिंग टूल के द्वारा प्रक्रिया की जा सकती है उत्तर. टर्निग
41. यदि किसी समविभव पृष्ठ पर एक एकांक आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाया जाता है तो क्या होता है उत्तर. कोई कार्य नही होता है
42. यदि दो इलेक्ट्रॉन परस्पर एक दूसरे की ओर गति कर रहे हो तो निकाय की स्थितिज ऊर्जा में क्या परिवर्तन होगा उत्तर. ऊर्जा बढ़ेगी
43. लेथ मशीन पर रफ टर्निग टूल किस कार्य के लिए इस्तेमाल होता है उत्तर. जब अधिक मात्रा में धातु को उतारना हो
44. डी.सी. मोटर का आर्मेचर वोल्टेज कंट्रोल कि किस समय अधिक उपयुक्त है उत्तर. जब मशीन को स्थिर बलाघूर्ण पर चलाया जा रहा हो
45. बी.एस.एफ. थ्रेडस का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है उत्तर. बिजली के सामानों के लिए
46. तापीय युग्म का कार्य किस पर आधारित होता है उत्तर. सीबेक प्रभाव
47. यूनिवर्सल मोटर कि परिभ्रमण दिशा परिवर्तीत करने के लिये क्या किया जाता है उत्तर. .ब्रुश के टर्मिनल बदले जाते है
48. मृदु इस्पात (Mold Steel) का वेल्डन करने के लिये यह आर्क वेल्डन अधिक उपयुक्त है उत्तर. AC सीधी धुवता
49. नियोन प्रदीपको में हीलियम का इस्तेमाल किस रंग का प्रकाश करने के लिए किया जाता है? उत्तर. .पीला
50. कास्ट आयरन में कार्बन की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है उत्तर. 2% से अधिक
51. प्रेरण मोटर में क्रागिंग से बचाव के लिए क्या किया जाता है उत्तर. खांचों को तिरछा बनाया जाता है
52. स्टैल लैस इस्पात का वेल्डन करना कठिन किस कारण होता है उत्तर. आक्साइड परत बनने के कारण
53. किस धातु पर वातावरण का दुष्प्रभाव सबसे कम होता है उत्तर. एल्युमिनियम
54. डी.सी. जेनरेटर में लौह हानियां होती है उत्तर. आर्मेचर रोटर में
55. विद्युत अपघटन के अंदर विद्युत धारा प्रवाहित होती है उत्तर. धन और ऋण आयन द्वारा
56. A.C. जनरेटर की प्रति किलोवाट निर्माण लागत कितनी होती है उत्तर. D.C. जनरेटर से कम
57. जब एक डी. सी. शन्ट मोटर के फिल्ड तथा आर्मेचर टर्मिनल परस्पर परिवर्तन कर दिये जाये तो मोटर किस दिशा में चलेगी उत्तर. मोटर विपरीत दिशा में चलेगी
58. किसी समरूप विद्युत क्षेत्र में रखा गया द्विध्रुव क्या अनुभव करेगा उत्तर. बलाघूर्ण किन्तु बल नहीं
59. आर्मेचर प्रतिरोध का मान लगभग कितना होता है उत्तर. 1Ω
60. एक ही मोटाई की अलग-अलग धातुओ की दो चादरों को स्पाट वेल्डर किया जा सकता है उत्तर. एक इलेक्ट्रोड के आकार को बदलकर
61. शोषित विद्युत ऊर्जा विभवांतर के वर्ग के होती है उत्तर. समानुपाती
62. मैगर का प्रयोग क्या मापने के लिए किया जाता है उत्तर. .उच्च प्रतिरोध मापने के लिए
63. R.L. परिपथ का प्रतिरोध 6Ω तथा इन्डक्टिव रिएक्टेस 8Ω है इसका इन्पीडैस कितना होगा उत्तर. .10Ω
64. पृथ्वी के किसी स्थान पर नतिकोण कौन प्रदान करता है उत्तर. पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
65. ढलाई प्रक्रम कैसे अंगों के लिए उपयुक्त रहता है उत्तर. जिनका विवरण दिया हो
66. शुद्ध कैपेसिटिव परिपथ का शक्ति गुणांक कितना होता है उत्तर. शून्य
67. लैटर साइज ड्रिल में सबसे छोटे ड्रिल का व्यास कितना होता है उत्तर. 5.944 मि.मी.
68. अति उच्च दाब अर्थात 100 kg/cm2 क्रम के पाइपो को किस के रूप में बनाया जाता है उत्तर. Extrusion प्रक्रम से Seamless Pipes के रूप में
69. एयर कंडीशनर की क्षमता किसके द्वारा मापी जाती है उत्तर. टन
70. विशेष आवश्यकता का अप्राकृतिक वातावरण किससे प्राप्त किया जा सकता है उत्तर. एयर कंडीशनर से
71. डी.सी. जेनरेटर में उच्चतम दक्षता के लिए क्या आवश्यक है उत्तर. परिवर्तित हानियां = स्थिर हानियां
72. विद्युत का विशिष्ट ताप क्या कहलाता है उत्तर. टॉमसन प्रभाव
73. विक्षेपक टार्क को उत्पन्न किया जा सकता है? उत्तर. . चुम्बकीयत: द्वारा
74. आल्टरनेटर में आर्मेचर फ्लक्स मुख्य क्षेत्र कि सहायता कब करेगा उत्तर. यदि शक्ति गुणक शून्य अग्रगामी हो
75. कारपेंटर टेबल,कैबनेट आदि बनाने के लिए कौन सी ड्रिलिंग मशीन इस्तेमाल करते हैं उत्तर. ब्रेस्ट ड्रिलिंग मशीन
76. समान निर्गत क्षमता वाले परन्तु भिन्न भिन्न वोल्टेज रेटिंग वाले प्रत्यावर्तक में निम्न वोल्टता का प्रत्यावर्तक कैसा होगा उत्तर. महंगा होगा
77. आवृत्ति के घटने से, परिपथ का इन्डक्टिव प्रतिघात में क्या परिवर्तन होगा उत्तर. .घटेगा
78. विद्युत चुंबकीय प्रेरण की घटना में प्रेरित विद्युत वाहक बल की दिशा निश्चित करने के लिए कौन सा नियम होगा उत्तर. लेन्ज का नियम
79. किस भार पर प्रेरण मोटर का शक्ति गुणक अधिकतम होता है उत्तर. पूर्ण भार
80. शुद्ध प्रतिरोधी परिपथ का शक्ति गुणांक कितना होता है उत्तर. इकाई
81. Match Plate पैटर्न किस लिए इस्तेमाल किया जाता है उत्तर. मशीन मोल्डिंग के लिए
82. ‘की’ एक डिवाइस होती है इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है उत्तर. मेंटिंग पार्ट्स कि फास्टनिंग के लिए
83. मोटर चलती रहती है चाहे रेफ्रिजरेटर के अंदर तापमान निम्न हो इसका क्या कारण है उत्तर. थर्मोस्टेट में दोष
84. किस प्रकार स्त्रोत से लगभग एक तरंगदैर्ध्य का प्रकाश मिलता है? उत्तर. .सोडियम वाष्प लैम्प
85. शुद्ध इन्डक्टिव परिपथ का शक्ति गुणांक कितना होता है उत्तर. शून्य
86. डी.सी. जेनरेटर में ब्रुश कि व्यवस्था कंहा पर की जाती है उत्तर. MNA पर
87. परिपथ की शक्ति मापने के लिए प्रयुक्त मीटर क्या कहलाता है? उत्तर. . वाटमीटर
88. जॉब को बांधने तथा खोलने के बाद चक को क्या करते हैं उत्तर. तुरंत चक से निकालते हैं
89. किस मोटर का शक्ति/भार अनुपात उच्चतम है उत्तर. यूनिवर्सल मोटर
90. चौंध का मुख्य कारण क्या है? उत्तर. . अत्यधिक चमकीला पन
91. स्प्रिंग वाशर किन स्थानों पर इस्तेमाल किया जाता है उत्तर. जहां कम्पनो द्वारा नट के ढीला होने की संभावना
92. यह अधिकतर कटिंग डाइनों में इस्तेमाल की जाती है इसके द्वारा शीट को नियत की जाती है इसके द्वारा शीट को नियत स्थान के लिए गाइड किया जाता है दिया गया कथन किस पिन से संबंधित है उत्तर. डॉवेल पिन
93. विराम अवस्था में विद्युत आवेश सम्बंद्ध प्रभावों का अध्ययन क्या कहलाता है उत्तर. स्थिर वैद्युतिकी
94. वेल्डन में (distortion) आने का कारण है उत्तर. उचित कसाव विधियों का इस्तेमाल न करना
95. एयर कंडीशनर क्या करता है उत्तर. ठंडी व गर्म हवा देता है
96. उच्च शक्ति गुणक पर प्रचालित कौन सी मोटर होती है उत्तर. .कैपेसिटर रन मोटर होती है
97. कम्पन्न चुम्बकत्वमापी जिस सिद्धांत पर कार्य करता है वह कौन सा है उत्तर. छड़ चुंबक पर कार्य कर रहे बल आघूर्ण का
98. यूनिवर्सल मोटर कि गति कैसी होती है उत्तर. .लोड परिवर्तन पर भी स्थिर रहती है
99. तन्यता किस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है उत्तर. पदार्थ का वह गुण जिसके कारण उसे पतले तार में खीचा जा सकता है
100. आल्टरनेटर द्वारा अधिकतम सप्लाई की जाने वाली धारा निर्भर करती है उत्तर. चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता पर
इस पोस्ट में आपको यूपी ट्यूबल ऑपरेटर गेस पेपर Tubewell Operator Technical महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ,ट्यूबवेल ऑपरेटर आल ट्रेड प्रश्न Answer the important question of UPSSSC tubewell operator tubewell operator exam question 2016 tubewell operator question paper in hindi pdf यूपीएसएसएससी ट्यूबवेल ऑपरेटर उत्तर कुंजी 2018 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.