UBTER Group D Question Paper 2019 With Answer Key
Uttarakhand Subordinate Civil Court Group D Exam Paper 20 October 2019 (Answer Key): UBTER Group D Exam Paper 20 October 2019 With Answer Key – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों (Uttarakhand Subordinate Civil Courts) के अंतर्गत Group D की परीक्षा 20 अक्टूबर, 2019 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. जिन उम्मीदवारों ने 20 Oct 2019 को Uttarakhand Subordinate Civil Court Group D परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से UBTER Group D Exam Paper 20 October 2019 With Answer Key कि जाचं कर सकते है.
Post Name – (Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’)
Exam Date – 20 October, 2019
Number of Questions – 100
Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’ Exam Paper 2019 With Answer Key District – Almora
(A) योगा + यास
(B) योगा + भ्यास
(C) योग + अभ्यास
(D) योगा + आभ्यास
उत्तर. – (C)
(A) अलंकार
(B) उल्लास
(C) गहना
(D) विभूषण
उत्तर. – (B)
(A) रण
(B) समर
(C) संग्राम
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D)
(A) अल्पव्ययी
(B) अल्पक्रयी
(C) अल्पज्ञ
(D) अमूल्य
उत्तर. – (A)
(A) स्थान
(B) स्थानान्तरण
(C) स्थानापन्न
(D) अपुस्थान
उत्तर. – (C)
(A) सार्थक
(B) अर्थक
(C) निरर्थ
(D) निरक्ष
उत्तर. – (A)
. शब्द – विलोम
(A) पक्षपाती – निष्पक्ष
(B) प्राचीन – नवीन
(C) बलवान – निर्बल
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है।
उत्तर. – (D)
(A) सबका अपना मत
(B) अपना कार्य निष्ठा से करना
(C) दूसरे का कार्य निष्ठा से करना
(D) गाना गाकर नृत्य करना
उत्तर. – (A)
(A) परोपकार
(B) अपकार
(C) अहंकार
(D) अहम
उत्तर. – (B)
(A) अपूर्व
(B) अनोखा
(C) निराला
(D) उपरोक्त सभी अनुपम के पर्यायवाची शब्द हैं।
उत्तर. – (D)
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) पद
(D) पदबन्ध
उत्तर. – (A)
(A) भावना
(B) कामना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) पढ़नी
उत्तर. – (C)
(A) अलंकार
(B) समास
(C) विशेषण
(D) रस
उत्तर. – (B)
(A) चौमासा
(B) नवरत्न
(C) पंचवटी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D)
. शब्द – भाववाचक संज्ञा
(A) इन्सान – इन्सानियत
(B) कुमार – कौमार्य
(C) जवान – जवानी
(D) नर – नारी
उत्तर. – (D)
. एकवचन – बहुवचन
(A) किताब – किताबें
(B) पुस्तक – पुस्तक
(C) नहर – नहर
(D) बच्चा – बच्ची
उत्तर. – (A)
(A) चिड़िया पेड़ पर बैठी है।
(B) अध्यापक ने छात्रों के लिए पुस्तक लिखी।
(C) ये मेरे मित्र हैं।
(D) वह नदी से जल लाया है।
उत्तर. – (B)
(A) विस्मय सूचक – (!)
(B) इत्यादि-चिन्ह – (….)
(C) अर्द्ध विराम – (;)
(D) उपरोक्त सभी युग्म सत्य है।
उत्तर. – (D)
(A) आशीर्वाद
(B) आर्शीर्वाद
(C) आर्शिवाद
(D) अर्शीर्वाद
उत्तर. – (A)
(A) मतानुसार
(B) जगदीश
(C) अत्यन्त
(D) नरेन्द्र
उत्तर. – (B)