51. ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ कब मनाया जाता है?
⚪ 21 अप्रैल
⚪20 अप्रैल
⚪ 25 अप्रैल
52. वर्ष 1996 में गणतंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था। वर्ष 2000 में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया?
⚪ मंगलवार
⚪सोमवार
⚪ शनिवार
53. प्लासी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
⚪वर्ष 1761
⚪वर्ष 1757
⚪ वर्ष 1576
54. एक वस्तु की कीमत में 10% की कमी एक व्यक्ति को सक्षम बनती है 25 किलो अधिक खरीदने के लिए 225 रूपये में। प्रति किलो वस्तु की मूल कीमत क्या थी ?
⚪ Rs 1
⚪Rs 2.50
⚪Rs 1.50
55. महात्मा गाँधी किस आंदोलन में मार्च, 1919 में धरना पर बैठे थे?
⚪असहयोग आंदोलन
⚪ रॉलेट एक्ट के विरुद्ध
⚪ चौरा-चौरी हत्याकाण्ड
56. राजा राममोहन राय निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित नहीं थे?
⚪ सती प्रथा
⚪ संस्कृत शिक्षा
⚪विधवा पुनर्विवाह
57. ‘बुल’ एवं ‘वियर’ सम्बंधित है-
⚪शेयर बाजार से
⚪गल्ला बाजार से
⚪बैंकिंग क्षेत्र से
58. चालुक्य राजा पुलकेशिन द्वितीय की किसने पराजित किया था
⚪महेन्द्र वर्मन प्रथम
⚪ जटिल परन्तक
⚪नरसिंह वर्मन प्रथम
59. अगर ‘MAMMAL’ को ‘14-26-14-14-26-15’ लिखा जाता है तो ‘REPTILE’ को क्या लिखा जाएगा ?
⚪9-22-7-11-18-15-22
⚪11-13-9-20-17-22
⚪18-5-16-20-9-12-5
60. क्षेत्रीय रेलवे एवं उनके मुख्यालय की सूची में से किसका मिलान सही नहीं है?
⚪पूर्व रेलवे – कोलकाता
⚪ उत्तर रेलवे – नई दिल्ली
⚪ मध्य रेलवे – इलाहाबाद
61. गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
⚪कुशीनगर
⚪ सारनाथ
⚪कपिलवस्तु
62. आर्यभट्ट ने 5वीं शताब्दी में जन्म लिया था, वे क्या थे-
⚪ चिकित्सक
⚪राजनीतिज्ञ
⚪ खगोलविद् एवं गणितज्ञ
63. अंकित कीमत, लागत कीमत से 20% अधिक है। अंकित कीमत पर 20% की छूट दी जाती है। इस प्रकार की बिक्री से होता है-
⚪4% लाभ
⚪न लाभ न हानि
⚪ 4% हानि
64. सीता के पति राम हैं, “मोहन राम का इकलौता पोता है, जिसका पिता श्याम है। “मोहन, सीता से किस प्रकार संबंधित है ?
⚪ पोता
⚪पिता
⚪पुत्र
65. ‘ओस्टियोलॉजी’ अध्ययन है –
⚪जोड़ों का
⚪ पेशियों का
⚪हृदय एवं रक्त वाहिनियों का
66. एक पिण्ड को एक मीनार से शून्य वेग के साथ नीचे गिराया जाता है। यदि 4 सेकण्ड बाद वह धरातल पर पहुँचता है, तो मीनार की लगभग ऊँचाई होगी-
⚪ 20 मीटर
⚪ 40 मीटर
⚪ 160 मीटर
67. इन्दिरा गाँधी नहर कमाण्ड क्षेत्र में भू-प्रदूषण का मूल कारण क्या है?
⚪मिट्टी अपरदन
⚪ विगठित जलप्रवाह
⚪ प्रदूषित भू-जल
68. ‘मध्यरात्रि का सूर्य’ की परिस्थिति किस क्षेत्र में देखी जा सकती है?
⚪उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र
⚪ऊष्णकटिबंधीय क्षेत्र
⚪ उष्ण शीतोष्ण क्षेत्र
69. ”इन्कलाब जिन्दाबाद” का नारा किसने दिया था?
⚪चन्द्रशेखर आजाद
⚪मुहम्मद इकबाल
⚪सरदार भगत सिंह
70. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक प्राइवेट सेक्टर का है?
⚪सिंडीकेट बैंक
⚪इंडियन ओवरसीज बैंक
⚪यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया
- रेलवे की परीक्षाओं में पूछे गए 70 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- Railway Exam Question Paper With Answer In Hindi
- रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें Railway Ki Taiyari In Hindi
- रेलवे परीक्षा माडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
इस पोस्ट में आपको Rpf Free Mock Test Rpf Online Test In Hindi Rpf Mock Test In Hindi Rpf Si ऑनलाइन टेस्ट In Hindi Rpf Paper Set In Hindi Rpf Online Mock Test In Hindi Rpf Online Exam Online Mock Test For Rpf Exam Rpf Sub Inspector Previous Question Paper Rpf Sub Inspector Previous Year Question Paper Rpf Si Question Paper 2012 Rpf Si Previous Question Papers Pdf Crpf Si Model Question Paper Crpf Si Model Question Paper Pdf Rpf Si Previous Year Question Paper Rpf Si Exam Question Paper 2012 से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए है .इन्हें आप ध्यान से पढिए .अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
good but paper level is so easy
good
Good paper