RPF Constable SI परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर
RPF ने अब हाल ही में Constable SI के लिए बम्पर भर्तियाँ निकाली है .जो उम्मीदवार इन नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें अपनी तैयारी पीछे पूछे गए प्रश्नों को देखकर करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए RPF Constable SI कि तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में rpf si question paper 2012 rpf si model question paper in hindi rpf si previous year question paper in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक लाइन में दिए गए .यह प्रश्न पहले भी परीक्षा में पूछे गए है और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह प्रश्न RPF Constable SI की परीक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होंगे .
1. हिमालय पर्वत परतदार पर्वत का उदाहरण है
2.एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा प्राप्त सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न है
3. कोशिका सिद्धांत का प्रभाव देने वाले वैज्ञानिक का नाम शिल्डन और श्वान
4. इसरो ने भारत के पहले उपग्रह का निर्माण किया जिसे आर्यभट्ट के रूप से जाना जाता है
5. भारत में सर्वाधिक लंबा प्लेटफॉर्म गोरखपुर में है
6. रियो शिखर सम्मेलन का संबंध जैव-विविधता पर सम्मेलन है
7. एक आईपी एड्रेस में 32 बिट्स होते हैं
8.लोकसभा में राज्यों से कुल सदस्यों की संख्या 530 होती है
9. बिजली के बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन से बना होता है
10.कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बेबेज को माना जाता है.
11. LPG ब्यूटेन और प्रोपेन का मिश्रण है
12. लोकसभा के अध्यक्ष 5 वर्ष की अधिकतम अवधि के लिए कार्य करता है
13. ग्रेनेड की प्रभावशाली रेंज 30 मीटर ऊपर होती है
14.भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 में अस्तित्व में आया
15.दाल प्रोटीन्स प्रचुर स्त्रोत है
16.राष्ट्रमंडल खेल 2018 में समापन समारोह में भारत की ध्वजा वाहक मैरी कॉम थी
17.2022 मे राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन इंग्लैंड देश में होगा
18.भारत में सर्वप्रथम 2 अक्टूबर 1959 में पंचायती राज व्यवस्था नागौर राजस्थान से प्राप्त हुआ
19.सौर ऊर्जा संलयन प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न होती है
20. हाइड्रोजन की परमाणु संख्या 1 है
21. भूदान आंदोलन विनौबा भावे ने प्रारंभ किया था
22. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में `करो या मरो का नारा` भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़ा है
23.सन 1540 में कन्नौज की लड़ाई शेरशाह और हुमायूं बीच लड़ी गई थी
24. क्रिएटिनिन पदार्थ सामान्यतया मूत्र में पाया जाता है
25.चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश स्थित है
26. उबेर कप बैडमिंटन खेल से संबंधित है
27.केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में स्थित राजस्थान है
28.प्रकाश संश्लेषण वनस्पति कोशिका में स्थित क्लोरोप्लास्ट में होता है
29.“इग्नाइटेड माइंड्स”पुस्तक एपीजे अब्दुल कलाम ने लिखी थी
30. भारत रत्न पाने वाली प्रथम भारतीय महिला इंदिरा गांधी है
31.अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम राष्ट्रीय व्यक्ति का नाम राकेश शर्मा हैं
32. अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस 25 नवंबर को मनाया जाता है
33. कोशिकाओं के अध्ययन को साइंटोलॉजी भी क्या कहा जाता है
34.गरबा का लोक नृत्य गुजरात है
35.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 48A “पर्यावरण का संरक्षण और सुधार एवं वन और वन्य जीव की सुरक्षा” राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत संबंधित है
36. गोल्डन पांडा पुरस्कार विश्व का सर्वोच्च पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार है
37.भांगड़ा का लोक नृत्य पंजाब है
38.कार्य एक सदिश राशि नहीं है
39.गणेश महोत्सव का प्रारंभ लोकमान्य तिलक ने किया था
40.माउंट आबू स्थित मशहूर दिलवाड़ा मंदिर जैन समुदाय का पवित्र तीर्थ स्थल है
41. मालगुडी डेज आर के नारायण द्वारा लिखा गया था
42. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष जुलाई जून है
43. सुंदरबन टाइगर रिजर्व पश्चिम बंगाल राज्य में है
44.एक टेराबाइट 1024×1024 मेगाबाइट के बराबर है
45. भारत में हरित क्रांति का जनक तमिलनाडु कहा जाता है
46. साक्षरता दर मिजोरम राज्य में सबसे अधिक है
47.चींटी के काटने पर फार्मिक अम्ल रासायनिक पदार्थ व्यक्ति के शरीर के भीतर जाता है
इस पोस्ट में आपको rpf constable question paper in hindi rpf exam model question paper pdf rpf si previous year question paper pdf download rpf si model question paper in hindi rpf previous year question paper pdf download rpf si previous question papers pdf rpf sub inspector previous question paper rpf sub inspector previous year question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दिए गए .इन्हें आप ध्यानपूर्वक करे .अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Sar kya abhi police mai SI ka pad aaya h kya hum apply kar sakte h aap btao koi bolta h ha ye shi h toh koi bolta h ki nhi aise hi fek news h to plz reply