Railway Group D Online Mock Test In Hindi

Railway Group D Online Mock Test In Hindi
रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम हमारी वेबसाइट के ऊपर ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट दे रहे हैं जिससे कि उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी बड़ी ही आसानी से कर सकता है. यहां पर दिए गए सभी प्रश्न और उत्तर पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी इन प्रश्नों में से पूछा जाएगा तो अगर आप भी है रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दिए गए online practice test for railway group d exam in hindi railway group d g.k in hindi online railway group d exam test in hindi online railway exam practice test in hindi से अपनी परीक्षा की तैयारी करें और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Railway Group D Online Mock Test In Hindi

कौन सी प्राणियों में बाह्रा कान पाया जाता है
● मछलियां
● पक्षी
● सांप
● मानव
Answer
उत्तर . मानव
निम्न में से कौन सी जनजाति झारखंड में पाई जाती है
● कोल
● भील
● बिरहोर
● खासी
Answer
उत्तर . बिरहोर
कावेरी नदी का अंत कहां होता है
● अरब सागर
● बंगाल की खाड़ी
● हिंद महासागर
● कच्छ की खाड़ी
Answer
उत्तर . बंगाल की खाड़ी
भारत में दल बदल विरोधी कानून संविधान के किस संशोधन द्वारा बनाया गया था
● 49वाँ
● 52वां
● 54वां
● 55वां
Answer
उत्तर . 52वां
वह रासायनिक अभिक्रिया जिसके घटित होने से उसमें बनती है कललाती है
● उत्क्रमणीय अभिक्रिया
● ऊष्माशोषी अभिक्रिया
● तापीय अभिक्रिया
● ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
Answer
उत्तर . ऊष्माक्षेपी
सुगौली की संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए थे
● AD 1796
● AD 1810
● AD 1816
● AD 1860
Answer
उत्तर . AD 1816
कुतुबमीनार की ऊंचाई कितनी है
● 188 फीट
● 288 फीट
● 388 फीट
● 488 फीट
Answer
उत्तर . 288 फीट
नागालैंड कब राज्य बना
● 1973 ई. में
● 1983 ई. में
● 1963 ई. में
● 1961 ई. में
Answer
उत्तर . 1963 ई. में
मानव शरीर में भोजन के पाचन के सन्दर्भ में लाइपेज का स्त्राव कहाँ होता है
● आमाशय
● यकृत
● अग्न्याशय
● वृहदान्त्र
Answer
उत्तर . आमाशय
विद्युत मरकरी में रहता है
● कम दाम पर पारा
● अधिक दाब पर पारा
● नियोन और पारा
● इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर . नियोन और पारा
भारत में विद्युत रेलगाड़ी का संचालन किस वर्ष में प्रारंभ हुआ
● 1925 ई.
● 1928 ई.
● 1935 ई.
● 1965 ई.
Answer
उत्तर . 1925 ई
नेशनल डिजाइन संस्थान कहां स्थित है
● नई दिल्ली
● बंगलुरु
● अहमदाबाद
● हैदराबाद
Answer
उत्तर . हैदराबाद
केसर किस राज्य में सर्वाधिक होता है
● मेघालय
● मिजोरम
● जम्मू-कश्मीर
● अरुणाचल प्रदेश
Answer
उत्तर . जम्मू-कश्मीर
आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है
● दाब पर
● तापमान पर
● आयतन पर
● मोल की संख्या पर
Answer
उत्तर . तापमान पर
बीरबल साहनी क्या थे
● प्राणी विज्ञानी
● यात्री विज्ञानी
● CDRT के संस्थापक
● वनस्पति विज्ञान
Answer
उत्तर . वनस्पति विज्ञान
मानव विकास सूचकांक किसने बनाया था
● ASEAN
● IBRD
● UNDP
● UNCTAD
Answer
उत्तर . UNDP
दांत के डॉक्टर का दर्पण होता है
● उत्तल
● अवतल
● समतल
● बेलनाकार
Answer
उत्तर . अवतल
ओजोन परत किस मंडल में अवस्थित है
● आयनमंडल
● प्रकाशमंडल
● समतापमंडल
● क्षोभमंडल
Answer
उत्तर . समतापमंडल
काले धन का क्या अर्थ है
● अवैध विधियों से अर्जित धन
● नकली नोट
● रिश्वत द्वारा अर्जित धन
● धन, जिस पर कर वंचन किया गया हो
Answer
उत्तर . धन, जिस पर कर वंचन किया गया हो
किसे दक्षिण भारत का मनु कहा जाता है?
● वाक्पति
● संध्याकरनंदी
● आपस्तंब
● तिरुक्कुराल
Answer
उत्तर . आपस्तंब
कौन से मुगल शासक राजपूत मां से जन्मे थे?
● शाहजहां एवं औरंगजेब
● अकबर एवं औरंगजेब
● जहांगीर एवं शाहजहां
● जहांगीर एवं हुमायूं
Answer
उत्तर . जहांगीर एवं शाहजहां
सबसे लंबी नदी कौन सी है?
● नील
● अमेज़न
● मर्रे
● मिसौरी
Answer
उत्तर . नील
फ्यूजीयामा ज्वालामुखी किस देश में है?
● ईरान
● इटली
● फिलीपींस
● जापान
Answer
उत्तर . जापान
वायुमंडल में कौन सी गैस सबसे ज्यादा है?
● ऑक्सीजन
● हाइड्रोजन
● नाइट्रोजन
● आर्गन
Answer
उत्तर . नाइट्रोजन
किसकी कमी से रक्त हीनता होती हैं?
● कैल्शियम
● मैग्नीशियम
● प्रोटीन
● आयरन
Answer
उत्तर . आयरन
सबसे कड़ा पदार्थ कौन सा है?
● प्लैटिनम
● हीरा
● इस्पात
● पत्थर
Answer
उत्तर . हीरा
बिजली के बल्ब में किस गैस का प्रयोग होता है?
● नाइट्रोजन
● ऑक्सीजन
● हाइड्रोजन
● अक्रिय गैस
Answer
उत्तर . अक्रिय गैस
भारत का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है?
● 3214263
● 2933263
● 3187263
● 3287263
Answer
उत्तर . 3287263
चिल्का झील किस राज्य में है?
● राजस्थान
● आंध्र प्रदेश
● ओडिशा
● उत्तर प्रदेश
Answer
उत्तर . ओडिशा
ऐशेज का संबंध किस खेल से है?
● क्रिकेट
● फुटबॉल
● घुड़सवारी
● तिरंदाजी
Answer
उत्तर . क्रिकेट
कौन शतरंज का खिलाड़ी नहीं है?
● विश्वनाथ आनंद
● बॉबी फिशर
● अनातोली कारपोव
● बाबा क्लोज
Answer
उत्तर . बाबा क्लोज
तारो तथा सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत क्या है?
● विद्युत बल
● नाभिकीय विखंडन
● विद्युत चुंबकीय प्रेरण
● नाभिकीय सल्यान
Answer
उत्तर . नाभिकीय सल्यान
जल का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होगा?
● 4 डिग्री C
● – 4 डिग्री C
● 0 डिग्री C
● -273डिग्री C
Answer
उत्तर . 4 डिग्री C
प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
● प्रकाश तीव्रता की
● समय की
● दूरी की
● द्रव्यमान की
Answer
उत्तर . दूरी की
पवनार आश्रम कहां स्थित है
● महाराष्ट्र में
● गुजरात में
● मध्यप्रदेश में
● उत्तर प्रदेश में
Answer
उत्तर . महाराष्ट्र में
कथकली किस प्रदेश की नृत्य नाटिका है
● आंध्र प्रदेश
● केरल
● कर्नाटक
● गुजरात
Answer
उत्तर . केरल
जीवमंडल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है
● घास स्थल के
● वायुमंडल संतुलन के
● कृषि उत्पादन के
● अनुवांशिक विभिन्नता के
Answer
उत्तर . अनुवांशिक विभिन्नता के
रामानुज के अनुयायियों को क्या कहा जाता है
● शैव
● वैष्णव
● अवधूत
● अद्वैतवादी
Answer
उत्तर . अद्वैतवादी
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की स्थापना कब की गई
● सन 1982
● सन 1986
● सन 1991
● सन 1997
Answer
उत्तर . सन 1982
भारत में खनिज तेल सबसे पहले कहां पाया जाता है
● मुंबई हाई
● उत्तरी मैदान
● उत्तर-पूर्वी असम
● गुजरात के मैदान
Answer
उत्तर . उत्तर-पूर्वी असम
कौन से योगिक खाना पकाते समय अधिकतम मात्रा में समाप्त हो जाते हैं
● वसा
● विटामिन
● प्रोटीन
● कार्बोहाइड्रेट
Answer
उत्तर . विटामिन
क्वाशियोरकर रोग किसकी कमी के कारण होता है
● खनिज लवण
● वसा
● प्रोटीन
● विटामिन
Answer
उत्तर . प्रोटीन
भारत में बेकार भूमि का वृहत्तम क्षेत्र किस राज्य में है
● उत्तर प्रदेश
● मध्य प्रदेश
● राजस्थान
● गुजरात
Answer
उत्तर . राजस्थान
भारत में किसके शासनकाल में सबसे पहले राजनीतिक एकता पाई गई
● नन्द
● सातवाहन
● मौर्य
● नेत्र
Answer
उत्तर . मौर्य
किस शहर को पूर्व का मोती कहा जाता है
● सिंगापुर
● रंगून
● टोकियो
● बैंकाक
Answer
उत्तर . सिंगापुर
पुनः वेदों की ओर ले जाने का श्रेय किसको जाता है
● रामानुज
● स्वामी दयानंद
● स्वामी विवेकानंद
● रामकृष्ण परमहंस
Answer
उत्तर . स्वामी दयानंद
विश्व व्यापार संगठन (WTO) कब अस्तित्व में आया
● जनवरी 1997
● जनवरी 1996
● जनवरी 1995
● जनवरी 1999
Answer
उत्तर . जनवरी 1995
जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस द्रव तथा गैसीय रूपों का सह-अस्तित्व होता है ,उसे कहते हैं
● क्वथनांक
● गलनांक
● बिंदु (triple point )
● हिमांक
Answer
उत्तर . बिंदु (triple point )
संसार का अधिकतम संस्थान कौन सा है
● सिंगापुर
● वायलील
● चेरापूंजी
● मसिनराम
Answer
उत्तर . मसिनराम
बूढ़ी गंडक नदी का स्रोत है
● राजमहल पहाड़ियां
● मंदार पहाड़ियां
● बाबसर पहाड़ियां
● सोमेश्वर पहाड़ियां
Answer
उत्तर . सोमेश्वर पहाड़ियां
कौन सा पहला शहर है जहां 1899 ई. में विद्युत आपूर्ति प्रारंभ हुई
● कोलकात्ता (कोलकाता)
● मुंबई
● मद्रास (चेन्नई )
● दिल्ली
Answer
उत्तर . कोलकात्ता (कोलकाता)
किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्रा (सोने की मोहर) चलाई थी
● ग्रीकवासियों ने
● कुषाण शासको ने
● मोर्य ने
● शुगों ने
Answer
उत्तर . कुषाण शासको ने
सबसे अधिक लोहा पाया जाता है
● केला में
● हरी सब्जी में
● दूध में
● सेब में
Answer
उत्तर . हरी सब्जी में
राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी
● महेश दास
● राजा भगवानदास
● बनावली दास
● राजा टोडरमल
Answer
उत्तर . महेश दास
महात्मा गांधी ने पहली बार सत्याग्रह का प्रयोग कहां किया
● बारदोली
● डांडी
● चम्पारण
● दक्षिण अफ्रीका
Answer
उत्तर . दक्षिण अफ्रीका
होमरूल लीग की स्थापना किसने की थी
● लाला लाजपत राय
● सुभाष चंद्र बोस
● बाल गंगाधर तिलक
● महात्मा गांधी
Answer
उत्तर . बाल गंगाधर तिलक
निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन सा है
● वायु
● ऑक्सीजन
● अमोनिया
● पारा
Answer
उत्तर . अमोनिया
औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया क्योंकि
● उसे वस्तु कला में कोई रुचि नहीं थी
● वह मितव्ययी था
● राजगीर उपलब्ध नहीं थे
● उसके शासनकाल में निरंतर युद्ध करने पड़े थे
Answer
उत्तर . वह मितव्ययी था
अधिक ध्वनि उत्पन्न करता है
● चिम्पांजी
● बंदर
● गोरिल्ला
● बाघ
Answer
उत्तर . चिम्पांजी
ऋग्वेदकालीन कालीन धर्म की प्रमुख विशेषता किसकी पूजा थी
● त्रिमूर्ति
● देवी
● पशुपति
● प्रकृति
Answer
उत्तर . प्रकृति
संस्कृत कवि राजशेखर किसके दरबार में रहते थे
● महिपाल
● धर्मपाल
● भोज
● बलबन
Answer
उत्तर . महिपाल
सती प्रथा का निषेध किस वर्ष में किया गया
● 1809 में
● 1819 में
● 1829 में
● 1929 में
Answer
उत्तर . 1829 में
सात सैकड़ा क्या है
● पनडुब्बी
● दोहों का संकलन
● बस सेवा
● उपग्रह
Answer
उत्तर . दोहों का संकलन
राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक कैसा बैंक है
● सरकारी बैंक
● वाणिज्यिक बैंक
● विकास बैंक
● क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
Answer
उत्तर . विकास बैंक
बहमनी राज्य की स्थापना किसने की थी
● अलाउद्दीन हसन
● अली आदिल शाह
● हुसैन निजाम साहब
● मुजाहिद शाह
Answer
उत्तर . अलाउद्दीन हसन
भारत का सबसे छोटा देश कौन सा है.
● फिजी
● नेपाल
● नारू
● वैटिकन सिटी
Answer
उत्तर . वैटिकन सिटी
वायुमंडल में आपेक्षिक आद्रता किससे मापी जाती है
● हाइड्रोमीटर
● हाइग्रोमीटर
● लैक्टोमीटर
● कलाइनोमीटर
Answer
उत्तर . हाइग्रोमीटर
भारतीय नेपोलियन की उपाधि किसे दी गई है
● चंद्रगुप्त मौर्य
● समुद्रगुप्त
● चंद्रगुप्त प्रथम
● हर्षवर्धन
Answer
उत्तर . समुद्रगुप्त
पागलपंथी विद्रोह किनका एक विद्रोह था
● भीलो
● गारो
● गोंडा
● कोलियो
Answer
उत्तर . भीलो
डेल्टा किनारे लवणीयता होती है
● कम
● ज्यादा
● स्थायी
● अप्रभावित
Answer
उत्तर . कम
रथयात्रा महोत्सव कहां होती है
● कोर्णाक
● पूरी
● द्वारिका
● हरिद्वार
Answer
उत्तर . पूरी
ग्लाइकोमा निम्नलिखित में किसका रोग है
● तवचा
● फेफड़े
● जिगर
● नेत्र
Answer
उत्तर . नेत्र
शेरशाह निम्नलिखित में से किस राजवंश से संबंधित था
● बहमनी
● मुगल
● सुर
● मराठी
Answer
उत्तर . सुर
पंडित विश्व मोहन भट्ट किससे संबंधित है
● वायलिन
● वीणा
● तबला
● पखावज
Answer
उत्तर . वीणा
निम्नलिखित में से कौन सा भूसीमित देश है
● अल्बानिया
● हंगरी
● बुल्गारिया
● रुमानिया
Answer
उत्तर . हंगरी
किसके शासनकाल में ‘ब्लैक हॉल’ दुर्घटना घटित हुई
● अलीवर्दी खां
● मीरजाफर
● सिराजुद्दौला
● मीरकासिम
Answer
उत्तर . सिराजुद्दौला
जल अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है
● ऊष्मा
● प्रकाश
● ध्वनि
● अम्ल
Answer
उत्तर . ऊष्मा
निम्नलिखित में कौन सा भारतीय राज्य मछली का सबसे बड़ा निर्यातक है
● आंध्र प्रदेश
● महाराष्ट्र
● केरल
● तमिलनाडु
Answer
उत्तर . केरल
लेह किस नदी के तट पर है
● झेलम
● चिनाव
● रावी
● सिंध
Answer
उत्तर . सिंध

रेलवे की परीक्षाओं में पूछे गए 70 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Railway Exam Question Paper With Answer In Hindi
रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें Railway Ki Taiyari In Hindi
रेलवे परीक्षा माडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र One Liner
रेलवे परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Railway Ticket Collector Commercial Clerk Exam Question paper in hindi
Railway Paper Group D Question Answer in Hindi
Railway clerk question paper in hindi
इस पोस्ट में आपको online practice test for railway group d exam in hindi online railway group d exam test in hindi online railway exam practice test in hindi rrb group d free mock test ऑनलाइन रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए ऑनलाइन अभ्यास परीक्षा हिंदी रेलवे ग्रुप डी जीके में हिंदी ऑनलाइन रेलवे ग्रुप डी परीक्षा परीक्षा में ऑनलाइन रेलवे परीक्षा रेलवे ग्रुप डी मॉक टेस्ट फ्री रेलवे ग्रुप डी पेपर इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन दिए गए हैं और उनके साथ उनके उत्तर भी दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं अगर इन कष्ट के बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

24 thoughts on “Railway Group D Online Mock Test In Hindi”

  1. Sir aap kuchh bhi point galat post na karein humlog isssi site se taiyari kar rhe he jisme mujhe रामानुज के अनुयायियों को क्या कहा जाता है इसका आंसर होगा वैष्णव लेकिन इसमें कुछ और दिए हुए हैं

  2. sir jab ham question solved karte hai aur end me pure answardikte hai to app question bhi saat me batiye quki padne me asani hogi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top