Railway Exam Question Paper With Answer In Hindi
अगर आप railway question paper in hindi group d , railway exam question paper with answer pdf में डाउनलोड करने के लिए देख रहे है तो इस पोस्ट में आपको रेलवे परीक्षा में आए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर एक लाइन में दिए गए हैं यह महत्वपूर्ण प्रशन उतर पहले परीक्षाओं में पूछे गए हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर अगर आप PDF के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड से CTRL+P दबाकर इसे आप सेव कर सकते हैं और अगर आप इसे अपने फोन में सेव करना चाहते हैं तो आप इस पेज का स्क्रीनशॉट लेकर इसे सेव कर सकते हैं .
1.दूध पायस (emulsion) का एक उदाहरण है `
2.कान्हा टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश राज्य के मंडला जिले में स्थित है
3.हवाई जहाज का निर्माण राइट ब्रदर्स ने किया था
4.निर्धनता का निष्कासन पंचम पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य था
5.संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से 44 वां संविधान संशोधन द्वारा हटाया गया
6.शुद्ध जल का PH का मान 7 होता है
7.दांडी यात्रा साबरमती से प्रारंभ हुआ था
8.सिकंदर ने पोरस को 326 ई. पू. में हाइडेस्पीज की लड़ाई में पराजित किया
9.जिस दर से बैंक RBI को ऋण देता है रिवर्स रेपो दर कहलाता है
10.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 78 (1) राष्ट्रपति को सरकार से सूचना प्राप्त करने की शक्ति प्रदान करता है
11.राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए 12 सदस्य मनोनीत कर सकता है.
12.गरबा गुजरात की नृत्य शैली है.
13.‘अनकस्टम्ड अर्थ’ पुस्तक को झुंपा लाहिरी ने लिखा.
14.विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन है.
15.अर्जुन अवार्ड खेलों में अद्वितीय प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.
- GK for Railway Group D in Hindi रेलवे ग्रुप डी के लिए जीके
- रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें Railway Ki Taiyari In Hindi
- परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सवाल और जवाब
16.भारत का नवनिर्मित 29 वां राज्य तेलंगाना है.
17.रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले नमक का रासायनिक नाम सोडियम क्लोराइड है.
18.प्रसिद्ध मामा भांजा मंदिर बरसूर जिले (छत्तीसगढ़) में स्थित है.
19.नदी की तुलना में समुद्र में तैरना आसान होता है क्योंकि समुद्र के पानी का घनत्व नदी के पानी से अधिक होता है.
20.पिच ब्लेड अयस्क में मुख्य तत्व यूरेनियम पाया जाता है.
21.रजत क्रांति का संबंध अंडे के उत्पादन से है.
22.आगा खान ट्रॉफी हॉकी खेल से संबंधित है.
23.भारत 1945 में संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा.
24.गजनी के मोहमूद ने भारत पर 17 बार हमला किया.
25.शिवाजी के राज्य की राजधानी नाम रायगढ़ है.
26.द्रोणाचार्य पुरस्कार खेल प्रशिक्षक को दिया जाता है.
27.मार्शीलॉसे (Mareseillouse) फ्रांस का राष्ट्रगान है.
28.दक्षिण के शेष प्रान्त में स्थित रेलवे स्टेशन कन्याकुमारी है.
29.न्यूक्लियर प्रतिक्रिया में उत्पन्न उर्जा आईस्टीन के सिद्धांत से व्यक्त की जाती है.
30.श्रीलंका को पहले सिलोन कहा जाता था.
31.भारत का सबसे बड़ा वोटनिकल गार्डेन कोलकाता में है.
32.इंटरनेट खाते से जुड़ने की प्रक्रिया को लॉग इन कहा जाता है.
33.शासक उदयन ने सर्वप्रथम पाटली को अपनी राजधानी बनाया था.
34.संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वितीय विश्व युद्ध का परिणाम था.
35.प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थान अमरनाथ कश्मीर में है.
36.इंडियन सुपर लीग फूटबालसे संबंधित है.
37.स्तनपायी के ह्दय में चार प्रकोष्ठ होते हैं.
38.विश्व का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है.
39.विद्युत प्रतिरोध को मापने की इकाई ओम है.
40.भारत का सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र है.
41.सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए उपरी सीमा 65 वर्ष है.
42.प्रकाश के वेग को रोमर ने मापा था.
43.संसद ने वर्ष 1950 में भारतीय संविधान को ग्रहण किया.
44.विश्व शांति स्तूप राजगीर में स्थित है.
45.नासा के प्रसिद्ध अंतरिक्ष दूरदर्शी यंत्र का नाम HUBBLE है.
46.फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना सुभाष चंद्र बोस ने की थी.
47.काल्पनिक सुपर हीरो स्पाइडर मैंने का वास्तविक नाम पीटर पार्कर है.
48.भारतीय संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों का संरक्षक सर्वोच्च न्यायालय है.
49.तीन प्रसिद्ध बौद्व स्थल रतन गिरी ,ललित गिरी तथा उदयगिरी ओडिसा में स्थित है.
50.प्रसिद्ध गायत्री मंत्र का उद्गगम ऋग्वेद से हुआ है.
51.भारी जल का उपयोग मंदक के रूप में होता है.
52.जाताक बौद्वों का प्राचीन पवित्र ग्रंथ है.
53.विद्युत बल्ब में नाइट्रोजन गैस का उपयोग होता है.
54.दादाभाई नौरोजी के अनुसार स्वराज का अर्थ स्व-शासन है.
55.सूर्य के बाहतम परत को प्रकाश मंडल (Photo Phere) कहा जाता है.
56.गुलामी प्रथा के उन्मूलन हेतु अमेरिका राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने गृह युद्ध लड़ा था.
57.आजाद हिंद फौज की महिला रेजीमेंट रानी रेजीमेंट के कमान लक्ष्मी सहगल के अधीन थी.
58.ग्रेफाइट और हीरा कार्बन के अपरूप है.
59.जवाहर रोजगार योजना का कार्यन्वयन केंद्रीय सरकार पर निर्भर करता है.
60.विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया है.
61.पहले विश्व युद्ध में हार के बाद जर्मनी ने वर्साय संधि पर हस्ताक्षर किया.
62.प्रथम विश्वयुद्ध की अवधि 1914 -18 की.
63.पंचतंत्र विष्णु शर्मा द्वारा लिखी गई थी.
64.वित्त आयोग का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है.
65.आजादी के समय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष बी.आर.अंबेडकर थे.
66.लोक नायक के रूप में जयप्रकाश नारायण को जाना जाता है.
67.सविधान का अनुच्छेद-I भारत को संघीय राज्य के रूप में वर्णित करता है.
68.1 ग्राम पानी के तापमान को 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए 1 कैलोरी ऊष्मा की जरूरत पड़ेगी.
69.पिम्परी अखबारी कागज से संबंधित है.
70.संवैधानिक उपचार का अधिकार मौलिक अधिकार के अंतर्गत आता है.
71.राष्ट्रपति भवन रमसीना हील पर स्थित है.
72.दामोदर नदी का उद्गगम स्थल को छोटा नागपुर का पठार है.
73.मिडानाइट्स चिल्ड्रेन के रचियता सलमान रुशदी है.
74.सिंधु घाटी सभ्यता कांस्युग से संबंधित है.
75.स्टेनलेस स्टील, स्टील और क्रोमियम की मिश्रधातु है.
76.शेकेल इजरायल की मुद्रा है.
77.सरकार के संसदीय रूप की सबसे अनिवार्य विशेषता संसद की प्रभुसत्ता है.
78.फ्रांस और इंग्लैंड को इंग्लिश चैनल पृथक करता है.
79.कोलकाता की मेट्रो रेलवे का एक जोन 2010 में बना.
80.लिटिल कॉर्पोलर के रूप में नेपोलियन बोनापार्ट को जाना जाता है.
- रेलवे की परीक्षाओं में पूछे गए 70 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- Railway Exam Question Paper With Answer In Hindi
- रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें Railway Ki Taiyari In Hindi
- रेलवे परीक्षा माडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र One Liner
- रेलवे परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- Railway Ticket Collector Commercial Clerk Exam Question paper in hindi
- Railway Paper Group D Question Answer in Hindi
- Railway clerk question paper in hindi
इस पोस्ट में आपको railway question paper in hindi group d railway question paper in hindi 2014 railway group d math question paper in hindi railway exam question paper with answer pdf railway question paper 2017 railway question paper in hindi 2013 railway exam question paper with answer in hindi में दिए है अगर यह जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और अगर इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करे .
Muji bhi hoona hai bharti
no camment
no comment
best
Sir
very nice ,but file is not save
mobile me screenshot le sakte hai computer me CTRL+P daba sakte hai .
Best
So good sir
Sir,pdf bhi available kra dijiye please
Very strong question sir
Nice questions
Very nice sir
nice
Kya es me se peparon me aaye ga
BEAUTIFUL
vry good question paper sir
online
Ipl hocky se nahi cricket se sambhndit h.
Railway online apply
nice h
apun ko bhi select hona hai sir ji
NICE. PLEASE PROVIDE MORE.
धन्यवाद????????????
Thank you
very good g.k
pls provide more…..
Vry nice..
Very good looking
Railway group D ki dhartiya kab nikalti hai
Mera bhi