NDA Free Mock Test In Hindi

m द्रव्यमान की एक वस्तु को यदि पृथ्वी की सतह से पृथ्वी की त्रिज्या के बराबर ऊँचाई तक ले जाया जाए, तो उसकी स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तन होगा
(A) 2 mgR
(B) 1/2mgR
(C) mgR
(D) 1/4mgR
Answer
1/2mgR
यदि किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा को 300% तक बढ़ा दिया जाए तो उसका संवेग बढ़ेगा
(A) 100%
(B) 200%
(C) 300%
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
100%
संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में, मध्यवर्ती प्रतिबिम्ब होगा
(A) वास्तविक, सीधा तथा आवर्धित
(B) वास्तविक, उल्टा तथा आवर्धित
(C) आभासी, सीधा तथा छोटा
(D) आभासी, सीधा तथा आवर्धित
Answer
वास्तविक, उल्टा तथा आवर्धित
यदि दिए गए परिपथ में स्विच को बन्द कर दिया जाए, तो परिपथ में बहने वाली धारा का मान होगा
फोटो
(A) 4.5 ऐम्पियर
(B) 6.0 ऐम्पियर
(C) 3.0 ऐम्पियर
(D) शून्य
Answer
4.5 ऐम्पियर
निश्चित लम्बाई के एक तार में अपरिवर्ती धारा प्रवाहित होती है। तार को पहले एक फेरे की वृत्तीय कुण्डली बनाया जाता है। यदि इसी तार को बाद में छोटी त्रिज्या के दो फेरों वाली वृत्तीय कुण्डली में बदला जाए, तो कुण्डली के केन्द्र पर उत्पन्न होने वाला चुम्बकीय क्षेत्र होगा
(A) पहली स्थिति में उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का एक-चौथाई
(B) दोनों स्थितियों में समान रहेगा
(C) पहले वाले चुम्बकीय क्षेत्र का चार गुना
(D) पहले वाले चुम्बकीय क्षेत्र का आधा
Answer
पहले वाले चुम्बकीय क्षेत्र का चार गुना
एक नाभिक के द्रव्यमान और आयतन के मध्य निम्न में से कौन-सा सम्बन्ध सही है?
(A) V∝1/m
(B)V ∝ m
(C) V ∝ m2
(D)V ∝ 1/m2
Answer
V ∝ m
हमारे घरों में हमें 220 V प्रत्यावर्ती धारा (AC) उपलब्ध होती है। 220 V का मान क्या निर्दिष्ट करता है?
(A) अपरिवर्ती वोल्टता
(B) प्रभावी वोल्टता
(C) औसत वोल्टता
(D) शिखर वोल्टता
Answer
प्रभावी वोल्टता
निम्नलिखित में से किसके द्वारा विद्युत-चुम्बकीय विकिरण उत्सर्जित होती हैं?
(A) केवल रेडियो और टेलीविजन के प्रसारित करने वाले ऐण्टिना द्वारा
(B) केवल उन पिण्डों द्वारा जिनका तापमान उनके परिवेश के तापमान से अधिक हो
(C) केवल लाल-तप्त पिण्डों के द्वारा
(D) सभी पिण्डों द्वारा
Answer
केवल उन पिण्डों द्वारा जिनका तापमान उनके परिवेश के तापमान से अधिक हो
एक बीकर में एक से अधिक विशिष्ट घनत्व वाले द्रव में बर्फ का एक खण्ड तैर रहा है। जब बर्फ पूरी तरह घुल जाती है, तो बीकर के द्रव का स्तर क्या होगा?
(A) यह पूर्व के समान बना रहेगा
(B) यह नीचे चला जाएगा
(C) यह ऊपर उठ जाएगा
(D) बीकर के आमाप के आधार पर इसमें परिवर्तन हो सकता है या नहीं भी हो सकता है
Answer
यह ऊपर उठ जाएगा
ग्लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट का संचय होता है
(A) यकृत में
(B) आमाशय में
(C) हृदय में
(D) अग्न्याशय में
Answer
आमाशय में
पेलेग्रा किसकी कमी से होता है?
(A) पेन्टोथैनिक अम्ल की
(B) नियासिन की
(C) फोलिक अम्ल की
(D) थायमीन की
Answer
नियासिन की
अनिषेचित अण्डाणुओं से ही सन्तति जीव का विकसित होना कहलाता है
(A) पीडोगैमी
(B) अनिषेकजनन
(C) एन्ड्रोजिनेसिस
(D) चिरभ्रूणता
Answer
अनिषेकजनन
निम्नलिखित प्राणियों में से किस एक के बाह्यकाय आच्छादन का आवर्ती निर्मोचन नहीं होता?
(A) तिलचट्टा
(B) नाग
(C) केचुआ
(D) व्याध-पतंग
Answer
केचुआ
मानव के निम्नलिखित अंगों में से कौन-सा एक, प्रतिरक्षी अनुक्रिया के प्रकाशन में शामिल नहीं है?
(A) थाइमस
(B) मस्तिष्क
(C) तिल्ली
(D) लसीका पर्व
Answer
मस्तिष्क
हल्दी के किस भाग से हल्दी पाउडर प्राप्त किया जाता है?
(A) सुखाया हुआ प्रकन्द
(B) सुखाया हुआ मूल
(C) सुखाया हुआ फल
(D) बीज
Answer
सुखाया हुआ प्रकन्द
निम्नलिखित में से कोयले के किस रूप में कार्बन की प्रतिशतता सबसे कम होती है?
(A) पीट
(B) लिग्नाइट
(C) बिटुमिनस
(D) एन्थ्रासाइट
Answer
पीट
विश्व को गर्म रखने के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है?
(A) O2
(B) H2
(C) CO
(D) CO2
Answer
CO2
कोल गैस के मुख्य संघटक हैं ।
(A) मेथेन, ऐथेन तथा हाइड्रोजन
(B) ऐथेन, कार्बन मोनॉक्साइड तथा हाइड्रोजन
(C) मेथेन, ऐथेन तथा कार्बन मोनॉक्साइड
(D) मेथेन, कार्बन मोनॉक्साइड तथा हाइड्रोजन
Answer
मेथेन, कार्बन मोनॉक्साइड तथा हाइड्रोजन
निम्नलिखित में से किस धातु को ‘भविष्य की धातु’ के नाम से जाना जाता है?
(A) क्रोमियम
(B) टाइटेनियम
(C) सोना
(D) मैंगनीज
Answer
टाइटेनियम
चाँदी का तार वायु में रखने पर कुछ समय बाद किसके बनने के कारण काला पड़ जाता है?
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) सिल्वर सल्फाइड
(C) सिल्वर क्लोराइड
(D) सिल्वर ऑक्साइड
Answer
सिल्वर सल्फाइड
काँच के निर्माण के समय, क्रोमियम ऑक्साइड का योग, काँच को प्रदान करता है
(A) हरा रंग
(B) लाल रंग
(C) बैंगनी रंग
(D) पीला रंग
Answer
हरा रंग
एक मोल H2SO4 में कितने परमाणु उपस्थित हैं?
(A)3×6.02×1023
(B) 5×6.02×1023
(C) 4 x6.02 x 1023
(D)7x 6.02×1023
Answer
7x 6.02×1023
218Ra के स्थाई समस्थानिक 206Pb में परिवर्तित होने में उत्सर्जित -कणों की संख्या है
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 2
Answer
3
कोलॉइडों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(A) ये समांगी मिश्रण हैं
(B) ये पाँच प्रकार के होते हैं
(C) दूध और तेल, जल में एक प्रकार का पायस हैं
(D) वायु एक कोलॉइडल तन्त्र नहीं है
Answer
दूध और तेल, जल में एक प्रकार का पायस हैं
थॉमस धातुमल का एक संघटक कौन-सा है?
(A) 3Ca3 (PO4)2 – CaCl2
(B) CaOCI2
(C) Ca3(PO4)2 – CaF2
(D) Ca2(PO4)2
Answer
Ca2(PO4)2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top