m द्रव्यमान की एक वस्तु को यदि पृथ्वी की सतह से पृथ्वी की त्रिज्या के बराबर ऊँचाई तक ले जाया जाए, तो उसकी स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तन होगा
(A) 2 mgR(B) 1/2mgR
(C) mgR
(D) 1/4mgR
यदि किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा को 300% तक बढ़ा दिया जाए तो उसका संवेग बढ़ेगा
(A) 100%(B) 200%
(C) 300%
(D) इनमें से कोई नहीं
संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में, मध्यवर्ती प्रतिबिम्ब होगा
(A) वास्तविक, सीधा तथा आवर्धित(B) वास्तविक, उल्टा तथा आवर्धित
(C) आभासी, सीधा तथा छोटा
(D) आभासी, सीधा तथा आवर्धित
यदि दिए गए परिपथ में स्विच को बन्द कर दिया जाए, तो परिपथ में बहने वाली धारा का मान होगा
फोटो
(A) 4.5 ऐम्पियरफोटो
(B) 6.0 ऐम्पियर
(C) 3.0 ऐम्पियर
(D) शून्य
निश्चित लम्बाई के एक तार में अपरिवर्ती धारा प्रवाहित होती है। तार को पहले एक फेरे की वृत्तीय कुण्डली बनाया जाता है। यदि इसी तार को बाद में छोटी त्रिज्या के दो फेरों वाली वृत्तीय कुण्डली में बदला जाए, तो कुण्डली के केन्द्र पर उत्पन्न होने वाला चुम्बकीय क्षेत्र होगा
(A) पहली स्थिति में उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का एक-चौथाई(B) दोनों स्थितियों में समान रहेगा
(C) पहले वाले चुम्बकीय क्षेत्र का चार गुना
(D) पहले वाले चुम्बकीय क्षेत्र का आधा
एक नाभिक के द्रव्यमान और आयतन के मध्य निम्न में से कौन-सा सम्बन्ध सही है?
(A) V∝1/m(B)V ∝ m
(C) V ∝ m2
(D)V ∝ 1/m2
हमारे घरों में हमें 220 V प्रत्यावर्ती धारा (AC) उपलब्ध होती है। 220 V का मान क्या निर्दिष्ट करता है?
(A) अपरिवर्ती वोल्टता(B) प्रभावी वोल्टता
(C) औसत वोल्टता
(D) शिखर वोल्टता
निम्नलिखित में से किसके द्वारा विद्युत-चुम्बकीय विकिरण उत्सर्जित होती हैं?
(A) केवल रेडियो और टेलीविजन के प्रसारित करने वाले ऐण्टिना द्वारा(B) केवल उन पिण्डों द्वारा जिनका तापमान उनके परिवेश के तापमान से अधिक हो
(C) केवल लाल-तप्त पिण्डों के द्वारा
(D) सभी पिण्डों द्वारा
एक बीकर में एक से अधिक विशिष्ट घनत्व वाले द्रव में बर्फ का एक खण्ड तैर रहा है। जब बर्फ पूरी तरह घुल जाती है, तो बीकर के द्रव का स्तर क्या होगा?
(A) यह पूर्व के समान बना रहेगा(B) यह नीचे चला जाएगा
(C) यह ऊपर उठ जाएगा
(D) बीकर के आमाप के आधार पर इसमें परिवर्तन हो सकता है या नहीं भी हो सकता है
ग्लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट का संचय होता है
(A) यकृत में(B) आमाशय में
(C) हृदय में
(D) अग्न्याशय में
पेलेग्रा किसकी कमी से होता है?
(A) पेन्टोथैनिक अम्ल की(B) नियासिन की
(C) फोलिक अम्ल की
(D) थायमीन की
अनिषेचित अण्डाणुओं से ही सन्तति जीव का विकसित होना कहलाता है
(A) पीडोगैमी(B) अनिषेकजनन
(C) एन्ड्रोजिनेसिस
(D) चिरभ्रूणता
निम्नलिखित प्राणियों में से किस एक के बाह्यकाय आच्छादन का आवर्ती निर्मोचन नहीं होता?
(A) तिलचट्टा(B) नाग
(C) केचुआ
(D) व्याध-पतंग
मानव के निम्नलिखित अंगों में से कौन-सा एक, प्रतिरक्षी अनुक्रिया के प्रकाशन में शामिल नहीं है?
(A) थाइमस(B) मस्तिष्क
(C) तिल्ली
(D) लसीका पर्व
हल्दी के किस भाग से हल्दी पाउडर प्राप्त किया जाता है?
(A) सुखाया हुआ प्रकन्द(B) सुखाया हुआ मूल
(C) सुखाया हुआ फल
(D) बीज
निम्नलिखित में से कोयले के किस रूप में कार्बन की प्रतिशतता सबसे कम होती है?
(A) पीट(B) लिग्नाइट
(C) बिटुमिनस
(D) एन्थ्रासाइट
विश्व को गर्म रखने के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है?
(A) O2(B) H2
(C) CO
(D) CO2
कोल गैस के मुख्य संघटक हैं ।
(A) मेथेन, ऐथेन तथा हाइड्रोजन(B) ऐथेन, कार्बन मोनॉक्साइड तथा हाइड्रोजन
(C) मेथेन, ऐथेन तथा कार्बन मोनॉक्साइड
(D) मेथेन, कार्बन मोनॉक्साइड तथा हाइड्रोजन
निम्नलिखित में से किस धातु को ‘भविष्य की धातु’ के नाम से जाना जाता है?
(A) क्रोमियम(B) टाइटेनियम
(C) सोना
(D) मैंगनीज
चाँदी का तार वायु में रखने पर कुछ समय बाद किसके बनने के कारण काला पड़ जाता है?
(A) सिल्वर नाइट्रेट(B) सिल्वर सल्फाइड
(C) सिल्वर क्लोराइड
(D) सिल्वर ऑक्साइड
काँच के निर्माण के समय, क्रोमियम ऑक्साइड का योग, काँच को प्रदान करता है
(A) हरा रंग(B) लाल रंग
(C) बैंगनी रंग
(D) पीला रंग
एक मोल H2SO4 में कितने परमाणु उपस्थित हैं?
(A)3×6.02×1023(B) 5×6.02×1023
(C) 4 x6.02 x 1023
(D)7x 6.02×1023
218Ra के स्थाई समस्थानिक 206Pb में परिवर्तित होने में उत्सर्जित -कणों की संख्या है
(A) 3(B) 4
(C) 6
(D) 2
कोलॉइडों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(A) ये समांगी मिश्रण हैं(B) ये पाँच प्रकार के होते हैं
(C) दूध और तेल, जल में एक प्रकार का पायस हैं
(D) वायु एक कोलॉइडल तन्त्र नहीं है
थॉमस धातुमल का एक संघटक कौन-सा है?
(A) 3Ca3 (PO4)2 – CaCl2(B) CaOCI2
(C) Ca3(PO4)2 – CaF2
(D) Ca2(PO4)2