KVS PRT Practice Set In Hindi

निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार-2009 निम्नलिखित में से किसका निषेध करता है?
(1) विद्यालयों के शिक्षक द्वारा चुनाव लड़ना
(2) समान विद्यालय भवन के अंतर्गत प्री-प्राइमरी स्कूल चलाना
(3) बिना मान्यता के विद्यालय चलाना
(4) विदेशी कंपनी द्वारा विद्यालय चलाना।
Answer
समान विद्यालय भवन के अंतर्गत प्री-प्राइमरी स्कूल चलाना
निम्नलिखित में से कौन-सा एक माध्यमिक विद्यालय की कक्षा में शिक्षक की भूमिका का सर्वोत्तम वर्णन करता है?
(1) व्याख्यान देने के लिए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का प्रयोग करना।
(2) बहु-परिप्रेक्ष्य को निरुत्साहित करना तथा एक-आयामी परिप्रेक्ष्य पर केन्द्रीभूत होना।
(3) चर्चाओं के अवसर उपलब्ध कराना।
(4) प्रथम स्थान के लिए शिक्षार्थियों को आपस में प्रतिस्पर्धा के लिए बढ़ावा देना।
Answer
चर्चाओं के अवसर उपलब्ध कराना।
ह्यूरिस्टिक विधि के जन्मदाता कौन है?
(1) किलपैट्रिक
(2) थॉर्नडाइक
(3) विलियम्स जेम्स
(4) एच. ई. आर्मस्ट्रांग
Answer
एच. ई. आर्मस्ट्रांग
समस्या समाधान विधि के निम्न में से क्या है?
(1) शिक्षण की विधि
(2) मनोविज्ञान सम्प्रत्यय
(3) चिन्तन करने की योग्यता
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
निम्न में से समस्या समाधान विधि के प्रमुख चरण है?
(1) किसी समस्या को परिभाषित करना
(2) उचित प्रदतों का संग्रह करना
(3) घटनाओं का प्रेक्षण कर निष्कर्ष निकालना
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
दिये गये विकल्पों में से किस पर प्रोजेक्ट विधि में बल दिया जाता है?
(1) करके सीखने पर
(2) सहयोग द्वारा सीखने पर
(3) जीवन कार्य द्वारा सीखने पर
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
चर्चा विधि का मुख्य उददेश्य क्या है?
(1) छात्रों को बिना रोक-टोक कार्य करते देना
(2) छात्रों में स्वंय चर्चा कर पढने-समझने के गुण का विकास करना
(3) खोज कार्य करते हुए निष्कर्ष तक जाना
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
छात्रों में स्वंय चर्चा कर पढने-समझने के गुण का विकास करना
निम्न में से क्या आगमन विधि का गुण नहीं है?
(1) तर्कशक्ति का विकास करना
(2) विषय को बोझिल व उबाऊ बनाना
(3) वैज्ञानिक अभिवृति का विकास करना
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
विषय को बोझिल व उबाऊ बनाना
निम्न में से किस परीक्षण का संबंध अर्जित व्यावसायिक ज्ञान को मापने से होता है?
(1) व्यक्तित्व परीक्षण का
(2) उपलब्धि परीक्षण का
(3) निपुणता परीक्षण का
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
निपुणता परीक्षण का
निम्न में से किस शिक्षण सूत्र का प्रयोग निगमनात्मक विधि में नहीं किया जाता है?
(1) सामान्य से विशिष्ट की ओर
(2) अमूर्त से मूर्त की ओर
(3) मूर्त से अमूर्त की ओर
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
मूर्त से अमूर्त की ओर
मूल्यांकन शब्द से क्या तात्पर्य है?
(1) बालक या व्यक्ति की उपलब्धि तथा योग्यताओं का मूल्य निर्णय
(2) यह एक सतत प्रक्रिया नहीं है
(3) उपर्युक्त दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
बालक या व्यक्ति की उपलब्धि तथा योग्यताओं का मूल्य निर्णय
निम्न में से किस परीक्षण द्वारा किसी कार्यक्षेत्र में निपुणता प्राप्त करने की अंतःशक्ति का मापन किया जाता
(1) अभिक्षमता परीक्षण में
(2) उपलब्धि परीक्षण
(3) उपर्युक्त दोनों में
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
अभिक्षमता परीक्षण में
दिये गये विकल्पों में से उपलब्धि परीक्षण किसका मापन करते हैं?
(1) बालक के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन का
(2) विषयवस्तु से संबधित ज्ञान का
(3) विषयवस्तु के स्तर का
(4) बालकों के सामाजिक समायोजन का
Answer
विषयवस्तु से संबधित ज्ञान का
किस बुद्धि में व्यक्ति शब्द, प्रतीक तथा अमूर्त वस्तुओं के सहारे चिंतन कर सकता है?
(1) सामाजिक बुद्धि
(2) मूर्त बुद्धि
(3) अमूर्त बुद्धि
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
अमूर्त बुद्धि
किसी बालक की शैक्षिक आयु का क्या अर्थ है?
(1) बालक की बुद्धि के अनुसार उसकी आयु
(2) बालक द्वारा विभिन्न विषयों में प्रदर्शित सामान्य उपलब्धि का औसत मूल्य
(3) शैक्षिक परिवेश में प्रवेश हेतु बालक की आयु
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
शैक्षिक परिवेश में प्रवेश हेतु बालक की आयु
उपलब्धि आयु का क्या आशय है?
(1) बालक की मानसिक आयु
(2) बालक के जन्म से लेकर आज तक की आयु
(3) बालक की आयु के अनुसार विषय विशेष में स्थिति
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
कक्षा में रोजमर्रा के लिये छात्र व्यवहार का मूल्यांकन करने हेतु तैयार किये गये बुद्धि परीक्षण को क्या कहा जाता है?
(1) निदानात्मक परीक्षण
(2) उपलब्धि परीक्षण
(3) शिक्षक निर्मित बुद्धि परीक्षण
(4) मानकीकृत परीक्षण
Answer
शिक्षक निर्मित बुद्धि परीक्षण
बच्चों में संवेगात्मक समायोजना प्रभावी होती है
(1) व्यक्तित्व निर्माण में
(2) कक्षा शिक्षण में
(3) अनुशासन में
(4) इनमें से सभी
Answer
अनुशासन में
बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है
(1) बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त व्यस्कों के व्याहार होते हैं
(2) बच्चों को युवा प्राप्त व्यस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
(3) बचपन आधारिक रूप से ‘प्रतीक्षा अवधि है
(4) बपचन वृद्धि एवं परिवर्तन का एक अनूठी अवधि है
Answer
बपचन वृद्धि एवं परिवर्तन का एक अनूठी अवधि है
एक प्रमाणीकृत पठन परीक्षण लेने के लिए पाँचवी कक्षा को प्रस्तुत करने में शिक्षक को अधिकारिक परामर्श दिया जाता है कि
(1) बच्चों को बोलना कि परीक्षण बहुत महत्वपूर्ण है तथा वह उसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा
(2) पूर्ववर्ती परीक्षा में प्रधान प्रश्नों को चिंहित करना एवं छात्रों को उन्हें उत्तर देने की अनुमति देना
(3) निम्न कोटि के पाठकों को प्रशिक्षण देना ताकि कक्षा के शेष बच्चे किसी भी तरीके से अच्छा करें
(4) परीक्षण में आने वाले समान प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए छात्रों को अभ्यास कराना
Answer
परीक्षण में आने वाले समान प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए छात्रों को अभ्यास कराना
असंगठित घर से आने वाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा
(1) सुनिर्मित पाठों में
(2) स्वतंत्र अध्ययन में
(3) नियोजित निर्देश में
(4) अभ्यास पुस्तिकाओं में
Answer
स्वतंत्र अध्ययन में
आप देखते हैं कि एक छात्र बुद्धिमान है। आप
(1) उसके साथ संतुष्ट रहेंगे
(2) उसे अतिरिक्त गृहकार्य नहीं देंगे
(3) वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे
(4) उसके अभिभावकों को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है।
Answer
वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे
यदि कुछ विद्यार्थी कक्षा में अध्ययन की चित्तवृति में नहीं हैं, तो आप
(1) उन्हें अध्ययन के लिए बाध्य करेंगे
(2) उन विद्यार्थियों को कक्षा छोड़ने के लिए कहेंगे
(3) उन्हें चेतावनी देंगे कि वे अवश्य अध्ययन करें नहीं तो आप प्रधानाध्यापक को सूचित कर देंगे
(4) उन्हें उनकी रुचि अथवा आप अपने विषय के अनुसार रुचिपूर्ण चीजें बताएँगे।
Answer
उन्हें उनकी रुचि अथवा आप अपने विषय के अनुसार रुचिपूर्ण चीजें बताएँगे।
स्व-केंद्रित अवस्था होती है बालक के
(1) जन्म से 2 वर्ष तक
(2) 3 से 6 वर्ष तक
(3) 7 वर्ष से किशोरावस्था तक
(4) किशोरावस्था में
Answer
जन्म से 2 वर्ष तक
माँ-बाप के साये से बाहर निकल अपने साथी बालकों की संगत को पसंद करना संबंधित है
(1) किशोरावस्था से
(2) पूर्व बाल्यावस्था से
(3) उत्तर बाल्यावस्था से
(4) शैशव अवस्था से
Answer
किशोरावस्था से
सीखने का प्राथमिक मूलभूत नियम संबंधित है
(1) अभ्यास कार्य से
(2) परिणाम की अपेक्षा से
(3) प्रशंसा से
(4) तत्परता से
Answer
तत्परता से
मानसिक परिपक्वता की ऊँचाइयों को छूने के लिए के प्रयत्नरत रहना बाल्यावस्था से संबंधित है
(1) किशोर अवस्था से
(2) प्रौढ़ अवस्था से
(3) पूर्व बाल्य अवस्था से
(4) उत्तर बाल्य अवस्था से
Answer
किशोर अवस्था से
सीखने की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले कारक हैं
(1) अनुकरण
(2) प्रशंसा एवं निन्दा
(3) प्रतियोगिता
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
बालकों के सीखने में प्रेरणा को किस रूप में उपयोगी माना जाता है?
(1) बालक की वैयक्तिकता का आदर
(2) पुरस्कार एवं दण्ड
(3) प्रशंसा एवं भर्त्सना
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
बालक की वैयक्तिकता का आदर
निम्नलिखित में से किस एक से शिशु के अधिगम को सहायता नहीं मिलती है ?
(1) अनुकरण
(2) अभिप्रेरणा
(3) स्कूल का बस्ता
(4) पुरस्कार
Answer
स्कूल का बस्ता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top