KVS PRT Practice Set In Hindi
केवीएस पीआरटी प्रैक्टिस सेट इन हिंदी |KVS PRT Online Test Series 2022 – जो उम्मीदवार KVS PRT परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इसलिए इस पोस्ट में आपको Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) PRT Primary Teacher Practice Set kvs prt question paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए .यह प्रश्न हर बार KVS PRT की परीक्षाओं में पूछे जाते है . इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगा
हाइड्रोजन परमाणु का नाभिक………. कहलाता है।
(1) न्यूट्रॉन(2) इलेक्ट्रॉन
(3) प्रोटॉन
(4) पोजीट्रॉन
जब वायु ऐसे अनचाहे पदार्थों के द्वारा संदूषित हो जाती है, जो सजीव तथा निर्जीव दोनों के लिए हानिकारक है, इसे ……….कहते हैं।
(1) जल प्रदूषण(2) वायु प्रदूषण
(3) ध्वनि प्रदूषण
(4) मृदा प्रदूषण
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की वार्षिक प्रीमियम (र में) कितनी है?
(1) 12(2) 300
(3) 330
(4) 1200
वेन आरेख का आविष्कार किसने किया?
(1) जॉन डाल्टन(2) मैक्स बोरा
(3) जॉन वेन
(4) लुई पास्चर न्य जानकारी
किस खेल से ‘एस’ शब्द जुड़ा है?
(1) टेनिस(2) बास्केटबॉल
(3) गोल्फ
(4) सायक्लिंग
मध्य प्रदेश में खजुराहो समूह के स्मारकों में किस धर्म/धर्मों के मंदिर हैं?
(1) केवल हिंदू(2) केवल जैन
(3) हिंदू तथा जैन दोनों
(4) न ही हिंदू न ही जैन
अशोक चक्र पुरस्कार की पहली महिला प्राप्तकर्ता कौन HOTOBOROBOT
(1) नीरजा भनोत(2) साक्षी मलिक
(3) संजना ठाकुर
(4) एम विजयालक्ष्मी
‘अनएकस्टमड अर्थ’ नामक पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(1) एच.एल. दत्तु(2) झुम्पा लाहिड़ी
(3) नरिंदर नाथ वोहरा
(4) अविनाश चंदर
शेर खान ने हुमायूँ को 1539 तथा 1540 में क्रमशः किन दो स्थानों पर पराजित किया था?
(1) आगरा तथा दिल्ली(2) मालवा तथा गोंडवाना
(3) चौसा तथा कन्नौज
(4) बेरार तथा चित्तौड़
भारतीय संविधान में कितने प्रकार के प्रादेश जारी किये जा सकते हैं?
(1) 1(2) 5
(3) 7
(4) 11
निम्नलिखित में से किसने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की थी?
(1) जवाहर लाल नेहरू(2) सुभाष चंद्र बोस
(3) महात्मा गाँधी
(4) लाला लाजपत राय
भारत और ओमान की नौसेना के बीच आयोजित द्विपक्षीय समुद्री अभ्यासों का नाम क्या है?
(1) नसीम अल-बहर(2) अल-नगाह
(3) द्रुजबा
(4) खंजर
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अदीप्त पिण्ड है?
(1) जलती मोमबत्ती(2) सूर्य
(3) तारे
(4) ग्रह
कम्प्यूटर नेटवर्क में ब्रिज का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?
(1) मॉनीटर तथा सी.पी.यू. को जोड़ना(2) कीबोर्ड तथा सी.पी.यू. को जोड़ना
(3) माउस तथा सी.पी.यू. को जोड़ना
(4) दो नेटवर्क को जोड़ना
कैथोड़ किरणों में ……….होता है।
(1) केवल द्रव्यमान(2) केवल आवेश
(3) द्रव्यमान तथा आवेश दोनों
(4) न तो द्रव्यमान और न ही आवेश
90 अंश उत्तरी अक्षांश क्या दर्शाती है?
(1) दक्षिण ध्रुव(2) उत्तर ध्रुव
(3) विषुवत्त वृत्त
(4) मुख्य याम्योत्तर
गैस की परतें जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरती हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(1) भूमंडल(2) वायुमंडल
(3) जीवमंडल
(4) जलमंडल
स्तनधारियों में ऑक्सीजन युक्त रक्त …………….से हृदय में प्रवेश करता है।
(1) दायें अलिंद(2) बायें अलिंद
(3) दायें निलय
(4) बायें निलय
2018 इब्राहिम पुरस्कार से अफ्रीकी नेतृत्व में उपलब्धि के लिए किसे सम्मानित किया गया है?
(1) हिफिकपुने पोहम्बा(2) जॉर्ज बुश
(3) किम जॉन यूँ
(4) एलेन जॉनसन सरलीफ
2018 विश्व कैंसर दिवस (डब्ल्यूसीडी) किस तारीख को मनाया गया?
(1) 5 फरवरी(2) 3 फरवरी
(3) 4 फरवरी
(4) 2 फरवरी
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द को चुनिए। कारखाना : उत्पादन : : अस्पताल : ?
(1) चिकित्सक(2) नर्स
(3) उपचार
(4) इमारत
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए। 145 : 10 : : 243 : ?
(1) 11(2) 9
(3) 13
(4) 7
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों को चुनिए। BP: ES:: NT: ?
(1) PU(2) Ow
(3) Qv
(4) PX
दिए गए आरेख में, वृत्त ताकतवर पुरुषों को दर्शाता है, वर्ग छोटे पुरुषों को दर्शाता है और त्रिभुज सैन्य अधिकारियों को दर्शाता है। कौन-सा क्षेत्र उन सैन्य अधिकारियों को दर्शाता है जो छोटे हैं लेकिन ताकतवर नहीं हैं?
(1) 4(2) 2
(3) 3
(4) 1
निर्देशः नीचे दी गई अक्षरांकीय श्रेणी को हल करें: A4,D8, H16, M32,?
(1) P64(2) S64
(3) 064
(4) R64
नीचे दी गई श्रृंखला में, अक्षरों और संख्याओं का एक क्रम निहित है। गलत संयोजन पहचानिए: i. zxer2309rezx ii. zxer2309rezx iii. zxer2309rezx iv. sxer2309rezx
(1) iv(2) ।
(3) i
(4) iii
लड़कों की एक कतार में मोहन बायें से 20वां है तथा शंकर दायें से 15वां है। यदि उन दोनों के बीच 10 लड़के हैं, तो उस कतार में लड़कों की कुल संख्या क्या
(1) 45(2) 23
(3) 45/23
(4) 25
संख्या के बाईं ओर से तीसरी संख्या कौन-सी संख्या है जो संख्याओं के अनुक्रम के बिल्कुल मध्य में है? 123456789246897531987654321
(1) 3(2) 5
(3) 4
(4) 6
लुप्त अक्षर/अक्षरों को चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए: A,E,I,M,.
(1) Q(2) P
(3) T
(4) O
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए: 11, 5, 20, 12,40,26, 74,54
(1) 20(2) 26
(3) 5
(4) 40