KVS PRT Exam Solved Paper In Hindi

रवि के पिता की वर्तमान आयु, रवि की वर्तमान आयु के चार गुना है। पाँच वर्ष पूर्व उसकी आयु, रवि की तत्कालीन आयु की सात गुना थी। रवि के पिता की वर्तमान आयु कितनी है?
(1) 84 वर्ष
(2) 70 वर्ष
(3) 40 वर्ष
(4) 35 वर्ष
Answer
40 वर्ष
39 और 420 के बीच 9 से पूरी तरह से विभाज्य होने वाली पूर्णाक संख्याएँ कितनी हैं?
(1) 41
(2) 42
(3) 43
(4) 44
Answer
42
A तथा B के मासिक वेतनों का अनुपात 4:5 है। अगर दोनों को ₹3000 की मासिक वेतन वद्धि मिलती है, तो उनके मासिक वेतनों का नया अनुपात 5:6 हो जाता है। A का नया मासिक वेतन क्या है?
(1) ₹15000
(2) ₹ 18000
(3) ₹8000
(4) ₹11000
Answer
₹15000
738 में कौन-सी कितनी संख्या जोड़ी जानी चाहिए ताकि कुल योग 59 से पूर्ण विभाज्य हो जाए?
(1) 15
(2) 13
(3) 27
(4) 29
Answer
29
एक संख्या को 7 से विभाजित करने पर 4 शेष बचता है। जब उस संख्या के वर्ग को 7 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल………है?
(1) 4
(2) 2
(3) 3
(4) 1
Answer
2
सुरेश ने एक कमीज अंकित मूल्य पर 18% की छूट के बाद 7697 में खरीदी। कमीज का अंकित मूल्य बताएँ।
(1) ₹850
(2) ₹840
(3) ₹831
(4) ₹951
Answer
₹850
2194 + 7631 में इकाई का अंक क्या है?
(1) 7
(2) 6
(3) 4
(4) 3
Answer
7
₹1260 को क्रमशः P.Qतथा R में 1:2:3 के अनुपात में बाँटा जाता है। P तथा Q के हिस्सों में कितना अंतर (र में) है?
(1) ₹210
(2) ₹290
(3) ₹ 630
(4) ₹360
Answer
₹210
एक वस्तु को 10% लाभ पर बेचा गया। यदि उसे ₹225 के और अधिक मूल्य पर बेचा जाता, तो 25% का लाभ होता है। वस्तु का क्रय मूल्य र में) क्या है?
(1) ₹1000
(2) ₹ 1200
(3) ₹ 1500
(4) ₹2000
Answer
₹ 1500
एक समबाहु त्रिभुज जिसकी भुजा 20 से.मी. है, का क्षेत्रफल (से.मी.2 में) क्या है?
(1) 100
(2) 100/2
(3) 115
(4) 1003
Answer
1003
दो धनात्मक संख्याओं का अनुपात 2 : 1 है। उनका गुणनफल 1458 है। छोटी संख्या क्या है?
(1) 99
(2) 27
(3) 54
(4) 63
Answer
27
‘भगवत् + गीता – भगवद्गीता’ किस संधि का शब्द है?
(1) स्वर संधि ।
(2) व्यंजन संधि
(3) विसर्ग संधि
(4) दीर्घ स्वर संधि
Answer
व्यंजन संधि
कौन-सा द्विगु समास का उदाहरण निम्न में से नहीं है?
(1) चौगुना
(2) चौमासा
(3) त्रिफला
(4) चंद्रमुख
Answer
चंद्रमुख
‘अत्युक्ति’ शब्द में उपसर्ग तथा मूल शब्द क्या हैं?
(1) ‘अति’ उपसर्ग तथा ‘युक्ति’ मूल शब्द
(2) ‘आ’ उपसर्ग तथा ‘युक्ति’ मूल शब्द
(3) ‘अ’ उपसर्ग तथा ‘युक्ति’ मूल शब्द
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
‘अति’ उपसर्ग तथा ‘युक्ति’ मूल शब्द
‘डाकू’ शब्द का बहुवचन क्या है?
(1) डाकिन
(2) डाकुयों
(3) डाकुओं
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
डाकुओं
नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन-से शब्द जातिवाचक संज्ञा को दर्शा रहे हैं?
(1) ताजमहल, शाहजहाँ
(2) बालक, पशु
(3) ऊपरी, जागरण
(4) रह, सह
Answer
बालक, पशु
निम्नलिखित में से कौन प्रारम्भिक बाल्यावस्था अवधि के दौरान उन भूमिकाओं एवं व्यवहारों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जो एक समूह में स्वीकार्य हैं?
(1) अध्यापक एवं साथी।
(2) साथी एवं माता-पिता
(3) माता-पिता एवं भाई बहन
(4) भाई-बहन एवं अध्यापक
Answer
साथी एवं माता-पिता
निम्नलिखित में से कौन-सा आयु समूह परवर्ती बाल्यावस्था श्रेणी के अंतर्गत आता है?
(1) 18 से 24 वर्ष
(2) जन्म से 6 वर्ष
(3) 6 से 11 वर्ष
(4) 11 से 18 वर्ष
Answer
6 से 11 वर्ष
बच्चों की त्रुटियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(1) बच्चे तब त्रुटियाँ करते हैं जब शिक्षक सौम्य हो और उन्हें त्रुटियाँ करने पर दंड नहीं देता हो।
(2) बच्चों की त्रुटियाँ शिक्षक के लिए महत्वहीन है और उसे चाहिए कि उन्हें काट दें और उन पर अधिक ध्यान न दें।
(3) असावधानी के कारण बच्चे त्रुटियाँ करते हैं।
(4) बच्चों की त्रुटियाँ उनके सीखने की प्रक्रिया के अंग हैं।
Answer
बच्चों की त्रुटियाँ उनके सीखने की प्रक्रिया के अंग हैं।
हम सभी अपनी बुद्धि, प्ररेणा, अभिरुचि आदि के संर्दभ में भिन्न होते हैं। यह सिद्धान्त सम्बन्धित है
(1) बुद्धि के सिद्धांतों से
(2) वशांनुक्रम से
(3) पर्यावरण से
(4) वैयक्तिक भिन्नता से
Answer
बुद्धि के सिद्धांतों से
अधिगम अनुभवों को इस प्रकार से आयोजित किया जाना चाहिए कि इसमें अधिगम को सार्थक बनाया जा सके। नीचे दिए गए अधिगम अनुभवों में से कौन-सा बच्चों के लिए सार्थक अधिगम को सगम नहीं बनाता है?
(1) विषय-वस्तु पर प्रश्न बनाना
(2) प्रकरण पर परिचर्चा और वाद-विवाद
(3) प्रकरण पर प्रस्तुतीकरण
(4) विषय-वस्तु की केवल याद करने के आधार पर पुनरावृत्ति
Answer
विषय-वस्तु की केवल याद करने के आधार पर पुनरावृत्ति
बच्चों द्वारा की जाने वाली त्रुटियों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सी सही स्थिति है?
(1) किसी भाषा के मूल भाषी त्रुटियाँ करते हैं, जबकि अ-स्थानीय भाषी गलतियाँ या चूक करते हैं।
(2) यदि सुधार की आवश्यकता है, तो इसे तुरंत किया जाना चाहिए।
(3) यदि सुधार की आवश्यकता है, तो इसे प्रायः तुरंत नहीं किया जाना चाहिए।
(4) त्रुटियों के तत्काल सुधार के परिणामस्वरूप सकारात्मक पुनर्बलन होता है।
Answer
त्रुटियों के तत्काल सुधार के परिणामस्वरूप सकारात्मक पुनर्बलन होता है।
निम्न में से कौन-सा समाजीकरण की निष्क्रिय एजेंसी है?
(1) स्वास्थ्य क्लब
(2) परिवार
(3) ईको क्लब
(4) सार्वजनिक पुस्तकालय
Answer
परिवार
कक्षा-कक्ष में जेंडर (लिंग) विभेदः
(1) शिक्षार्थियों के निष्पादन को प्रभावित नहीं करता है
(2) शिक्षार्थियों के हासोन्मुख प्रयासों अथवा निष्पादन का कारण बन सकता है
(3) पुरुष शिक्षार्थियों के वृद्धि-उन्मुख प्रयासों अथवा निष्पादन का कारण बन सकता है
(4) महिला शिक्षकों की अपेक्षा पुरुष शिक्षकों के द्वारा अधिक किया जाता है
Answer
शिक्षार्थियों के हासोन्मुख प्रयासों अथवा निष्पादन का कारण बन सकता है
एल्बर्ट बण्डूरा के सामाजिक अधिगम सिद्धांत के अनुसार निम्न में से कौन-सा सही है?
(1) खेल अनिवार्य है और उसे विद्यालय में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
(2) बच्चों के सीखने के लिए प्रतिरूपण (मॉडलिंग) एक मुख्य तरीका है।
(3) अनसुलझा संकट बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है।
(4) संज्ञानात्मक विकास सामाजिक विकास से स्वतंत्र है।
Answer
बच्चों के सीखने के लिए प्रतिरूपण (मॉडलिंग) एक मुख्य तरीका है।
लड़कों एवं लड़कियों के बीच में कुछ कथन नीचे दिए गए हैं। आपके अनुसार इनमें से कौन-सा सही है?
(1) लिंग आधारित कार्यों का विभाजन नहीं किया जाना चाहिए।
(2) सभी लड़को को विज्ञान तथा लड़कियों को गृह विज्ञान पढ़ाना चाहिए।
(3) लड़कियों को घर के कामों में सहायता करनी चाहिए।
(4) लड़को को बाहर के कामों में सहायता करनी चाहिए।
Answer
लिंग आधारित कार्यों का विभाजन नहीं किया जाना चाहिए।
निम्नलिखित में से कौन-सा बच्चों के समाजीकरण के प्रगतिशील मॉडल के संदर्भ में सही नहीं है ?
(1) बच्चे विद्यालय में बताई गई बातों को स्वीकार करते हैं चाहे उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो।
(2) कक्षा में प्रजातंत्र के लिए स्थान होना चाहिए।
(3) समाजीकरण सामाजिक नियमों का अधिग्रहण है।
(4) समूह कार्य में सक्रिय सहभागिता तथा सामाजिक कौशलों को सीखना।
Answer
बच्चे विद्यालय में बताई गई बातों को स्वीकार करते हैं चाहे उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो।
निम्नलिखित में से कौन-सा वाइगोत्सकी के सामाजिक-सास्कृतिक सिद्धान्त पर आधारित है?
(1) सक्रिय अनुकूलन
(2) पारस्परिक शिक्षण
(3) संस्कृति-निरपेक्ष संज्ञानात्मक विकास
(4) अन्तर्दृष्टिपूर्ण अधिगम
Answer
पारस्परिक शिक्षण
एक शिक्षिका अपनी कक्षा से कहती है, “सभी प्रकार के प्रदत्त कार्यों (assignments) का निर्माण इस प्रकार किया जाता है कि प्रत्येक विद्यार्थी अधिक प्रभावशाली ढंग से सीख सके। अतः सभी विद्यार्थी बिना किसी अन्य की सहायता से अपना कार्य पूर्ण करें।” वह कोहलबर्ग के किस नैतिक विकास के चरण की ओर संकेत दे रही है ?
(1) औपचारिक चरण 4 – कानून और व्यवस्था
(2) पूर्व–औपचारिक चरण 5- सामाजिक संविदा
(3) पूर्व–औपचारिक चरण 1 – दण्ड परिवर्जन
(4) पूर्व-औपचारिक चरण 2 – वैयक्तिकता और विनिमय
Answer
औपचारिक चरण 4 – कानून और व्यवस्था
वाइगोत्सकी के सिद्धांत में, विकास के निम्नलिखित में से कौन-से पहलू की उपेक्षा होती है?
(1) सामाजिक
(2) सांस्कृतिक
(3) जैविक
(4) भाषायी
Answer
जैविक
रिया कक्षा पिकनिक तय करने हेतु रिषभ से सहमत नहीं है। वह सोचती है कि बहुमत के अनुकूल बनाने के लिए नियमों का संशोधन किया जा सकता है। यह सहपाठी विरोध, पियाजे के अनुसार, निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(1) विषमांग नैतिकता
(2) संज्ञानात्मक अपरिपक्वता
(3) प्रतिक्रिया
(4) सहयोग की नैतिकता
Answer
सहयोग की नैतिकता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top