KVS PGT Hindi Free Mock Test 2023

KVS PGT Hindi Free Mock Test 2023

केवीएस पीजीटी हिंदी फ्री मॉक टेस्ट 2023 – KVS PGT Hindi की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. KVS PGT Hindi की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में KVS PGT Hindi practice paper kvs pgt hindi question paper दिया गया हैं. यह प्रश्न हर बार KVS PGT Hindi की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

ज्ञानाश्रयी निर्गुण काव्य का दार्शनिक आधार क्या है?
(A) विशिष्टाद्वैतवाद
(B) द्वैव
(C) अद्वैतवाद
(D) शुद्धाद्वैतवाद
Answer
अद्वैतवाद
“ अधिकार खोकर बैठे रहना, यह महा दुष्कर्म है। न्यायार्थ अपने बन्धु को भी दण्ड देना धर्म है ।।” उपर्युक्त काव्यपंक्तियाँ किस ग्रंथ से उद्धृत हैं?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) द्वापर
(C) रश्मिरथी
(D) जयद्रथवध
Answer
जयद्रथवध
‘कामायनी’ महाकाव्य में ‘रहस्य’ के बाद कौन-सा सर्ग आता है?
(A) निर्वेद
(B) आनंद
(C) दर्शन
(D) स्वप्न
Answer
आनंद
दहेज और अनमेल विवाह की समस्या प्रेमचन्द ने अपने किस उपन्यास में उठाई है?
(A) मंगलसूत्र
(B) प्रतिज्ञा
(C) निर्मला
(D) सेवा सदन
Answer
निर्मला
निम्नलिखित में से कौन-सा कवि ‘तार सप्तक’ का नहीं है?
(A) प्रभाकर माचवे
(B) नेमिचन्द जैन
(C) रामविलास शर्मा
(D) नरेश मेहता
Answer
नरेश मेहता
“हम कौन थे क्या हो गए हैं और क्या होंगे अभी, आओ विचारें आज मिलकर ये समस्याएँ सभी ।” उपर्युक्त काव्यपंक्तियाँ किस कवि की हैं?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) बालकृष्ण शर्मा नवीन
(D) रामधारी सिंह दिनकर
Answer
मैथिलीशरण गुप्त
पुष्टिमार्ग की स्थापना किसने की ?
(A) शंकराचार्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) माध्वाचार्य
(D) वल्लभाचार्य
Answer
वल्लभाचार्य
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथों की संख्या कितनी मानी है?
(A) 12
(B) 5
(C) 7
(D) 10
Answer
12
” दुख ही जीवन की कथा रही क्या कहूँ आज जो नहीं कही।” उपर्युक्त पंक्तियाँ हैं :
(A) सुमित्रानंदन पंत की
(B) महादेवी वर्मा की
(C) जयशंकर प्रसाद की
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की
Answer
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की
निम्नलिखित में से कौन-सी रचना मलिक मुहम्मद जायसी की नहीं है?
(A) आखिरी कलाम
(B) पद्मावत
(C) नागमती विरह
(D) अखरावट
Answer
नागमती विरह
“दशरथ सुत तिहुँ लोक बखाना, राम नाम को मरम न आना।” उपर्युक्त काव्यपंक्ति किसने कही है?
(A) अग्रदास
(B) कबीरदास
(C) तुलसीदास
(D) नाभादास
Answer
कबीरदास
रैदास किस धारा एवं शाखा के कवि थे ?
(A) निर्गुणधारा ज्ञानाश्रयी शाखा
(B) निर्गुणधारा प्रेमाश्रयी शाखा
(C) सगुणधारा रामभक्ति शाखा
(D) सगुणधारा कृष्णभक्ति शाखा
Answer
निर्गुणधारा ज्ञानाश्रयी शाखा
‘सतपुड़ा के जंगल’ किसकी रचना है?
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर
(C) गिरिजा कुमार माथुर
(D) भवानी प्रसाद मिश्र
Answer
भवानी प्रसाद मिश्र
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) नई कविता को हम नया भावबोध मानते हुए भी परम्परा से विच्छिन्न करके नहीं देख सकते ।
(B) नई कविता में नए भावबोध की अभिव्यक्ति के साथ-साथ नए मूल्यों और नए शिल्प का अन्वेषण किया गया।
(C) नई कविता वादों के प्रति प्रतिबद्ध होकर अपने कथ्य और दृष्टि में सीमित है।
(D) नई कविता में जीवन का पूर्ण स्वीकार और उसे भोगने की लालसा है।
Answer
नई कविता वादों के प्रति प्रतिबद्ध होकर अपने कथ्य और दृष्टि में सीमित है।
निम्नलिखित में से कौन-सी काव्य कृति महादेवी वर्मा की है?
(A) सांध्यगीत
(B) गीतगुंज
(C) स्वर्णधूलि
(D) निशीथ
Answer
सांध्यगीत
खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य किसे माना जाता है?
(A) लोकायतन
(B) प्रियप्रवास
(C) कामायनी
(D) साकेत
Answer
प्रियप्रवास
निम्नलिखित में से किस कवि का संबंध प्रयोगवाद से नहीं है?
(A) अज्ञेय
(B) मुक्तिबोध
(C) भारतभूषण अग्रवाल
(D) नागार्जुन
Answer
नागार्जुन
हिन्दी गद्य के उद्भवकाल में संस्कृतनिष्ठ हिन्दी का पक्ष किसने लिया था ?
(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) गंगाप्रसाद शुक्ल
(C) राजा लक्ष्मण सिंह
(D) राजा शिवप्रसाद सितारे हिंद
Answer
राजा लक्ष्मण सिंह
सन् 1800 ई. में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की ?
(A) लल्लूलाल
(B) जॉन बौर्थविक गिलक्राइस्ट
(C) सदल मिश्र
(D) माक्विस वेलेजली
Answer
माक्विस वेलेजली
निम्नलिखित में से किस ऐतिहासिक नाटक की रचना भारतेन्दु युग के नाटककार श्रीनिवासदास ने की ?
(A) संयोगिता स्वयंवर
(B) महाराणा प्रताप
(D) अमरसिंह राठौर
(C) नीलदेवी
Answer
संयोगिता स्वयंवर
‘घीसू’ और ‘माधव’ प्रेमचन्द की किस कहानी के पात्र हैं?
(A) ठाकुर का कुआँ
(B) मंत्र
(C) पूस की रात
(D) कफन
Answer
कफन
‘चन्दर’ और ‘सुधा’ की भावुकतापूर्ण करुण कहानी का चित्रण निम्नलिखित में से किस उपन्यास में हुआ है ?
(A) गुनाहों का देवता
(B) अंधेरे बंद कमरे
(C) सूरज का सातवाँ घोड़ा
(D) नदी के द्वीप
Answer
गुनाहों का देवता
‘कृष्णार्जुन-युद्ध’ किसका नाटक है?
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) प्रताप नारायण मिश्र
(C) उदयशंकर भट्ट
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
Answer
माखनलाल चतुर्वेदी
‘मध्यकालीन धर्म साधना’ किसका निबंध है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(D) रामचन्द्र शुक्ल
Answer
हजारी प्रसाद द्विवेदी
निम्नलिखित में से कौन-सा निबंध अध्यापक पूर्णसिंह का नहीं है?
(A) मजदूरी और प्रेम
(B) सच्ची वीरता
(C) कन्यादान
(D) कछुवा धर्म
Answer
कछुवा धर्म
‘महावीर प्रसाद द्विवेदी और हिन्दी नवजागरण’ किसका आलोचनात्मक ग्रंथ है?
(A) प्रकाशचन्द गुप्त
(B) नामवर सिंह
(C) रामविलास शर्मा
(D) शिवदान सिंह चौहान
Answer
रामविलास शर्मा
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का कौन-सा ‘प्रबोध चन्द्रोदय’ का अनुवाद है?
(A) मुद्राराक्षस
(B) पाखण्ड विडम्बन
(C) धनंजय विजय नाटक संस्कृत के
(D) कर्पूर मंजरी
Answer
पाखण्ड विडम्बन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top