एक राष्ट्रीय उत्पाद और उसी तरह एक घरेलू उत्पाद के बीच का अंतर निम्न द्वारा निश्चित होता है
(A) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर(B) विदेशों से शुद्ध साधन आय
(C) पूँजी का उपभोग
(D) कुल घरेलू कर
पूर्ण बाजार के अन्तर्गत दीर्घकाल में किसी फर्म को सन्तुलन की दशा में मिलेगा
(A) सामान्य लाभ(B) शुद्ध लाभ
(C) शुद्ध हानि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
माँग में परिवर्तन का अर्थ है
(A) किसी वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के कारण माँग में वृद्धि या ह्रास(B) किसी वस्तु की स्थानापन्न वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के कारण माँग में वृद्धि या ह्रास
(C) किसी वस्तु की पूरक वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के कारण माँग में वृद्धि या ह्रास
(D) माँग वक्र का स्थान परिवर्तन
तृतीय योजना के बाद तीन वर्षों के लिए एक वर्षीय योजना बनाने का मुख्य कारण था?
(A) तृतीय योजना की सफलता(B) तीव्र अल्पकालीन विकास करना
(C) पंचवर्षीय योजना के लिए साधनों का अभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
जब माँग की रेखा सदैव आधार रेखा के समानांतर रहती है, ऐसी स्थिति में मांग की लोच होगी
(A) शून्य(B) अनन्त
(C) इकाई से कम
(D) इकाई से अधिक
हिक्स हैन्सन विश्लेषण जो निवेश बचत वक्र और तरलता-मुद्रा पूर्ति वक्र की सहायता से किया गया है, यह बतलाता है कि जिन दोनों बाजारों में एक साथ साम्य होता है, वे हैं
(A) वस्तुतः बाजार और साधन बाजार(B) मुद्रा बाजार और साधन बाजार
(C) मुद्रा बाजार और स्टॉक बाजार
(D) मुद्रा बाजार और वस्तु बाजार
किसी वस्तु की पूर्ति एक फर्म द्वारा निर्धारित होती है
(A) कुल लागत वक्र द्वारा(B) औसत लागत वक्र द्वारा
(C) सीमान्त लागत वक्र द्वारा
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
निम्नलिखित में से किसे भुगतान सन्तुलन के दृश्य मदों में सम्मिलित किया जाता
(A) जहाजरानी सेवाओं से आय(B) वस्तुओं के निर्यात से आय
(C) बीमा सेवाओं के लिए भुगतान
(D) विदेश से निजी संप्रेषण
दो पूर्ण प्रतिस्थापन्न वस्तुओं की आड़ी लोच क्या होगी?
(A) बहुत ऊँची(B) बहुत कम
(C) कम
(D) अनन्त
सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था?
(A) चेम्सफोर्ड(B) होरेश
(C) आर.जी. सरैया
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन ठीक है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक एक राजकीय वाणिज्य बैंक है।(B) भारतीय रिजर्व बैंक एक सार्वजनिक औद्योगिक बैंक है।
(C) भारतीय रिजर्व बैंक एक राष्ट्रीय केन्द्रीय बैंक है।
(D) भारतीय रिजर्व बैंक एक समाजकीय बैंक है।
यदि आर्थिक विकास की दर 2% हो और पूँजी-उत्पाद अनुपात 5 : 1% हो तो निवेश की दर होगी
(A) 5 प्रतिशत(B) 2 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 3 प्रतिशत
अर्थशास्त्र में साम्य फर्म की अवधारणा का प्रतिपादन किया है
(A) मार्शल(B) पीगू
(C) हिक्स
(D) राबिन्सन
यदि निर्यातों व आयातों की माँग की लोच इकाई के बराबर हो, तब अवमूल्यन से
(A) भुगतान शेष अनुकूल हो जायेगा(B) भुगतान शेष प्रतिकूल हो जायेगा
(C) भुगतान शेष अप्रभावित रहेगा
(D) निश्चयात्मक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता
पूर्ण प्रतियोगिता में दीर्घकाल में साहसी हमेशा प्राप्त करता है
(A) सामान्य लाभ(B) आधिक्य लाभ
(C) हानि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
तरलता पसंदगी वक्र बायें से दायें नीचे की तरफ गिरता हुआ होता है, किन्तु एक सीमा के बाद वह क्षितिजाकार हो जाता है। इसे कीन्स ने कहा है
(A) मौद्रिक जाल(B) मुद्रा की अत्यधिक पूर्ति
(C) अनिश्चितता की दशा
(D) तरलता जाल
जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है, तब इसका यह प्रभाव होता है कि
(A) आयात सस्ते हो जाते हैं और निर्यात महँगे।(B) आयात महँगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते।
(C) आयात और निर्यात दोनों सस्ते हो जाते हैं।
(D) आयात और निर्यात दोनों महँगे हो जाते हैं।
जवाहर रोजगार योजना में सहायता का केन्द्र राज्य अनुपात है
(A) 50 : 50(B) 60 : 40
(C) 80 : 20
(D) 70 : 30
वास्तविक लागत की विचारधारा का प्रतिपादन किया है
(A) प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने(B) हिक्स ने
(C) राबिन्स ने
(D) उक्त में से किसी ने नहीं
इस पोस्ट में HTET PGT Economics Old Question Paper htet pgt economics previous paper htet pgt economics question htet pgt economics question paper htet question paper pgt economics एचटीईटी पीजीटी अर्थशास्त्र प्रश्न पत्र एचटीईटी पीजीटी अर्थशास्त्र के पुराने प्रश्न पत्र PGT Economics Solved paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.