HTET PGT Economics Question Paper Pdf Download In Hindi

एक राष्ट्रीय उत्पाद और उसी तरह एक घरेलू उत्पाद के बीच का अंतर निम्न द्वारा निश्चित होता है
(A) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(B) विदेशों से शुद्ध साधन आय
(C) पूँजी का उपभोग
(D) कुल घरेलू कर
Answer
विदेशों से शुद्ध साधन आय
पूर्ण बाजार के अन्तर्गत दीर्घकाल में किसी फर्म को सन्तुलन की दशा में मिलेगा
(A) सामान्य लाभ
(B) शुद्ध लाभ
(C) शुद्ध हानि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
सामान्य लाभ
माँग में परिवर्तन का अर्थ है
(A) किसी वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के कारण माँग में वृद्धि या ह्रास
(B) किसी वस्तु की स्थानापन्न वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के कारण माँग में वृद्धि या ह्रास
(C) किसी वस्तु की पूरक वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के कारण माँग में वृद्धि या ह्रास
(D) माँग वक्र का स्थान परिवर्तन
Answer
माँग वक्र का स्थान परिवर्तन
तृतीय योजना के बाद तीन वर्षों के लिए एक वर्षीय योजना बनाने का मुख्य कारण था?
(A) तृतीय योजना की सफलता
(B) तीव्र अल्पकालीन विकास करना
(C) पंचवर्षीय योजना के लिए साधनों का अभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
पंचवर्षीय योजना के लिए साधनों का अभाव
जब माँग की रेखा सदैव आधार रेखा के समानांतर रहती है, ऐसी स्थिति में मांग की लोच होगी
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) इकाई से कम
(D) इकाई से अधिक
Answer
अनन्त
हिक्स हैन्सन विश्लेषण जो निवेश बचत वक्र और तरलता-मुद्रा पूर्ति वक्र की सहायता से किया गया है, यह बतलाता है कि जिन दोनों बाजारों में एक साथ साम्य होता है, वे हैं
(A) वस्तुतः बाजार और साधन बाजार
(B) मुद्रा बाजार और साधन बाजार
(C) मुद्रा बाजार और स्टॉक बाजार
(D) मुद्रा बाजार और वस्तु बाजार
Answer
मुद्रा बाजार और वस्तु बाजार
किसी वस्तु की पूर्ति एक फर्म द्वारा निर्धारित होती है
(A) कुल लागत वक्र द्वारा
(B) औसत लागत वक्र द्वारा
(C) सीमान्त लागत वक्र द्वारा
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer
सीमान्त लागत वक्र द्वारा
निम्नलिखित में से किसे भुगतान सन्तुलन के दृश्य मदों में सम्मिलित किया जाता
(A) जहाजरानी सेवाओं से आय
(B) वस्तुओं के निर्यात से आय
(C) बीमा सेवाओं के लिए भुगतान
(D) विदेश से निजी संप्रेषण
Answer
वस्तुओं के निर्यात से आय
दो पूर्ण प्रतिस्थापन्न वस्तुओं की आड़ी लोच क्या होगी?
(A) बहुत ऊँची
(B) बहुत कम
(C) कम
(D) अनन्त
Answer
अनन्त
सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था?
(A) चेम्सफोर्ड
(B) होरेश
(C) आर.जी. सरैया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
आर.जी. सरैया
निम्नलिखित में से कौन ठीक है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक एक राजकीय वाणिज्य बैंक है।
(B) भारतीय रिजर्व बैंक एक सार्वजनिक औद्योगिक बैंक है।
(C) भारतीय रिजर्व बैंक एक राष्ट्रीय केन्द्रीय बैंक है।
(D) भारतीय रिजर्व बैंक एक समाजकीय बैंक है।
Answer
भारतीय रिजर्व बैंक एक राष्ट्रीय केन्द्रीय बैंक है।
यदि आर्थिक विकास की दर 2% हो और पूँजी-उत्पाद अनुपात 5 : 1% हो तो निवेश की दर होगी
(A) 5 प्रतिशत
(B) 2 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 3 प्रतिशत
Answer
10 प्रतिशत
अर्थशास्त्र में साम्य फर्म की अवधारणा का प्रतिपादन किया है
(A) मार्शल
(B) पीगू
(C) हिक्स
(D) राबिन्सन
Answer
पीगू
यदि निर्यातों व आयातों की माँग की लोच इकाई के बराबर हो, तब अवमूल्यन से
(A) भुगतान शेष अनुकूल हो जायेगा
(B) भुगतान शेष प्रतिकूल हो जायेगा
(C) भुगतान शेष अप्रभावित रहेगा
(D) निश्चयात्मक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता
Answer
भुगतान शेष अनुकूल हो जायेगा
पूर्ण प्रतियोगिता में दीर्घकाल में साहसी हमेशा प्राप्त करता है
(A) सामान्य लाभ
(B) आधिक्य लाभ
(C) हानि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
सामान्य लाभ
तरलता पसंदगी वक्र बायें से दायें नीचे की तरफ गिरता हुआ होता है, किन्तु एक सीमा के बाद वह क्षितिजाकार हो जाता है। इसे कीन्स ने कहा है
(A) मौद्रिक जाल
(B) मुद्रा की अत्यधिक पूर्ति
(C) अनिश्चितता की दशा
(D) तरलता जाल
Answer
तरलता जाल
जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है, तब इसका यह प्रभाव होता है कि
(A) आयात सस्ते हो जाते हैं और निर्यात महँगे।
(B) आयात महँगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते।
(C) आयात और निर्यात दोनों सस्ते हो जाते हैं।
(D) आयात और निर्यात दोनों महँगे हो जाते हैं।
Answer
आयात महँगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते।
जवाहर रोजगार योजना में सहायता का केन्द्र राज्य अनुपात है
(A) 50 : 50
(B) 60 : 40
(C) 80 : 20
(D) 70 : 30
Answer
80 : 20
वास्तविक लागत की विचारधारा का प्रतिपादन किया है
(A) प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने
(B) हिक्स ने
(C) राबिन्स ने
(D) उक्त में से किसी ने नहीं
Answer
प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने

इस पोस्ट में HTET PGT Economics Old Question Paper htet pgt economics previous paper htet pgt economics question htet pgt economics question paper htet question paper pgt economics एचटीईटी पीजीटी अर्थशास्त्र प्रश्न पत्र एचटीईटी पीजीटी अर्थशास्त्र के पुराने प्रश्न पत्र PGT Economics Solved paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top