अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार मिला
(A) 1996 में(B) 1997 में
(C) 1998 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
राष्ट्रीय आय से तात्पर्य
(A) सरकार की वार्षिक आय से है(B) सरकारी उद्योगों से प्राप्त आय से है
(C) विभिन्न आयों के योग से है
(D) बजट के आंकलन से है
शून्य-आधार बजट (Zero Base Budget) का आशय है
(A) व्यय की प्रत्येक मद पर इस प्रकार विचार करना जैसे कि वह नई हो(B) व्यय में कमी करना
(C) व्यय-वृद्धि को रोकना
(D) उपर्युक्त सभी
व्यापार यन्त्र का नवप्रवर्तन सिद्धान्त प्रस्तुत किया?
(A) कीन्स ने(B) हाट्रे ने
(C) शुम्पीटर ने
(D) हिक्स ने
रिकॉर्डर के अनुसार उपज की कीमत बढ़ने से भूमि की कीमत अर्थात लगान
(A) बढ़ जाता है।(B) कम हो जाता है।
(C) शून्य हो जाता है।
(D) समान बना रहता है।
वर्तमान में भारत में अधिकतम सीमान्त आय कर की दर है
(A) 50 प्रतिशत(B) 40 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 10 प्रतिशत
पूर्ण प्रतियोगी बाजार में MFC एवं AFC
(A) एक सीधी रेखा होती है जो x अक्ष के समानांतर होती है।(B) दो पृथक-पृथक सीधी रेखायें होती
(C) बायें से दायें नीचे की ओर झुकती हैं।
(D) पूर्ति-वक्र की भाँति ऊर्ध्वाकार होती हैं।
यदि किसी समुदाय में औसत बचत दर 18.0 प्रतिशत, पूँजी उत्पाद अनुपात 4.0 प्रतिशत तथा जनसंख्या-वृद्धि दर 1.5 प्रतिशत वार्षिक हो, तो समुदाय की प्रति व्यक्ति संवृद्धि दर होगी?
(A) 6.0 प्रतिशत(B) 4.5 प्रतिशत
(C) 3.5 प्रतिशत
(D) 3.0 प्रतिशत
निम्नलिखित में कौन अल्पविकसित देशों की आर्थिक विशेषता है?
(A) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि(B) महँगे रीति-रिवाज
(C) अशिक्षा
(D) पूँजी की न्यूनता
जब दो वस्तुएं पूर्ण प्रतिस्थानापन्न होती हैं, तो तटस्थता वक्र
(A) मूल बिन्दु के उन्नतोदर होता है।(B) एक बिन्दु के नतोदर होता है।
(C) एक सीधी रेखा होता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
ग्राम स्तर पर ऋण इसके द्वारा वितरित होते हैं
(A) NABARD(B) प्राथमिक सहकारी साख समितियाँ
(C) राज्य सहकारी बैंक
(D) केन्द्रीय सहकारी बैंक
‘घाटे की वित्त व्यवस्था का प्रभाव होता है
(A) कभी भी स्फीतिक नहीं(B) कभी-कभी स्फीतिक
(C) सदैव स्फीतिक
(D) स्फीतिक, यदि साथ ही साथ प्रभावी प्रतिरोधात्मक उपाय न किये जाएँ
तरलता अधिमान वक्र का वह भाग है जो x अक्ष के समानान्तर होता है, तरलता (Liquidity) जाल कहलाता है। यह जाल बताता है
(A) कि ब्याज दर शून्य नहीं हो सकती।(B) कि अर्थव्यवस्था में ब्याज की एक न्यूनतम दर होती है उससे कम नहीं हो सकती है।
(C) अर्थव्यवस्था की उस स्थिति में मौद्रिक नीति असफल हो जाती है।।
(D) उपरोक्त तीनों सत्य हैं।
“भारत एक धनी देश है, जहाँ निर्धन निवास करते हैं” क्योंकि
(A) यहाँ जनसंख्या अधिक है।(B) यहाँ प्राकृतिक साधन अधिक हैं।
(C) यहाँ प्राकृतिक साधनों की प्रचुर मात्रा है किन्तु उन सभी समुचित का उपयोग नहीं किया गया है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सीमान्त साधन लागत सदा औसत साधन लागत के बराबर ही होती है, क्योंकि पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत
(A) फर्म अधिक साधनों का प्रयोग नहीं कर सकती(B) फर्म केवल परिवर्तनशील साधनों को बढ़ाकर ही उत्पादन बढ़ा सकती है
(C) फर्म केवल स्थिर साधनों को बढ़ाकर उत्पादन बढ़ा सकती है
(D) फर्म कीमत स्वीकार करने वाली होती है न कि कीमत निर्धारक
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के सिद्धान्त के अन्तर्गत हैबरलर ने किस प्रमेय का प्रतिपादन किया?
(A) श्रम लागत प्रमेय(B) अवसर लागत प्रमेय
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य
(A) यदि वस्तु की माँग अधिक है तो साधन की माँग कम होगी।(B) यदि वस्तु की माँग अधिक है तो साधन की माँग भी अधिक होगी।
(C) यदि वस्तु की माँग कम है तो साधन की माँग अधिक होगी।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
मुद्रा के मूल्य का अर्थ है
(A) मुद्रा की इकाई की वह शक्ति जिसके द्वारा उपयोगी वस्तुओं की निश्चित मात्रा प्राप्त की जा सकती है।(B) क्रय शक्ति
(C) वस्तुओं की वह मात्रा जो सामान्य रूप से मुद्रा की एक इकाई द्वारा विनिमय में प्राप्त होती है।
(D) उपरोक्त सभी
जैकब वाइनर का नाम संबंधित है
(A) आय व्यापार की शर्तों से(B) उपयोगिता व्यापार की शर्तों से
(C) एकल साधन व्यापार की शर्तों से
(D) शुद्ध लेन-देन व्यापार की शर्तों से
एक फर्म विक्रय लागत पर व्यय करती है
(A) पूर्ण प्रतियोगिता में(B) एकाधिकार में
(C) विवेचनात्मक एकाधिकार में
(D) एकाधिकारिक प्रतियोगिता में
शून्य आधारित बजट की अवधारणा को किसने प्रस्तुत किया?
(A) आर. ए. मसग्रेव(B) जे. एम. कीन्स
(C) पीटर ए. पायर
(D) ए. एच. हैसन
निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में चयनात्मक साख नियन्त्रण की विधि नहीं
(A) साख राशनिंग(B) मार्जिन (अंतरण) अपेक्षाएँ
(C) परिवर्तनीय आरक्षित अनुपात
(D) उपभोक्ता साख नियमन
निम्न में से कौन मानव विकास सूचकांक का तत्व नहीं है?
(A) शिक्षा(B) जीवन प्रत्याशा
(C) निर्धनता रेखा से नीचे की जनसंख्या
(D) निजी वाहनों की संख्या
भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था की स्थापना की घोषणा सबसे पहली बार किस औद्योगिक नीति वक्तव्य से की गई थी?
(A) सन् 1942 में(B) सन् 1948 में
(C) सन् 1956 में
(D) सन् 1960 में
एकाधिकारी प्रतियोगिता के अल्पकालीन साम्य की अवस्था में
(A) फर्म को लाभ प्राप्त हो सकते हैं।(B) फर्म को हानि सहन करनी पड़ सकती है।
(C) फर्म को न लाभ न हानि की स्थिति से गुजरना पड़ सकता है।
(D) उपरोक्त सभी