17 बोगी वाली अंदर से जुड़ी एक ट्रेन बीच के हिस्से में एक खोमचेवाला है वह छः डिब्बे पीछे आकर अगले स्टेशन पर उतर जाता है, अब वह इंजन से आगे तीसरे डिब्बे में चढ़ जाता है, वह अपने पहले स्थान से कितने डिब्बे दूर –
(A) 7 डिब्बे(B) 6 डिब्बे
(C) 9 डिब्ब
(D) 8 डिब्बे
आर्यभट्ट का प्रक्षेपण किया गया था
(A) 19 अप्रैल, 1975 को(B) 6 दिसम्बर, 1957 को
(C) 31 जनवरी, 1958 को
(D) 2 अक्टूबर, 1980 को
हरियाणा के किस जिले में लाल चैस्टनट मिट्टी पाई जाती है?
(A) रोहतक(B) सिरसा
(C) यमुनानगर
(D) भिवानी
हिसार व करनाल में पाए जाने वाला प्रमुख खनिज है
(A) शोरा(B) चूना
(C) बजरी
(D) कच्चा लोहा
निम्न में से कौन-सी नदी बहरोड़ पहाड़ी से निकलती है?
(A) साहिबी(B) मारकण्डा
(C) इन्दौरी
(D) घग्घर
हरियाणा का (2011) ग्रामीण क्षेत्र का लिंगानुपात है
(A) 820(B) 840
(C) 860
(D) 880
2011 की जनगणना के अनुसार कौन हरियाणा के 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शीर्ष राज्य हैं?
(A) फरीदाबाद, हिसार, भिवानी(B) हिसार, सिरसा, जींद
(C) मेवात, गुड़गाँव, कैथल
(D) पानीपत, कुरुक्षेत्र, सोनीपत
2011 की जनगणना के अनुसार राज्य के किस जिले में महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(A) अम्बाला(B) पंचकुला
(C) फरीदाबाद
(D) गुड़गाँव
हरियाणा में कहां पर नीदरलैंड की तर्ज पर फूलों की मंडी विकसित की जाएगी
(A) करनाल(B) सिरसा
(C) गुरुग्राम
(D) फरीदाबाद
हरियाणा नस्ल की गाय ने कितने किलोग्राम दूध देकर इस तरह की देशी नस्ल की गाय में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
(A) 18.4 kg(B) 19.2 kg
(C) 20.6 kg
(D) 23.1 kg
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अक्टूबर 2018 को कहां पर रेल कोच रिपेयर फैक्टी का शिलान्यास किया?
(A) अकबरपुर(B) बिचपड़ी
(C) गन्नौर
(D) रतिया
एडम स्मिथ तथा रिकार्ड दोनों ने अपने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के सिद्धांत के विश्लेषण में किसको आधार बनाया है?
(A) मुद्रा सिद्धान्त(B) श्रम मूल्य सिद्धान्त
(C) साधन मूल्य सिद्धान्त जिसकी व्याख्या सीमान्त उत्पादकता सिद्धान्त मिलती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
अल्पाधिकार बाजार में पाया जाता है
(A) जब अधिक विक्रेता हों।(B) जब एक विक्रेता हों।
(C) जब दो विक्रेता हों।
(D) जब कुछ विक्रेता हों।
प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों के अनुसार मौद्रिक एवं वास्तविक मजदूरी में संबंध होता है
(A) प्रत्यक्ष एवं आनुपातिक(B) विपरीत एवं आनुपातिक
(C) कोई सम्बन्ध नहीं होता
(D) उपर्युक्त सभी असत्य
सैम्युलसन के अनुसार माँग के तार्किक सिद्धान्त का तीसरा सूत्र है
(A) तटस्थ वक्र विश्लेषण(B) माँग की लोच
(C) उद्घाटित अधिमान सिद्धान्त
(D) उपयोगिता विश्लेषण
माँग वक्र प्रदर्शित करता है
(A) उत्पादन लागत और वस्तु की माँग के विपरीत सम्बन्ध को(B) वस्तु की कीमत और वस्तु की माँग के विपरीत सम्बन्ध को
(C) वस्तु की कीमत और वस्तु की माँग के प्रत्यक्ष सम्बन्ध को
(D) माँग की मात्रा में परिवर्तन के विपरीत सम्बन्ध को
‘साम्य’ से अभिप्राय
(A) परिवर्तनहीनता की स्थिति से है(B) उस स्थिति से है जब उपभोक्ता को अधिकतम उपयोगिता प्राप्त होती है।
(C) उस स्थिति से है जब उत्पादन न्यूनतम लागत पर होता है।
(D) उपरोक्त सभी
तुलनात्मक लागत सिद्धान्त किससे सम्बन्धित है?
(A) वस्तु उत्पादन(B) वस्तु विक्रय
(C) देशी व्यापार
(D) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
भारत में ब्रिटिश काल में किसने आर्थिक दोहन’ के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था?
(A) सी. एन. वकील(B) डी. टी. लकड़वाला
(C) विनोबा भावे
(D) दादा भाई नौरोजी
भारतीय रिजर्व बैंक नोट निर्गमन की निम्नलिखित पद्धति को अपनाता है
(A) न्यूनतम कोष पद्धति(B) शतप्रतिशत कोष पद्धति
(C) आनुपातिक कोष पद्धति
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना आर्थिक विकास के किस मॉडल पर आधारित थी?
(A) प्रोफेसर पी. सी. महालनोविस मॉडल(B) प्रोफेसर ए. के. सेन मॉडल
(C) प्रोफेसर मनमोहन सिंह मॉडल
(D) प्रोफेसर हैरॉड-डोमर मॉडल
हैरॉड-डोमर संवृद्धि किस प्रकार के उत्पादन फलन को मानता है?
(A) अल्पकालीन(B) दीर्घकालीन
(C) स्थिर
(D) प्रावैगिक
भारत में वृहद क्षेत्र का सबसे पुराना उद्योग है?
(A) सूती कपड़ा(B) ऊनी कपड़ा
(C) लोहा और इस्पात
(D) कागज
कॉब-डगलस उत्पादन फलन के लिए प्रतिस्थापन की लोच होती है?
(A) दो(B) इकाई
(C) शून्य
(D) अनन्त
अर्थशास्त्र में ‘आवश्यकता विहीनता का सिद्धान्त’ किसने दिया है?
(A) महात्मा गांधी(B) जमशेद काइखुसरो मेहता
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) कौटिल्य