HTET PGT Economics Question Paper Pdf Download In Hindi

17 बोगी वाली अंदर से जुड़ी एक ट्रेन बीच के हिस्से में एक खोमचेवाला है वह छः डिब्बे पीछे आकर अगले स्टेशन पर उतर जाता है, अब वह इंजन से आगे तीसरे डिब्बे में चढ़ जाता है, वह अपने पहले स्थान से कितने डिब्बे दूर –
(A) 7 डिब्बे
(B) 6 डिब्बे
(C) 9 डिब्ब
(D) 8 डिब्बे
Answer
6 डिब्बे
आर्यभट्ट का प्रक्षेपण किया गया था
(A) 19 अप्रैल, 1975 को
(B) 6 दिसम्बर, 1957 को
(C) 31 जनवरी, 1958 को
(D) 2 अक्टूबर, 1980 को
Answer
19 अप्रैल, 1975 को
हरियाणा के किस जिले में लाल चैस्टनट मिट्टी पाई जाती है?
(A) रोहतक
(B) सिरसा
(C) यमुनानगर
(D) भिवानी
Answer
यमुनानगर
हिसार व करनाल में पाए जाने वाला प्रमुख खनिज है
(A) शोरा
(B) चूना
(C) बजरी
(D) कच्चा लोहा
Answer
शोरा
निम्न में से कौन-सी नदी बहरोड़ पहाड़ी से निकलती है?
(A) साहिबी
(B) मारकण्डा
(C) इन्दौरी
(D) घग्घर
Answer
साहिबी
हरियाणा का (2011) ग्रामीण क्षेत्र का लिंगानुपात है
(A) 820
(B) 840
(C) 860
(D) 880
Answer
880
2011 की जनगणना के अनुसार कौन हरियाणा के 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शीर्ष राज्य हैं?
(A) फरीदाबाद, हिसार, भिवानी
(B) हिसार, सिरसा, जींद
(C) मेवात, गुड़गाँव, कैथल
(D) पानीपत, कुरुक्षेत्र, सोनीपत
Answer
फरीदाबाद, हिसार, भिवानी
2011 की जनगणना के अनुसार राज्य के किस जिले में महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(A) अम्बाला
(B) पंचकुला
(C) फरीदाबाद
(D) गुड़गाँव
Answer
गुड़गांव
हरियाणा में कहां पर नीदरलैंड की तर्ज पर फूलों की मंडी विकसित की जाएगी
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) गुरुग्राम
(D) फरीदाबाद
Answer
गुरुग्राम
हरियाणा नस्ल की गाय ने कितने किलोग्राम दूध देकर इस तरह की देशी नस्ल की गाय में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
(A) 18.4 kg
(B) 19.2 kg
(C) 20.6 kg
(D) 23.1 kg
Answer
20.6 kg
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अक्टूबर 2018 को कहां पर रेल कोच रिपेयर फैक्टी का शिलान्यास किया?
(A) अकबरपुर
(B) बिचपड़ी
(C) गन्नौर
(D) रतिया
Answer
गन्नौर
एडम स्मिथ तथा रिकार्ड दोनों ने अपने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के सिद्धांत के विश्लेषण में किसको आधार बनाया है?
(A) मुद्रा सिद्धान्त
(B) श्रम मूल्य सिद्धान्त
(C) साधन मूल्य सिद्धान्त जिसकी व्याख्या सीमान्त उत्पादकता सिद्धान्त मिलती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
श्रम मूल्य सिद्धान्त
अल्पाधिकार बाजार में पाया जाता है
(A) जब अधिक विक्रेता हों।
(B) जब एक विक्रेता हों।
(C) जब दो विक्रेता हों।
(D) जब कुछ विक्रेता हों।
Answer
जब कुछ विक्रेता हों।
प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों के अनुसार मौद्रिक एवं वास्तविक मजदूरी में संबंध होता है
(A) प्रत्यक्ष एवं आनुपातिक
(B) विपरीत एवं आनुपातिक
(C) कोई सम्बन्ध नहीं होता
(D) उपर्युक्त सभी असत्य
Answer
प्रत्यक्ष एवं आनुपातिक
सैम्युलसन के अनुसार माँग के तार्किक सिद्धान्त का तीसरा सूत्र है
(A) तटस्थ वक्र विश्लेषण
(B) माँग की लोच
(C) उद्घाटित अधिमान सिद्धान्त
(D) उपयोगिता विश्लेषण
Answer
उद्घाटित अधिमान सिद्धान्त
माँग वक्र प्रदर्शित करता है
(A) उत्पादन लागत और वस्तु की माँग के विपरीत सम्बन्ध को
(B) वस्तु की कीमत और वस्तु की माँग के विपरीत सम्बन्ध को
(C) वस्तु की कीमत और वस्तु की माँग के प्रत्यक्ष सम्बन्ध को
(D) माँग की मात्रा में परिवर्तन के विपरीत सम्बन्ध को
Answer
वस्तु की कीमत और वस्तु की माँग के विपरीत सम्बन्ध को
‘साम्य’ से अभिप्राय
(A) परिवर्तनहीनता की स्थिति से है
(B) उस स्थिति से है जब उपभोक्ता को अधिकतम उपयोगिता प्राप्त होती है।
(C) उस स्थिति से है जब उत्पादन न्यूनतम लागत पर होता है।
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
तुलनात्मक लागत सिद्धान्त किससे सम्बन्धित है?
(A) वस्तु उत्पादन
(B) वस्तु विक्रय
(C) देशी व्यापार
(D) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
Answer
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
भारत में ब्रिटिश काल में किसने आर्थिक दोहन’ के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था?
(A) सी. एन. वकील
(B) डी. टी. लकड़वाला
(C) विनोबा भावे
(D) दादा भाई नौरोजी
Answer
दादा भाई नौरोजी
भारतीय रिजर्व बैंक नोट निर्गमन की निम्नलिखित पद्धति को अपनाता है
(A) न्यूनतम कोष पद्धति
(B) शतप्रतिशत कोष पद्धति
(C) आनुपातिक कोष पद्धति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
न्यूनतम कोष पद्धति
भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना आर्थिक विकास के किस मॉडल पर आधारित थी?
(A) प्रोफेसर पी. सी. महालनोविस मॉडल
(B) प्रोफेसर ए. के. सेन मॉडल
(C) प्रोफेसर मनमोहन सिंह मॉडल
(D) प्रोफेसर हैरॉड-डोमर मॉडल
Answer
प्रोफेसर हैरॉड-डोमर मॉडल
हैरॉड-डोमर संवृद्धि किस प्रकार के उत्पादन फलन को मानता है?
(A) अल्पकालीन
(B) दीर्घकालीन
(C) स्थिर
(D) प्रावैगिक
Answer
स्थिर
भारत में वृहद क्षेत्र का सबसे पुराना उद्योग है?
(A) सूती कपड़ा
(B) ऊनी कपड़ा
(C) लोहा और इस्पात
(D) कागज
Answer
सूती कपड़ा
कॉब-डगलस उत्पादन फलन के लिए प्रतिस्थापन की लोच होती है?
(A) दो
(B) इकाई
(C) शून्य
(D) अनन्त
Answer
इकाई
अर्थशास्त्र में ‘आवश्यकता विहीनता का सिद्धान्त’ किसने दिया है?
(A) महात्मा गांधी
(B) जमशेद काइखुसरो मेहता
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) कौटिल्य
Answer
जमशेद काइखुसरो मेहता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top