HTET PGT Economics Question Paper Pdf Download In Hindi

सीखने के ‘प्रयास और भूल सिद्धान्त’ के प्रतिपादक हैं
(A) कोलर
(B) थॉर्नडाइक
(C) पावलॉव
(D) स्किनर
Answer
थॉर्नडाइक
निम्नलिखित में से क्या बच्चों को सृजनात्मकता के विकास में सहायक नहीं
(A) खेल
(B) भाषण
(C) कहानी लेखन
(D) निर्माण सम्बन्धी क्रियाएँ
Answer
भाषण
सीखने का ‘क्लासिकल कण्डीशनिंग’ सिद्धान्त प्रतिपादित किया था
(A) स्किनर
(B) पावलॉव
(C) थॉर्नडाइक
(D) कोलबर्ग
Answer
पावलॉव
एक बच्ची को उसके पिता चहलकदमी करा रहे थे। बच्ची जानती थी कि चिड़िया जैसी चीजें होती हैं, परन्तु उसने कभी पतंग को नहीं देखा था। पतंग को देखकर उसने कहा “चिड़िया को तो देखो” उसके पिता ने कहा “यह एक पतंग है’ यह उदाहरण दिखाता है
(A) सम्मिलन
(B) समायोजन
(C) संरक्षण
(D) वस्तु का प्रदर्शन
Answer
सम्मिलन
सामाजार्थिक मुद्दों से जूझ रहे उन बच्चों को जिनकी प्रतिभा प्रभावित हो सकती है को…………, सहायता करता है
(A) स्वअधिगम मॉडल
(B) विभेदित निर्देश
(C) पाठ्यचर्या का विस्तार
(D) संज्ञानात्मक वर्गीकरण
Answer
स्वअधिगम मॉडल
‘आ’ उपसर्ग से बना निम्नलिखित कौन-सा शब्द समूह सही है
(A) आलू, आभा, आगमन, आसमान
(B) आजन्म, आमरण, आगमन, आकर्षण
(C) आरती, आमरण, आतुर, आकाश
(D) आज, आखिर, आनन्द, आधा
Answer
आजन्म, आमरण, आगमन, आकर्षण
रसीला, जहरीला, बर्फीला शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(A) ला
(B) इला
(C) आ
(D) ईला
Answer
ईला
‘सज्जन’ का संधि-विच्छेद होगा
(A) सज् + जन
(B) सद् + जन
(C) सत् + जन
(D) स + ज् + जन
Answer
सत् + जन
निम्नलिखित में से तत्पुरुष समास किसमें है?
(A) नीलगाय
(B) राजकुमार
(C) त्रिलोचन
(D) दशानन
Answer
राजकुमार
‘उत्थान’ शब्द का विलोम बताइए
(A) अवरोह
(B) अपकार
(C) पतन
(D) उन्नति
Answer
पतन
निम्नलिखित में ‘पुत्री’ शब्द के पर्यायवाची शब्द-समूह कौन हैं
(A) भार्या, कान्ता, अबला, वनिता
(B) लड़की, बेटी, अचला, वसुधा
(C) सुता, धरा, वसुमती, अचला
(D) तनया, आत्मजा, दुहिता, तनुजा
Ans तनया, आत्मजा, दुहिता, तनुजा
[/su_spoiler]
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘चाँद’ का समानार्थी शब्द नहीं है
(A) आदित्य
(B) मयंक
(C) हिमांशु
(D) कलानिधि
Answer
आदित्य
‘सब कुछ जानने वाला’ के लिए उपयुक्त एक शब्द बताएँ
(A) जानकार
(B) सर्वज्ञ
(C) बुद्धिमान
(D) अज्ञेय
Answer
सर्वज्ञ
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध
(A) कश्मीर अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य है।
(B) अनेक दर्शनीय स्थल कश्मीर में देखने योग्य है।
(C) कश्मीर में अनेक दर्शनीय स्थल
(D) अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं कश्मीर में
Answer
कश्मीर में अनेक दर्शनीय स्थल
निम्नलिखित वाक्य में विधेय कौन है? ‘इस कक्षा का सर्वश्रेष्ठ धावक धर्मेन्द्र प्रतियोगिता में भाग लेगा।’
(A) इस कक्षा का सर्वश्रेष्ठ धावक
(B) धर्मेन्द्र
(C) सर्वश्रेष्ठ धावक धर्मेन्द्र
(D) प्रतियोगिता में भाग लेगा
Answer
प्रतियोगिता में भाग लेगा
निम्नलिखित वाक्य का अर्थ की दृष्टि से प्रकार बताइए’वर्षा होती, तो फसल अच्छी होती’
(A) इच्छा वाचक वाक्य
(B) संदेहवाचक वाक्य
(C) संकेतवाचक वाक्य
(D) प्रश्नवाचक वाक्य
Answer
संकेतवाचक वाक्य
‘बहती गंगा में हाथ धोना’ इस मुहावरे का अर्थ बताएँ
(A) अधिकाधिक उन्नति होना
(B) अवसर का फायदा उठाना
(C) असंभव काम को संभव करना
(D) बहुत परिश्रम करना
Answer
अवसर का फायदा उठाना
निम्नलिखित में कौन पूर्वी हिन्दी की बोली नहीं है
(A) अवधी
(B) बघेली
(C) मगही
(D) छत्तीसगढ़ी
Answer
मगही
सरदास के पद वाक्य के किस भेद के अन्तर्गत आते हैं?
(A) खण्डकाव्य
(B) एकार्थकाव्य
(C) चम्पू
(D) मुक्तक
Answer
मुक्तक
किसी विधि के अन्तर्गत अध्यापक व्याकरण विषयों को प्रसंग के साथ जोड़ने का प्रयास करता है?
(A) प्रत्यक्ष विधि
(B) भाषा संसर्ग विधि
(C) प्रासंगिक विधि
(D) पाठ्य-पुस्तक विधि
Answer
प्रासंगिक विधि
Tick the correct meaning of the idiom come about :
(A) get
(B) take place
(C) happen
(D) recover
Answer
happen
This simple sentence form of : “Those who are helpless deserve our sympathy.” is :
(A) Those who are helpless are to be sympathised.
(B) They are helpless and they deserve our sympathy.
(C) The helpless deserve our sympathy.
(D) They who are helpless deserve sympathy.
Answer
The helpless deserve our sympathy.
The complex sentence form of : “Speak the truth and you will never regret it.” is :
(A) If you speak the truth you will never regret it.
(B) If you speak truth you never regret it.
(C) Unless you speak the truth you will never regret it.
(D) Speak the truth or regret it forever.
Answer
If you speak the truth you will never regret it.
Complete the sentence with the suitable noun clause : The police must know….
(A) where he is living
(B) where he was living
(C) where he has been living
(D) none of these.
Answer
where he has been living
Find out the correct sentence :
(A) My son is desirous in joining the Army.
(B) My son is desirous on joining the Army.
(C) My son is desirous of joining the Army.
(D) My son is desirous for joining the Army.
Answer
My son is desirous of joining the Army.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top