HSSC PGT Psychology Question Paper in Hindi
जिस उम्मीदवार का सपना लेक्चरर बनने का है ,उसे लेक्चरर बनने से पहले PGT का पेपर देना पड़ता है जैसे की हिंदी, अंग्रेजी ,विज्ञान,मनोविज्ञान इत्यादि .उम्मीदवार को इसके लिए किसी एक विषय में परीक्षा देनी पड़ती है .जो उम्मीदवार मनोविज्ञान विषय में लेक्चरर बनना चाहता है उसे मनोविज्ञान से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए.इसलिए हमने इस पोस्ट में PGT Psychology से संबधित Question Paper दिया है .इस Question Paper जो प्रश्न उत्तर है वह पहले भी HSSC PGT Psychology के पेपर में पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जाएगें .इसलिए आप इस Question Paper को अच्छे से करें .अगर यह Question Paper आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें .
भारतीय मूल के राजनीतिज्ञ अशोक श्रीधरन को अक्टूबर 2015 में जर्मनी के कौन से शहर के मेयर की शपथ दिलाई गई ?
उत्तर.बोन
राष्ट्रीय लघु बचत कोष (NSSF) की संरचना के पुनरीक्षण के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष थे
उत्तर.श्यामला गोपीनाथ
संविधान का कौन सा संशोधन राजनीतिक दलबदल से संबंधित है ?
उत्तर.52वाँ
संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की उद्घोषणा होने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति के पास निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति नहीं होती ?
उत्तर. वह राज्य सभा और लोक सभा भंग करने को अधिकृत है।
पृथ्वी, सूर्य से ऊष्मा प्राप्त करती है उसे कहते हैं।
उत्तर.इंसोलेशन
सही शब्द का चयन कीजिए : नदी : बाँध : : यातायात : ?
उत्तर.सिग्नल बत्ती
निम्न चार विकल्पों में से कौन सा विकल्प दिये गये शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाएगा ? 1. आय 2. शोहरत 3. शिक्षा 4. रोज़गार
उत्तर.3,4, 1,2
निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए : 27, 32, 30, 35, 33, _?
उत्तर.38
लड़कों की एक पंक्ति में, सचिन बाएँ से 21वाँ है और राहुल दाएँ से 12वाँ है। उनके स्थान आपस में बदलने पर राहुल दाएँ से 17वाँ हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने लड़के हैं ?
उत्तर.37
यदि आगामी परसों रविवार है तो आगामी कल के दिन गत परसों का कौन सा वार होगा ?
उत्तर.बृहस्पतिवार
एक व्यक्ति किसी वस्तु को 5% लाभ पर बेचता है। यदि उसने इसे 5% कम पर खरीदा होता और इसे र 1 कम कीमत पर बेचता तो उसे 10% लाभ हुआ होता। उसकी लागत कीमत ज्ञात कीजिए।
उत्तर. 200
संख्या 1056 से कौन सी छोटी से छोटी संख्या को घटाने पर 23 से पूर्णतः विभाजित होने वाली संख्या प्राप्त होगी ?
उत्तर.21
(0.000027)⅓ है:
उत्तर.0.03
10 पुरुष 9 घंटे कार्य करते हुए एक कार्य को 24 दिनों में कर सकते हैं। 45 महिलाओं को 12 दिनों के लिए कितने घंटे प्रति दिन कार्य करना होगा यदि उनकी कार्य क्षमता पुरुषों से ⅔ है ?
उत्तर.6
तीन साझेदार A, B, C किसी व्यवसाय में क्रमशः ₹ 600, र 1,800 तथा ₹ 2,300 निवेश करते हैं। यदि उनका लाभ ₹ 399 हो, तो B का अंश कितना होगा ?
उत्तर. ₹ 126
बरं-बॉडी न्युक्लियस में किस दौरान पायी जाती है ?
उत्तर. स्त्री स्तनपोषी की कोशिका में इन्टरफेज
जल न अम्लीय होता है औन न ही क्षारीय, क्योंकि
उत्तर.यह समान हाइड्रोजन आयन संख्या में वियोजित हो सकता है।
वाटर गैस को बनाया जाता है।
उत्तर.सफेद-तप्त कोक पर वाष्प प्रवाहित कर
ENGLISH
One of the four sentences given in the following question is grammatically wrong. That alternative is your answer.
Answer . He carried little Meenu and I on his shoulders.
Choose the one which best expresses themeaning of the given idiom/proverb. To get cold feet
Answer . To be afraid
Choose the word which is most nearly the synonyms in meaning.
COVENANT
Answer . Agreement
Choose the word which is most nearly the antonyms in meaning.
INCREDIBLE
Answer .Believable
Choose the word that best expresses the groups of word out of four alternatives : A piece of writing full of words, more than required.
Answer . Verbose
हिन्दी
जलराशि शब्द में कौन सा समास है ?
उत्तर.तत्पुरुष
‘इत्यादि’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है।
उत्तर.इति + आदि
‘उन्मीलन’ का विलोमार्थक शब्द है।
उत्तर.निमीलन
निम्नलिखित वाक्य-खण्ड के लिए दिए गए विकल्पों में से एक शब्द चुनिए : ‘वह स्त्री जिसकी उपेक्षा की गई हो’
उत्तर.उपेक्षिता
शुद्ध वर्तनी को चिह्नित कीजिए।
उत्तर.प्रतिद्वन्द्विता
राजधानी सिटी चण्डीगढ़ का नाम व्युत्पन्च किया गया है।
उत्तर.चण्डी मंदिर से
अभी हरियाणा के मुख्य मंत्री हैं।
उत्तर.मनोहरलाल खट्टर
ख्वाजा अलताफ हुसैन हाली, सुप्रसिद्ध कवि का जन्मवर्ष है।
उत्तर.1837
“मगर प्रजनन केन्द्र’ किस जिले में स्थित है ?
उत्तर.कुरुक्षेत्र
जनगणना 2011 के अनुसार, हरियाणा के किस जिले की जनघनता निम्नतम है ?
उत्तर. सिरसा
हरियाणा विधान सभा में कुल कितनी सीटें हैं ?
उत्तर.80
हरियाणा के तथा जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है।
उत्तर.फरीदाबाद, हिसार
गणगौर का त्यौहार किस माह में मनाया जाता है ?
उत्तर.मार्च-अप्रैल
साइना नेहवाल का जन्म इस जिले में हुआ था :
उत्तर.हिसार
सोनू निगम इस जिले के हैं।
उत्तर.फरीदाबाद ।
प्रसिद्ध स्मारक किशोरी महल यहाँ स्थित है :
उत्तर.होडल
हरियाणा के किस स्थान में थर्मल पॉवर स्टेशन स्थित है ?
उत्तर. हिसार
जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के निम्न जिलों में से किसका शहरी बाल लिंगानुपात उच्चतम है ?
उत्तर.मेवात
हरियाणा सरकार ने नई उद्योग नीति कब लागू की ?
उत्तर.वर्ष 2005
हरियाणा का दूसरा राज्यपाल कौन था ?
उत्तर.बी.एन. चक्रवर्ती
‘लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना’ हरियाणा राज्य में कब लागू की गई ?
उत्तर.1 जनवरी, 2006
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
उत्तर. न्यायमूर्ति रामलाल
हरियाणा उच्च न्यायालय कहाँ कार्यरत है ?
उत्तर.चण्डीगढ़
अर्थपूर्णता किसका एक निर्धारक है ?
उत्तर. शाब्दिक अधिगम
MMPI किसके लिए प्रयुक्त होता है ?
उत्तर.चिकित्सकीय निदान
मार्टिन सेलिंगमैन सम्भवतः प्रथम समकालीन मनोवैज्ञानिक है। जिसने यह परिप्रेक्ष्य दिया
उत्तर.सकारात्मक मनोविज्ञान
लौरा बर्फ को किसके लिए जाना जाता है ?
उत्तर.बाल विकास
संख्या समुच्च्य 2, 2, 2, 3, 5, 5, 6, 8, 15 में माध्यिका होगीः
उत्तर.5
ADHD से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर.अटेंशन डेफिसीट हायपरएक्टिव डिसऑर्डर
कुछ चित्रों को देखना और प्रत्येक पर एक कहानी लिखना किसका एक उदाहरण है ?
उत्तर.TAT
इड संबंधित है :
उत्तर. सुख सिद्धांत से
रोगी केन्द्रित चिकित्सा विज्ञान किसने दिया है ?
उत्तर.कार्ल रोजर्स
प्रेम है एक
उत्तर.सकारात्मक संवेग
सकारात्मक मनोविज्ञान अध्ययन है।
उत्तर.मानव सामर्थ्य का
सहानुभूतिक और परासहानुभूतिक विभाजन किससे संबंधित
उत्तर.संवेग
EI से तात्पर्य है : उत्तर इमोशनल इंटेलिजेन्स जयरव मात्र 11 वर्ष का है किन्तु वह 15 वर्ष के लड़के जो उत्तर दे सकते हैं वह उत्तर देने में समर्थ है, तो 15 जयरव की है –
उत्तर.‘मानसिक आयु ।
बुद्धि की ‘g’ कारक और ‘s’ कारक की संकल्पना किसने दी है?
उत्तर.स्पियरमैन
बाल्यावस्था की मनोसामाजिक अवस्थाएँ किसने दी थी ?
उत्तर.एरिक्सन
एक मनोवैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि के किसी परिमित व्यावहारिक चर को ………… चर कहते हैं।
उत्तर.आश्रित
सामान्य वक्र एक विशेष प्रकार है।
उत्तर.आवृत्ति वितरण का
ऑपरेंट अनुबंध किसने विकसित किया ?
उत्तर.स्किनर
………. नियंत्रण प्रविधि की एक प्रयुक्ति है।
उत्तर.प्रतिसंतुलन
………. का प्रत्यय, DL से घनिष्ठ संबंध रखता है।
उत्तर. मात्र स्पष्ट भेद
सामान्यतः अवलोकित बदलाव निष्पादन में कमी है, जिसे हम कहते हैं।
उत्तर.विस्मृति
प्राचल परीक्षण ……….. की मान्यता पर आधारित है।
उत्तर.प्रसामान्यता
” का धनात्मक मान दो चरों के बीच ………… सहसंबंध दर्शाता है।
उत्तर.धनात्मक
…………. में दीर्घकालीन स्मृति की अपेक्षा अल्प धारण अंतराल होता है।
उत्तर.अल्पकालिक स्मृति
गुच्छ प्रतिदर्श एक प्रकार है –
उत्तर.अप्रायिकता का
विवरणात्मक अनुसंधान अध्ययन संबंधित है –
उत्तर.समूह की विशेषताओं का वर्णन करने से
……….. विधि कारणात्मक संबंध से संबंधित है।
उत्तर.प्रयोगात्मक
………… एक प्रयोग के ढाँचे या संरचना से संबंधित है।
उत्तर.प्रयोगात्मक अभिकल्पना
आत्मकथाएँ उदाहरण हैं –
उत्तर.व्यक्तिगत प्रलेखों का
इस पोस्ट में आपको मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोतर बाल विकास एवं मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर pdf बाल मनोविज्ञान क्वेश्चन शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर pdf download बाल मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी बाल मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर pdf HSSC PGT Psychology question paper 2016 hssc prt question paper in hindi pdf dsssb prt psychology in hindi HTET Level 3 PGT Psychology Question Paper शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न से संबंधित Solved Paper दिया गया है . .अगर यह Solved Paper पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.