GK GS Test for Railway Group D in Hindi रेलवे ग्रुप डी के लिए जीके
GS test online in hindi : अगर आप रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि रेलवे परीक्षा चार ग्रुपों में बटी हुई है.ग्रुप ए के लिए बहुत ही कम नौकरियां निकलती है और उसके बाद ग्रुप बी और सी के लिए ग्रुप ए से ज्यादा नौकरियां निकलती है लेकिन ग्रुप D ऐसा ग्रुप है जिसकी नौकरियां हर साल बहुत ज्यादा निकलती है. इसीलिए सबसे ज्यादा उम्मीदवार ग्रुप डी के लिए होते हैं तो अगर आप भी ग्रुप डी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको रेलवे परीक्षा के ग्रुप डी के लिए पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर एक लाइन में दिए गए हैं यह सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर पहले भी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जाएंगे.
अगर आप railway group d g.k in hindi , railway group d question paper in hindi free download pdf में सेव करना चाहते है तो अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड से CTRL+P दबा कर इस जानकरी को डाउनलोड कर सकते है .
रेलवे ग्रुप डी के लिए सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
GK for Railway Group D in Hindi रेलवे ग्रुप डी के लिए जीके
1. मानव शरीर में सबसे लंबी और मजबूत अस्थि उर्वास्थी है.
2.जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है तो सामान्यतः उसका रक्तदाब घट जाता है.
3.मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को डायलेसिस कहते हैं.
4.मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी स्टेपीजहै.
5. मानव शरीर में सबसे लंबी अस्थि फीमर है.
6. एक किशोरवय मनुष्य में सामान्य रक्तचाप 160/95 mmHg होता है.
7. स्फिग्मो-मैनोमीटर उपकरणों से रक्तचाप मापने के लिए प्रयुक्त करते हैं.
8.स्फिग्मो-मैनोमीटर आखों रक्तदाब को मापता है.
9.राइनो स्कोप नाक की जांच करने का एक उपकरण है.
10.मानव रुधिर में कोलेस्ट्रोल का सामान्य स्तर 120-140 mg% है.
11.विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई को मनाया जाता है
12.रक्त तथा मूत्र में शर्करा का परीक्षण बेनेडिक्ट विलियन से किया जाता है
13.रॉकेट संवेग रूपांतरण के सिद्वान्त पर कार्य करता है
14.पीतल तांबा और जस्ता से बनता है
15.फतेहपुर सीकरी का इबादतखाना मुगल शासक अकबर द्वारा मुख्यतया धार्मिक वार्तालाप के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
16.प्रसिद्ध चारमीनार हैदराबाद में स्थित है
17.बंगाल में पाल राजवंश का संस्थापक गोपाल था
18.100 डिग्री सेल्सियस तापमान का मान केल्विन पैमाने पर 373K होगा
19.रंगास्वामी कप हॉकी खेल से संबंधित है
20.रामकृष्ण मिशन की स्थापना 1896 में स्वामी विवेकानंद ने की थी
21.समझौता एक्सप्रेस अमृतसर – लाहौर के बीच चलती है
22.दुधवा नेशनल पार्क उत्तर प्रदेश में स्थित है
23.वल्कनीकरण सल्फर के साथ गर्म करते हुए रबल के कठोरीकरण की प्रक्रिया है
24.उपनिषदों की रचना उत्तर वैदिक काल में की गयी
25.अल्ट्रासाउंड तरंगों की आवृत्ति अभिलाक्षणिक तौर पर 20.000KHz से ऊपर होता है
26.संविधान के 42वें संशोधन द्वारा शिक्षा विषय को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित किया गया
27.संयुक्त राष्ट्र संघ के महासभा का कार्यालय न्यूयार्क में स्थित है
28.आधुनिक आवर्तसारणी में समूहों की संख्या 16 होती है
29.एक पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में कीमतों का निर्धारण माँग एवं आपूर्ति द्वारा निर्धारण होता है
30.परिस्थितिक के अध्ययन में आधारभूत इकाई सजीव है.
रेलवे परीक्षा माडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
31.जलियांवाला बाग कत्लेआम से अंग्रेज जनरल इडवर्ड हैरी डायर संबंधित है
32.सैन्य शासन का व्यवहार प्रथम बार भारत में मराठों ने किया था
33.दिल्ली की जामा मस्जिद को शाहजहाँ ने बनवाया था
34.शिवाजी की ताजपोशी रायगढ़ में की गई थी
35.भारतीय वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से प्रारंभ होता है
36.सापेक्ष घनत्व की इकाई ग्राम प्रति घन सेमी. है
37.विटामिन – B की कमी से बेरी – बेरी रोग होता है
38.जोग प्रताप शरावती नदी पर स्थित है
39.मनृस्मृति का मुख्य रूप से संबंध सामाजिक व्यवस्था से है
40.मानव शरीर का भाग एड्रिनल प्रचलित तौर पर आदम का सेब (एडम्स एप्पल )कहलाता है
41.भूकंप तीव्रता मापने का यंत्र रिक्टर स्केल है
42.स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी अमेरिका देश में है
43.पूर्ण स्वराज्य का प्रस्ताव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर वार्षिक सत्र में पारित किया गया था
44.पंचतंत्र को विष्णुशर्मा ने लिखा था
45.सांभर झील नम की झील (salt cake) है.
46.इन्फ्लुएंजा एक विषाणु जनित रोग है
47.एअर फोर्स वन जहाज में अमेरिका के राष्ट्रपति यात्रा करता है
48.बौद्ध धर्म का संदेश देने के लिए अशोक ने संघमित्रा को विदेशों में भेजा था
49.राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ से लिया गया है जो सारनाथ में स्थित है
50.लोक नृत्य डांडिया रास गुजरात राज्य से संबंधित है
51.सतपुरा एवं विंध्या के बीच बहने वाली नदी नर्मदा है
52.NREGA का विस्तारित नाम नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट है
53.काकातिया वंश की रुद्रमादेवी ने अपने शिलालेख में स्वंय को पुरुष शासक के रूप में दर्शाया था
54.GATT का मुख्यालय जिनेवा में स्थित है
55.दादासाहेब पुरस्कार भारतीय फिल्म उद्योग क्षेत्र में दिया जाता है
56.अल्ट्रामाइक्रोस्कोप को हेनरी सिडेन्टोफ़ तथा रिचर्ड एडोल्फ ने विकसित किया था
57.विल्ली – विल्ली से अभिप्राय ऑस्ट्रेलिया के समीप उसमा उष्ण कटिबंधीय चक्रवात से है
58.बार वायुमंडलीय दाब की इकाई है
59.सरकार द्वारा 1948 में भारतीय रिजर्व बैंक को अधिकार में लिया गया
60.फैदीमीटर2 का उपयोग समुद्र की गहराई मापने के लिए किया जाता है.
61.पुलिया टीका को सर्वप्रथम जोन्स साल्क द्वारा तैयार किया गया
62.उत्पाद शूल कर का संबंध वस्तुओं के उत्पाद दर से है
63.ऑक्सीकरण में इलेक्ट्रॉन का हरास होता है
64.श्रीनगर झेलम नदी पर स्थित है
65.चिराव बॉस नृत्य का संबंध मिजोरम राज्य से है.
66. मानव शरीर में सबसे लंबी अस्थि फीमर है.
67. मानव शरीर में सबसे लंबी और मजबूत अस्थि उर्वास्थी है.
68.मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी स्टेपीजहै.
69.मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को डायलेसिस कहते हैं.
70.जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है तो सामान्यतः उसका रक्तदाब घट जाता है.
- रेलवे की परीक्षाओं में पूछे गए 70 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- Railway Exam Question Paper With Answer In Hindi
- रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें Railway Ki Taiyari In Hindi
- रेलवे परीक्षा माडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र One Liner
- रेलवे परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- Railway Ticket Collector Commercial Clerk Exam Question paper in hindi
- Railway Paper Group D Question Answer in Hindi
- Railway clerk question paper in hindi
इस पोस्ट में आपकोरेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर डाउनलोड रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर 2018 रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी railway group d gk in hindi रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर gk railway exam hindi railway group d question paper in hindi free download रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर 2018 रेलवे ग्रुप डी पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़ दिए गए हैं.
Railway group d me naukary ke liye
serial no. (14) pital tamba or jasta se kya banta hai.
i don’t understand
please help me
Iska matlab hai .> Tamba + Jasta = Pital
Tamba or jasta se pital banta h
Good site…for preparing railway student ..
MUJHE RAILWAY GROUP D KE LIYE TYARI KAR RHA HU
nice questions thank u
good work
gs
Main relway group D ki tayari Kar rahan hu
Vikendra kumar pal
good article…..
Great questions and I request to you kindly keep posting such articles.