Class 9 Maths Chapter 5 – यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय
NCERT Solutions For Class 9 Mathematics Chapter 5. यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय – जो विद्यार्थी 9 कक्षा में पढ़ रहे है एनसीईआरटी समाधान कक्षा 9 गणित अध्याय 5 यहाँ से प्राप्त करें .कक्षा 9 के छात्रों के लिए यहाँ पर गणित विषय के अध्याय 5 का पूरा समाधान दिया गया है। जो भी गणित विषय में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें यहाँ पर एनसीईआरटी समाधान कक्षा 9 गणित अध्याय 5. (यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय) का पूरा हल मिल जायेगा। जिससे की छात्रों को तैयारी करने में किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े। इस NCERT Solutions For Class 9th Maths Chapter 5 Introduction of Euclid’s Geometry की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है.
Class | Class 9 |
Subject | Mathematics |
Chapter | Chapter 5 |
Chapter Name | यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय |
Class 9 Mathematics यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय (प्रश्नावली 5.1)
(i) एक बिंदु से होकर केवल एक ही रेखा खींची जा सकती है।
(ii) दो भिन्न बिंदुओं से होकर जाने वाली असंख्य रेखाएँ हैं।
(iii) एक साँत रेखा दोनों ओर अनिश्चित रूप से बढ़ाई जा सकती
(iv) यदि दो वृत्त बराबर हैं, तो उनकी त्रिज्याएँ बराबर होती हैं।
(v) आकृति में यदि AB = PQ और PQ = XY है, तो AB = XY होगा।
हल : (i) असत्य :
सही कथन :
एक बिंदु से होकर असीमित रूप से अनेक रेखाएँ खींची जा सकती हैं। यह स्वयं सिद्ध है और इसे छात्र अपनी आँखों से देख सकते हैं जैसा कि नीचे आकृति दी है :
(ii) असत्य : क्योंकि दिया गया कथन यूक्लिड के अभिगृहीत 1 का अंतर्विरोध करता है जिसके अनुसार दिए हुए दो भिन्न बिंदुओं से होकर एक अद्वितीय रेखा खींची जा सकती है।
दो बिंदुओं P और Q में से एक अद्वितीय रेखा खींची जा सकती है।
(iii) सत्य यक्ल्डि की अभिधारणा 2 के अनुसार एक सांत रेखा (terminated line) को अनिश्चित रूप से बढ़ाया जा सकता है।
(iv) सत्य
प्रमाण : यूक्लिड के अभिगृहीत 4 के अनुसार वे वस्तुएँ जो परस्पर संपाती हों एक-दूसरे के बराबर होती हैं। यदि एक वृत्त से परिबद्ध प्रदेश को दूसरे प्रदेश पर अध्यारोपित करें, तो वे संपाती होंगे। अतः इनके केंद्र और परिसीमाएँ संपाती होती हैं। अत: इनकी त्रिज्याएं संपाती होती हैं।
(v) सत्य प्रमाण : यूक्लिड की अभिगृहीत 1 का कथन है कि वे वस्तुएँ जो एक ही
वस्तु के बराबर हो। एक दूसरे के बराबर होती हैं।
(i) समांतर रेखाएँ।
(ii) लंब रेखाएँ
(iii) रेखाखंड
(iv) वृत्त की त्रिज्या
(v) वर्ग
हल : (i) समांतर रेखाएँ : समांतर रेखाएँ वे सीधी रेखाएँ हैं जोकि एक तल पर होती हैं और दोनों दिशाओं में असीमित रूप से बढ़ाने पर एक-दूसरे को किसी भी दिशा में नहीं मिलतीं।
अन्य पद जो इसमें आता है, वह है समतल, हम समतल को एक अपरिभाषित पद लेते हैं। इसे हम केवल अन्तः प्रेरणा से स्पष्ट कर सकते हैं या भौतिक माडल की सहायता से इसकी व्याख्या कर सकते हैं।
(ii) लंब रेखाएँ : जब एक सीधी रेखा, किसी अन्य सीधी रेखा पर इस प्रकार खड़ी हो कि आसन्न कोण एक-दूसरे के बराबर बने, तो प्रत्येक समान कोण समकोण होता है और सीधी रेखा जो दूसरी पर खड़ी है, उस पर लंब (perpendicular) कहलाती है जिस पर यह खड़ी है। अन्य पद जिन्हें पहले परिभाषित करने की आवश्यकता है, वे हैं (1) कोण, (2) आसन्न कोण, (3) समकोण। आइए हम इन्हें परिभाषित करें :
(1) कोण (Angle) : एक समतल कोण (plane angle) समतल में मिलने वाली दो रेखाओं का एक-दूसरे के साथ झुकाव है जो एक दूसरे को मिलती हैं और एक सीधी रेखा में स्थित नहीं होतीं।
(2) आसन्न कोण (Adjacent angles) : दो कोण, जिनका एक ही शीर्ष होता है, एक भुजा उभयनिष्ठ होती है और दूसरी भुजा उभयनिष्ठ भूजा के विपरीत दिशाओं में होती है. आसन्न कोण कहलाते हैं।
(3) समकोण (Right angle) : वह कोण जो कि संपूर्ण कोण का एक चौथाई होता है, समकोण कहलाता है।
(iii) रेखाखंड (Line segment) : एक रेखाखंड जो दोनों दिशाओं में असीमित रूप से बढ़ाने पर रेखा देता है। एक अन्य पद रेखा है। हम रेखा को अपरिभाषित पद रहने देते हैं। हम इसे केवल अन्तः प्रेरणा से स्पष्ट कर सकते हैं या भौतिक माडल की सहायता से इसकी व्याख्या कर सकते हैं।
(iv) वृत्त की त्रिज्या (Radius) : एक रेखाखंड जो वृत्त के किसी बिंदु को केंद्र से मिलाता है, वृत्त की त्रिज्या कहलाता है। अन्य पद जिन्हें पहले परिभाषित करने की आवश्यकता है।
(1) वृत्त (Circle), (2) केंद्र (Centre)
आइए इन्हें परिभाषित करें :
(1) वृत्त (Circle): वृत्त तल में बनी वह बंद आकृति है, जिसके तल में स्थित सभी बिंदु एक निश्चित बिंदु से समान दूरी पर होते हैं।
(2) वृत्त का केंद्र (Centre of circle): वह स्थिर बिंदु जिससे वृत्त पर स्थित सभी बिंदु एक समान दूरी पर हो, वृत्त का केंद्र कहलाता है।
(v) वर्ग (Square): वर्ग वह चतुभुर्जी आकृति है, जो समभुज और समकोणिक दोनों ही हों। अन्य पद जिनको परिभाषित करने की आवश्यकता है :
(1) समभुज, (2) समकोण
(1) समभुज (Equilateral) : एक आकृति जिसकी सभी भुजाएँ बराबर हों समभुज या समबाहु कहलाती है।
(2) समकोण (Right angle) : एक कोण जो संपूर्ण कोण का एक चौथाई होता है, वह समकोण कहलाता है।
(i) दो भिन्न बिंदु A और B दिए होने पर, एक तीसरा बिंदु C ऐसा विद्यमान है जो A और B के बीच स्थित होता है।
(ii) यहाँ कम से कम ऐसे तीन बिंदु विद्यमान हैं कि वे एक रेखा पर स्थित नहीं हैं।
क्या इन अभिधारणाओं में कोई अपरिभाषित शब्द हैं? क्या ये अभिधारणाएँ अविरोधी हैं? क्या ये यूक्लिड की अभिधारणाओं से प्राप्त होती हैं? स्पष्ट कीजिए।
हल : ऐसे अनेक अपरिभाषित शब्द हैं जिनकी जानकारी छात्र को होनी चाहिए। ये दो
अभिधारणाएँ (i) और (ii) संगत हैं क्योंकि इनमें दो अलग-अलग स्थितियों का अध्ययन किया जाता है। अभिधारणा (i) का कथन है कि यदि दो बिंदु A और B दिए हुए हों, तो उनके बीच में स्थित एक बिंदु C होता है।
अभिधारणा (ii) का कथन है कि दो दिए हुए बिंदुओं A और B के लिए हम एक बिंदु C ले सकते हैं जो A और B से होकर जाने वाली रेखा पर स्थित नहीं होता।
अतः हम देखते हैं कि ये अभिगृहीत यूक्लिड के अभिगृहीतों का अनुसरण नहीं करते। फिर भी ये अभिगृहीत (1) का अनुसरण करते हैं जिसके अनुसार दिए गए दो बिंदुओं के लिए भिन्न एक अद्वितीय रेखा होती है जो उनमें से होकर जाती है।
4. यदि दो बिंदुओं A और B के बीच एक बिंदु C ऐसा स्थित है कि AC = BC है, तो सिद्ध कीजिए कि है। एक आकृति खींच कर इसे स्पष्ट कीजिए।
हल :
दिया है कि C, A और B के बीच स्थित है।
और AC = BC
इसलिए AC + AC = BC + AC
यूक्लिड की परिभाषा के अनुसार बराबरों को बराबरों में जोड़ा गया है।
अर्थात् 2AC = AB [BC + AC, AB के संपाती है।
अतः
हल : मान लीजिए कि AB के दो मध्य-बिंदु C और D हैं।
इसलिए, यूक्लिड की अभिगृहीत (4) के अनुसार जब रेखा को बिंदु C पर मोड़ा जाता है तो हम देखते हैं कि भाग BC भाग AC पर अध्यारोपित होता है।
⇒ AC = BC …(i)
इसी प्रकार D, AB का मध्य बिंदु है।
AD = BD …(ii)
हमें प्राप्त है AB = AB
या AC + BC = AD + BD
या AC + AC = AD + AD [(i) और (ii) का प्रयोग करने पर]
या 2AC = 2AD
या AC = AD …(iii)
जब हम AD को AC पर और BD को BC पर अध्यारोपित करते हैं तो हम देखते हैं कि D पूरी तरह CB के ऊपर आता है। इससे परिणाम निकलता है कि D और C दो भिन्न बिंदु नहीं हैं परंतु एक ही हैं। अतः, हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि एक रेखा-खंड का एक ही मध्य-बिंदु होता है।
हल : दिया है कि
AC = BD …(1)
AC = AB + BC …(2)
[बिंदु B, A और C के बीच स्थित है।
BD = BC + CD …(3)
बिंदु C, B और D के बीच स्थित है।
(2) और (3) को (1) में प्रतिस्थापित करने पर हम प्राप्त करते हैं :
AB + BC = BC + CD
दोनों ओर से BC घटाने पर हम प्राप्त करते हैं।
AB + BC – BC = BC + CD – BC
= BC – BC + CD
इसलिए AB = CD
[∵ बराबरों में से बराबरों को घटाने पर शेषफल भी बराबर होते हैं।]
हल : यूक्लिड अभिगृहीत 5 का कथन है कि एक पूर्ण अपने भाग से बड़ा होता है क्योंकि विश्व के किसी भाग में किसी भी वस्तु के लिए यह सत्य होता है, इसलिए इसे सार्वभौमिक सत्य माना जाता है।
Class 9 Mathematics यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय (प्रश्नावली 5.2)
हल : यूक्लिड की अभिधारणा पाँच के अनेक समतुल्य रूपांतरण हैं। इनमें से एक प्लेफेयर का अभिगृहीत है जो कि सरलता से समझा जा सकता है। इसके अनुसार :
प्रत्येक रेखा l और उस पर न स्थित प्रत्येक बिंदु P के लिए, एक अद्वितीय रेखा m ऐसी होती है जो P से होकर जाती है और l के समांतर है। स्पष्टतया P से होकर जाने वाली सभी रेखाओं में केवल m ही रेखा l के समांतर है।
हल : हाँ, यूक्लिड की पाँचवीं अभिधारणा समांतर रेखाओं के अस्तित्व का औचित्य
निर्धारित करती है, क्योंकि यदि कोई रेखा l दो सरल रेखाएँ m और n पर इस प्रकार पड़ती हों।
कि l की एक ओर के अंत: कोणों का योग दो समकोण हो, तो यूक्लिड के पाँचवें अभिगृहीत के अनुसार यह रेखा l के इस ओर नहीं मिलेंगी। अब आप जानते हैं कि रेखा l की दूसरी ओर के अंतः कोणों का योग भी दो समकोण होगा। अतः दूसरी ओर भी ये नहीं मिलेंगी। अतः रेखाएँ m और n किसी ओर भी नहीं मिलेंगी और इसलिए ये समांतर हैं।
इस पोस्ट में आपको Class 9 Maths Chapter 5 Introduction to Euclid’s Geometry Class 9 Math MCQs Chapter 5 यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय एनसीईआरटी समाधान कक्षा 9 गणित अध्याय 5 यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय NCERT Class 9 Maths Chapter 5 Ex 5.1, यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय class 9 maths chapter 5 notes class 9 maths chapter 5 pdf class 9 maths chapter 5 exercise 5.2 solutions introduction to euclid’s geometry class 9 notes से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
NCERT Solutions For Class 9 Maths (Hindi Medium)
- Class 9 Maths Chapter 1 – संख्या पद्धति
- Class 9 Maths Chapter 2 – बहुपद
- Class 9 Maths Chapter 3 – निर्देशांक ज्यामिति
- Class 9 Maths Chapter 4 – दो चरों वाले रैखिक समीकरण
- Class 9 Maths Chapter 5 – यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय
- Class 9 Maths Chapter 6 – रेखाएँ तथा कोण
- Class 9 Maths Chapter 7 – त्रिभुज
- Class 9 Maths Chapter 8 – चतुर्भुज
- Class 9 Maths Chapter 9 – समांतर चतुर्भुजों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल
- Class 9 Maths Chapter 10 – वृत्त
- Class 9 Maths Chapter 11 – रचनाएँ
- Class 9 Maths Chapter 12 – हीरोन का सूत्र
- Class 9 Maths Chapter 13 – पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन
- Class 9 Maths Chapter 14 – सांख्यिकी
- Class 9 Maths Chapter 15 – प्रायिकता