Class 7th Science Chapter 14 – विद्युत धारा और इसके प्रभाव
सातवीं कक्षा में हर साल लाखो उम्मीदवार पढ़ते और अपनी परीक्षा की तैयारी करते है जो उम्मीदवार 7th कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें विद्युत धारा और इसके प्रभाव के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .इसके बारे में 7th कक्षा के विज्ञान एग्जाम में काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए यहां पर हमने एनसीईआरटी कक्षा 7th विज्ञान अध्याय 14 (विद्युत धारा और इसके प्रभाव) का सलूशन दिया गया है .इस NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 14 Electric Current and its Effects की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए आप Ch.14 विद्युत धारा और इसके प्रभाव के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
अभ्यास के प्रश्न-उत्तर
विद्युत अवयवों के प्रतीक अवयव का नाम
अवयव | प्रतीक |
(i) संयोजक तार | |
(ii) स्विच ‘ऑफ’ की स्थिति में | |
(iii) विद्युत् बल्ब | |
(iv) विद्युत् सेल | |
(v) स्विच ‘आन’ की स्थिति में | |
(vi) बैटरी |
परिपथ का आरेख
इसका प्रमुख कारण है कि सेलों का संयोजन उचित नहीं किया गया है। सेलों की बैटरी बनाते समय एक सेल का धन ध्रुव दूसरे सेल के ऋण ध्रुव से जुड़ा होना चाहिए, जबकि उक्त चित्र में सेलों के धन ध्रुव-धन ध्रुव से जुड़े हैं। इसका उचित संयोजन निम्न चित्र में दर्शाया गया है
चित्र 14.6 : सेलों का उचित संयोजन
विद्युत धारा के प्रभाव-
(1) विद्युत धारा का तापीय प्रभाव; जैसे विद्युत प्रैस ।
(2) विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव; जैसे विद्युत घंटी।
(3) विद्युत धारा का प्रकाशीय प्रभाव; जैसे विद्युत बल्ब।
जब हम किसी तार से धारा प्रवाहित करने के लिए स्विच को ऑन करते हैं तो तार में चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न हो जाता है और निकट रखी चुंबकीय सुई अपनी उत्तर–दक्षिण स्थिति से विक्षेपित हो जाती है क्योंकि चुंबकीय सुई, चुंबकीय प्रभाव से प्रभावित हो जाती है।
नहीं, क्योंकि उक्त विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का कोई भी स्रोत (सेल या बैटरी) विद्यमान नहीं है।
(क) विद्युत सेल के प्रतीक में लंबी रेखा, उसके ………………………………… टर्मिनल को निरूपित करती है।
(ख) दो या अधिक विद्युत सेलों के संयोजन को …….. ………….. कहते हैं।
(ग) जब किसी विद्युत हीटर के स्विच को ‘ऑन’ करते हैं, तो इसका …………
तप्त (लाल) हो जाता है।
(घ) विद्युत धारा के तापीय प्रभाव पर आधारित सुरक्षा युक्ति को ………………………………….. कहते हैं।
(क) धनात्मक, (ख) बैटरी, (ग) फिलामेंट, (घ) फ्यूज।
(क) दो सेलों की बैटरी बनाने के लिए एक सेल के ऋण टर्मिनल को दूसरे सेल के ऋण टर्मिनल से संयोजित करते हैं। (सत्य/असत्य)
(ख) जब किसी फ्यूज में से किसी निश्चित सीमा से अधिक विद्युत धारा प्रवाहित होती है, तो वह पिघलकर टूट जाता है। (सत्य/असत्य)
(ग) विद्युत चुंबक, चुंबकीय पदार्थों को आकर्षित नहीं करता। (सत्य/असत्य)
(घ) विद्युत घंटी में विद्युत चुंबक होता है। (सत्य/असत्य)
Ans.(क) असत्य, (ख) सत्य, (ग). असत्य, (घ) सत्य।
नहीं, क्योंकि प्लास्टिक चुंबकीय पदार्थ नहीं है और चुंबक अचुंबकीय पदार्थों (प्लास्टिक) को अपनी ओर आकर्षित नहीं करता। इसीलिए प्लास्टिक से बनी वस्तुओं को चुंबकीय प्रभाव द्वारा अलग करना संभव नहीं है।
नहीं, क्योंकि ताँबे की तार का गलनांक फ्यूज की तार के समान नहीं होता बल्कि अधिक होता है। फ्यूज की तार मिश्रधातु से इसीलिए तैयार की जाती है ताकि विद्युत परिपथ में यह तार आवश्यकता पड़ने पर पिघल जाए। इससे विद्युत परिपथ भंग हो जाता है और विद्युत परिपथ को किसी प्रकार की हानि नहीं होती।
विद्युत परिपथ में संभावित दोष निम्नलिखित हो सकते हैं
(1) सेलों का संयोजन उचित प्रकार से न किया हो अर्थात् एक सेल का धन ध्रुव दूसरे सेल के धन ध्रुव से न जुड़ा हो।
(2) स्विच भली-भांति बंद न हो।
(3) विद्युत बल्ब फ्यूज हो।
यदि जुबैदा उपरोक्त कमियों को अच्छी प्रकार से चैक कर लेगी तब निश्चित रूप से बल्ब दीप्त हो जाएगा।
(क) जब स्विच ऑफ’ की स्थिति में है, तो क्या कोई भी बल्ब दीप्त होगा? ।
(ख) जब स्विच को ‘ऑन’ की स्थिति में लाते हैं, तो बल्बों A, B तथा C के दीप्त होने का क्रम क्या होगा?
(क) नहीं, कोई भी बल्ब दीप्त नहीं होगा।
(ख) बल्ब A पहले फिर बल्ब B और सबसे अंत में बल्ब C दीप्त होगा, क्योंकि तीनों बल्ब श्रेणी क्रम में जुड़े हैं। अर्थात् एक के बाद दूसरा और दूसरे के बाद तीसरा बल्ब जुड़ा है।
अति-लघूत्तरात्मक प्रश्न
ऐसी युक्ति जिससे विद्युत धारा प्राप्त की जा सके, सेल कहलाती है।
दो-धन व ऋण टर्मिनल।
-E
धन टर्मिनल को।
ऋण टर्मिनल को।
स्विच ऑन का प्रतीक है।
— –
दो या दो से अधिक सेलों के संयोजन को बैटरी कहते हैं।
=-=
विद्युत बल्ब का।
HE
(1) टॉर्च, (२) रेडियो।
एक सेल का धन टर्मिनल दूसरे सेल के ऋण टर्मिनल से जोड़ा जाता है।
क्योंकि इनमें दो से अधिक सेल प्रयुक्त किए जाते हैं।
ऑन की स्थिति में।
परिपथ में कहीं पर भी।
स्विच ऑन की स्थिति में।
स्विच ऑफ की स्थिति में।
फिलामेंट या तंतु।
नहीं, फिलामेंट के टूटने की स्थिति में परिपथ अधूरा होता है।
जब किसी तार में से विद्युत धारा गुजारी जाती है तो तार गर्म हो जाती है, इसे विद्युत धारा का तापीय प्रभाव कहते हैं।
विद्युत हीटर।
तार की लंबाई और मोटाई पर।
बल्ब से ऊष्मा का निकलना।
संहत प्रतिदीप्त लैंप (Compact Fluorescent Lamp)।
इनके उपयोग करने से विद्युत की क्षति को कम किया जा सकता है।
विद्युत परिपथ की सुरक्षा की युक्ति को विद्युत फ्यूज कहते हैं।
विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का कम प्रतिरोध से होकर बह जाना शॉर्ट सर्किट कहलाता है।
विद्युत परिपथ नष्ट हो जाता है और आग लग सकती है।
परिपथ विच्छेदक (MCBs) का।
जब किसी परिपथ में विद्युत धारा सुरक्षा सीमा से अधिक हो जाती है ये स्विच स्वतः ऑफ हो जाते हैं।
ISI चिह्न वाले।
जब किसी तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो वह चुंबक की भांति व्यवहार करता है, इसे विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव कहते हैं।
जब किसी नर्म लोहे के टुकड़े में से विद्युत धारा गुजारी जाती है तो नर्म लोहे के टुकड़े में चुंबक के गुण आ । जाते हैं, जिसे विद्युत चुंबक कहते हैं।
इनका उपयोग विद्युत घंटी व विद्युत क्रेन में किया जाता है।
NCERT Solutions for Class 7 Science
- Class 7th Science Chapter 1 – पादपों में पोषण
- Class 7th Science Chapter 2. प्राणियों में पोषण
- Class 7th Science Chapter 3 – रेशों से वस्त्र तक
- Class 7th Science Chapter 4 –ऊष्मा
- Class 7th Science Chapter 5 – अम्ल, क्षारक और लवण
- Class 7th Science Chapter 6 – भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
- Class 7th Science Chapter 7 – मौसम, जलवायु तथा जलवायु के अनुरूप जंतुओं द्वारा अनुकूलन
- Class 7th Science Chapter 8 – पवन, तूफान और चक्रवात
- Class 7th Chapter 9. मृदा
- Class 7th Science Chapter 10 – जीवों में श्वसन
- Class 7th Science Chapter 11 – जंतुओं और पादप में परिवहन
- Class 7th Science Chapter 12 – पादप में जनन
- Class 7th Science Chapter 13 – गति एवं समय
- Class 7th Science Chapter 14 – विद्युत धारा और इसके प्रभाव
- Class 7th Science Chapter 15 – प्रकाश
- Class 7th Science Chapter 16 Solutions – जल : एक बहुमूल्य संसाधन
- Class 7th Science Chapter 17 Solutions – वन : हमारी जीवन रेखा
- Class 7th Science Chapter 18 Solutions – अपशिष्ट जल की कहानी
इस पोस्ट में आपको Class 7 Science Chapter 14 Electric Current and its Effects class 7 science chapter 14 pdf class 7 science chapter 14 notes ncert class 7 science chapter 14 notes ncert solutions for class 7 science chapter 14 extra questions एनसीईआरटी समाधान कक्षा 7 विज्ञान अध्याय 14 विद्युत धारा एवं इसके प्रभाव Class 7th Science Solutions Chapter 14 विद्युत धारा और इसके प्रभाव. से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.