Class 7 Maths Chapter 10 Exercise 10.4 – प्रायोगिक ज्यामिति

Class 7 Maths Chapter 10 Exercise 10.4 – प्रायोगिक ज्यामिति

NCERT Solutions for Class 7 Maths Chapter 10 Practical Geometry Ex 10.4 – आज हम आप के लिए Class 7 Maths Chapter 10 लेकर आयें है। जो कि Class 7 Maths Exams के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी. कक्षा 7वीं के विद्यार्थी के लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 7 गणित अध्याय 10. (प्रायोगिक ज्यामिति) प्रश्नावली 10.4 के लिए सलूशन दिया गया है. जोकि एक सरल भाषा में दिया है .ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए .इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है.

NCERT Solutions For Class 7th Maths प्रायोगिक ज्यामिति (प्रश्नावली 10.4)

1. ∆ABC, की रचना कीजिए, जब m∠A = 60°, m∠B = 30° और AB = 7 सेमी० दिया है।
हल : दिया है : ∆ABC की एक भुजा AB = 5 सेमी०, m∠A = 60° और m∠B = 30°
रचना करनी है : एक त्रिभुज जिसमें एक भुजा और दो कोण दिए हों।

रचना के पग :

चरण 1 : हम पहले ∆ABC की एक रफ़ आकृति खींचते हैं और एक भुजा और दो कोणों के मापों को अंकित करते हैं।
चरण 2 : 7 सेमी० लंबाई का एक रेखाखंड AB खींचिए।
चरण 3 : A पर किरण AX खींचिए जो AB के साथ 60° का कोण बनाए। दिए हुए प्रतिबंध के अनुसार बिंदु C किरण AX पर कहीं स्थित होना चाहिए।
चरण 4: B पर एक किरण BY खींचिए, जो AB से 30° का कोण बनाए। दिए हुए प्रतिबंध के अनुसार C किरण AX पर भी अवश्य स्थित होना चाहिए।

E Min

चरण 5 : C को दोनों किरणों AX और BY पर स्थित होना चाहिए। अतः, इन दोनों किरणों का प्रतिच्छेद बिंदु ही C है। अब ∆ABC प्राप्त होता है।

2. ∆PQR की रचना कीजिए, यदि PQ = 5 सेमी०, m∠PQR = 105° और m∠QRP = 40° दिया है।
हल : ∆POR की एक भुजा है :PQ = 5 सेमी०,
m∠POR = 105° और m∠ORP = 40°

जैसा कि हम त्रिभुज के कोण योग गुण से जानते हैं कि त्रिभुज के सभी तीनों कोणों का योग 180° के बराबर होता है।

∴ ∠RPQ + ∠PQR + ∠ORP = 180°
⇒ ∠RPQ + 105° + 40° = 180°
⇒ ∠RPQ + 145° = 180°
⇒ ∠RPQ = 180° – 145°
⇒ ∠RPQ = 35°
यह त्रिभुज की रचना करनी आसान होगी
भुजा PQ = 5 सेमी०,
m∠RPQ = 35° और m∠PQR = 105°.

रचना के चरण :

चरण 1 : हम पहले ∆POR की एक रफ़ आकृति की रचना करते हैं और इस पर एक भुजा और दो कोणों के माप अंकित करते है।

चरण 2 : 5 सेमी० लंबाई का एक रेखाखंड P खींचिए।

चरण 3 : P पर एक किरण PX खींचिए जो PQ के साथ 35° का कोण बनाए। दिए गए प्रतिबंध के अनुसार बिंदु R किरण PX पर कहीं स्थित होना चाहिए।

चरण 4 : Q पर किरण QY खींचिए, जो PQ के साथ 105° का कोण बनाए। दिए हए प्रतिबंध के अनुसार R किरण QY पर भी स्थित होना चाहिए।

R Min

चरण 5 : R को दोनों किरणों PX और OY पर स्थित होना चाहिए। अतः, इन किरणों का प्रतिच्छेद बिंदु ही R है। अब ∆POR प्राप्त होती है।

3. जाँच कीजिए कि आप ∆DEF की रचना कर सकते हैं या नहीं यदि EF = 7.2 सेमी०, m∠E = 110° और m∠F = 80° है। अपने उत्तर की
पुष्टि कीजिए।
हल : नहीं, हम वांछित त्रिभुज नहीं बना सकते।
औचित्य : जैसा कि हम त्रिभुज के कोण योग गुण से जानते हैं कि त्रिभुज के सभी तीनों कोणों का योग 180° होता है। परंतु दिए गए प्रश्न में दो कोणों का योग है :
m∠E + m∠F
= 110° + 80°
= 190°
इन दोनों कोणों का जोड़ 180° से कम होना चाहिए। अतः दिए गए मापों से त्रिभुज की रचना नहीं की जा सकती क्योंकि यह त्रिभुज के कोण योग गुण का
उल्लंघन करती है।

इस पोस्ट में आपको NCERT Solutions for Class 7 Maths Chapter 10 Exercise 10.4 Class 7 maths chapter 10 pdf solutions pdf class 7 maths chapter 10 exercise 10.4 solutions class 7 maths chapter 10 pdf class 7 maths chapter 10 pdf Class 7 Practical Geometry questions and answers कक्षा 7 गणित अध्याय 10 अभ्यास 10.4 प्रायोगिक ज्यामिति कक्षा 7 गणित अध्याय 10 प्रैक्टिकल ज्यामिति उदाहरण 10.4 पीडीएफ से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

NCERT Solutions for Class 7 Maths Chapter 10 सरल समीकरण Exercise 10.1
NCERT Solutions for Class 7 Maths Chapter 10 सरल समीकरण Exercise 10.2
NCERT Solutions for Class 7 Maths Chapter 10 सरल समीकरण Exercise 10.3
NCERT Solutions for Class 7 Maths Chapter 10 सरल समीकरण Exercise 10.4
NCERT Solutions for Class 7 Maths Chapter 10 सरल समीकरण Exercise 10.5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top