121. वर्ष 2002 के अनुसार बिहार में जन्म-दर (प्रति हजार) क्या है?
(a) 7.9
(b) 30.9
(c) 209
(d) 26.6
उत्तर. – (B)
122. गाँधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) तेज बहादुर सनु
(d) चिन्तामणि
उत्तर. – (C)
123. 1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?
(a) कैप्टन नेक फेविले
(b) लेफ्टिनेंट बास्टीन
(c) मेजर बारो
(d) कर्नल ह्वाईट
उत्तर. – (C)
124. 1 जनवरी, 2003 को बिहार में कोयले के अनुमानित भण्डार थे (मिलियन टन में)
(a) 260
(b) 360
(c) 160
(d) 210
उत्तर. – (C)
125. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन (Poppy plant) हेतु प्रसिद्ध था?
(a) बिहार
(b) दक्षिण भारत
(c) गुजरात
(d) आसाम
उत्तर. – (A)
126. बिहार में 1857 की क्रान्ति के नेता बाबू कुँवर सिंह का देहान्त कब हुआ?
(a) 10 अप्रैल, 1858
(b) 17 जून, 1858
(c) 9 मई, 1858
(d) 20 जून, 1858
उत्तर. – (D)
127. बिहार की कुल श्रमशक्ति में कृषि श्रमिकों का अनुपात है –
(a) 40.18
(b) 48.18
(c) 29.17
(d) 46.18
उत्तर. – (B)
128. ‘निष्क्रिय विरोध’ (Passive resistance) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बिपिन चन्द्र पाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) अरविन्द घोष
उत्तर. – (A)
129. बिहार के उस क्रान्तिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर, 1928 में ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ की बैठक में भाग लिया था?
(a) फणीन्द्रनाथ घोष ।
(b) अजय घोष
(c) ज्योतिन्द्र नाथ
(d) भगत सिंह
उत्तर. – (A)
130. भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक अभ्रक (Mica) उत्पादन करता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) जम्मू कश्मीर
उत्तर. – (B)
131. निम्नलिखित अखबारों में से कौन-सा मुख्यतया उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था?
(a) न्यू इण्डिया
(b) लीडर
(c) यंग इण्डिया
(d) फ्री प्रेस जनरल
उत्तर. – (B)
132. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) जे.बी. कृपलानी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर. – (A)
133. देवबन्द के उस विद्वान् का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) बदरुद्दीन तैयबजी
(d) चिराग अली
उत्तर. – (A)
134. वह कौन-सा कांग्रेस अध्यक्ष था जिसने क्रिप्स मिशन व लार्ड बैवेल दोनों से वार्ताएं कीं?
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) सी. राजगोपालाचारी
उत्तर. – (A)
135. बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन हुआ था?
(a) हरिपुरा
(b) पटना
(c) गया
(d) रामगढ़
उत्तर. – (C)
136. शारदामणि कौन थी?
(a) राजा राममोहन राय की पत्नी
(b) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
(c) विवेकानन्द की माँ
(d) केशवचन्द्र सेन की पुत्री
उत्तर. – (B)
137. साम्प्रदायिक (Communal) अवार्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई?
(a) क्रमश: 74 व 79
(b) क्रमश: 71 व 148
(c) क्रमश: 78 व 80
(d) क्रमश: 78 व 69
उत्तर. – (B)
138. एक साइकिल सवार 15 किमी., 20 किमी. और 25 किमी. की दूरियां क्रमश: 15 किमी. प्रति घण्टा, 25 किमी. प्रति घण्टा और 15 किमी. प्रति घण्टा की चालों से तय करता है, उसकी औसत चाल होगी
(a) 30 किमी. प्रति घण्टा
(b) 20 किमी. प्रति घण्टय
(c) 22.5 किमी. प्रति घण्टा
(d) 17.3 किमी. प्रति घण्टा
उत्तर. – (D)
139. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफिल्ड राइफल कब शामिल की गई?
(a) नवम्बर, 1856
(b) दिसम्बर, 1856
(c) जनवरी, 1857
(d) फरवरी, 1857
उत्तर. – (C)
140. निम्नलिखित उद्योगपतियों में कौन-से व्यक्ति लम्बे समय तक ए.आई.सी.सी. के खजाँची रहे तथा 1930 ई. में जेल भी गए?
(a) जी.डी. बिरला
(b) जमनालाल बजाज
(c) जे.आर.डी. टाटा
(d) वालचन्द हीराचन्द
उत्तर. – (B)