(a) नारी उत्थान के प्रति समर्पित
(b) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
(c) मजदूरों के कल्याण में रुचि रखने वाली
(d) एक क्रान्तिकारी संगठन
उत्तर. – (D)
(a) वारेन हेस्टिंग्स से
(b) लार्ड डलहौजी से
(c) हेनरी लॉरेन्स से
(d) लार्ड हेस्टिंग्स से
उत्तर. – (A)
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व की 50 प्रतिशत से अधिक मक्का पैदा करता है, किन्तु निर्यात का मात्र 3 प्रतिशत ही करता है
(b) कोई भी देश आस्ट्रेलिया से अधिक ऊन का उत्पादन एवं निर्यात नहीं करता
(c) दुग्ध उत्पादों में भारत का विश्व में अग्रणी स्थान
(d) विश्व की 4 प्रतिशत भेड़ संख्या होते हुए भी न्यूजीलैण्ड विश्व के निर्यात का दो-तिहाई भेड़-मांस तथा 1/6 भाग ऊन का निर्यात करता है
उत्तर. – (B)
I. संरचनात्मक दृष्टि से मेघालय पठार दक्कन पठार (Deccan Plateau) का विस्तारित भाग है।
II कश्मीर घाटी की रचना एक समभिनति (Synclinorium) में हुई है।
III. गंगा मैदान की रचना एक अग्र गर्त (For deep) में हुई।
IV. हिमालय की उत्पत्ति भारतीय प्लेट यूरोपीय प्लेट तथा चीनी प्लेट के त्रिकोणीय अभिसरण के फलस्वरूप हुई
इन कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) I, II तथा III
(b) I, III तथा IV
(c) I तथा III
(d) II तथा IV
उत्तर. – (A)
(a) वी.वी. गिरि
(b) एस.ए. डांगे
(c) पं. जवाहरलाल नेहरू
(d) लाला लाजपत राय
उत्तर. – (B)
सूची – I (रेलमार्ग) | सूची – II (जोड़ने वाले स्थान) |
(a) यूरोपीय ट्रान्स-कान्टीनेन्टल रेलमार्ग | 1. पेरिस में इस्ताम्बुल |
(b) ट्रान्स-एण्डियन रेलमार्ग | 2. लेनिनग्राद से ब्लादिवॉस्तर्क |
(c) ट्रान्स-साइबेरियन रेलमार्ग | 3. ब्यूनस आयर्स से वालपराइजो |
(d) ओरिएण्ट एक्सप्रेस | 4. पेरिस से वारसा कूट |
. A B C D
(a) 3 2 4 1
(b) 4 3 2 1
(c) 2 3 1 4
(d) 1 4 3 2
उत्तर. – (B)
(a) पश्चिमी तटीय क्षेत्र में अधिकाधिक नाभिकीय ऊर्जा जनन
(b) गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा
(c) पश्चिमी तटीय क्षेत्र से भारतीय लौह अयस्क की अन्तर्राष्ट्रीय मांग की कमी
(d) स्पंज लौह तकनीक का अपनाया जाना
उत्तर. – (B)
(a) चैम्बरलेन
(b) चर्चिल
(c) क्लिमेण्ट एटली
(d) मैकडोनाल्ड
उत्तर. – (C)
(a) सुण्डा खाई में भारतीय प्लेट के बर्मी प्लेट से अधः गमन वाले क्षेत्र में लगभग 1200 किमी. भ्रंश रेखा (Fault line) का 15 मीटर तक खिसकाव होने के कारण इस भूकम्प की उत्पत्ति हुई।
(b) परिणामी सुनामी ने इंडोनेशिया के तट से अफ्रीका के पूर्वी तट तक, अधिकेन्द्र से लगभग 8500 किमी. की दूरी तक तटों पर घोर विध्वंस किया
(c) वर्तमान अनुमानों के अनुसार कम्पजनित (Quake generated) सुनामी समुद्र में डूब गई अनगिनत लाशों के अतिरिक्त 50 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु का कारण बनीं।
(d) बांग्लादेश में बहुत कम लोग हताहत हुए क्योंकि कम्प प्रभावित भंश रेखा की दिल्ली स्थिति लगभग उत्तर-दक्षिण होने से सुनामी लहरों की प्रबलतम शक्ति पूर्व-पश्चिमी देशों में थी।
उत्तर. – (C)
(a) कुण्डग्राम में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) मगध में
(d) वैशाली में
उत्तर. – (A)
कथन (A): गत सदी के अस्सी के दशकांत तक भारतीय उद्योगों ने उपभोक्ता वस्तु उद्योगों से मूलभूत व पूंजीगत वस्तु उद्योगों की ओर संरचनात्मक स्थित्यान्तरण (Structural shift) की स्पष्ट प्रवृत्ति को परिलक्षित किया।
कारण (R): इस अवधि के दौरान उपभोक्ता वस्तुओं की माँग में कमी आई।
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
उत्तर. – (C)
(a) लुम्बिनी में
(b) बोधगया में
(c) कुशीनगर में
(d) कपिलवस्तु में
उत्तर. – (C)
(a) लुम्बिनी में
(b) सारनाथ में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) वैशाली में
उत्तर. – (B)
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) गिरिव्रज (राजगृह)
(d) चम्पा
उत्तर. – (C)
(a) मौर्य
(b) शुङ्ग
(c) गुप्त
(d) कुषाण
उत्तर. – (A)
(a) वैशाली
(b) नालन्दा
(c) तक्षशिला
(d) उज्जैन
उत्तर. – (C)
(a) सोकोत्रा-लक्षद्वीप-चैगोस कटक
(b) प्रशान्त-अंटार्कटिका कटक
(c) डॉल्फिन-चैलेंजर कटक
(d) मध्य-महासागरीय कटक
उत्तर. – (D)
(a) लेबनॉन, सीरिया, जार्डन तथा मिस्र के साथ
(b) लेबनॉन, सीरिया, टर्की तथा जॉर्डन के साथ
(c) लेबनॉन, टर्की, जार्डन तथा मिस्र के साथ
(d) लेबनॉन, सीरिया, इराक तथा मिस्र के साथ
उत्तर. – (A)
I. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति से पूर्व में ही लाभान्वित हो चुके क्षेत्रों में गेहूँ एवं चावल के उत्पादन में और वृद्धि करना है।
II. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति से अब तक लाभान्वित न हो सकने वाले क्षेत्रों में बीज-पानी उर्वरक तकनीक का विस्तार करना है।
III. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति के प्रारम्भ में प्रयुक्त हो चुकी फसलों को छोड़कर अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि करना है।
IV. इसका लक्ष्य पशुपालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यपालन के साथ शस्योत्पादन का समाकलन करना है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए
(a) I तथा II
(b) II तथा III
(c) II तथा IV
(d) I तथा IV
उत्तर. – (C)
(a) गत दशक में भारत में ऊर्जा उत्पादन में ह्रासमान प्रवृत्ति (Declining trend) लक्षित हुई है।
(b) विश्व में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग भारत में न्यूनतम है
(c) भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है
(d) भारत में ऊर्जा का उपभोग करने वाला प्रमुख क्षेत्र उद्योग है
उत्तर. – (B)