51. निम्नलिखित में से किसे ‘भारी जल’ कहा जाता है?
(a) बर्फ(b) ड्यूटीरियम ऑक्साइड
(c) आसुत जल
(d) इनमें से कोई नहीं
52. गंदे सार्वजनिक मूत्रालय में से निम्न गैस निकलती है
(a) अमोनिया(b) क्लोरीन
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोक्साइड
53. लाफिंग गैस है
(a) नाइट्रस ऑक्साइड(b) नाइट्रोजन पेंटाक्साइड
(c) नाइट्रिक ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड
54. प्लास्टर ऑफ पेरिस के सेट होने की प्रक्रिया में क्या होता है?
(a) अन्य हाइड्रेट्स के बनने का हाइड्रेशन(b) डीहाइड्रेशन प्रक्रिया
(c) ऑक्सीडेशन
(d) डिंक्शन
55. NaOH सूत्र वाले एक यौगिक (कम्पाउन्ड) का सामान्य नाम क्या है?
(a) कास्टिक सोडा(b) बेकिंग सोडा
(c) सोडा एश
(d) पोटाश
56. जिसमें वस्तु की अपेक्षा प्रतिबिम्ब बड़ा दिखाई देता है, वह दर्पण है
(a) उत्तल दर्पण(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) समतोत्तल दर्पण
57. कुछ सीमा तक वस्तुओं की सभी आकृतियाँ संपीडित की जा सकती हैं, यह विशेषता कहलाती है
(a) तीक्ष्णता(b) तन्यता
(c) प्रत्यास्थता
(d) सघनता
58. स्वास्थ्य के लिए सबसे अधिक उपयुक्त आर्द्रता है
(a) 50%(b) 25%
(c) 0%
(d) 75%
59. ताप के मापने की इकाई है
(a) सेल्सियस(b) कैलोरी
(c) तापक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
60. निम्नलिखित में से किस तत्व के लवण प्रायः नीले रंग के होते हैं?
(a) Cr(b) Fe
(c) Zn
(d) Cu
61. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन की प्रतिशतता सबसे कम है?
(a) मृदु इस्पात(b) नरम इस्पात
(c) कठोर इस्पात
(d) पिटवाँ इस्पात
62. Find the Plural form of the word Thief’.
(a) Thiefs(b) Thiefes
(c) Thives
(d) Thieves 11
63. किसी व्यक्ति के पास 2000 रुपये हैं। यदि वह इनमें से 300 रुपये खर्च करता है, तो वह कितने प्रतिशत खर्च कर लेता है?
(a) 20(b) 15
(c) 10
(d) 35
64. यदि एक वस्तु को 1000 रुपये में खरीदकर 1200 रुपये में बेचा जाता है, तो उसका लाभ प्रतिशत है?
(a) 20(b) 25
(c) 30
(d) 35
65. निम्नलिखित में से कौन अरब सागर में स्थित द्वीप समूह है?
(a) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह(b) लक्षद्वीप
(c) ग्रीनलैंड
(d) न्यू गिनी
66. बस के अचानक रुक जाने की स्थिति में बस में सवार यात्री आगे की ओर झुक जाते हैं। ऐसा न्यूटन के किस नियम के चलते होता है?
(a) गति के प्रथम नियम(b) गति के द्वितीय नियम
(c) गति के तृतीय नियम
(d) गुरुत्वाकर्षण नियम
67. राम ने एक साइकिल 1000 रुपये में खरीदकर 1300 रुपये में बेच दी। उसे कितने प्रतिशत का लाभ हुआ?
(a) 20(b) 15
(c) 30
(d) 35
68. “परिधि’ शब्द का समानार्थी है
(a) क्षेत्रफल(b) परिमाप
(c) प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
69. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?
(a) नर्मदा(b) महानदी
(c) कावेरी
(d) गोदावरी
70. निम्नलिखित में से किसमें साइट्रिक एसिड प्रचुरता से पाया जाता है?
(a) सेब(b) सिरका
(c) केला
(d) नींबू
71. “राजनीति कभी धर्म से अलग नहीं हो सकती।” यह किसने कहा था?
(a) नेहरू(b) जाकिर हुसैन
(c) महात्मा गाँधी
(d) इन्दिरा गाँधी
72. लोकतंत्र का सबसे बुनियादी परिणाम है
(a) नागरिकों के प्रति जवाबदेही(b) महत्वपूर्ण निर्णय लेना
(c) शक्तिशाली शासन
(d) इनमें से कोई नहीं
73. भारतीय अर्थव्यवस्था में परिवहन का सर्वप्रमुख साधन कौन है?
(a) राजमार्ग(b) जलमार्ग
(c) रेलवे
(d) एयरवेज
74. “पयोधि’ शब्द निम्न में किसका पर्यायवाची है?
(a) वारि(b) समुद्र
(c) दूध
(d) अमृत
75. निम्न में से सही कथन है
(a) तेल पानी में मिल जाता है(b) स्टोन पानी में घुलनशील है
(c) पत्थर पारदर्शी और कांच अपारदर्शी है
(d) चीनी पानी में घुलनशील है।