Bihar Police Constable Practice Set in Hindi

51. निम्नलिखित में से किसे ‘भारी जल’ कहा जाता है?
(a) बर्फ
(b) ड्यूटीरियम ऑक्साइड
(c) आसुत जल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
ड्यूटीरियम ऑक्साइड
52. गंदे सार्वजनिक मूत्रालय में से निम्न गैस निकलती है
(a) अमोनिया
(b) क्लोरीन
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोक्साइड
Answer
अमोनिया
53. लाफिंग गैस है
(a) नाइट्रस ऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन पेंटाक्साइड
(c) नाइट्रिक ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड
Answer
नाइट्रस ऑक्साइड
54. प्लास्टर ऑफ पेरिस के सेट होने की प्रक्रिया में क्या होता है?
(a) अन्य हाइड्रेट्स के बनने का हाइड्रेशन
(b) डीहाइड्रेशन प्रक्रिया
(c) ऑक्सीडेशन
(d) डिंक्शन
Answer
अन्य हाइड्रेट्स के बनने का हाइड्रेशन
55. NaOH सूत्र वाले एक यौगिक (कम्पाउन्ड) का सामान्य नाम क्या है?
(a) कास्टिक सोडा
(b) बेकिंग सोडा
(c) सोडा एश
(d) पोटाश
Answer
कास्टिक सोडा
56. जिसमें वस्तु की अपेक्षा प्रतिबिम्ब बड़ा दिखाई देता है, वह दर्पण है
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) समतोत्तल दर्पण
Answer
अवतल दर्पण
57. कुछ सीमा तक वस्तुओं की सभी आकृतियाँ संपीडित की जा सकती हैं, यह विशेषता कहलाती है
(a) तीक्ष्णता
(b) तन्यता
(c) प्रत्यास्थता
(d) सघनता
Answer
प्रत्यास्थता
58. स्वास्थ्य के लिए सबसे अधिक उपयुक्त आर्द्रता है
(a) 50%
(b) 25%
(c) 0%
(d) 75%
Answer
50%
59. ताप के मापने की इकाई है
(a) सेल्सियस
(b) कैलोरी
(c) तापक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
सेल्सियस
60. निम्नलिखित में से किस तत्व के लवण प्रायः नीले रंग के होते हैं?
(a) Cr
(b) Fe
(c) Zn
(d) Cu
Answer
Cu
61. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन की प्रतिशतता सबसे कम है?
(a) मृदु इस्पात
(b) नरम इस्पात
(c) कठोर इस्पात
(d) पिटवाँ इस्पात
Answer
पिटवाँ इस्पात
62. Find the Plural form of the word Thief’.
(a) Thiefs
(b) Thiefes
(c) Thives
(d) Thieves 11
Answer
Thieves 11
63. किसी व्यक्ति के पास 2000 रुपये हैं। यदि वह इनमें से 300 रुपये खर्च करता है, तो वह कितने प्रतिशत खर्च कर लेता है?
(a) 20
(b) 15
(c) 10
(d) 35
Answer
15
64. यदि एक वस्तु को 1000 रुपये में खरीदकर 1200 रुपये में बेचा जाता है, तो उसका लाभ प्रतिशत है?
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 35
Answer
20
65. निम्नलिखित में से कौन अरब सागर में स्थित द्वीप समूह है?
(a) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(b) लक्षद्वीप
(c) ग्रीनलैंड
(d) न्यू गिनी
Answer
लक्षद्वीप
66. बस के अचानक रुक जाने की स्थिति में बस में सवार यात्री आगे की ओर झुक जाते हैं। ऐसा न्यूटन के किस नियम के चलते होता है?
(a) गति के प्रथम नियम
(b) गति के द्वितीय नियम
(c) गति के तृतीय नियम
(d) गुरुत्वाकर्षण नियम
Answer
गति के प्रथम नियम
67. राम ने एक साइकिल 1000 रुपये में खरीदकर 1300 रुपये में बेच दी। उसे कितने प्रतिशत का लाभ हुआ?
(a) 20
(b) 15
(c) 30
(d) 35
Answer
30
68. “परिधि’ शब्द का समानार्थी है
(a) क्षेत्रफल
(b) परिमाप
(c) प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
परिमाप
69. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?
(a) नर्मदा
(b) महानदी
(c) कावेरी
(d) गोदावरी
Answer
नर्मदा
70. निम्नलिखित में से किसमें साइट्रिक एसिड प्रचुरता से पाया जाता है?
(a) सेब
(b) सिरका
(c) केला
(d) नींबू
Answer
नींबू
71. “राजनीति कभी धर्म से अलग नहीं हो सकती।” यह किसने कहा था?
(a) नेहरू
(b) जाकिर हुसैन
(c) महात्मा गाँधी
(d) इन्दिरा गाँधी
Answer
महात्मा गाँधी
72. लोकतंत्र का सबसे बुनियादी परिणाम है
(a) नागरिकों के प्रति जवाबदेही
(b) महत्वपूर्ण निर्णय लेना
(c) शक्तिशाली शासन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
नागरिकों के प्रति जवाबदेही
73. भारतीय अर्थव्यवस्था में परिवहन का सर्वप्रमुख साधन कौन है?
(a) राजमार्ग
(b) जलमार्ग
(c) रेलवे
(d) एयरवेज
Answer
राजमार्ग
74. “पयोधि’ शब्द निम्न में किसका पर्यायवाची है?
(a) वारि
(b) समुद्र
(c) दूध
(d) अमृत
Answer
समुद्र
75. निम्न में से सही कथन है
(a) तेल पानी में मिल जाता है
(b) स्टोन पानी में घुलनशील है
(c) पत्थर पारदर्शी और कांच अपारदर्शी है
(d) चीनी पानी में घुलनशील है।
Answer
चीनी पानी में घुलनशील है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top