26. एग्रोस्टॉलॉजी (Agrostology) के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) कृषि विज्ञान(b) पादप
(c) घास
(d) निमेटोड्स
27. निम्न में से कौन-सी एक अधातु है?
(a) Co(b) Fe
(c) F
(d) Na
28. पानी को रोगाणु मुक्त करने के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता है?
(a) क्लोरीन(b) ओजोन
(c) कैल्सियम ऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
29. आर्यभट्ट एक महान थे।
(a) राजनीतिज्ञ(b) खगोलशास्त्री एवं गणितज्ञ
(c) प्रशासक
(d) इनमें से कोई नहीं
30. परमाणु ऊर्जा प्राप्त करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) कॉपर(b) यूरेनियम
(c) कोयला
(d) बॉक्साइट
31. निम्नलिखित में से कौन बायोमास ऊर्जा का उदाहरण नहीं है?
(a) लकड़ी(b) गोबर
(c) परमाणु ऊर्जा
(d) कोयला
32. यीस्ट (Yeast) के द्वारा शर्करा का एल्कोहल में परिवर्तन कहलाता है
(a) किण्वन(b) पाश्च्यूरीकरण
(c) अल्कोहलियम
(d) उपर्युक्त सभी
33. दक्षिण-पश्चिम मानसून में हवा किस ओर बहती है?
(a) भूमि से समुद्र की ओर(b) समुद्र से भूमि की ओर
(c) कभी भूमि से समुद्र की ओर, कभी समुद्र से भूमि की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं
34. मानव खोपड़ी में हड्डियों की संख्या कितनी होती है?
(a) 16(b) 20
(c) 29
(d) 22
35. किग्रा. को ग्राम में बदलें
(a) 98000 ग्राम(b) 9800 ग्राम
(c) 980 ग्राम
(d) 0.98 ग्राम
36. प्रतिरोध का SI मात्रक होता है
(a) कैण्डेला(b) हेनरी
(c) वोल्ट
(d) ओम
37. ‘भरपेट’ में कौन – सा समास है?
(a) अव्ययीभाव(b) द्विगु
(c) द्वन्द्व
(d) बहुव्रीहि
38. निम्नलिखित में से कौन – सा देश गंगा को साफ करने में अहम भूमिका निभा रहा है?
(a) जर्मनी(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) ब्रिटेन
39. ‘कवि’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है
(a) कवित्री(b) कवियत्री
(c) कवयित्री
(d) कवितृ
40. पोलियो और चेचक रोग होता है
(a) जीवाणुओं के संक्रमण के कारण(b) प्रोटोजोअन संक्रमण के कारण
(c) एलर्जी के कारण
(d) विषाणुओं (वायरस) के संक्रमण के कारण
41. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है
(a) मध्य प्रदेश(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
42. पौधों में जल का परिवहन होता है
(a) जाइलम द्वारा(b) फ्लोएम द्वारा
(c) तना द्वारा
(d) पुष्पों के द्वारा
43. मीथेन (CH ) में किस प्रकार का बंध (Bond) है?
(a) एकल(b) डबल
(c) ट्रिपल
(d) इनमें से कोई नहीं
44. फारेनहाइट पैमाने का पाठ्यांक, सेल्सियस पैमाने के किस तापमान पर 5 गुना पाठ्यांक होगा?
(a) 10°C(b) 25°C
(c) 38°C
(d) – 40°C
45. चिकित्सा के रूप में एक्स-रे का प्रयोग निम्नलिखित में से किस प्रकार की बीमारी के लिए किया जा सकता है?
(a) मनोवैज्ञानिक(b) विकृतिजन्य
(c) कैंसर
(d) हृदय वाहिक
46. प्रकाशित तंतु (ऑप्टिकल फाइबर) का उपयोग मुख्य रूप से किस लिए किया जाता है?
(a) संचार(b) संगीत वाद्य-यंत्र
(c) बुनाई
(d) खाद्य-उद्योग
47. एक आदमी जो भट्टी के सामने खड़ा है, निम्न द्वारा अधिक – से – अधिक ऊष्मा प्राप्त करता है
(a) संवहन(b) चालक
(c) विकिरण
(d) चालक तथा संवहन
48. कुकिंग गैस में 90% से अधिक होता है
(a) हीलियम(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन
(d) ब्यूटेन
49. किस अम्ल से दूध में खट्टापन पैदा होता
(a) टार्टरिक अम्ल(b) लैक्टिक अम्ल
(c) ब्यूटीरिक अम्ल
(d) ऐसीटिक अम्ल
50. 18 कैरेट सोना में शुद्ध स्वर्ण की प्रतिशतता कितनी है?
(a) 100%(b) 80%
(c) 75%
(d) 60%