Bihar Police Constable Practice Set in Hindi

26. एग्रोस्टॉलॉजी (Agrostology) के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) कृषि विज्ञान
(b) पादप
(c) घास
(d) निमेटोड्स
Answer
घास
27. निम्न में से कौन-सी एक अधातु है?
(a) Co
(b) Fe
(c) F
(d) Na
Answer
F
28. पानी को रोगाणु मुक्त करने के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता है?
(a) क्लोरीन
(b) ओजोन
(c) कैल्सियम ऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
क्लोरीन
29. आर्यभट्ट एक महान थे।
(a) राजनीतिज्ञ
(b) खगोलशास्त्री एवं गणितज्ञ
(c) प्रशासक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
खगोलशास्त्री एवं गणितज्ञ
30. परमाणु ऊर्जा प्राप्त करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) कॉपर
(b) यूरेनियम
(c) कोयला
(d) बॉक्साइट
Answer
यूरेनियम
31. निम्नलिखित में से कौन बायोमास ऊर्जा का उदाहरण नहीं है?
(a) लकड़ी
(b) गोबर
(c) परमाणु ऊर्जा
(d) कोयला
Answer
परमाणु ऊर्जा
32. यीस्ट (Yeast) के द्वारा शर्करा का एल्कोहल में परिवर्तन कहलाता है
(a) किण्वन
(b) पाश्च्यूरीकरण
(c) अल्कोहलियम
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
किण्वन
33. दक्षिण-पश्चिम मानसून में हवा किस ओर बहती है?
(a) भूमि से समुद्र की ओर
(b) समुद्र से भूमि की ओर
(c) कभी भूमि से समुद्र की ओर, कभी समुद्र से भूमि की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
समुद्र से भूमि की ओर
34. मानव खोपड़ी में हड्डियों की संख्या कितनी होती है?
(a) 16
(b) 20
(c) 29
(d) 22
Answer
29
35. किग्रा. को ग्राम में बदलें
(a) 98000 ग्राम
(b) 9800 ग्राम
(c) 980 ग्राम
(d) 0.98 ग्राम
Answer
9800 ग्राम
36. प्रतिरोध का SI मात्रक होता है
(a) कैण्डेला
(b) हेनरी
(c) वोल्ट
(d) ओम
Answer
ओम
37. ‘भरपेट’ में कौन – सा समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) द्विगु
(c) द्वन्द्व
(d) बहुव्रीहि
Answer
अव्ययीभाव
38. निम्नलिखित में से कौन – सा देश गंगा को साफ करने में अहम भूमिका निभा रहा है?
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) ब्रिटेन
Answer
जर्मनी
39. ‘कवि’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है
(a) कवित्री
(b) कवियत्री
(c) कवयित्री
(d) कवितृ
Answer
कवयित्री
40. पोलियो और चेचक रोग होता है
(a) जीवाणुओं के संक्रमण के कारण
(b) प्रोटोजोअन संक्रमण के कारण
(c) एलर्जी के कारण
(d) विषाणुओं (वायरस) के संक्रमण के कारण
Answer
विषाणुओं (वायरस) के संक्रमण के कारण
41. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
Answer
राजस्थान
42. पौधों में जल का परिवहन होता है
(a) जाइलम द्वारा
(b) फ्लोएम द्वारा
(c) तना द्वारा
(d) पुष्पों के द्वारा
Answer
जाइलम द्वारा
43. मीथेन (CH ) में किस प्रकार का बंध (Bond) है?
(a) एकल
(b) डबल
(c) ट्रिपल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
एकल
44. फारेनहाइट पैमाने का पाठ्यांक, सेल्सियस पैमाने के किस तापमान पर 5 गुना पाठ्यांक होगा?
(a) 10°C
(b) 25°C
(c) 38°C
(d) – 40°C
Answer
10°C
45. चिकित्सा के रूप में एक्स-रे का प्रयोग निम्नलिखित में से किस प्रकार की बीमारी के लिए किया जा सकता है?
(a) मनोवैज्ञानिक
(b) विकृतिजन्य
(c) कैंसर
(d) हृदय वाहिक
Answer
विकृतिजन्य
46. प्रकाशित तंतु (ऑप्टिकल फाइबर) का उपयोग मुख्य रूप से किस लिए किया जाता है?
(a) संचार
(b) संगीत वाद्य-यंत्र
(c) बुनाई
(d) खाद्य-उद्योग
Answer
संचार
47. एक आदमी जो भट्टी के सामने खड़ा है, निम्न द्वारा अधिक – से – अधिक ऊष्मा प्राप्त करता है
(a) संवहन
(b) चालक
(c) विकिरण
(d) चालक तथा संवहन
Answer
विकिरण
48. कुकिंग गैस में 90% से अधिक होता है
(a) हीलियम
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन
(d) ब्यूटेन
Answer
ब्यूटेन
49. किस अम्ल से दूध में खट्टापन पैदा होता
(a) टार्टरिक अम्ल
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) ब्यूटीरिक अम्ल
(d) ऐसीटिक अम्ल
Answer
लैक्टिक अम्ल
50. 18 कैरेट सोना में शुद्ध स्वर्ण की प्रतिशतता कितनी है?
(a) 100%
(b) 80%
(c) 75%
(d) 60%
Answer
75%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top