Bihar Police Constable Practice Set in Hindi

Bihar Police Constable Practice Set in Hindi

बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट पीडीएफ डाउनलोड – Bihar Police ने Constable के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार bihar police constable practice set 2019, bihar police ka practice set दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर CSBC के द्वार निकाली गई सभी भर्ती के पेपर दिए गए है .इसलिए आप Bihar Police Constable की होने वाली कोई परीक्षा तैयारी हमारी वेबसाइट से कर सकते है .

Bihar Police Constable Question Paper Pdf Download In Hindi
Bihar Police Constable में पूछे जाने वाले प्रश्न
Bihar Police Constable Solved Paper in Hindi

1. उपभोक्ता कानून, 1986 क्यों अपनाया गया?
(a) उपभोक्ताओं को बेईमानी से बचाने के लिए
(b) उपभोक्ताओं को सुरक्षा अधिकार प्राप्त कराने के लिए
(c) ग्राहकों की शिकायतों का सरल, द्रुत और कम खर्च में निपटारा करने के लिए
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
2. ‘शैशव’ शब्द कौन-सा संज्ञा पद है?
(a) भाववाचक
(b) जातिवाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
भाववाचक
3. हीराकुंड नदी परियोजना किस नदी पर
(a) महानदी
(b) दामोदर नदी
(c) गंगा नदी
(d) कोसी नदी
Answer
महानदी
4. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस राज्य से नहीं गुजरती है?
(a) राजस्थान
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) त्रिपुरा
Answer
ओडिशा
5. भारत में प्रथम रेल टर्मिनल कौन है?
(a) बांद्रा टर्मिनल
(b) बोरीबंदर
(c) छत्रपति शिवाजी टर्मिनल
(d) ठाणे रेलवे स्टेशन स (सिपाही) 2-10-2017 (स्मृति पर
Answer
छत्रपति शिवाजी टर्मिनल
6. लार्वा की कुछ परिवर्तनों के जरिये वयस्क में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) वृद्धि
(b) कायान्तरण
(c) (a) और
(b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
कायान्तरण
7. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के सन्दर्भ में डंपिंग का क्या अर्थ है?
(a) माल को केवल सस्ती कीमतों पर पुनः आयात करने के लिए निर्यात करना
(b) अवर गुणवत्ता के सामानों का निर्यात करना
(c) उत्पादन की वास्तविक लागत से कम या उसके घरेलू बाजार के मूल्य के नीचे की कीमतों पर निर्यात करना
(d) कर भुगतान किए बिना निर्यात करना
Answer
उत्पादन की वास्तविक लागत से कम या उसके घरेलू बाजार के मूल्य के नीचे की कीमतों पर निर्यात करना
8. बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे?
(a) महावीर
(b) गुरुनानक
(c) गौतम बुद्ध
(d) कबीर
Answer
गौतम बुद्ध
9. भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार का कौन सा संगठन है?
(a) केन्द्रीय सतर्कता आयोग
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) नौकरशाही
(d) केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)
Answer
केन्द्रीय सतर्कता आयोग
10. हिन्दी भाषा में व्यंजनों की कुल संख्या
(a) 35
(b) 33
(c) 45
(d) 55
Answer
33
11. वृद्धि का सही विलोम है
(a) अति वृद्धि
(b) अवृद्धि
(c) अल्पवृद्धि
(d) क्षय
Answer
क्षय
12. ‘त’ का उच्चारण होता है
(a) कंठ से
(b) दाँत से
(c) तालू से
(d) मूर्धा से
Answer
दाँत से
13. ‘अधिकरण’ कारक के चिह्न हैं
(a) से
(b) का, के, की
(c) में, पै, पर
(d) को, के लिए
Answer
में, पै, पर
14. यदि किसी तत्व की परमाणु संख्या 16 और द्रव्यमान संख्या 32 हो, तो न्यूट्रॉनों की संख्या कितनी होगी?
(a) 48
(b) 32
(c) 16
(d) 8
Answer
16
15. निम्न में से कौन सा शून्य को नहीं दर्शाता car.
(a) 2/0
(b) 1×0
(c) 0x0
(d) (10-10)/2
Answer
2/0
16. ‘पढ़ना’ शब्द किस प्रकार की क्रिया है?
(a) सकर्मक
(b) द्विकर्मक
(c) अकर्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
सकर्मक
17. भारत में रबड़ का उत्पादन करने वाला अग्रणी राज्य है
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) बिहार
(c) केरल
(d) राजस्थान 10
Answer
केरल
18. “परमाणु के केन्द्र के चारों ओर इलेक्ट्रॉन बिना ऊर्जा खोए वृत्ताकार पथ पर घूमता है।” यह किसने कहा?
(a) बोहर
(b) चैडविक
(c) रोंट्जन
(d) रदरफोर्ड
Answer
बोहर
19. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन
(a) वेस्टर्न घाट
(b) अरावली
(c) हिमालय
(d) सतपुड़ा
Answer
अरावली
20. किसान कॉल सेंटर का शुभारंभ कब हुआ था?
(a) जुलाई, 2000
(b) मार्च, 2002
(c) मार्च, 2004
(d) 21 जनवरी, 2004
Answer
21 जनवरी, 2004
21. हिमालय के सबसे दक्षिणी भाग को क्या कहा जाता है?
(a) शिवालिक
(b) हिमाद्री
(c) हिमालय
(d) त्रिकूट
Answer
शिवालिक
22. एक आदर्श ईंधन वह है, जो
(a) सस्ता हो
(b) कम प्रदूषण फैलाने वाला हो
(c) उच्च ऊष्मीय मान वाला हो
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
23. KWH (किलोवॉट आवर) किसकी इकाई है?
(a) त्वरण
(b) वेग
(c) शक्ति
(d) ऊर्जा
Answer
ऊर्जा
24. “बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ आधुनिक भारत के मंदिर हैं।” यह किसने कहा था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) इंदिरा गाँधी
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
पंडित जवाहरलाल नेहरू
25. पौधे प्रकाश संश्लेषण के दौरान कौन सी गैस मुक्त करते हैं?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) मिथेन
(d) ऑक्सीजन
Answer
ऑक्सीजन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top