BPSC 47th Pre Exam Paper With Answer in Hindi
BPSC 47th Pre Exam Paper 2005 With Answer Key – बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) हर साल BPSC Prelims के एग्जाम करवाता है .इसलिए जो उम्मीदवार BPSC Prelims के एग्जाम की तैयारी कर रहा है,उन्हें पिछले एग्जाम पेपरों को देख कर तैयारी करनी चाहिए .नीचे आपको BPSC 47th Pre Exam Paper दिया गया है इस Exam Paper से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की BPSC Prelims के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में BPSC 47th Pre Exam Paper With Answer Key, bpsc question paper in hindi ,से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े
BPSC 47th Pre Question Paper With Answer Key
(a) यूरेनियम
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) एल्यूमिनियम
उत्तर. – (A)
(a) सल्फ्यूरिक एसिड में
(b) नाइट्रिक एसिड में
(c) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा एक भाग नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में
उत्तर. – (C)
(a) कोई ऊष्मा की हानि नहीं होती है
(b) 50 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
(c) 30 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
(d) 80 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
उत्तर. – (C)
(a) नाइट्रोजन
(b) पोटैशियम
(c) तांबा
(d) लोहा
उत्तर. – (A)
(a) तांबे के तार को गर्म करके
(b) तंतु (Fibre) को गर्म करके
(c) परमाणु को उत्तेजित करके
(d) अणुओं को दोलित करके
उत्तर. – (B)
(a) इथाइल एल्कोहल
(b) मिथाइल एल्कोहल
(c) एसिटिक एसिड
(d) क्लोरोफिल
उत्तर. – (A)
(a) इथाइल अल्कोहल
(b) मिथाइल आईसोसायनेट
(c) पोटैशियम साइनाइड
(d) इथाइल आईसोसायनाइड
उत्तर. – (C)
(a) पानी के बहने से
(b) संपीडित गैस को छोड़ने से
(c) रसोई गैस से
(d) ठोस को पिघलाने से
उत्तर. – (B)
(a) 19-23 दिसम्बर, 2004 में
(b) 18-22 नवम्बर, 2004 में
(c) 20-24 दिसम्बर, 2003 में
(d) 5-9 जनवरी, 2005 में
उत्तर. – (B)
(a) तांबा और निकिल
(b) निकिल और जस्ता
(c) मैग्नीशियम और जस्ता
(d) तांबा और जस्ता
उत्तर. – (D)
(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(b) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है
उत्तर. – (A)
(a) 1 फरवरी, 2005 को
(b) 1 जनवरी, 2005 को
(c) 1 दिसम्बर, 2004 को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – (A)
(a) पेट्रोलियम से
(b) पृथ्वी से
(c) एक पेड़ से
(d) एसिडों की रासायनिक अभिक्रिया से
उत्तर. – (C)
(a) चन्द्रमा बीच में हो
(b) पृथ्वी बीच में हो
(c) सूर्य बीच में हो
(d) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक रेखा में हों तथा बृहस्पति उसी रेखा में न हो
उत्तर. – (A)
(a) यासर अराफात
(b) महमूद अब्बास
(c) सरोन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – (A)
(a) तांबा
(b) चांदी
(c) सोना
(d) लोहा
उत्तर. – (D)
(a) 22 दिसम्बर
(b) 23 सितम्बर
(c) 23 जून
(d) 23 अप्रैल
उत्तर. – (A)
(a) राष्ट्रपति
(b) विदेश मंत्री
(c) प्रधान मंत्री
(d) रक्षा मंत्री
उत्तर. – (C)
(a) ऑक्सीजन (Oxygen)
(b) राख (Ash)
(c) मिट्टी (Soil)
(d) पानी (Water)
उत्तर. – (D)
(a) तकनीकी प्रगति
(b) आक्रामक (Aggressive) राष्ट्रवाद की भावना
(c) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का विकास
(d) उद्योगों का विकास
उत्तर. – (B)