NDA Free Mock Test In Hindi
एनडीए फ्री मॉक टेस्ट in Hindi – NDA की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. NDA की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में UPSC NDA Mock Test Series NDA Practice Test nda free mock test 2021 ,एनडीए से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन सम्बद्ध था?
(A) जनरल हेनरी प्रेण्डरगास्ट(B) कैप्टन स्लीमैन
(C) अलेक्जेण्डर बन्स पेम्बरटन
(D) कैप्टन रॉबर्ट
निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) सोलिंगर का युद्ध – हैदरअली और अंग्रेज(B) रामनगर का युद्ध – अंग्रेज और सिख
(C) सीतामढ़ी का युद्ध – अंग्रेज और रघुजी भोंसले
(D) दोदा का युद्ध – अंग्रेज और अमीर मुहम्मद
निम्न में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है?
(A) हर्षचरित – वृहद्रथ के विरुद्ध षड्यन्त्र और पुष्यभूति का शासक बनना(B) कात्यायनीय वार्तिक – ‘देवानांप्रिय’ की व्याख्या
(C) राजतंरगिणी – मौर्य शासकों की सम्पूर्ण वंशावली
(D) अर्थशास्त्र – प्राचीन भारत का एकमात्र अर्थशास्त्र ग्रन्थ मान्य अध्ययन
निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) बसई की सन्धि – 1802 ई.(B) याण्डबू की सन्धि – 1826 ई.
(C) ल्हासा की सन्धि – 1904 ई.
(D) सुर्जी अर्जुनगाँव की सन्धि – 1903 ई.
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(A) बरबर – मोरक्को(B) इनुइट – कनाडा
(C) सेमांग – इण्डोनेशिया
(D) वेद्दा – श्रीलंका
बी.एस. का पूरा नाम क्या है?
(A) भारत स्टेज(B) बोमियान स्टैच्यू
(C) बर्निंग स्टेज
(D) भारत स्टेच्यू
निम्न में से किस क्षेत्र को बड़ा खेल का देश कहा गया है?
(A) भूमध्य सागरीय क्षेत्र(B) मध्य अक्षांशीय हरित क्षेत्र
(C) टैगा क्षेत्र
(D) उष्णकटिबन्धीय घास के मैदान
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मुफ्त स्वास्थ्य देखरेख की सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित महत्त्वाकांक्षी योजना का नाम है
(A) इन्दिरा गाँधी मातृत्व सहयोग योजना(B) जननी सुरक्षा योजना
(C) जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
(D) एकीकृत बाल विकास योजना
भारत में नवरोज त्यौहार कौन मनाते हैं?
(A) हिन्दू(B) मुस्लिम
(C) पारसी
(D) ईसाई
अनिल बैजल समिति निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(A) स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन(B) किसान सुधारों हेतु
(C) सामाजिक दायित्व सम्बन्धी सुझाव देने हेतु
(D) बाल सुधारों से
व्यक्तियों को कर राहत के दृष्टिकोण से निम्न में कौन अन्य से भिन्न है?
(A) राष्ट्रीय बचत पत्र(B) सार्वजनिक भविष्य निधि
(C) इन्दिरा विकास पत्र
(D) राष्ट्रीय बचत योजना
निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक ‘दस अंश जलमार्ग’ द्वारा आपस में पृथक् किया जाता है?
(A) अण्डमान एवं निकोबार(B) निकोबार एवं सुमात्रा
(C) मालद्वीप एवं लक्षद्वीप
(D) सुमात्रा एवं जावा
शून्यवाद के मत प्रवर्तक निम्न में से कौन है?
(A) वसुमित्र(B) बुद्धदेव
(C) घोषक
(D) नागार्जुन
ग्रीन हाउस प्रभाव CO2 के किस गुण के कारण होता है?
(A) उच्च तरंग दैर्ध्यविकिरण की पारदर्शिता और निम्न तरंगदैर्ध्य विकिरण की अपारदर्शिता(B) निम्न तरंगदैर्ध्य विकिरण की पारदर्शिता और उच्च तरंगदैर्ध्य विकिरण की अपारदर्शिता
(C) इसका अधिक कार्बन मुक्त होना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सूक्ष्म वित्त संस्था (MFI) क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों के अध्ययन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित समिति का अध्यक्ष है
(A) वाई. एच. मालेगाम(B) डॉ. के. सी. चक्रवर्ती
(C) सी. रंगराजन
(D) एम. दामोदरन
भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्च सदन कौन-सा है?
(A) विधानपालिका परिषद्(B) विधानपालिका समिति
(C) राज्यपाल का कार्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं
जोखिम भरे उद्योगों में बाल-श्रम का उपयोग निषिद्ध किया गया है
(A) भारत के संविधान द्वारा(B) 10 दिसम्बर, 1996 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा
(C) संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा
(D) उपरोक्त सभी द्वारा
5 मी ऊँचाई वाली एक टंकी के आधे हिस्से को पानी से तथा बाकी के आधे हिस्से को तेल (तेल का घनत्व = 0.85 ग्राम/सेमी3) से भरा गया है। दोनों द्रवों से तली पर लगने वाला दाब होगा
(A) 462.5 ग्राम/सेमी2(B) 1.85 ग्राम/सेमी2
(C) 89.25 ग्राम/सेमी2
(D) 46.25 ग्राम/सेमी2
एक दृढ़ बर्तन में बन्द गैस का ताप बढ़ाए जाने पर, गैस द्वारा बर्तन की दीवारों पर लगने वाला दाब बढ़ जाता है, क्योंकि
(A) गैस के अणु एक-दूसरे से पहले की अपेक्षा अधिक टकराते हैं(B) गैस के अणु ताप बढ़ाए जाने पर बर्तन की दीवारों से कम समय के लिए सम्पर्क में रहते हैं
(C) गैस के अणुओं का औसत वेग बढ़ जाता है जिसके कारण वे दीवारों से अधिक टकराने लगते हैं
(D) ऐसा करने पर अणु हर टक्कर में अपनी गतिज ऊर्जा खोते रहते हैं
यदि एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.11x 10-31 किग्रा हो, तो 1 ग्राम में कितने इलेक्ट्रॉन होंगे?
(A) 1.09 X 1027(B) 6×10-28
(C) 2.56 x 1024
(D) इनमें से कोई नहीं
A द्रव्यमान तथा B वेग वाली एक गोली C द्रव्यमान के एक गुटके से टकराकर उसमें धंस जाती है। निकाय (गोली + गुटका) का अन्तिम वेग होगा
(A) A+C/A .B(B) A+B/C .A
(C) A/A+C .B
(D) B/A+B .B
विरामावस्था में रखा हुआ एक पत्थर, मीनार की ऊँचाई से गिराए जाने पर 4 सेकण्ड में पृथ्वी पर पहुँचता है। मीनार की ऊँचाई लगभग होगी
(A) 160 मी(B) 80 मी
(C) 40 मी
(D) 20 मी
यदि पृथ्वी एवं चन्द्रमा की त्रिज्या का अनुपात 10, उनके गुरुत्वीय त्वरण का अनुपात 6 हो, तो पृथ्वी एवं चन्द्रमा की सतह के पलायन वेगों का अनुपात होगा
(A) 1.66(B) 6
(C) लगभग 8
(D) 10
टैकोमीटर (Techometer) के प्रयोग से नापी जा सकती है
(A) श्यानता(B) घूर्णन वेग
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) पृष्ठ तनाव
किसी वस्तु का सीधा तथा वस्तु से बड़ा प्रतिबिम्ब पाने के लिए निम्न में से क्या प्रयोग करना चाहिए?
(A) उत्तल लेन्स(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल लेन्स
(D) अवतल दर्पण